— इलाहाबाद उच्च न्यायालय के विधि विशेषज्ञों में गिने जाते है अधिवक्ता सुधीर कुमार
मऊ(खरी दुनिया)। जिले के ऐसे वाणिज्यिकी प्रतिष्ठानों को लेकर हाई कोर्ट के अधिवक्ता सुधीर कुमार सिंह गंभीर हो गए है। सुधीर की उच्च न्यायालय इलाहाबाद के विधि विशेषज्ञों में गिनती होती है। इन्होने ऐसे वाणिज्यिकी प्रतिष्ठानों के खिलाफ सीआरपीसी की धारा 133 के तहत कार्यवाही कराने का मूड बना लिया है जो अवैध तरीके से हाई पावर बिजली के तार आदि के नीचे महल बनाकर संचालित किए जा रहे है।
उच्च न्यायालय इलाहाबाद के अधिवक्ता सुधीर कुमार सिंह ने खरी दुनिया से बातचीत में कहा कि जिले में अधिकांष ऐसे प्रतिष्ठान मौजूद है जिन्होने तथ्य गोपन और जालसाजी कर पहले तो अपने प्रतिष्ठान के भवन के नक्शे पास कराए है और दूसरे वे हाई टेंशन तार के नीचे बनवाए गए है।
उन्होने कहा कि ऐसे प्रतिष्ठानों के खिलाफ उन्होने जिले के जिलाधिकारी को शिकायत कर पहले उनसे ऐसे प्रतिष्ठानों के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग की जाएगी। यदि जिलाधिकारी के द्वारा ऐसे प्रतिष्ठाानो के खिलाफ कार्यवाही नही की जाएगी तो उनके द्वारा इसे मा उच्च न्यायालय में उठा कर कार्यवाही कराने की उनके द्वारा पुरजोर कोशिश की जाएगी।