कानपुर। गब्बर फिल्म के जरिये अभिनेता अक्षय कुमार ने भले ही निजी अस्पतालों की पोल जनता के सामने रखी हो, लेकिन सच में आज भी वही हो रहा है। ऐसा ही मामला गुरुवार को कानपुर में एक बार फिर देखने को मिला जहां पर निजी अस्पताल तीन दिन तक रुपया ऐंठने के लिए मृत बच्ची का इलाज करता रहा।
नौबस्ता थाना क्षेत्र में बने आत्मा राम हॉस्पिटल में गोविन्द सिंह अपनी ढाई माह की बच्ची को भर्ती कराया था। गोविन्द सिंह ने गुरुवार को बताया कि बच्ची को तेज बुखार आ रहा था और डाक्टरों ने कहा कि तीन दिन में ठीक हो जाएगी। इस दौरान अस्पताल ने इलाज, दवाओं, जांच और बेड के नाम पर लाखों रुपया ऐंठ लिया। बच्ची की हालत में सुधार होता नहीं देख जब आज अस्पताल प्रबंधन से कड़े शब्दों में कहा गया तो सरकारी अस्पताल हैलट भेज दिया। यहां पर डाक्टरों ने बताया कि बच्ची की तीन दिन पहले ही मौत हो गई है। इस पर परिजनों में हताशा छा गई और बिलखने लगे।
गोविंद का कहना है की आत्मा राम अस्पताल के खिलाफ पुलिस में शिकायत की है। तहरीर के आधार पर पुलिस ने बच्ची का शव कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पीड़िता के पिता का कहना है कि हम चाहते हैं कि अस्पताल के खिलाफ कड़ी कार्यवाही हो, जिससे अस्पताल वाले किसी और के साथ इस तरह का कृत्य ना कर सकें।