– जनपद न्यायाधीश ने जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक के साथ जिला कारागार का किया निरीक्षण
मीरजापुर,। जनपद न्यायाधीश अनमोल पाल ने जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन व पुलिस अधीक्षक अभिनन्दन के साथ गुरूवार को जिला कारागार का संयुक्त त्रैमासिक निरीक्षण किया। बैरकों में बंद बंदियों के सामान खंगाले और भोजन की गुणवत्ता को देखा।
जनपद न्यायाधीश ने कारागार के अस्पताल में पहुंचकर बीमार रोगियाें से बात की। दवा, इलाज व मिल रही अन्य सुविधाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की। महिला बैरक का निरीक्षण कर महिला बंदियों को मिल रही सुविधाओं एवं उनके छोटे बच्चों के लिए दूध, बिस्किट आदि के बारे में जानकारी प्राप्त की। उन्होंने बंदियों से कहा कि यदि उनके पास किसी कारणवश अधिवक्ता न हो तो वे कारागार अधीक्षक के माध्यम से आवेदन भेजे। उन्हें सरकारी वकील उपलब्ध कराया जाएगा। महिला बंदियों के साथ रह रहे बच्चों को जनपद न्यायाधीश व जिलाधिकारी ने नए कपड़े व चाकलेट दिए। इसके पूर्व कारागार अधीक्षक के कक्ष में लगाए गए सीसीटीवी का फुटेज भी टीवी पर देखा।
इस दौरान अपर जनपद न्यायाधीश व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव लालबाबू यादव, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट रत्नम श्रीवास्तव, अपर पुलिस अधीक्षक नितेश सिंह, क्षेत्राधिकारी नगर मनोज गुप्ता व जिला कारागार अधीक्षक मौजूद थे।