मऊ। एक शिक्षिका से रंगदारी मांगने सहित बी एन एस कि कई अन्य धाराओं में पुलिस ने लम्बी जड्डो झड़ के बाद जिले के आधा दर्जन पत्रकारों पर मुकदमा दर्ज कर जाँच शुरू कर दीं हैं
पुलिस सूत्रों के अनुसार पीड़िता एक सरकारी विद्यालय में अध्यापिका हैं आरोपी पत्रकारों पर शिक्षिका के बिद्यालय पर पत्रकारों द्वारा समूह में पहुंच कर घंटो रुक कर वहा पर अनर्गल आरोप लगाते हुए खबर रोकने के नाम पर खर्चे के मद में रंगदारी मांगने का आरोप हैं, अधिक जानकारी के लिए निचे की हेडिंग को क्लिक करें।
पुलिस मामले में सुचना प्रोद्योगिकी अधिनियम कि धारा 67 भीं जोड़ी हैं
बहरहाल मामले में पुलिस जाँच कर रही हैं। आरोपियों में 1 – एबीपी न्यूज से राहुल सिंह,भारत समाचार से विनय ज्ञानचंद, न्यूज18 लोकल से राजीव शर्मा, दैनिक भास्कर डिजिटल से अमित सिंह चौहान, यूट्यूबर संजय यादव