Breaking News

आयकर निदेशालय ने लोकसभा चुनाव के लिए शुरू किया कंट्रोल रूम, जारी किया टोल-फ्री मोबाइल नंबर

नई दिल्ली। आयकर निदेशालय जांच, दिल्ली ने लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर एक 24×7 नियंत्रण कक्ष और टोल-फ्री मोबाइल नंबर 9868168682 जारी किया है। इस नियंत्रण कक्ष के माध्यम से राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली-एनसीआर के अंदर नकदी, सोना-चांदी और अन्य कीमती वस्तुओं के संदिग्ध आवागमन या वितरण को रोकने तथा निगरानी करने में मदद मिलेगी। ये नियंत्रण कक्ष दिल्ली में आदर्श आचार संहिता की पूरी अवधि के दौरान कार्यरत रहेगा।

वित्त मंत्रालय ने बुधवार को जारी एक बयान में कहा कि लोकसभा (आम चुनाव), 2024 के लिए अन्य उपायों के तहत आयकर निदेशालय ने सिविक सेन्टर, नई दिल्ली में 24X7 नियंत्रण कक्ष खोला है। इसके साथ ही निदेशालय ने सिविक सेंटर, नई दिल्ली में एक टोल-फ्री नंबर भी जारी किया है, जिसके माध्यम से कोई भी व्यक्ति एनसीटी दिल्ली में बेहिसाब नकदी, बूलियन और अन्य मूल्यवान वस्तुओं की संदिग्ध आवाजाही या वितरण के संबंध में आयकर विभाग से बातचीत कर सकता है और जानकारी भी दे सकता है।

मंत्रालय के मुताबिक इस नियंत्रण कक्ष का विवरण इस प्रकार है :- कमरा नंबर 17, भूतल, सी-ब्लॉक, सिविक सेंटर, नई दिल्ली-110002 तथा टोल फ्री नंबर:- 1800112300, लैंडलाइन नंबर: 011-23232312/31/67/76 और मोबाइल नंबर:- 9868168682 है। मंत्रालय ने कहा कि इसके जरिए कोई निवासी टोल-फ्री नंबर पर संपर्क कर सकते हैं। फोन करने वाले को नियंत्रण कक्ष के समक्ष किसी भी व्यक्तिगत विवरण, जैसे नाम या पहचान के अन्य विवरण का खुलासा करने की जरूरत नहीं है लेकिन महत्वपूर्ण यह है कि प्राप्त जानकारी विश्वसनीय और कार्रवाई योग्य हो।

आयकर विभाग का नियंत्रण कक्ष आदर्श आचार संहिता की संपूर्ण अवधि के दौरान दिल्ली में क्रियाशील रहेगा। यह आम चुनाव, 2024 की घोषणा की तारीख से जब तक दिल्ली में चुनाव खत्म नहीं हो जाते जारी रहेगा। विभाग ने कहा कि स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव की भावना के साथ नागरिकों से अनुरोध किया जाता है कि वे दिल्ली एनसीटी के संबंध में प्रासंगिक जानकारी उपर्युक्त नंबरों के माध्यम से आयकर निदेशालय से साझा करके अपनी सहायता प्रदान करे। सूचना देने वाले की पहचान गुप्त रखी जाएगी।

Share and Enjoy !

Shares

Trending News

Copyright © 2024 खरी दुनिया | All Right Reserved.