कानपुर। राजस्थान के जयपुर में छह फरवरी से होने वाली राष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता के लिए नगर से छह खिलाड़ियों का चयन किया गया है। यह सभी प्रतिभागी इस प्रतियोगिता में अपना दमखम दिखाने के लिए प्रदेश टीम का प्रतिनिधित्व करेंगे। यह जानकारी शुक्रवार को जिला का ताइक्वांडो एसोसिएशन की मानसी शुक्ला ने दी।
उन्होंने बताया कि इन्डिया ताईक्वांडो के तत्वाधान में 06 से 09 फरवरी के मध्य में होने जा रही राष्ट्रीय ताईक्वाण्डा चैम्पियनशिप में यूपी का प्रतिनिधित्व करने के लिए कानपुर के छह खिलाडियों का चयन किया गया है। क्योरूगी सब जूनियर वर्ग में माण्डवी पाठक, व कल्पना यादव बालिका वर्ग में तथा मोहित कश्यप व आदित्य राकेश बालक वर्ग में क्योरूगी कैडेट बालिका वर्ग में वंशिका सिंह तथा बालक वर्ग में कार्तिक चौरसिया चैम्पियनशिप में जूनियर बालिका वर्ग में पलक सरोज प्रतिभाग करेगी। कानपुर के ही नीरज सिंह का चयन रेफरीशिप हेतु किया गया है। शैलेन्द्र खरे, अमि श्रीवास्तव, महेन्द्र कुमार, मानशी शुक्ला, अनूप कुमार, उदय प्रताप सिंह, धीरेंन्द्र मौर्या, सती व अरविन्द ने शुभकामनाएं दी।