मुरादाबाद। मुरादाबाद के थाना कटघर क्षेत्र में पत्नी ने शराब पीने से मना किया तो पति ने उसके साथ मारपीट की और रविवार देर शाम किसी जहरीले पदार्थ का सेवन कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली।
कटघर क्षेत्र के पीतलनगरी सूरजनगर निवासी सत्यप्रकाश ने बताया कि उनका बड़ा भाई संजू (35) एसी, फ्रीज, इंवर्टर, मिक्सी, वाशिंग मशीन आदि का मैकेनिक था। परिवार में पत्नी रानी और एक बेटी है। सत्यप्रकाश ने बताया कि संजू शराब बहुत पीता था और अपनी पत्नी से आए दिन झगड़ा करता था। शनिवार को वह शराब पीकर घर आया तो पत्नी ने उसे शराब पीने से मना किया। इसी बात को लेकर दोनों में कहासुनी व मारपीट हो गई थी जिसके बाद संजू घर से चला गया था और देर रात्रि घर आकर सो गया। आज दोपहर फिर पति-पत्नी के बीच शराब पीने को लेकर मारपीट हो गई। झगड़े से क्षुब्ध होकर संजू ने रविवार शाम जहर खा लिया। हालत बिगड़ने पर आनन-फानन में परिजन उसे जिला अस्पताल ले जाया गए जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
थाना कटघर एसएचओ कटघर तेजवीर सिंह ने बताया कि मृतक संजू के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले में किसी ने कोई तहरीर नहीं दी है।