— एसपी अविनाश पाण्डेय पर पदीय अधिकारों का दुरूपयोग करते हुए सच को झूठ, झूठ को सच कर कई निर्दोषों को दोषी बनाने मे कइयो पर बिद्वेषपूर्ण कार्यवाही कार्यवाही का है आरोप
मऊ। जिले के एसपी रहे अविनाश पाण्डेय के द्वारा पदीय अधिकारों की आड़ मे “बिना” घटना घटना दिखा कर थाना सरायलखनसी मे दर्ज किये गये मामले की जाँच शुरु हो गई है। बलिया एसपी द्वारा की जा रही जाँच मे शिकायतकर्ता ने बीते दिनों अपना बयान अंकित कराया है।
उल्लेखनीय है की मऊ मे बतौर एसपी रहे अविनाश पाण्डेय ने पदीय अधिकारों का दुरूपयोग करते हुए कई निर्दोषों को दोषी बनाने का अपराध किया है जो इनके अवैधानिक कृत्यो पर सवाल करते थे। बदमाशों से मिलकर निर्दोष ब्यक्तियों के खिलाफ साक्ष्य गढ़ कर की गई बिद्वेषपूर्ण कार्यवाही मे एसपी ने कानून को भी ताक पर रख दिया था।
भाजपा नेता राकेश कुमार गुप्ता के खिलाफ थाना सरायलखनसी मे अपराध संख्या ३३/२०२४ मे भा द वि की धारा ३०६/५११ के तहत की गई गिरफ्तारी की जाँच मे बलिया एसपी के समक्ष बीते दिनों राकेश ने अपना ब्यान अंकित कराया है। राकेश ने अपनी गिरफ्तारी मे लगे दोषी पुलिस अफसरों सहित एसपी के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है।
एसपी के द्वारा पदीय अधिकारों का दुरूपयोग कर की गई बिद्वेषपूर्ण कार्यवाही मे राकेश गुप्ता अकेले ऐसे निर्दोष नही है जिन्हे वह दोषी बनाने मे पड़ का दुरूपयोग किया है। एसपी के ऐसे कृत्य को लेकर उनके खिलाफ मंडमस, कॉन्टेम्पट साहित दो मुकदमे मा उच्च न्यायालय मे विचाराधीन है।