नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट राजनीतिक दलों द्वारा मुफ्त की घोषणा किए जाने पर रोक लगाने की मांग वाली याचिका पर कल यानि 21 मार्च को सुनवाई करेगा। आज इस याचिका पर चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली बेंच के समक्ष मेंशन करते हुए जल्द सुनवाई की मांग की गई जिसके बाद कोर्ट ने 21 मार्च को सुनवाई करने का आदेश दिया।
याचिका भाजपा नेता और वकील अश्विनी उपाध्याय ने दायर किया है। याचिका में कहा गया है कि राजनीतिक दल मतदाताओं को लुभाने के लिए अपने चुनावी वादे में कई मुफ्त की घोषणाएं करती हैं। ऐसा करना मतदाताओं को प्रभावित करना और उन्हें रिश्वत देने जैसा है। ऐसा करने से लोकतंत्र की जड़ें कमजोर होंगी और चुनाव प्रक्रिया पर असर पड़ेगा।