Breaking News

रोडवेज बस से कुचलकर तीन युवकों की मौत, दो गांवों में छाया मातम

बागपत, ।बागपत- मुजफ्फरनगर मार्ग पर सड़क हादसे में तीन बाइक सवार की मौत हो गयी। रोडवेज बस ने दो बाइक सवारों को रौंद दिया। तीनों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेजकर पुलिस कार्रवाई में जुटी है।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बागपत-मुजफ्फरनगर मार्ग पर मुजफ्फरनगर डिपो की बस बागपत की और आ रही थी। बस तेज रफ्तार थी जैसे ही बस बामनोली के पास पहुंची बस ने एक वाहन को ओवरटेक किया। सामने से दो बाइक पर सवार तीन युवक आ रहे थे।

तीनों वाहनों की आमने-सामने की टक्कर हो गयी, जिनमें बस द्वारा बाइक सवारों को रौंद दिया गया। बाइक सवार तीनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गयी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मृतकों की पहचान करायी। मृतक आकाश और गुड्डू बामनोली के रहने वाले थे जबकि एक युवक मौजुद्दीन टिकरी का रहने वाला था। तीनों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिये गए हैं।घटना से दोनों गांवों में मातम छाया हुआ है। जिलाधिकारी बागपत जितेंद्र प्रताप सिंह ने हादसे को दुःखद बताया है।

थाना प्रभारी सवीरत्न ने बताया कि मृतकों के परिजनों को बुलाया गया है। पीड़ितों की तहरीर पर मामला दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

Share and Enjoy !

Shares

Trending News

Copyright © 2024 खरी दुनिया | All Right Reserved.