Author: Admin

  • राहुल गांधी की यात्रा में संवाददाता की पिटाई के विरोध में पत्रकार संगठनों ने जंतर-मंतर पर किया प्रदर्शन

    राहुल गांधी की यात्रा में संवाददाता की पिटाई के विरोध में पत्रकार संगठनों ने जंतर-मंतर पर किया प्रदर्शन

    नई दिल्ली, 21 फरवरी (हि.स.)। नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स (इंडिया), दिल्ली जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन और एनयूजे उत्तर प्रदेश ने उत्तर प्रदेश में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की मौजूदगी में एक पत्रकार की पिटाई के विरोध में बुधवार को दिल्ली में जंतर-मंतर पर प्रदर्शन किया। पत्रकार संगठनों ने रायबरेली (उप्र) में इंडिया न्यूज के संवाददाता शिवप्रसाद यादव की पिटाई करने वाले कांग्रेसियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

    एनयूजे (आई) के राष्ट्रीय अध्यक्ष रास बिहारी, महासचिव प्रदीप तिवारी, राष्ट्रीय संगठन मंत्री प्रमोद गोस्वामी, दिल्ली जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश थपलियाल और एनयूजे उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष वीरेंद्र सक्सेना ने एक संयुक्त बयान में कहा है कि इंडिया न्यूज संवाददाता ने कांग्रेस के नेता राहुल गांधी से समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के यात्रा में शामिल न होने पर सवाल पूछा था। हो सकता है कि अखिलेश यादव से राहुल गांधी की नाराजगी हो, पर उसका गुस्सा पत्रकार पर क्यों उतारा गया।

    रास बिहारी ने कहा कि लोकतंत्र में राजनैतिक दलों के नेताओं को बयानबाजी की स्वतंत्रता मिली है तो मीडिया को प्रश्न पूछने का अधिकार मिला है। उन्होंने कहा कि लगता है कि कांग्रेस के नेता अपने खिसकते जनाधार के कारण बौखलाकर बार-बार मीडिया को अपमानित कर रहे हैं। कांग्रेस आलाकमान को अपने प्रवक्ताओं और नेताओं को प्रश्न पूछने पर सही जबाव देने के लिए प्रशिक्षण देने की जरूरत है।

    एनयूजे महासचिव प्रदीप तिवारी ने कहा कि भोपाल में कांग्रेस कार्यालय में भी पत्रकारों की पिटाई की गई। एनयूजे उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष वीरेंद्र सक्सेना ने कहा कि मीडियाकर्मियों पर हमलों के खिलाफ उत्तर प्रदेश में बड़े पैमाने पर आंदोलन चलाया जाएगा।

    एनयूजे के राष्ट्रीय संगठन मंत्री प्रमोद गोस्वामी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में मीडियाकर्मियों पर हमलों को लेकर भारतीय प्रेस परिषद में मामले उठाए जाएंगे। डीजेए अध्यक्ष राकेश थपलियाल ने कहा कि पत्रकारों पर बढ़ते हमलों को लेकर जल्दी ही केंद्रीय गृह मंत्री को ज्ञापन देकर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की जाएगी।

  • राहुल गांधी ने दो करोड़ नौकरी के वादे पर मोदी सरकार को घेरा

    राहुल गांधी ने दो करोड़ नौकरी के वादे पर मोदी सरकार को घेरा

    कानपुर। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने हर साल दो करोड़ युवाओं को नौकरी देने के वादे पर बुधवार को मोदी सरकार को जमकर घेरा। राहुल ने कहा कि नौकरी का वादा करने वाले लोग सत्ता में आने के बाद युवाओं को ही भूल गए। रोजगार के नाम पर लाई गई अग्निवीर योजना भी युवाओं और सैनिकों के साथ एक धोखा है।

    शहर के घंटाघर में राहुल गांधी ने अपनी भारत जोड़ो न्याय यात्रा की एक सभा में कहा कि अग्निवीर योजना युवाओं को सेना में शामिल होने का रास्ता बंद कर रही है। यह योजना युवाओं को धोखा दे रही है। उन्होंने कहा कि देश के युवा रोते और चिल्लाते हुए रोजगार मांग रहे हैं लेकिन उन्हें बदले में लाठियों से इनाम दिया जा रहा है।

    कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा में दलित, पिछड़े नहीं जा सके, यही इनकी सामाजिक समरसता है। कांग्रेस आएगी तो इन्हीं दलित-पिछड़ों व अल्पसंख्यकों यानी 90 प्रतिशत का राज हो जाएगा। आज करीब 90 प्रतिशत वही आबादी परेशान है और इनकी बड़ी जगहों पर कहीं भी भागीदारी नहीं है। उन्होंने कहा कि नफरत की बाजार में मोहब्बत की दुकान लेकर आए हैं। यह देश नफरत नहीं, भाईचारा, मोहब्बत एक-दूजे की मदद का है। वर्तमान दौर में पिछड़े, दलित, आदिवासियों को न्याय नहीं मिल रहा।

  • भोपालः भदभदा बस्ती के 20 मकान ढहाए, गुरुवार को जमींदोज किए जाएंगे सौ घर

    भोपालः भदभदा बस्ती के 20 मकान ढहाए, गुरुवार को जमींदोज किए जाएंगे सौ घर

    भोपाल। नगर निगम ने जिला प्रशासन और पुलिस के सहयोग से बुधवार को राजधानी भोपाल में ताज होटल के सामने बसी भदभदा बस्ती में रहने वाले 386 परिवारों को हटाने की कार्रवाई शुरू कर दी है। इससे पहले इन्हें दो दिन की मोहलत दी गई थी। मोहलत खत्म होने के बाद बुधवार को नगर निगम का बुल्डोजर बस्ती पर चलना शुरू हो गया। पहले दिन झील के किनारे बने कच्चे-पक्के करीब 20 मकानों को जमींदोज किया गया। सुबह 9 बजे शुरू हुई कार्रवाई शाम करीब 6 बजे तक चली। गुरुवार को 100 मकानों को ढहाने का टारगेट सेट किया गया है। इधर, 150 परिवारों ने मुआवजा राशि लेकर खुद से मकानों को खाली कर दिया। वह अपने रिश्तेदारों और किराए के मकानों में शिफ्ट हो गए, जबकि आठ परिवारों के पास कोई ठिकाना न होने की वजह से उन्हें जवाहर चौक स्थित ट्रांजिट हाउस में शिफ्ट किया गया है।

    इससे पहले सुबह 6 बजे नगर निगम अधिकारियों ने भदभदा बस्ती में अतिक्रमण विरोधी अमले के साथ डेरा डाल लिया था। निगम अमला अतिक्रमण हटाने के लिए दो दर्जन से ज्यादा जेसीबी और पोकलेन मशीनों और 50 से ज्यादा डंपरों के साथ साथ पहुंचा था। कार्रवाई के दौरान स्थानीय लोगों द्वारा विरोध या हंगामा किए जाने पर बनने वाली आपात स्थिति से निपटने के लिए आठ थानों की पुलिस के साथ ही दो हजार से ज्यादा पुलिस बल मौके पर तैनात किया गया था। हालात ये थे कि भदभदा बस्ती को पूरी तरह से छावनी में तब्दील कर दिया गया था। बस्ती की तरफ जाने वाली सड़कों को 500 से 800 मीटर पहले ही बेरीकेट लगार ब्लॉक कर दिया गया था। जिला प्रशासन, पुलिस और नगर निगम के अलावा किसी को बस्ती में आने-जाने की इजाजत नहीं थी। मीडिया को कार्रवाई के दौरान पूरी तरह से प्रतिबंधित किया गया था। हालांकि दोपहर बाद मीडिया को बस्ती में जाने दिया गया।

    गौरतलब है कि एनजीटी ने जिला प्रशासन सहित नगर निगम को बड़ी झील के कैचमेंट में बसी भदभदा बस्ती को हटाने का निर्देश दिया है। यह मामला बीते करीब चार सालों से एनजीटी में चल रहा है। एनजीटी में बस्ती में चिन्हित किए गए 386 कच्चे-पक्के (मकानों) अतिक्रमणों को हटाने का आदेश दिया है। इस मामले मेंअगली सुनवाई 12 मार्च को होनी है, जिससे पहले निगम अतिक्रमणों को हटा रहा है। अतिक्रमण 19 फरवरी को हटाया जाना था, लिहाजा निगम ने तीन दिन पहले बस्ती में मुनादी करा लोगों को खुद ही शिफ्ट होने को कहा था। इसके बाद कलेक्टर ने 20 फरवरी तक खुद ही शिफ्ट होने की मोहलत दी। साथ ही निगम को गाड़ियां और अमला मुहैया करा शिफ्टिंग में लोगों की मदद करने को कहा था। साथ ही रहवासियों से साफ कर दिया था कि कोर्ट का आदेश है, जिसे हर हाल में अमल में लाया जाएगा। लेकिन, रहवासियों ने कलेक्टर के आदेश को सिरे से खारिज कर दिया। निगम अमला गाड़ियों के साथ बस्ती पहुंचा, लेकिन सारा दिन खड़े रहने के बाद भी एक भी परिवार बस्ती से शिफ्ट नहीं हुआ। लिहाजा नगर निगम ने बुधवार को अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू कर दी है।

    प्रशासन ने रहवासियों को विस्थापन के लिए तीन विकल्प दिए थे। पहला एक-एक लाख रुपये मुआवजा। दूसरा 20 हजार रुपये की आर्थिक सहायता के साथ हाउसिंग फॉर ऑल के तहत मकानों का आवंटन। जबकि तीसरा विकल्प आचारपुरा के पास चांदपुर में जमीन और आर्थिक सहायता। हालांकि चांदपुर जाने को अधिकांश रहवासी तैयार नहीं हैं फिर भी कुछ लोगों ने चांदपुर जाने में दिलचस्पी दिखाई है।

  • कोर्ट ने ईडी से पूछा, पार्थ चटर्जी के खिलाफ क्यों शुरू नहीं हुई ट्रायल

    कोर्ट ने ईडी से पूछा, पार्थ चटर्जी के खिलाफ क्यों शुरू नहीं हुई ट्रायल

    कोलकाता। शिक्षक नियुक्ति भ्रष्टाचार मामले में गिरफ्तारी के बाद से जेल में बंद पूर्व शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी के खिलाफ अभी तक ट्रायल शुरू नहीं हुआ है। इसे लेकर कलकत्ता हाई कोर्ट ने नाराजगी जताई है।

    कलकत्ता हाई कोर्ट के जस्टिस तीर्थंकर घोष ने बुधवार को इस मामले में ईडी के विशेष निदेशक से रिपोर्ट तलब की। जज ने केंद्रीय जांच एजेंसी से पूछा कि भर्ती भ्रष्टाचार मामले में पार्थ चटर्जी एक साल सात महीने से जेल में हैं। ट्रायल प्रक्रिया (मुकदमा) कब शुरू होगी?

    पार्थ चटर्जी की जमानत मामले की अगली सुनवाई 27 फरवरी को होगी। जज ने ईडी के विशेष निदेशक को उस दिन अदालत में एक रिपोर्ट पेश करने का आदेश दिया।

    भर्ती मामले की जांच ईडी के साथ-साथ सीबीआई भी कर रही है। मामले में केंद्रीय जांच एजेंसी द्वारा हाल ही में सौंपी गई रिपोर्ट में पार्थ चटर्जी को भ्रष्टाचार के मास्टरमाइंडों में से एक के रूप में नामित किया गया था।

    सीबीआई का दावा है कि अवैध शिक्षक नियुक्ति से लेकर भ्रष्टाचार में शामिल नहीं होने वाले अधिकारियों को दूर-दूर ट्रांस्फर करने तक में पार्थ चटर्जी की भूमिका सबसे बड़ी थी।

  • मऊ मे पुलिस पर न्याय के बदले रकम माँगने के आरोप के साथ भीख मांगने वालो पर मुकदमा

    फेस् बुक आईडी से वायरल करने वाले भाजपा नजदीकी अनिकेत चौहान की आईडी और दर्ज मुकदमे की कॉपी

    — कोपागंज पुलिस पर न्याय के बदले रकम माँगने पर इलाके के रामकुमार चौहान ने संगठन संघ मांगी थी भीख

    — भीख मांगती फुटेज को अपने फेसबुक आईडी से वायरल करने वाले भाजपाई अनिकेत चौहान को मुकदमे नही बनाया आरोपी

    मऊ। कोपागंज पुलिस पर न्याय के बदले रकम माँगने का आरोप लगाते हुए नगर मे घूम कर भीख मांगने वालो के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। बीते १५ फरवरी को भीख मांगते हुए वायतल फुटेज मे लोगो ने पुलिस पर “न्याय” के बदले रकम माँगने का लगाया था आरोप।

    पुलिस सूत्रों के अनुसार एसपी अविनाश पाण्डेय ने वायरल वीडिओ की जांच कराकर कोपागंज पुलिस पर न्याय के बदले रकम माँगने के आरोप को डिटर्जेन्ट से “धूल” दिया है। जाँच मे कोपागंज पुलिस द्वारा रकम माँगने का साक्ष्य नही मिला।

    साक्ष्य नही मिलने के कारण मामले मे इलाके के झझवा निवासी तीन ब्यक्तियों साहित कुल ६ लोगो के खिलाफ मुकदमे दर्ज किये है।

    मजे कि बात यह रही कि भाजपा के नजदीकी अनिकेत चौहान के फेसबुक आईडी से वायरल फुटेज के मामले मे पुलिस ने मौन साध लिया है। वायरल करने वाले अनिकेत चौहान का पुलिस के मुकदमे मे नाम् क्यो नही ? पर चर्चाओ का बाजार गर्म है।

    सोमवार को दुराचार के आरोपी एक और भाजपा नेता पर पुलिस के संरक्षण का आरोप लगा है। पीड़िता ने मीडिया से बातचीत मे इलाकई पुलिस पर दुराचार के आरोपी भाजपा नेता को गिरफ्तार नही करने का आरोप लगाती हुई, एफ आई आर को भी बहुत मुश्किल से दर्ज किये जाने की बात कही थी।

  • बगैर जातीय जनगणना के जनता को न्याय मिलना असंभव : राहुल गांधी

    बगैर जातीय जनगणना के जनता को न्याय मिलना असंभव : राहुल गांधी

    कानपुर। भाजपा पर तीखा प्रहार करते हुए कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष एवं सांसद राहुल गांधी ने बुधवार को कानपुर के घंटाघर चौराहे पर जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि देश में जातीय जनगणना के बाद ही न्याय मिल पाएगा। चाहे जितना चिल्लाओ इस सरकार में रोजगार नहीं मिलेगा। आपको सताया जा रहा है। भर्ती परीक्षा के पेपर लीक हो रहे हैं।

    मोदी एवं योगी सरकार में युवाओं को रोजगार, महिलाओं एवं किसानों को न्याय पुलिस और न्यायालयों से नहीं मिल रहा है। पिछड़ो, दलितों एवं आदिवासियों को किनारे कर दिया गया है। राम मंदिर के उद्घाटन के मौके पर देश के राष्ट्रपति को नहीं जाने दिया गया। वहां पिछड़ा, दलित और आदिवासी नहीं पहुंचे। वहां दिखाई दिए, अडानी और अम्बानी सहित देश के अन्य पंद्रह प्रतिशत के लोग ही वहां ऐसे मौके पर दिखे।

    देश में 85 प्रतिशत के लोगों को किनारे कर दिया गया है। महेज पन्द्रह प्रतिशत वालों का अब कब्जा हो चुका है। अब बहुत आवश्यक हो गया है कि देश में जातीय जनगणना होना चाहिए। जिसके बाद ही देश की जनता को न्याय मिल पाएगा। हम देश की जनता को उनका हक दिलाने के लिए देश भर का दौरा कर रहें है।

    जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि सभी कार्यकर्ताओं को धन्यवाद देना चाहता हू जो हमे सुनने के लिए इतनी भारी संख्या में यहां पहुंचे। इसके बाद राहुल गांधी सीधे एयरपोर्ट के लिए रवाना हो गए।

    बतादें कि राहुल गांधी यात्रा लगभग 28 किलोमीटर तय की गई थी लेकिन कतिपय कारणों से उसे महज दो किलोमीटर में ही सम्पन्न करा दिया गया।

    इस मौके जिला अध्यक्ष कांग्रेस नौशाद आलम मंसूरी, कांग्रेसी नेता अजय कपूर, अम्बुज शुक्ला, हरि प्रकाश अग्निहोत्री, टिल्लू ठाकुर, महेन्द्र सिंह समेत हजारों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

  • राहुल गांधी के नजदीकी माने जाने वाले निकेत पटेल भाजपा में शामिल

    राहुल गांधी के नजदीकी माने जाने वाले निकेत पटेल भाजपा में शामिल

    -राम मंदिर मुद्दे पर कांग्रेस के रुख से नाराज थे निकेत पटेल

    – दो सौ से अधिक कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भी पहना केसरिया खेस

    सूरत,। राम मंदिर मुद़्दे पर उदासीन वाले रुख से कांग्रेस में भगदड़ सी मची है। लोकसभा चुनाव से पूर्व बड़े नेता से लेकर पार्टी के ग्रास रूट लेवल के कार्यकर्ता तक कांग्रेस छोड़कर केसरिया खेस धारण कर रहे हैं। बुधवार को सूरत में कांग्रेस के सीनियर नेता और राहुल गांधी के नजदीकी माने जाने वाले निकेत पटेल ने भी कांग्रेस छोड़कर अपने दो सौ से अधिक कार्यकर्ताओं के साथ भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए।

    सूरत शहर कार्यालय में बुधवार को भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सीआर पाटिल की मौजूदगी में निकेत पटेल ने कांग्रेस का हाथ छोड़कर भाजपा का केसरिया खेस पहन लिया। इस अवसर पर निकेत पटेल ने कहा कि कांग्रेस राम मंदिर मुद्दे पर अपना रुख साफ नहीं कर पाई। राम मंदिर के निर्माण की बात हो या प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम, इन सभी पर कांग्रेस अपनी बात स्पष्टता से नहीं कह सकी। इसका उन्हें बहुत दुख था। पटेल ने कहा कि कांग्रेस में गुटबाजी पहले की तरह ही है। इन सभी बातों को ध्यान में रखकर काफी समय से उनका मन व्यथित था। इस मौके पर कांग्रेस के पूर्व पार्षद सुनील पटेल भी भाजपा में शामिल हो गए।

    इस अवसर पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सीआर पाटिल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की विचारधारा से प्रेरित होकर नए कार्यकर्ता पार्टी से जुड़ रहे हैं। प्रधानमंत्री जो बोलते हैं, वह करते हैं। देश के लोग उन पर विश्वास करते हैं। पहले देश में परिवारवाद और जातिवाद की राजनीति थी लेकिन आज नरेन्द्र मोदी ने देश में विकास की राजनीति स्थापित की है। महिलाओं और युवाओं के सशक्तिकरण का काम किया है।

  • ईडी ने लॉरेंस बिश्नोई गिरोह मामले में चीकू को गिरफ्तार किया

    ईडी ने लॉरेंस बिश्नोई गिरोह मामले में चीकू को गिरफ्तार किया

    नई दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने लॉरेंस बिश्नोई गिरोह एवं अन्य के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गैंगस्टर सुरेंद्र सिंह उर्फ चीकू को गिरफ्तार किया है।

    आधिकारिक सूत्रों ने बुधवार को बताया कि प्रवर्तन निदेशालय ने लॉरेंस बिश्नोई गिरोह और अन्य के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग मामले की जांच के तहत सुरेंद्र सिंह उर्फ चीकू को गिरफ्तार किया है।

    चीकू को पंचकुला में धन शोधन निवारण अधिनियम 2002 (पीएमएलए) की विशेष अदालत के समक्ष पेश किया गया। अदालत ने उसे पांच दिन के लिए ईडी की हिरासत में भेज दिया है।

    उल्लेखनीय है कि केंद्रीय जांच एजेंसी ने 5 दिसंबर, 2023 को हरियाणा और राजस्थान में गैंगस्टर लॉरेंस विश्नोई गिरोह और खालिस्तानी आतंकी समूहों के नजदीकी गूर्गे चीकू और अन्य से संबंधित 13 परिसरों पर छापेमारी की थी। ईडी का आरोप है कि चीकू ने अपने सहयोगियों के जरिये अवैध खनन, शराब और टोल व्यवसाय में अपराध से मिली रकम का निवेश किया है।

  • नीट की परीक्षा यूएई सहित 14 विदेशी शहरों में भी आयोजित की जाएगी : एनटीए

    नीट की परीक्षा यूएई सहित 14 विदेशी शहरों में भी आयोजित की जाएगी : एनटीए

    नई दिल्ली। राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) ने संयुक्त अरब अमीरात और अन्य खाड़ी देशों में राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट) की तैयारी करने वाले भारतीय प्रवासी छात्रों की सुविधा के लिए 14 विदेशी शहरों में नए केंद्र आवंटित किए हैं।

    एनटीए की बुधवार को जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार भारत के बाहर इस वर्ष की मेडिकल प्रवेश परीक्षा के लिए संयुक्त अरब अमीरात को तीन परीक्षा केंद्रों के आवंटन की घोषणा की गई है। ये परीक्षा केंद्र दुबई, आबू धाबी और शारजाह में होंगे। इसके अलावा कुवैत सिटी (कुवैत), थाईलैंड की राजधानी बैंकाक, श्रीलंका की राजधानी कोलंबो, कतर की राजधानी दोहा, नेपाल की राजधानी काठमांडू, मलेशिया की राजधानी क्वालालंपुर, नाइजीरिया के लागोस, बहरीन की राजधानी मनामा, ओमान की राजधानी मस्कट, सऊदी अरब की राजधानी रियाद और सिंगापुर शहर में भी होगी।

    विदेशों के इन 14 शहरों के अलावा नीट 2024 पूरे भारत के 554 शहरों में आयोजित की जाएगी। इसलिए उन शहरों की कुल संख्या जहां नीट 2024 परीक्षा केंद्र स्थित होंगे, 568 है, जो पिछले कुछ वर्षों में सबसे अधिक है।

    नीट 2024 आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 9 मार्च है। आवेदन सुधार विंडो अप्रैल के पहले सप्ताह में खुलने की संभावना है। नीट 2024 भारतीय समय के अनुसार 5 मई को दोपहर 2 बजे से शाम 5.20 बजे तक आयोजित की जाएगी।

    उल्लेखनीय है कि नीट भारत में स्नातक चिकित्सा पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए एकमात्र प्रवेश द्वार है। इसका संचालन भारत के शिक्षा मंत्रालय के तहत राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) द्वारा किया जाता है।

  • रोडवेज कर्मचारियों को दो माह से नहीं मिला वेतन

    रोडवेज कर्मचारियों को दो माह से नहीं मिला वेतन

    जोधपुर। रोडवेज की केंद्रीय कार्यशाला में कर्मचारियों को पिछले दो माह से वेतन नहीं मिला है। वेतन की मांग को लेकर उन्होंने आज प्रदर्शन किया और अपनी मांग का एक ज्ञापन मुख्य उत्पादन प्रबंधक को सौंपा।

    राजस्थान स्टेट रोडवेज एम्पलॉइज यूनियन के कार्यकारी अध्यक्ष महेंद्र सिंह व सचिव नरपतदान ने बताया कि रोडवेज कर्मचारियों को दिसंबर व जनवरी का वेतन आज तक नहीं मिला है। निगम प्रशासन ने भेदभाव की नीति अपनाते हुए एक दिन पहले मुख्यालय व जयपुर जोन के कर्मचारियों को दो माह का वेतन एक साथ दिया। तथा दूसरे अन्य जोन के किसी कर्मचारी को वेतन नहीं दिया।

    रोडवेज प्रशासन के इस भेदभावपूर्ण रवैये के खिलाफ आज प्रदर्शन कर अन्य सभी कर्मचारियों को समय पर वेतन देने का ज्ञापन मुख्य उत्पादन प्रबंधक के माध्यम से प्रबंध निदेशक को भेजा। प्रदर्शन में गणपत लाल, सोहनलाल, धनराज, अब्दुल वासिद, अजय सिंह, युसूफ खान आदि कर्मचारी उपस्थित थे।