Breaking News

सेहत के प्रति रहें सचेत, नियमित कराएं जांचः डॉ संजय सिंह



विश्व स्वास्थ्य दिवस पर शारदा नारायण हास्पिटल ने लगाया विविध चिकित्सा शिविर
मऊः अपने स्वास्थ्य के प्रति लापरवाही घातक हो सकती है। बीमारी होने की प्रथम अवस्था में ही उपचार करने से उसके बढ़ने का खतरा कम हो जाता है। सेहत को लेकर सचेत रहने के साथ ही नियमित रुप से जांच कराना आवश्यक होता है। मौसमी बदलाव के दौरान सांस फूलना, हृदय रोग सहित लू लगने का खतरा बना रहता है। इस स्थिति में अपनी सेहत को लेकर बहुत ही सचेत रहने की नितांत आवश्यकता है। शारदा नारायण संस्थान द्वारा संचालित चिकित्सालयों में आयुष्मान योजना के तहत निःशुल्क उपचार किया जा रहा है। प्रसिद्व चिकित्सक डॉ संजय सिंह ने यह उदगार विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर शारदा नारायण हास्पिटल के तत्वावधान में मसरदह यादव बस्ती में आयोजित निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर में रविवार को व्यक्त किया।
मेडिकल डायरेक्टर डॉ सुजीत सिंह ने कहा कि शारदा नारायण वेलफेयर ट्रस्ट द्वारा विश्व स्वास्थ्य दिवस पर जगत नारायण हास्पिटल द्वारा मुबारकपुर, जननायक चंद्रशेखर हास्पिटल द्वारा इब्राहिमपट्टी, इंदिरा आईवीएफ एवं शारदा नारायण टेस्ट ट्यूब बेबी सेंटर द्वारा बलिया तथा घरिहां गाजीपुर में निःशुल्क शिविर का आयोजन कर लोगों की स्वास्थ्य जांचकर निःशुल्क दवाओं का वितरण किया गया। इसके साथ जनजागरुकता के माध्यम से अपने सेहत की सुरक्षा को लेकर विस्तार से जानकारी प्रदान किया गया। चिकित्सा शिविर में डॉ सतीश सिंह, डॉ आनंद गुप्ता, डॉ राजीव शर्मा, डॉ एसपी सिंह ने तत्परता मरीजों का उपचार किया। इस दौरान 1134 मरीजों का उपचार किया गया।

Share and Enjoy !

Shares

Trending News

Copyright © 2024 खरी दुनिया | All Right Reserved.