कानपुर। गोविन्द नगर थाना क्षेत्र में बुधवार को क्रेन की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई की।
गोविन्द नगर थाने के चौकी प्रभारी सौरभ सिंह ने बताया कि बाबूपुरवा थाना क्षेत्र के निवासी अंकुश पांडेय 38 वर्ष पुत्र अशोक कुमार सिंह तीन बच्चों एवं पत्नी का भरण-पोषण करने के लिए दादा नगर स्थित एक प्राइवेट कम्पनी में काम करता था। जहां से वह घर के लिए बुधवार की सुबह निकला और रास्ते में दादा नगर फ्लाईओवर के पास पहुंचा था कि एक क्रेन की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गईं। हादसे के बाद क्रेन का ड्राइवर गाड़ी छोड़कर मौके से फरार हो गया। स्थानीय लोगों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई की।