कानपुर। कल्यानपुर थाने की पुलिस ने लोकसभा चुनाव के मद्देनजर बनाए गये आईआईटी कानपुर मेट्रो बैरियर के पास से मंगलवार देर शाम वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस टीम ने दो लोगों के कब्जे से पांच लाख 96 हजार रुपया बरामद किया है। यह जानकारी सहायक पुलिस आयुक्त कल्यानपुर अभिषेक कुमार पांडेय ने दी।
उन्होंने बताया कि आगामी सामान्य निर्वाचन 2024 लोकसभा चुनाव को निष्पक्ष सकुशल सम्पन्न कराने के लिए पुलिस उपायुक्त पश्चिम के निर्देश पर आईआईटी कानपुर मेट्रो बैरियर के पास वाहन चेकिंग के दौरान बारासिरोही से आ रही कार से 4 लाख 60 हजार रुपये व मंधना से आ रही दूसरी कार से एक लाख 36 हजार रुपये नगद बरामद किए गए। बरामद हुए वाहन चालकों से रुपयों के संबंध में पूछताछ के दौरान संतोषजनक जवाब नहीं मिला। जिसके बाद मौके पर एफएसटी टीम को मौके पर बुलाया गया है। एफएसटी की रिपोर्ट के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।