Breaking News

आजमगढ़ में पीएम मोदी 34.5 हजार करोड़ की परियोजनाओं का करेंगे लोकार्पण व शिलान्यास

सीएम ने तैयारियों का लिया जायजा

एडीजी ने परखी सुरक्षा व्यवस्था

आजमगढ़। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी रविवार को आजमगढ़ के मंदुरी स्थित आजमगढ़ एयरपोर्ट के सामने जनसभा को संबोधित करेंगे। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी करीब 34.5 हजार करोड़ की परियोजना का लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे। शनिवार को पीएम के जनसभा की तैयारियों का जायजा लेने के लिए जहां सीएम योगी आदित्यनाथ ही आजमगढ़ एयरपोर्ट पहुंचे। सीएम ने जहां जनसभा स्थल का निरीक्षण कर अधिकारियों का जहां आवश्यक निर्देश दिए, वहीं निरीक्षण के बाद एयरपोर्ट पर सीएम ने समीक्षा बैठक भी की। बैठक में भी अधिकारियों का सीएम ने आवश्यक निर्देश देने के बाद रवाना हो गए।

वहीं एडीजी वाराणसी जोन पीयूष मोर्डिया भी आजमगढ़ पहुंचे और जनसभा स्थल का निरीक्षण कर अधिकारियों व कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस दौरान एडीजी वाराणसी जोन पीयूष मोर्डिया ने कहा कि प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को देखते हुए पुलिस और प्रशासन ने मानकों के अनुसार सुरक्षा व्यवस्था पूरी की है। सभी अधिकारियों व पुलिसकर्मियों की ब्रीफ किया जा चुका है। उनको ड्यूटी के बारे में समझाया जा चुका है। उसका रिहर्सल भी किया जा रहा है। एडीजी ने आश्वस्त किया कि हमारे जनपद आजमगढ़ में जो इतना बड़ा कार्यक्रम प्रधानमंत्री का हो रहा है, वह बहुत ही अच्छे ढंग से संपन्न कराया जायेगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री की सुरक्षा मल्टीबल होती है। इसके साथ ही जनपद में चेकिंग आदि कराई जा रही है। हवाई अड्डे के आस-पास के इलाके व गांवों में वैरिफिकेशन की एक्सरसाइज की गई है। बड़े वृहद स्तर पर यह कार्रवाई की गई है। वहीं जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कल मंदुरी में जो हवाई अड्डा है, उसका लोकार्पण करेंगे। उसके साथ ही साथ एयरपोर्ट अथाॅरिटी ऑफ इंडिया, एनएचएआई, रेलवे एवं अन्य कई विभागों की 34.5 हजार करोड़ रुपए की परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास यहां पर होगा। पीएम के आने के समय के बारे में जिलाधिकारी ने कहा कि अभी समय संभावित है। करीब 12 बजे से डेढ़ बजे के बीच प्रधानमंत्री का कार्यक्रम होगा।

Share and Enjoy !

Shares

Trending News

Copyright © 2024 खरी दुनिया | All Right Reserved.