Author: Admin

  • हाईकोर्ट बार एसोसिएशन निर्वाचन समिति ने कार्यकारिणी चुनाव के लिए आचार संहिता किया लागू

    हाईकोर्ट बार एसोसिएशन निर्वाचन समिति ने कार्यकारिणी चुनाव के लिए आचार संहिता किया लागू

    –बार चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों को नामांकन पत्र के साथ नोटरी हलफनामा देना अनिवार्य

    प्रयागराज, । इलाहाबाद हाईकोर्ट बार एसोसिएशन की निर्वाचन समिति ने वर्ष 2024-25 के कार्यकारिणी चुनाव के लिए आचार संहिता जारी कर तत्काल प्रभाव से लागू कर दी है। जिसका सभी सम्भावित प्रत्याशियों, समर्थकों को कड़ाई से पालन करने का अनुरोध किया गया है। अवहेलना करने पर कठोर कार्रवाई की चेतावनी दी गई है।

    चुनाव अधिकारी वशिष्ठ तिवारी के अनुसार मुख्य चुनाव अधिकारी वरिष्ठ अधिवक्ता वीएम जैदी की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई चुनाव समिति की बैठक में अमित कुमार निगम एवं अन्य केस में हाईकोर्ट के निर्देशों का सख्ती से अनुपालन सुनिश्चित करने का फैसला लिया गया है। हाईकोर्ट परिसर, आस पास और पूरे शहर में कोई भी प्रत्याशी या समर्थक पोस्टर, बैनर नहीं लगाएंगे। जिन प्रत्याशियों के पोस्टर, बैनर लगे हैं, वे अपने सभी पोस्टर, बैनर हटवा लें अन्यथा उनका नामांकन निरस्त कर दिया जायेगा। यह भी कहा गया है कि चुनाव के दौरान किसी प्रकार की चुनाव प्रचार सामग्री का वितरण नहीं किया जायेगा।

    प्रत्याशी एवं समर्थक कोर्ट परिसर के गलियारे में चुनाव प्रचार नहीं करेंगे। न कोई पोस्टर या हैंडबिल वितरित करेंगे। इसके अलावा सोशल मीडिया, इलेक्ट्रानिक मीडिया के माध्यम से भी चुनाव प्रचार पूर्णतया वर्जित किया गया है। कोई भी प्रत्याशी या उसके समर्थक किसी भी समारोह के बहाने किसी भी प्रकार की छोटी या बड़ी पार्टी, दावत आयोजित नहीं करेंगे। कोई भी प्रत्याशी या उनके समर्थक द्वारा अन्य किसी प्रत्याशी के विरुद्ध किसी भी प्रकार की अपमानजनक टिप्पणी या शब्दों का प्रयोग किया जाना प्रतिबंधित किया गया है। सभी प्रत्याशियों को नामांकन फार्म के साथ चुनाव आचार संहिता के पालन का नोटरी शपथ पत्र के जरिए इस आशय का घोषणा-पत्र देना होगा।

  • सहायक अध्यापक भर्ती : चयनित अभ्यर्थियों की जारी सूची को रद्द करने की याचिका खारिज

    सहायक अध्यापक भर्ती : चयनित अभ्यर्थियों की जारी सूची को रद्द करने की याचिका खारिज

    प्रयागराज। सहायक अध्यापक भर्ती 2020 में आरक्षण को चुनौती देने वाली याचिका पर गैर चयनित अभ्यर्थियों को तगड़ा झटका लगा है। कोर्ट ने कहा कि अनारक्षित, आरक्षित सीटों के वितरण के साथ-साथ क्षैतिज आरक्षण के लिए सीटों की संख्या प्रासंगिक कानूनों और नियमों के अनुसार निर्धारित की गई है। इसमें गलती नहीं है।

    याची इस बात को स्पष्ट नहीं कर सके कि आरक्षण देने में गड़बड़ी की गई है। साथ ही चयनित उम्मीदवारों को पक्षकार नहीं बनाया गया। लिहाजा, याचिका खारिज की जाती है। यह आदेश न्यायमूर्ति सौरभ श्याम शमशेरी ने श्वेता र्मार्या व 21 अन्य सहित कुल 27 याचिकाओं पर सुनवाई करते हुए दिया है।

    याचियों की ओर से कहा गया कि सहायक अध्यापक 2020 भर्ती मामले में अन्य पिछड़ें वर्ग के अभ्यर्थियों (ओबीसी) को दिया गया आरक्षण सही नहीं है। याचियों की ओर से कहा गया कि सहायक अध्यापकों का चयन जिला स्तर पर किया गया था। जबकि, आरक्षण राज्य स्तर पर गलत तरीके से लागू किया गया। इसका प्रतिकूल प्रभाव अन्य पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों पर पड़ा। ओबीसी के लिए आरक्षित सीटों की संख्या और उन पर नियुक्ति की संख्या की सटीक जानकारी नहीं दी गई।

    याचियों ने जनपद शाहजहांपुर, झांसी, हरदोई में चयनित अभ्यर्थियों का हवाला भी दिया। जवाब में कहा गया कि अंतिम मेरिट सूची 1994 अधिनियम के तहत पद के आरक्षण को ध्यान में रखते हुए जिलेवार तैयार की गई है। इसमें किसी तरह की गड़बड़ी नहीं हुई है। याचियों की ओर से चयनित उम्मीदवारों को भी पक्षकार नहीं बनाया गया। इस वजह से याचिका सुनवाई योग्य नहीं है।

  • महुआ मोइत्रा ने ईडी को फेमा उल्लंघन की जांच से जुड़ी जानकारी लीक करने से रोकने को हाई कोर्ट में दायर की याचिका

    महुआ मोइत्रा ने ईडी को फेमा उल्लंघन की जांच से जुड़ी जानकारी लीक करने से रोकने को हाई कोर्ट में दायर की याचिका

    – जस्टिस सुब्रमण्यम की बेंच 22 फरवरी को करेगी सुनवाई

    नई दिल्ली। तृणमूल कांग्रेस नेता महुआ मोइत्रा ने दिल्ली हाई कोर्ट में याचिका दायर कर ईडी को गोपनीय और अपुष्ट सूचनाओं को लीक करने से रोकने की मांग की है। जस्टिस सुब्रमण्यम की बेंच कल यानि 22 फरवरी को सुनवाई करेगी।

    महुआ मोइत्रा ने 19 मीडिया हाऊसेज को ईडी के मामले में अपुष्ट, झूठी औऱ अपमानजनक सूचनाओं को प्रकाशित करने से रोकने की मांग की है। ईडी ने महुआ मोइत्रा को फेमा के उल्लंघन मामले में 14 फरवरी और 20 फरवरी को पूछताछ के लिए समन जारी किया था। याचिका में कहा गया है कि मीडिया हाऊसेज में जो भी खबरें चलायी जा रही हैं, वे ईडी के फेमा के उल्लंघन की जांच से जुड़ी हुई हैं।

    महुआ मोइत्रा ने मांग की है कि मामले के लंबित रहने तक ईडी और मीडिया हाऊसेज को फेमा के उल्लंघन की जांच से जुड़ी सामग्री लीक करने और उन्हें प्रकाशित करने से रोका जाए। याचिका में कहा गया है कि ईडी ने जानबूझकर गलत नीयत से सूचनाएं लीक की है। महुआ ने जो जवाब ईडी को दिए हैं उन्हें लीक किया जा रहा है और मीडिया में प्रकाशित किया जा रहा है। जिस मामले में अभी जांच चल रही है उसमें खबरे प्रकाशित करना याचिकाकर्ता के निष्पक्ष जांच के अधिकार का उल्लंघन है।

    बतादें कि 8 दिसंबर 2023 को लोकसभा ने महुआ मोइत्रा की लोकसभा सदस्यता खत्म कर दिया था। संसद की एथिक्स कमेटी ने महुआ मोइत्रा को पैसे लेकर सवाल पूछने के आरोप को सही मानते हुए संसद की सदस्यता खत्म करने की अनुशंसा की थी। महुआ मोइत्रा पर भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने पैसे लेकर सवाल पूछने का आरोप लगाया था। मोइत्रा पर आरोप था कि उन्होंने एक कारोबारी दर्शन हीरानंदानी से पैसे लेकर अडाणी के बारे में सवाल पूछे थे और अपना लॉग-इन पासवर्ड भी हीरानंदानी से साझा किया था।

  • फिल्म ’12वीं फेल’ के अभिनेता विक्रांत मैसी ने मांगी सार्वजनिक माफी

    फिल्म ’12वीं फेल’ के अभिनेता विक्रांत मैसी ने मांगी सार्वजनिक माफी

    फिल्म ’12वीं फेल’ 2023 में काफी चर्चित रही थी। इस फिल्म को दर्शकों और समीक्षकों का अच्छा प्यार मिला। आईपीएस अधिकारी मनोज शर्मा के जीवन पर आधारित इस फिल्म में विक्रांत मैसी मुख्य भूमिका में थे। विक्रांत एक अलग मामले को लेकर चर्चा में हैं। एक पुराने ट्वीट के मामले में विक्रांत को सार्वजनिक रूप से सभी से माफी मांगनी पड़ी है।

    विक्रांत का एक पुराना ट्वीट वायरल हो गया है। वर्ष 2018 में विक्रांत ने भगवान राम और देवी सीता के बीच बातचीत का एक कार्टून शेयर किया था। जिसमें उन्होंने भगवान राम से कहा था कि उन्हें खुशी है कि उनका अपहरण रावण ने किया था, न कि उनके भक्तों ने। इस पोस्ट के साथ अभिनेता ने कैप्शन में लिखा था कि “आधे पके आलू और आधे पके हुए राष्ट्रवादी से केवल पेट में दर्द ही होगा।”

    इस पुराने वायरल ट्वीट के लिए विक्रांत को सोशल मीडिया पर माफी मांगनी पड़ी है। विक्रांत ने ट्वीट किया, “मेरे 2018 के एक ट्वीट के संबंध में, मैं कुछ कहना चाहूंगा… हिंदू समुदाय को चोट पहुंचाने, बदनाम करने या अपमान करने का मेरा इरादा कभी नहीं था। विक्रांत ने अपने माफीनामे में लिखा कि मैं विनम्रतापूर्वक उन सभी से माफी मांगता हूं, जो नाराज थे। आप सभी जानते हैं कि मैं सभी आस्थाओं और धर्मों को सर्वोच्च रखें। जैसे-जैसे समय बीतता है कि हम अपनी गलतियों पर विचार करते हैं। मेरे साथ भी ऐसा ही हुआ।”

    हाल ही में एक इंटरव्यू में विक्रांत मैसी ने कई धर्माें के मानने वाले परिवार में बड़े होने की जानकारी दी थी। उनके परिवार के सदस्य अलग-अलग धर्मों का पालन करते हैं। वहीं, विक्रांत की बात करें तो फिल्म ’12वीं फेल’ ने उन्हें प्रसिद्धि दिलाई और इसके लिए उन्हें सर्वश्रेष्ठ अभिनेता घोषित किया गया। विक्रांत हाल ही में पिता बने हैं और अपने पितृत्व का आनंद ले रहे हैं।

  • ‘सिनेमा लवर्स डे’ पर 99 रुपये में फिल्म दिखाएगा पीवीआर व आईनॉक्स

    ‘सिनेमा लवर्स डे’ पर 99 रुपये में फिल्म दिखाएगा पीवीआर व आईनॉक्स

    सिनेमा प्रेमियों के लिए एक बहुत अच्छा मौका आया है। अक्सर पीवीआर आईनॉक्स जैसे बड़े आलीशान थिएटरों में फिल्में देखना आम दर्शकों के लिए मुश्किल बात होती है। क्योंकि इन बड़े थिएटर में फिल्मों के टिकट महंगे हैं। अब फैंस के लिए पीवीआर आईनॉक्स में सस्ते में फिल्में देखने का मौका है। महज 99 रुपये में आप पीवीआर, आईनॉक्स जैसे बड़े थिएटर्स में फिल्में देख सकते हैं। पीवीआर ने 23 फरवरी 2024 को ‘सिनेमा लवर्स डे’ के रूप में मनाने का एलान किया है।

    ‘इस हफ्ते तीन फिल्में ‘आर्टिकल 370’, ‘क्रैक’ और ‘ऑल इंडिया रैंक’ रिलीज हो रही हैं। इसके अलावा हाल ही में रिलीज हुई फिल्में ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ और ‘फाइटर’ को पीवीआर, आईनॉक्स पर सिर्फ 99 रुपये में देखा जा सकता है। शुक्रवार 23 फरवरी को ‘सिनेमा लवर्स डे’ के मौके पर ये फिल्में पीवीआर, आईनॉक्स पर 99 रुपये में उपलब्ध होंगी।

    पीवीआर, आईनॉक्स में टिकटों की कीमतें 200 रुपये से ऊपर हैं। ‘सिनेमा लवर्स डे’ के मौके पर उन्हीं टिकटों की कीमतें घटकर सिर्फ 99 रुपये रखी गई हैं। इसके अलावा 199 रुपये में रिक्लाइनर में बैठकर फिल्म देख सकते हैं। यह ऑफर केवल 23 फरवरी तक के लिए सीमित है और यह ऑफर भारत में पीवीआर, आईनॉक्स जैसे सिनेमाघरों में लागू है।

  • करीना कपूर ने एक्स व्बॉयफ्रेंड शाहिद कपूर को किया नजरअंदाज, वीडियो वायरल

    करीना कपूर ने एक्स व्बॉयफ्रेंड शाहिद कपूर को किया नजरअंदाज, वीडियो वायरल

    दादा साहब फाल्के इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल अवॉर्ड्स समारोह हाल ही में आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में शाहरुख खान, रानी मुखर्जी, आदित्य कपूर, एटली, करीना कपूर और शाहिद कपूर भी मौजूद थे। इस इवेंट के रेड कार्पेट का एक वीडियो वायरल हो रहा है।

    इस वायरल वीडियो में करीना कपूर और शाहिद कपूर नजर आ रहे हैं, जो कभी रिलेशनशिप में थे। शाहिद कपूर रेड कार्पेट पर खड़े हैं और वहां करीना कपूर आती हैं। करीना और शाहिद दोनों के चेहरे पर मुस्कान है। करीना उनके पास से गुजरती हैं और उनके बगल में खड़े किसी व्यक्ति से मिलती हैं, जबकि शाहिद उनकी तरफ देखते हैं। बाद में करीना वहां से चली जाती हैं। इस वीडियो पर नेटीजन तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। उनके इस वीडियो को कई पैपराजी अकाउंट्स पर शेयर किया गया है।

    दरअसल, शाहिद और करीना का ब्रेकअप हुए 15 साल से ज्यादा का वक्त हो गया है। दोनों अपनी जिंदगी में आगे बढ़ चुके हैं। इसके बावजूद इतने सालों में भी इन दोनों को कभी भी सार्वजनिक तौर पर एक-दूसरे से मिलते या बात करते हुए नहीं देखा गया है। उन्होंने फिल्म ”उड़ता पंजाब” में साथ काम किया था लेकिन उनका साथ में कोई सीन नहीं था। फिल्म के प्रमोशन के दौरान भी उन्होंने एक-दूसरे से दूरी बनाए रखी।

  • अभिनेत्री विद्या बालन ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ दर्ज कराई शिकायत

    प्रशंसकों के साथ जुड़े रहने के लिए कलाकार सोशल मीडिया पर बहुत सक्रिय हैं। वे फोटो और वीडियो शेयर कर फैंस का मनोरंजन करते हैं। लेकिन दूसरी तरफ कलाकारों के फर्जी अकाउंट बनाकर उन्हें धमकाने और पैसे वसूलने का काम किया जाता है। इसलिए कलाकार संकट में हैं। ऐसा ही कुछ हुआ है बॉलीवुड एक्ट्रेस विद्या बालन के साथ। हालांकि अब यह बात सामने आई है कि एक्ट्रेस ने इसके खिलाफ मुंबई पुलिस का दरवाजा खटखटाया है।

    अभिनेत्री विद्या बालन ने उनके नाम पर फर्जी अकाउंट बनाकर धोखाधड़ी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। रिपोर्ट के मुताबिक विद्या बालन ने खार पुलिस स्टेशन में एक अज्ञात शख्स के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत में कहा गया है कि एक शख्स ने एक्ट्रेस के नाम से इंस्टाग्राम पर फर्जी अकाउंट बनाया था। इसके जरिए ये शख्स लोगों से पैसे की मांग करता था। इसके अलावा यह व्यक्ति नौकरी दिलाने का वादा कर रहा था। विद्या बालन की शिकायत के बाद मुंबई पुलिस ने आईपीसी की धारा 66 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

    फिलहाल विद्या बालन बॉलीवुड में ज्यादा नजर नहीं आती हैं लेकिन वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। इंस्टाग्राम पर उनके 9 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। विद्या अपने फैंस का मनोरंजन करने के लिए हमेशा इंस्टाग्राम पर मजेदार वीडियो शेयर करती रहती हैं।

    एक्ट्रेस के काम की बात करें तो वह जल्द ही बड़े पर्दे पर वापसी करेंगी। उन्हें मंजुलिका के रूप में देखा जाएगा। कुछ दिनों पहले कार्तिक आर्यन ने घोषणा की थी कि ”भूल भुलैया 3” में मंजुलिका का किरदार विद्या बालन निभाएंगी।

  • दादा साहेब फाल्के अवार्ड मिलने के बाद शाहरुख खान ने व्यक्त कीं अपनी भावनाएं

    पिछले साल यानी 2023 में शाहरुख खान ने एक के बाद एक तीन ब्लॉकबस्टर फिल्में देकर एक बार फिर साबित कर दिया कि वह बॉक्स ऑफिस के असली किंग हैं। ”पठान”, ”जवान” और ”डंकी” शाहरुख के करियर की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्में बनीं। इनमें से एटली द्वारा निर्देशित फिल्म ”जवान” ने बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई की थी। इस फिल्म ने करीब 1100 करोड़ का बिजनेस किया था। इस फिल्म के लिए शाहरुख को हाल ही में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के दादा साहब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

    इस अवॉर्ड को स्वीकार करते हुए शाहरुख ने बेहद दमदार स्पीच देकर दर्शकों का दिल जीत लिया। इसी पुरस्कार समारोह में नयनतारा को दादा साहब फाल्के पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया। ”जवान” में शाहरुख डबल रोल में नजर आए थे। खासकर बूढ़े शाहरुख के रोल की खूब चर्चा हुई थी। साउथ की ब्लॉकबस्टर इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अनोखा इतिहास रचा।

    पुरस्कार स्वीकार करते हुए शाहरुख ने कहा, ”कई सालों के बाद मुझे सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार मिला है। इस बीच मुझे लगा कि अब मुझे ये अवॉर्ड कभी नहीं मिलेगा। लेकिन मैं यह पुरस्कार पाकर खुश हूं, मुझे अवार्ड्स पसंद हैं।”

    शाहरुख ने कहा कि इस मामले में मैं थोड़ा स्वार्थी और लालची हूं। मेरे काम को पसंद करने और मेरी कड़ी मेहनत की सराहना करने के लिए मैं हमेशा लोगों का आभारी रहूंगा।

    शाहरुख ने आगे कहा, ”एक बात जिसका जिक्र करना जरूरी है वो ये कि सिर्फ एक एक्टर का काम काफी नहीं है। कलाकृति तब और भी बेहतर हो जाती है जब उसके आस-पास की मंडली भी इसमें भाग लेती है। मुझे भी कई लोगों की मेहनत और मदद की बदौलत यह पुरस्कार मिला।”

    उन्होंने कहा कि मैं दर्शकों से वादा करता हूं कि मैं कड़ी मेहनत करना जारी रखूंगा। मैं भारतीय और गैर-भारतीय दोनों दर्शकों का इसी तरह मनोरंजन करता रहूंगा। इसके लिए मैं जो कुछ भी कर सकता हूं, करूंगा।

  • इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट के लिए बुमराह को आराम, केएल राहुल बाहर

    इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट के लिए बुमराह को आराम, केएल राहुल बाहर

    नई दिल्ली। इंग्लैंड के खिलाफ 23 फरवरी से रांची में शुरू होने वाले चौथे टेस्ट से जसप्रीत बुमराह को आराम दिया गया है। केएल राहुल, जो दूसरे और तीसरे टेस्ट में चूक गए थे, चौथे टेस्ट से भी चूकने वाले हैं, जबकि धर्मशाला में अंतिम टेस्ट में उनकी भागीदारी फिटनेस पर निर्भर है।

    भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने मंगलवार रात एक आधिकारिक बयान में कहा कि बुमराह को ब्रेक देने का फैसला उनके कार्यभार को ध्यान में रखते हुए किया गया है – उन्होंने पहले तीन टेस्ट मैचों में 80.5 ओवर फेंके हैं – आईपीएल सीज़न के बाद 1 जून से 2024 टी 20 विश्व कप शुरू होगा। ऐसी अटकलें थीं कि बुमराह राजकोट में तीसरे टेस्ट के लिए आराम दिया जाने वाला था, लेकिन श्रृंखला 1-1 से बराबर होने के बाद, उन्होंने अंततः मैच खेला।

    राजकोट में तीसरे टेस्ट के लिए टीम से रिलीज किए गए मुकेश कुमार रांची में टीम में शामिल हो गए हैं। रिलीज होने के बाद उन्होंने बिहार के खिलाफ बंगाल के लिए रणजी ट्रॉफी मैच खेला, जहां उन्होंने अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 50 रन देकर 10 विकेट लेकर बंगाल को बड़ी जीत दिलाई।

    राजकोट में रिकॉर्ड 434 रनों की जीत के बाद भारत अब पांच मैचों की श्रृंखला 2-1 से आगे है, और उन्हें बुमराह की अनुपस्थिति की भरपाई करने का रास्ता खोजना होगा: वह श्रृंखला में 13.64 के औसत से 17 विकेट लेकर अग्रणी विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। वह विशाखापत्तनम में दूसरे टेस्ट में भारत की जीत में प्लेयर ऑफ द मैच थे, जहां उन्होंने दोनों पारियों में 91 रन देकर 9 विकेट लिए।

    भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट तीसरे टेस्ट की समाप्ति के ठीक चार दिन बाद इस शुक्रवार से शुरू हो रहा है, जबकि 27 फरवरी को चौथे टेस्ट की समाप्ति और पांचवें और अंतिम टेस्ट की शुरुआत के बीच आठ दिन का अंतर है। पांचवां मैच 7 मार्च से शुरु हो रहा है।

    चौथे टेस्ट के लिए भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, रजत पाटीदार, सरफराज खान, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), देवदत्त पडिक्कल, आर अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर ,कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, आकाश दीप।

  • कोहली दूसरी बार बने पिता, पत्नी अनुष्का ने 15 फरवरी को दिया बेटे को जन्म

    कोहली दूसरी बार बने पिता, पत्नी अनुष्का ने 15 फरवरी को दिया बेटे को जन्म

    नई दिल्ली। व्यक्तिगत कारणों से इंग्लैंड के खिलाफ चल रही टेस्ट सीरीज से चूकने के बाद, विराट कोहली ने खुलासा किया है कि उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा ने अपने दूसरे बच्चे को जन्म दिया है। कोहली ने मंगलवार को एक इंस्टाग्राम पोस्ट में बताया कि उनके बेटे का जन्म 15 फरवरी को हुआ था, जिसका नाम इस जोड़ी ने अकाय रखा है।

    कोहली, जो इंग्लैंड के खिलाफ चल रही श्रृंखला के पहले टेस्ट से पहले हैदराबाद में थे, अपने परिवार के साथ रहने के लिए चले गए और अंततः पूरी श्रृंखला के लिए अपनी अनुपलब्धता व्यक्त की। प्रारंभ में, उन्होंने स्वयं को केवल पहले दो मैचों के लिए अनुपलब्ध रखा था। पांच मैचों की श्रृंखला में 2-1 से आगे चल रहे भारत ने एक सप्ताह पहले ही अंतिम तीन टेस्ट मैचों के लिए अपनी टीम की घोषणा की।

    जब कोहली और अनुष्का का पहला बच्चा होने वाला था, तो उन्होंने 2020-21 में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर चार टेस्ट मैचों में से आखिरी तीन से नाम वापस ले लिया था। उस समय कोहली भारत के कप्तान थे, इसके बाद अजिंक्या रहाणे ने शेष तीन टेस्ट मैचों के लिए टीम का नेतृत्व किया था।

    कोहली ने आखिरी बार भारत के लिए जनवरी के मध्य में खेला था, जब उन्हें 1 जून को होने वाले विश्व कप को ध्यान में रखते हुए अफगानिस्तान के खिलाफ श्रृंखला के लिए टी20 टीम में वापस लाया गया था।