– मंडलीय उद्योग केंद्र मुरादाबाद के संयुक्त आयुक्त योगेश कुमार ने दी जानकारी
– 10,000 करोड़ रुपए से कम के निवेश प्रस्ताव वाले जिले के 47 उद्यमी मुरादाबाद में देखेंगे लाइव प्रसारण
मुरादाबाद। मंडलीय उद्योग केंद्र, मुरादाबाद मंडल के संयुक्त आयुक्त योगेश कुमार ने बुधवार को बताया कि लखनऊ में 19 फरवरी को होने वाले भूमि पूजन समारोह में मुरादाबाद जनपद के 146 निवेशक शामिल होंगे। इन सभी निवेशक उद्यमियों के द्वारा 10,000 करोड़ रुपए से अधिक के निवेश की तैयारी हैं।
संयुक्त आयुक्त योगेश कुमार ने आगे बताया कि 10,000 करोड़ रुपए से कम के निवेश प्रस्ताव वाले जिले में 47 उद्यमी हैं, इनके लिए 19 फरवरी को जिले में ही भव्य कार्यक्रम आयोजित होगा। जिसमें सभी उद्यमी प्राशसनिक, अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों और उद्योग केंद्र के कर्मियों के साथ लखनऊ के समारोह का लाइव प्रसारण देखेंगे।
उन्होंने बताया कि जिले में कुल 193 उद्यमियों के माध्यम से 10 हजार करोड़ से अधिक का निवेश होना हैं। इन्वेस्टर समिट में तय हुए इन निवेश प्रस्ताव के धरातल पर आने का माहौल तैयार हो गया है।