सरफराज अहमद
मऊ। मऊ में कुछ ब्यक्तियो के द्वारा खुद को पत्रकार बताते हुए सरकारी कार्यों में बाधा डालने और सरकारी कर्मचारी को धमकिया जाने कि खबर हैं। मामले में प्राथमिक बिद्यालय में अध्यापिका रागनी मिश्रा के द्वारा शनिवार को पुलिस अधीक्षक डा इलामारन जी को प्रार्थना पत्र दें कर न्याय की गुहार लगाई गई हैं, मामले में कभी भी प्रथमिकी दर्ज हो सकती हैं।
पुलिस सूत्रों के अनुसार पीड़ित अध्यापिका ने एसपी मऊ को शनिवार को जिस अप्लीकेशन के साथ न्याय की गुहार लगाई हैं उसका कुछ अंश इस प्रकार हैं जिसको अध्यापिका से लेकर साभार प्रकाशित किया जा रहा हैं।
विषयः-दिनांक-12.12.2024 को प्रभारी निरीक्षक, थाना सरायलखन्सी, मऊ को दिये गये तहरीर के क्रम में श्री राहुल सिंह, अभिषेक सिंह, अमित सिंह चौहान, संजय यादव, राजीव शर्मा व विनय ज्ञानचन्द के विरूद्ध प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराने के सम्बंध में।
महोदय,
सादर निवेदन के साथ अनुरोध करना है कि प्रार्थीनी बेसिक शिक्षा विभाग में अध्यापिका है व साथ में कथावाचक भी है। प्रार्थीनी के विद्यालय में बिना सक्षम स्तर की अनुमति के ही अपने को पत्रकार बताते हुए श्री राहुल सिंह, अभिषेक सिंह, अमित सिंह चौहान, संजय यादव, राजीव शर्मा व विनय ज्ञानचन्द विद्यालय में घुस कर सबको डरा धमकाकर मेरे विरूद्ध विडियों बनाया और धनउगाही के मकसद से सोशल मिडिया पर वायरल किया।
इन लोगों द्वारा प्रतिमाह 10000 रू0 की मांग की गयी और न देने पर बी०एस०ए० को आधार बनाकर बदनाम करने की धमकी भी दी गयी। उपरोक्त पत्रकारों द्वारा मेरे चरित्र व व्यक्तिगत जीवन पर आघात किया गया है, जिससे मैं पूरी तरह आहत हूं। पूरी बात मैने अपने प्रत्यावेदन दिनांक-12.12.2024 में लिखा है।
थानाध्यक्ष महोदय द्वारा 24 घण्टे के अन्दर कार्यवाही की बात कही गयी थी, परन्तु अब तक आरोपियों के विरूद्ध मुकदमा दर्ज नहीं हुआ है। यह लोग सोशल मीडीया के माध्यम से रोज मुझे अपमानित करने का काम कर रहे हैं और आत्महत्या के लिए उक्सा रहे हैं। अमित चौहान द्वारा तो फेसबुक पर सैंया भये कोतवाल तो डर काहें का जैसा घृणित पोस्ट किया गया है।
यह भी अवगत कराना है कि दिनांक 12.12.2024 को जब मैं प्राथमिकी दर्ज कराने जा रही थी तो मेरे मो० पर 9621881409 न0 से धमकी भरा फोन आया और एफ०आई०आर० दर्ज न कराने व कार्यवाही करा देने की बात कही गयी।
अतः दिनांक-12.12.2024 को दिये गये प्रत्यावेदन को संलग्न कर महोदय से निवेदन है कि श्री राहुल सिंह, अभिषेक सिंह, अमित सिंह चौहान, संजय यादव, राजीव शर्मा व विनय ज्ञानचन्द के विरूद्ध प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करने हेतु सम्बंधित थाना प्रभारी को निर्देशित करने का कस्ट करें।