Breaking News

आत्मसमर्पित नक्सलियों व 322 जवानों ने डाक मतपत्र से किया मतदान

दंतेवाड़ा। जिला पुलिस के कुल 380 कर्मचारियों ने डाक मतपत्र से मतदान के लिए आवेदन किया है। जिनमें कुल 322 पुलिसकर्मियों और सुरक्षाकर्मियों ने आज गुरुवार को डाक मतपत्र के माध्यम से मतदान किया है। जबकि 52 पुलिसकर्मी और सुरक्षाकर्मी अभी अपने मत का प्रयोग करेंगे। वहीं आत्मसमर्पित नक्सलियों ने भी मुख्य धारा में शामिल होने के बाद लोकतंत्र और गणतंत्र पर भरोसा जताते हुए डाक मतपत्र से मतदान किया। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 में भी आत्मसमर्पित नक्सलियों ने अपने मतदान का प्रयोग किया था। जिला निर्वाचन अधिकारी मयंक चतुर्वेदी की अगुवाई में कर्मचारियों और सुरक्षाकर्मियों ने मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए लोगों का जागरुक कर रहे हैं।

उल्लेखनीय है कि बस्तर लोकसभा सीट पर चुनाव के पहले चरण के मतदान को लेकर जोर शोर से तैयारियां चल रही है। बस्तर संभाग के नक्सल प्रभावित इलाकों के 12 विधानसभा सीटों में से बस्तर लोकसभा सीट के लिए नौ विधानसभा सीटों को मिलाकर चुनाव होने हैं। इसमें दंतेवाड़ा, नारायणपुर, बस्तर, चित्रकोट, जगदलपुर, कोंडागांव, नारायणपुर, केशकाल और बीजापुर शामिल है। जबकि कांकेर सीट पर दूसरे चरण में चुनाव होगा।

Share and Enjoy !

Shares

Trending News

Copyright © 2024 खरी दुनिया | All Right Reserved.