Breaking News

लोकसभा चुनाव : प्रेक्षकों ने कंट्रोल रूम, पोलिंग पार्टी रवानगी स्थल एवं मतगणना स्थल का निरीक्षण किया

मेरठ,। लोकसभा चुनावों को पारदर्शी, निष्पक्ष और सकुशल संपन्न कराने के लिए चुनाव प्रेक्षक लगातार दौरे कर रहे हैं। मेरठ मुजफ्फरनगर लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली मेरठ की सरधना विधानसभा के सामान्य प्रेक्षक राजेश मीणा, व्यय प्रेक्षक शिवा कुमार तथा पुलिस प्रेक्षक दिव्या गोपीनाथ द्वारा सोमवार को नोडल अधिकारियों के साथ बैठक की गई। इसके बाद कंट्रोल रूम, पोलिंग पार्टी रवानगी स्थल और मतगणना स्थल का निरीक्षण किया।

विकास भवन में आयोजित बैठक में प्रेक्षकों द्वारा चुनाव से संबंधित मतदान, मतगणना कार्मिक व्यवस्था, माइक्रोआर्ब्जवर, कार्मिकों की नियुक्ति एवं प्रशिक्षण, प्रेक्षक व्यवस्था, वीडियोग्राफी, वेबकास्टिंग, ईवीएम, वीवीपैट, राजनैतिक दलों को जानकारी उपलब्ध कराना, निर्वाचन तैयारी का रिकॉर्ड सुरक्षित रखना, कमिशनिंग, रेन्डेमाईजेशन को लेकर जानकारी ली। इसके साथ ही निर्वाचन सामग्री, मतपत्र व्यवस्था संबंधी कार्य, बैलेट पेपर प्रिन्टिंग, सीसीटीवी कैमरा, रूट चार्ट, सुरक्षा, शस्त्र लाईसेंस जमा, कम्युनिकेशन प्लॉन, क्रिटीकल बूथ, बैरियर, वाहन अधिग्रहण, पोस्टल बैलेट प्लॉन, मीडिया ब्रीफिंग, एपिक, पोलिंग बूथ, पोस्टल बैलेट, आदर्श आचार संहिता, स्वीप, एमसीएमसी आदि कार्यों को समग्रता से कार्रवाई करने के निर्देश दिए।प्रेक्षकों ने सी-विजिल ऐप, एनजीएसपी, मीडिया व सोशल मीडिया सैल का निरीक्षण किया गया।

प्रेक्षकों ने कहा कि मतदान कार्मिकों की ट्रेनिंग को भलीभांति तथा गंभीरता से कराया जाए। जिससे मतदान प्रक्रिया में कोई भी बाधा उत्पन्न न हो। पोलिंग बूथ पर मतदान वाले दिन बैठने के लिए शेड, पानी, बिजली इत्यादि की व्यवस्था अनिवार्य रूप से की जाए। व्यय अनुवीक्षण समिति, लेखा टीम, एसएसटी, एफएसटी आदि टीमों द्वारा प्रतिदिन की जा रही कार्रवाई की रिपोर्ट उपलब्ध कराई जाए। चुनाव आयोग के निर्देशों का कड़ाई से पालन कराया जाए। प्रेक्षकों ने कंट्रोल रूम, विक्टोरिया पार्क स्थित पोलिंग पार्टी रवानगी स्थल और सरदार वल्लभभाई पटेल कृषि विश्वविद्यालय में होने वाली मतगणना के स्थल का निरीक्षण किया।

इस अवसर पर जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक मीणा, एसएसपी रोहित सिंह सजवाण, सीडीओ नूपुर गोयल, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट गामिनी सिंगला, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट श्रुति शर्मा, अपर जिलाधिकारी प्रशासन बलराम सिंह, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व सूर्यकांत त्रिपाठी, एसपी ट्रैफिक राघवेन्द्र मिश्रा, मुख्य कोषाधिकारी वरूण खरे, एसडीएम सरधना पंकज प्रकाश राठौर आदि उपस्थित रहे।

Share and Enjoy !

Shares

Trending News

Copyright © 2024 खरी दुनिया | All Right Reserved.