Breaking News

महिला प्रीमियर लीगः गुजरात को हरा फाइनल में पहुंची दिल्ली कैपिटल्स

दिल्ली। सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा की तूफानी पारी के दम पर दिल्ली कैपिटल्स ने आखिरी लीग मैच में गुजरात जॉयंट्स को 7 विकेट से हरा दिया है। इस जीत के साथ ही दिल्ली की टीम लगातार दूसरी बार महिला प्रीमियर लीग के फाइनल में पहुंच गई है। फाइनल में दिल्ली कैपिटल्स का सामना मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के बीच होने वाले मैच के विजेता से रविवार को होगा।

गुजरात की ओर से मिले 127 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली की टीम ने 13.1 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य को प्राप्त कर लिया। टीम के लिए शेफाली वर्मा ने 37 गेंदों में धुंआधार 71 रन की पारी खेली। अपनी पारी में शेफाली ने सात चौके और पांच छक्के लगाए। इसके अलावा जेमिमा रोड्रिग्स ने भी 38 रन की शानदार पारी खेली। वहीं कप्तान मैग लेनिंग ने 18 रन का योगदान किया। गुजरात के लिए सिर्फ तनुजा कंवर ही दो विकेट लेने में सफल रहीं। बाकि किसी गेंदबाज को कोई सफलता नहीं मिली।

इससे पहले, गुजरात ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 126 रन बनाए। गुजरात की शुरुआत खराब रही और कप्तान कप्तान बेथ मूनी बिना खाता खोले आउट हो गईं। इसके बाद छोटे-छोटे अंतराल पर लगातार विकेट गिरते रहे। हालांकि टीम के लिए भारती फुलमाली (42 रन), कैथरीन ब्राइस (नाबाद 28 रन) और फोबे लिचफिल्ड (21 रन) ने छोटी साझेदारियां कर टीम के स्कोर को 126 तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई। दिल्ली के लिए अनुभवी अफ्रीकी गेंदबाद मरियाने काप ने चार विकेट झटके। जबकि शिखा पांडे और मिन्नू मनी को दो-दो सफलता मिली।

Share and Enjoy !

Shares

Trending News

Copyright © 2024 खरी दुनिया | All Right Reserved.