कानपुर। बिधनू थाना क्षेत्र में गाड़ी ओवरटेक करने पर दो पक्षों में मारपीट हो गई। इधर पुलिस घायलों का मेडिकल करा रही थी उधर पीड़ित पक्ष ने दूसरे पक्ष के घर हमला बोल दिया। दोनों पक्षों की ओर से मिली तहरीर व वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस कार्रवाई में जुट गई। एसीपी ने बताया अब तक चार लोग मामले में गिरफ्तार किये जा चुके हैं।
घाटमपुर एसीपी रंजीत कुमार ने गुरुवार को बताया कि बिधनू थाना क्षेत्र के दलेलपुर निवासी आशीष पासवान और अभिषेक पासवान गाड़ी से कहीं जा रहे थे। इसी दौरान गाड़ी ओवरटेक करने पर उनकी आयुष और हर्षित से झड़प हो गई। बातचीत इतनी बढ़ गई कि दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई और सूचना पर पहुंची पुलिस घायल आयुष और हर्षित को मेडिकल के लिए ले गई।
चौकी प्रभारी अभी उनका इलाज ही करा रही थी कि आयुष और हर्षित के पक्ष के लोगों ने आशीष और अभिषेक के घर पर हमला कर दिया और मारपीट की। दोनों मारपीट का वीडियो वायरल हो गया। मामले में दोनों पक्षों की ओर से मिली तहरीर के आधार पर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है और दोनों पक्षों से दो-दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है।