(ब्रह्मा नन्द पाण्डेय)
मऊ ( खरी दुनिया)। पत्रकारों के सम्मान से जो कोई टकराएगा चूर चूर हों जाएगा ! के नारे के साथ गुरुवार को जिले के पत्रकारों ने कलेक्ट्रेट परिसर मे हुंकार भरी । मामला था ए आर आई प्रमोद कुमार द्वारा पत्रकारों को भिखमँगा कहने का और इसके बाद ज्ञापन उपरांत कार्यवाही नही होने का।
हुंकार के दौरान पत्रकारों ने प्रसाशन को कार्यवाही के बाबत दो दिन का समय दिया। इस बिच एडीएम द्वारा पत्रकारों को कार्यवाही का अस्वाशन दिया गया। धरने मे जिले के सैकड़ो पत्रकार मौजूद रहे। बताते चले कि जी न्यूज़ संवाददाता प्रकाश पाण्डेय ने आर टी ओ दफ्तर मे ब्याप्त भ्रष्टाचार को खोलने मे जनहित मे अपने कार्यो को गति दे रहे थे तभी एक ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने वाले ब्यक्ति की परेशानियों को कवर् दे रहे पत्रकार से वहा के ए आर आई प्रमोद कुमार ने पत्रकारों को भंगी बनाया गया।
ए आर आई प्रमोद कुमार के इस ब्यवहार से जिले के पत्रकारों मे आक्रोश बन गया, जिसके दौरान पत्रकारों ने जिलाधिकाती को ज्ञापन सौपा लेकिन कै दिन बीतने के बावजूद जब कार्यवाही नही हुई तो गुरूवार को जिले के पत्रकारी ने कलेक्ट्रेट मे इकट्ठा होकर हुंकार भरी ।