जिला अस्पताल के औचक निरीक्षण दौरान डा सौरभ त्रिपाठी के कक्ष में घुस कर उनके चिकित्सकीय कार्यों में बाधा डाल, दी थी धमकी
मऊ। घोसी लोकसभा सांसद राजीव राय को जिला चिकित्सालय मऊ का औचक निरीक्षण करना भारी पड़ गया है। सीएमओ को चिकित्सक द्वारा दी गई शिकायत पर पुलिस ने सरकारी कार्यों में बाधा डालने के साथ जान से मारने कि धमकी के आरोप में मुकदमा पंजीकृत कर जाँच शुरू कर दी है। घटना में सांसद के साथ दस पंद्रह लोगो को उनके साथ बताया गया है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार घोसी लोकसभा सांसद राजीव राय बीते 16 तारीख को जिला संयुक्त हॉस्पिटल का अपने दस पंद्रह साथियो के साथ औचक निरीक्षण कर रहें थे, इसी बींच वे दादा सौरभ त्रिपाठी के कमरे में भी दस पंद्रह लोगो के साथ घुस कर डॉक्टर के चिकित्साकीय कार्य में बाधा डालते हुए, धमकिया दी गई थी।
मामले का vdo वायरल हो गया। मामले में पुलिस ने थाना सरायलखसी में अपराध संख्या 424/2024 अंतर्गत धारा 221, 132, 352, 351(2) बी एन एस में सांसद के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर जाँच शुरू कर दिया है। घोसी सांसद राजीव राय पर सरकारी कार्यों में बाधा डालने आदि के आरोप में थाना सरायलखसी में दर्ज मुकदमे में लगा एक आरोप अजमानती और सज्ञेय अपराध क़ी श्रेणी में है।