मीरजापुर। लोकसभा चुनाव को लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी प्रियंका निरंजन ने प्रभारी अधिकारी निर्वाचन व्यय, सहायक व्यय प्रेक्षक, वीडियो निगरानी टीम, वीडियो अवलोकन टीम, लेखा टीम, मीडिया प्रमाणन और अनुवीक्षण समिति, उड़न दस्ता टीम, स्थायी निगरानी टीम का गठन किया गया। साथ ही व्यय अनुवीक्षण नियंत्रण कक्ष और काल सेंटर भी बनाया गया है।
मुख्य कोषाधिकारी अर्चना त्रिपाठी को प्रभारी अधिकारी निर्वाचन व्यय, लेखाकार राजपाल सिंहएवं वीरेंद्र कुमार दुबे को सहायक नोडल अधिकारी बनाया है। सहायक व्यय प्रेक्षक लेखाधिकारी सच्चिदानंद त्रिपाठी और लेखा टीम प्रभारी का लेखाधिकारी की जिम्मेदारी बीएसए अमित कुमार को सौंपी गई है। इसी प्रकार वीडियो निगरानी टीम, वीडियो अवलोकन टीम, उड़नदस्ता टीम, स्थायी निगरानी टीम का नोडल अपर मुख्य अधिकारी उपेंद्र कुमार को सौंपा गया है।
इनके सहायक नोडल अधिकारी एलडीएम अभिषेक कुमार, आयकर अधिकारी सर्चिल कुमार, कार्य अधिकारी एएमए अमित कुमार यादव, आबकारी निरीक्षक राहुल कुमार रावत और सहायक आयुक्त सचल दल राज्यकर जयप्रकाश को दी गई है। वीडियो अवलोकन टीम में अवर अभियंता साधना वर्मा व काशीनाथ यादव रहेंगे।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने विधानसभावार उड़नदस्ता टीम का गठन किया है। यह टीम व्यय उल्लंघन व आदर्श आचार संहिता संबंधी शिकायतों की निगरानी का कार्य करेंगी। नगद, शराब या अन्य वस्तु वितरण की शिकायत पर टीम मौके पर जाकर कार्रवाई करेगी।
स्थायी निगरानी टीम चेक पोस्टों पर रखेगी नजर
प्रत्येक पुलिस स्टेशन के अधीन एक या दो निगरानी टीमें होंगी। चेक पोस्ट की निगरानी के लिए प्रत्येक टीम में एक कार्यकारी मजिस्ट्रेट और पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे। टीम चेक पोस्ट बनाकर क्षेत्र में आने वाली नकदी, अवैध शराब, संदेहास्पद वस्तु या शस्त्रों आदि पर निगरानी रखेंगे। सभी प्रक्रिया वीडियोग्राफी की निगरानी में कराई जाएगी। उड़नदस्ता टीम तीन चक्रों में काम करेगा।