रोटरी क्लब, शारदा नारायण हास्पिटल के संयुक्त तत्वावधान में हुआ स्वास्थ्य संवाद
-खीरीकोठा मधुबन में निःशुल्क शिविर का आयोजन में 783 की जांच कर दी गई दवाएं
मऊः रोटरी क्लब, शारदा नारायण हास्पिटल, जननायक चंद्रशेखर हास्पिटल राष्ट्रीय पत्रकार संघ भारत एवं घोसी नव निर्माण मंच के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को खीरीकोठा मधुबन बाजार में रविवार को स्वास्थ्य संवाद तथा वृहद निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। स्वास्थ्य संवाद में लोगों को बीमारियों के बारे में जागरुक किया गया। इस दौरान आयोजित शिविर में विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा 783 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण तथा ब्लड जांच, शुगर, बीपी, सांस की निःशुल्क जांच सहित दवाओं का वितरण किया गया।
इस अवसर पर निदेशक शारदा नारायण हास्पिटल, प्रसिद्व चिकित्सक डॉ संजय सिंह ने कहा कि ग्राम्यांचल में स्वास्थ्य को लेकर अभी बहुत सी भ्रांतियां हैं। स्वास्थ्य जागरुकता के आभाव में ग्रामीण मरीज बेहतर सुविधाओं से वंचित हो जाते हैं। जनपद में इस कमी को पूरा करने के लिए रोटरी क्लब और जननायक चंद्रशेखर हास्पिटल के साथ मिलकर ग्रामीण क्षेत्रों में निरंतर निःशुल्क चिकित्सा शिविर व स्वास्थ्य संवाद का आयोजन किया जा रहा है जिससे लोगों को बीमारियों के बारे में जागरुक किया जा सके। रोटरी क्लब अध्यक्ष अजीत सिंह ने कहा कि असहाय व निशक्त लोगों की मदद के लिए रोटरी क्लब सतत प्रयासरत है। ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को सेहत के लिए जागरुक करने की दिशा में कार्य किया जा रहा है। जनपद के सभी क्षेत्रों में कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। जननायक चंद्रशेखर हास्पिटल के प्रशासनिक निदेशक अरुण कुमार सिंह बताया कि सरकारी दर पर ही ग्रामीण गरीबों के लिए जननायक में चिकित्सकीय सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। इस अवसर पर रोटरी सचिव सौरभ बर्नवाल, राष्ट्रीय पत्रकार संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगदीश सिंह, गुणवत्ता प्रबंधक सुष्मिता सिंह, डॉ राहुल कुमार, डॉ रेहान, डॉ सरिता, डॉ नेहा मौर्या, डॉ एससी तिवारी, डॉ अजय सिंह, राकेश अग्रवाल, डॉ एस खालिद, डॉ आनंद मोहन सहित दर्जनों लोगों ने सक्रिय प्रतिभाग किया।
Breaking News