– मंडल के मुरादाबाद, अमरोहा, संभल, बिजनौर, रामपुर में चलाया अभियान
मुरादाबाद। मुरादाबाद परिक्षेत्र के पुलिस उप महानिरीक्षक मुनिराज जी. के निर्देश पर मुरादाबाद मंडल के पांचों जिलों में वारंटी और वांछितों की गिरफ्तारी के लिए ऑपरेशन हंट के तहत अभियान चलाया गया। इस दौरान 12 वारंटी, 5 वांछित समेत कुल 80 आरोपितों को गिरफ्तार किया गया।
डीआईजी मुनिराज जी. ने बताया कि रविवार सुबह से रात्रि तक चले अभियान के दौरान अमरोहा पुलिस ने एक वारंटी और एक वांछित समेत आठ, बिजनौर पुलिस ने दो वारंटी समेत 14 और रामपुर पुलिस ने 5 वारंटी समेत 19 आरोपियों को गिरफ्तार किया। इसी तरह मुरादाबाद पुलिस ने 3 वारंटी, 2 वांछित और 13 अन्य आरोपितों को मिलाकर 18 आरोपितों को गिरफ्तार किया। अभियान में संभल जिले की पुलिस ने 1 वारंटी, 2 वांछित समेत 21 आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। सभी गिरफ्तार आरोपितों को कल कोर्ट में पेश किया जाएगा।