– उत्तर प्रदेश शासन के राजस्व अनुभाग-9 के सचिव ने दिया आदेश
– पुलिस भर्ती परीक्षा और ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी की वजह से हुआ परिवर्तन
गोरखपुर। उत्तर प्रदेश शासन ने आगामी 17 फरवरी दिन शनिवार को होने वाले तहसील दिवस में परिवर्तन किया है। अब यह 17 फ़रवरी दिन शनिवार की जगह 20 फ़रवरी मंगलवार को आयोजित होगा। इस बावत उत्तर प्रदेश शासन के राजस्व अनुभाग-9 की ओर से आदेश जारी किया गया है।
अनुभाग सचिव घनश्याम चतुर्वेदी की ओर से जारी यह आदेश सभी जनपदों के जिलाधिकारियों को भेज दिया गया है। इसके अलावा प्रदेश के सभी मंडलायुक्तों, राजस्व परिषद के आयुक्त व सचिव, राहत व चकबंदी आयुक्त, निजी सचिव उत्तर प्रदेश शासन, मुख्यमंत्री कार्यालय के अपर मुख्य सचिव और सूचना निदेशक उत्तर प्रदेश शासन को भी प्रेषित किया गया है। तहसील दिवस की तिथि व दिन परिवर्तन का करण बताते हुए अनुभाग सचिव ने कहा है कि शनिवार यानी 17 फरवरी को उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा है और 19 फरवरी को ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी का आयोजन होना है। इस वजह से अधिकांश अधिकारी इनमें व्यस्त रहेंगे। फलस्वरूप, तहसील दिवस को 20 फरवरी को आयोजित किया जाये।