Author: Admin

  • कड़ी निगरानी में 125 केंद्रों पर होगी बोर्ड परीक्षा, डीएम बोलीं- गोपनीयता न हो भंग

    कड़ी निगरानी में 125 केंद्रों पर होगी बोर्ड परीक्षा, डीएम बोलीं- गोपनीयता न हो भंग

    – 27 फरवरी से होगी उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद की हाईस्कूल और इंटर की परीक्षा

    देहरादून,। उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद की 27 फरवरी से जनपद के 125 परीक्षा केंद्रों पर कक्षा 10 एवं 12 की बोर्ड परीक्षा प्रारंभ होगी। पारदर्शिता के साथ परीक्षा संपन्न कराने को लेकर श्रीगुरु रामराय लक्ष्मण इंटर कॉलेज पथरी बाग में बुधवार को जिलाधिकारी सोनिका की अध्यक्षता में बैठक हुई। जिलाधिकारी ने केंद्र व्यवस्थापकों को बोर्ड परीक्षा की शुचिता एवं गोपनीयता के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए।

    यातायात व्यवस्था होगी दुरुस्त, रैली व प्रदर्शन करने की अनुमति नहीं-

    जिलाधिकारी ने समस्त उप जिलाधिकारियों को निर्देशित किया कि वे अपने-अपने क्षेत्रांतर्गत यातायात व्यवस्था नियंत्रित करें, जिससे छात्र-छात्राओं को परीक्षा केंद्रों तक पहुंचने में असुविधा न हो। साथ ही पुलिस अधिकारियों को परीक्षा केंद्रों के निकटवर्ती क्षेत्रों में किसी भी प्रकार की रैली व प्रदर्शन करने की अनुमति न देने के निर्देश दिए।

    जिलाधिकारी ने पुलिस विभाग को प्रत्येक परीक्षा केंद्रों विशेषकर संवेदनशील केंद्रों पर गोपनीयता एवं शुचिता बनाए रखने के लिए पुलिस बल तैनात किए जाने व समय-समय पर परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण करने के साथ रात्रि गस्त किए जाने के लिए निर्देशित किया। अधिकारियों को एक सामूहिक व्हाट्सएप ग्रुप बनाने के साथ आपसी समन्वय स्थापित कर परीक्षा संपन्न कराने को कहा।

    डबल लॉक आलमारी में रखे जाएंगे प्रश्न पत्र, रहेगी कड़ी निगरानी-

    जिलाधिकारी ने कहा कि प्रश्न पत्रों की सुरक्षा के दृष्टिगत प्रत्येक परीक्षा केंद्रों पर डबल लॉक आलमारी की व्यवस्था करने के साथ रात्रि चौकीदार की व्यवस्था एवं परीक्षा के दिन प्रश्न पत्र के लिफाफे खोलने में पूर्ण सावधानी बरती जाए। मुख्य शिक्षा अधिकारी प्रदीप रावत ने बोर्ड परीक्षा के संबंध में तैयारियों की जानकारी दी।

  • मप्र में 11 लाख किसानों से खरीदा जाएगा 100 लाख मेट्रिक टन गेहूं: मुख्यमंत्री डॉ. यादव

    मप्र में 11 लाख किसानों से खरीदा जाएगा 100 लाख मेट्रिक टन गेहूं: मुख्यमंत्री डॉ. यादव

    – मुख्यमंत्री से मिले भारतीय खाद्य निगम के अधिकारी

    – गेहूँ खरीदी में किसानों के लिए बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित करें: मुख्यमंत्री

    भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि आगामी माहों में प्रदेश में लगभग 100 लाख मेट्रिक टन गेहूं का उपार्जन किया जाना है, जिससे लगभग 11 लाख किसान लाभान्वित होंगे। इसके लिये भारतीय खाद्य निगम, राज्य नागरिक आपूर्ति निगम तथा मार्कफेड से समन्वय कर उपार्जन की बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित करें।

    मुख्यमंत्री डॉ. यादव भारतीय खाद्य निगम अधिकारियों से चर्चा कर रहे थे। दरअसल, भारतीय खाद्य निगम के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर (वैस्ट जोन) दलजीत सिंह तथा महाप्रबंधक विशेष गढ़पाले बुधवार को मुख्यमंत्री निवास पहुंचे। उन्होंने यहां समत्व भवन में मुख्यमंत्री डॉ. यादव से मुलाकात कर गेहूं उपार्जन को लेकर चर्चा की।

    मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि खरीदी केन्द्रों पर गेहूं की गुणवत्ता की पुष्टि के लिए विशेषज्ञ, नमी मापक यंत्र, बारदाना सहित अन्य आवश्यक उपकरण की उपलब्धता और किसानों के लिए सुविधाजनक व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। भारतीय खाद्य निगम द्वारा मध्यप्रदेश से अतिशेष गेहूं का परिदान लेकर कमी वाले राज्यों को भेजने की प्रक्रिया को सुगम बनाने पर भी विचार-विमर्श हुआ।

  • बिहार के लखीसराय में सड़क हादसा, नौ की मौत, पांच की हालत नाजुक

    बिहार के लखीसराय में सड़क हादसा, नौ की मौत, पांच की हालत नाजुक

    पटना। बिहार के लखीसराय जिले में रामगढ़ चौक थाना चौक क्षेत्र के झुलौना गांव के पास आज (बुधवार) सुबह ट्रक और सीएनजी टैंपो की सीधी टक्कर में नौ लोगों की मौत हो गई। इस हादसे में घायल पांच लोगों की हालत नाजुक है। इस टक्कर में टैंपो के परखच्चे उड़ गए । टैंपो में कुल 14 लोग सवार थे। इनमें से आठ की मौत घटनास्थल पर हो गई । एक व्यक्ति ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। घायलों की हालत को देखते हुए उन्हें सदर अस्पताल से पीएमसीएच पटना रेफर किया गया है। मृतकों में टैंपो ड्राइवर मनोज कुमार भी शामिल है।

    हताहत मनोज कुमार के बहनोई और प्रत्यक्षदर्शी अनिल मिस्री घटना का विवरण बताया है। उन्होंने कहा कि मनोज को सूचित किया गया था कि कुछ लोगो को रिजर्व कर हलसी से लखीसराय लाना है। हलसी से लखीसराय आने के दौरान झूलौना के पास यह हादसा हो गया। हादसे में 14 लोग जख्मी हो गए। इनमें आठ लोगों की मौत हो गई । बाकी छह लोगों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहां पर एक व्यक्ति की मौत हो गई । गंभीर रूप से घायलों को पीएमसीएच पटना रेफर किया गया है। सभी की स्थिति नाजुक है। प्रत्यक्षदर्शी अनिल तेतरहाट थाना क्षेत्र के महिसोना गांव निवासी हैं।

    नगर थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर अमित कुमार ने बताया की टैंपो पर सवार सभी लोग हलसी से लखीसराय आ रहे थे । मृतकों के परिजन मुंगेर में रहते हैं। सभी को सूचित कर दिया गया है। परिजनों के पहुंचने के बाद ही पता चलेगा कि हलसी से यह लोग कहां जा रहे थे।

  • मुख्यमंत्री ने ग्रामीण कार्य विभाग की 4,446 करोड़ रुपये की योजनाओं का किया उद्घाटन

    मुख्यमंत्री ने ग्रामीण कार्य विभाग की 4,446 करोड़ रुपये की योजनाओं का किया उद्घाटन

    पटना। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को ग्रामीण कार्य विभाग की 4446.188 करोड़ रुपये की लागत की 3590 पथों एवं 28 पुलों यानी कुल 3618 योजनाओं का उद्घाटन किया। इसमें मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क योजना के तहत 1735.814 करोड़ रुपये लागत की 1583 पथों एवं 11 पुलों, मुख्यमंत्री ग्रामीण पथ परत नवीनीकरण कार्यक्रम अन्तर्गत 2576.070 करोड़ रुपये की 1977 पथों तथा राज्य योजना अन्तर्गत 134.304 करोड़ रुपये की 30 पथों एवं 17 पुलों का उद्घाटन किया गया।

    वर्ष 2005 में सरकार में आने के बाद से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में राज्य में कई सड़कों एवं पुलों का निर्माण कराया गया। राज्य के किसी भी सुदूर क्षेत्र से राजधानी पटना पहुंचने के लिये 6 घंटे के लक्ष्य को प्राप्त कर लिया गया है और अब 5 घंटे के लक्ष्य पर काम किया जा रहा है।

    ग्रामीण कार्य विभाग के अन्तर्गत भी कई ग्रामीण पथों एवं पुलों का निर्माण किया गया है। ग्रामीण कार्य विभाग का बजट जो वर्ष 2007-08 में लगभग 1390 करोड़ रुपये था वह वर्ष 2023-24 में बढ़कर 11569 करोड़ रुपये हो गया। ग्रामीण कार्य विभाग के द्वारा मुख्यमंत्री ग्राम सम्पर्क योजना, ग्रामीण टोला सम्पर्क निश्चय योजना, मुख्यमंत्री ग्रामीण पथ अनुरक्षण कार्यक्रम का क्रियान्वयन किया जा रहा है। कम आबादी वाले बसावटों एवं टोलों में आवासित सामाजिक एवं आर्थिक दृष्टिकोण से पिछड़े हुये ग्रामीणों को सुलभ सम्पर्कता प्रदान करने के लिये इन योजनाओं का बेहतर ढंग से क्रियान्वयन किया जा रहा है।

    मुख्यमंत्री का यह निर्देश रहा है कि जो नई सड़कें बनायी जाती हैं, उनका नियमित रूप से रख-रखाव भी होता रहे ताकि आमजनों को बारहमासी सुगम सम्पर्कता का लाभ मिलता रहे। क्षतिग्रस्त महत्वपूर्ण पथों के उन्नयन के लिए मुख्यमंत्री ग्रामीण सड़क उन्नयन योजना 2023 से प्रारंभ की गयी है ताकि निर्धारित समय अवधि में सड़कों का पुननिर्माण, सुदृढ़ीकरण एवं चौड़ीकरण किया जा सके और लोगों का आवागमन हमेशा सुलभ बना रहे।

  • आईसीसी टेस्ट रैंकिंग: यशस्वी जयसवाल 15वें स्थान पर, ऑलराउंडरों की सूची में जडेजा शीर्ष पर बरकरार

    आईसीसी टेस्ट रैंकिंग: यशस्वी जयसवाल 15वें स्थान पर, ऑलराउंडरों की सूची में जडेजा शीर्ष पर बरकरार

    नई दिल्ली। राजकोट में इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट श्रृंखला के तीसरे मैच में नाबाद 214 रन की बेहतरीन दोहरी शतकीय पारी खेलने के बाद भारतीय सलामी बल्लेबाज यशस्वी जयसवाल ने आईसीसी पुरुष टेस्ट बल्लेबाजी रैंकिंग में अपनी बढ़त जारी रखी है।

    22 वर्षीय बाएं हाथ के बल्लेबाज जयसवाल लगातार दो टेस्ट मैचों में दोहरा शतक बनाने वाले सात क्रिकेटरों के चुनिंदा समूह में शामिल हो गए हैं, जिसमें दो भारतीय – विनोद कांबली और विराट कोहली शामिल हैं। भारत की 434 रनों की जीत में योगदान देने के बाद जयसवाल 14 स्थान आगे बढ़कर 15वें स्थान पर पहुंच गए हैं।

    प्लेयर ऑफ द मैच रवींद्र जडेजा की पहली पारी में 112 रनों की पारी ने उन्हें बल्लेबाजों के बीच 41वें से 34वें स्थान पर पहुंचा दिया है और मैच में उनके सात विकेट ने उन्हें गेंदबाजी रैंकिंग में तीन स्थान ऊपर उठाकर छठे स्थान पर पहुंचा दिया है। जडेजा ने ऑलराउंडरों की रैंकिंग में भी शीर्ष पर अपनी स्थिति मजबूत कर ली है, जो 416 से करियर के सर्वश्रेष्ठ 469 रेटिंग अंक पर पहुंच गए हैं।

    पहली पारी में शतक लगाने के बाद कप्तान रोहित शर्मा एक स्थान ऊपर 12वें स्थान पर पहुंच गए हैं, जबकि दूसरी पारी में शतक के करीब पहुंचने के बाद शुभमन गिल तीन स्थान आगे बढ़कर 35वें स्थान पर पहुंच गए हैं। नवोदित सरफराज खान और ध्रुव जुरेल ने क्रमशः 75वें और 100वें स्थान पर रैंकिंग में प्रवेश किया है।

    इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज बेन डकेट की पहली पारी में 153 रनों की तेज पारी ने उन्हें 12 स्थान ऊपर उठाकर 13वें स्थान पर पहुंचा दिया है, जबकि तेज गेंदबाज मार्क वुड 21वें स्थान पर पहुंच गए हैं।

    इस बीच, केन विलियमसन ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शतक जड़ने के बाद बल्लेबाजी रैंकिंग में शीर्ष पर अपनी स्थिति मजबूत कर ली है, जो सात टेस्ट मैचों में उनका सातवां शतक है।

    तेज गेंदबाज विलियम ओ राउरके पहले टेस्ट मैच में नौ विकेट लेने वाले न्यूजीलैंड के पहले खिलाड़ी बन गए, उन्होंने दक्षिण अफ्रीका पर सात विकेट की जीत के बाद रैंकिंग में 61वें स्थान पर प्रवेश किया, जिससे उनकी टीम को 2-0 से श्रृंखला जीतने में मदद मिली। दक्षिण अफ्रीका के लिए डेविड बेडिंघम 50वें स्थान पर आ गए हैं।

    एकदिवसीय रैंकिंग में, श्रीलंका के सलामी बल्लेबाज पथुम निसांका की अफगानिस्तान के खिलाफ श्रृंखला के अंतिम मैच में 118 रन की मैच जिताऊ पारी ने उन्हें 18वें से 11वें स्थान पर पहुंचने में मदद की है, जबकि अफगानिस्तान के बल्लेबाज अजमतुल्लाह उमरजई अपनी रैंकिंग में सुधार करते हुए 48वें स्थान पर पहुंच गए हैं।

    कीर्तिपुर में खेले जा रहे आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्व कप लीग 2 के पहले तीन मैचों के बाद बल्लेबाजी रैंकिंग में नेपाल के आसिफ शेख पांच स्थान ऊपर 77वें स्थान पर, नीदरलैंड के बास डी लीडे 13 स्थान ऊपर 96वें स्थान पर पहुंच गए हैं। वहीं गेंदबाजों में नामीबिया के बर्नार्ड शोल्ट्ज़ दो पायदान ऊपर 17वें, ललित राजबंशी 25 पायदान ऊपर 54वें और नेपाल के सोमपाल कामी 18 पायदान ऊपर 76वें स्थान पर पहुंच गए हैं।

    टी-20 अंतरराष्ट्रीय रैंकिंग में श्रीलंका के स्पिनर वानिंदु हसरंगा ने अफगानिस्तान के खिलाफ पहले दो मैच जीतने के बाद गेंदबाजी और ऑलराउंडर दोनों की सूची में दूसरा स्थान हासिल किया है। इब्राहिम जादरान बल्लेबाजी रैंकिंग में आठ स्थान ऊपर 21वें और फजलहक फारूकी गेंदबाजी रैंकिंग में पांच स्थान ऊपर आठवें स्थान पर पहुंच गए हैं।

  • राउंडग्लास पंजाब हॉकी ने अपनी आवासीय अकादमी के लिए चयन परीक्षणों की घोषणा की

    राउंडग्लास पंजाब हॉकी ने अपनी आवासीय अकादमी के लिए चयन परीक्षणों की घोषणा की

    मोहाली। राउंडग्लास पंजाब हॉकी मोहाली में अपने आवासीय अकादमी के लिए चयन परीक्षण आयोजित करेगा। परीक्षण 1 नवंबर 2009 और 31 दिसंबर 2013 के बीच पैदा हुए अंडर-15 लड़कों और 1 नवंबर 2007 और 31 दिसंबर 2009 के बीच पैदा हुए अंडर-17 लड़कों के लिए आयोजित किए जाएंगे।

    प्रतिभागियों को पंजाब का निवासी होना चाहिए और उनकी न्यूनतम ऊंचाई 160 सेंटीमीटर होनी चाहिए। ट्रायल 25 फरवरी को सुबह 9:30 बजे से अंतरराष्ट्रीय हॉकी स्टेडियम, मरार जिला, गुरदासपुर में होगा। चयनित खिलाड़ियों को आवासीय अकादमी में पूर्ण छात्रवृत्ति प्राप्त करने का अवसर मिलेगा जहां उन्हें समर्पित पेशेवरों की एक टीम के तहत अत्याधुनिक प्रशिक्षण सुविधाएं प्राप्त होंगी।

    इसके अलावा, अकादमी एथलीटों की शिक्षा, पोषण, खेल मनोविज्ञान और चिकित्सा देखभाल का भी ख्याल रखेगी। इन पहलों के माध्यम से, अकादमी का लक्ष्य युवा एथलीटों को उनकी पूरी क्षमता हासिल करने के लिए सर्वोत्तम प्रशिक्षण वातावरण प्रदान करना है।

    ट्रायल को लेकर द्रोणाचार्य पुरस्कार विजेता, ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता और आरजीपीएचए के सहायक तकनीकी निदेशक राजिंदर सिंह ने कहा, “राउंडग्लास पंजाब हॉकी अकादमी पिछले कुछ समय से देश की सर्वश्रेष्ठ हॉकी अकादमियों में से एक रही है और हम छोटे बच्चों की जमीनी स्तर पर उनके समग्र विकास के लिए सर्वोत्तम सुविधाएं प्रदान करके उनकी मदद कर रहे हैं। यह बच्चों के लिए खेल के बुनियादी सिद्धांतों को मजबूत करने का एक उत्कृष्ट अवसर है और मुझे उम्मीद है कि ट्रायल में हमारी बहुत अच्छी भागीदारी होगी।”

    पूर्ण छात्रवृत्ति में तीन बोर्डों: सीबीएसई, पीएसईबी और एनआईओएस के अनुभवी शिक्षकों की एक टीम के तहत अकादमिक शिक्षा शामिल होगी। अकादमी में एक इन-हाउस पोषण विशेषज्ञ भी है जो व्यक्तिगत पोषण योजनाएं तैयार करेगा। बच्चों के स्वास्थ्य का ध्यान इन-हाउस मेडिकल टीम द्वारा रखा जाएगा जिसमें अनुभवी पेशेवर शामिल हैं। विद्वानों को लाइसेंस प्राप्त मानसिक स्वास्थ्य पेशेवरों और खेल मनोवैज्ञानिकों द्वारा खेल मनोविज्ञान में नियमित हस्तक्षेप भी प्राप्त होगा। दैनिक कार्यक्रम में एकीकृत योग सत्र भी शामिल हैं और सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि उन्हें अपने प्रतिस्पर्धी प्रदर्शन को बढ़ाने के लिए पूरे देश में जूनियर और सब-जूनियर टूर्नामेंट में अपने कौशल का प्रदर्शन करने के लिए एक मंच मिलेगा।

  • भाजपा ने प्रदर्शनकारी किसानों से शांतिपूर्वक समाधान की अपील की

    भाजपा ने प्रदर्शनकारी किसानों से शांतिपूर्वक समाधान की अपील की

    नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने बुधवार को कहा कि केंद्रीय कृषि मंत्री अर्जुन मुंडा ने एक बार फिर आंदोलनकारी किसानों के साथ बातचीत का प्रस्ताव दिया है। पार्टी ने किसानों से शांतिपूर्वक तरीके से समाधान निकालने की अपील की है।

    भाजपा के वरिष्ठ नेता रविशंकर प्रसाद ने यहां पार्टी मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि नरेन्द्र मोदी सरकार ने पिछले दस सालों में किसानों के लिए बहुत काम किया है। किसानों का विकास हमारी प्राथमिकता है और हमेशा रहेगी।

    किसानों से बातचीत के अपील करते हुए प्रसाद ने कहा कि आज भी कृषि मंत्री अर्जुन मुंडा ने प्रदर्शनकारी किसानों के साथ बातचीत की पेशकश की है। क्योंकि उनके मुद्दों का समाधान चर्चा और संवाद से ही निकलेगा। उन्होंने कहा कि हमारी किसानों से अपील है कि शांतिपूर्ण तरीके से ही इसका समाधान निकलना चाहिए।

    रविशंकर ने पश्चिम बंगाल में संदेशखाली मुद्दे पर गंभीर चिंता व्यक्त की और कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी अभी भी उसका बचाव कर रही हैं। उन्होंने संदेशखाली के विषयों को बेहद गंभीर बताते हुए कहा कि कोलकाता हाई कोर्ट ने शाहजहां शेख की अब तक गिरफ्तारी नहीं होने पर चिंता जताई है। भाजपा नेता ने कहा कि बावजूद इसके मुख्यमंत्री ममता बनर्जी अभी भी उसका बचाव कर रही हैं। आखिर ममता क्या छुपाना चाहती हैं और क्यों छुपाना चाहती हैं। एक महिला मुख्यमंत्री अपनी राजनीतिक साख को बचाने के लिए महिलाओं की इज्जत को दांव पर लगा रही है।

    प्रसाद ने कहा कि भाजपा बिखरते हुए इंडी गठबंधन के नेताओं से सवाल करना चाहती है कि आप संदेशखाली की घटना पर खामोश क्यों हैं। क्या संदेशखाली की माताओं-बहनों की इज्जत आपके लिए कोई मायने नहीं रखती।

    भाजपा नेता ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के हालिया बयान पर आपत्ति जताते हुए कहा कि राहुल गांधी ने कहा कि पूरे उप्र की जनता और नौजवान नशे में डूबे हुए हैं। उन्होंने सवाल किया कि ये कैसी भाषा है। राहुल गांधी को इसपर शर्म आनी चाहिए। देश के नौजवानों और राम भक्तों के लिए इस तरह की भाषा का इस्तेमाल कृपया न करें।

  • अंदरूनी कलह से परेशान सपा, बसपा की ओर बढ़ रही कांग्रेस

    अंदरूनी कलह से परेशान सपा, बसपा की ओर बढ़ रही कांग्रेस

    लखनऊ। ‘इंडिया’ गठबंधन से अलग होने की ओर अग्रसर समाजवादी पार्टी अपने लोगों को भी एकजुट करने में विफल होती जा रही है। इस बिखराव से जहां भाजपा खुश है, वहीं कांग्रेस ने अंदरखाने बसपा पर डोरे डालने शुरू कर दिये हैं। समाजवादी पार्टी में अंदरूनी कलह और कांग्रेस से अलग राह अपनाने का असर तो लोकसभा चुनाव परिणाम आने पर पता चलेगा, लेकिन दोनों ही दलों के कार्यकर्ताओं में निराशा है।

    समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के बीच पड़ी दरार बढ़ती जा रही है। सिर्फ दोनों दल यह देख रहे हैं कि इसके टूट की घोषणा हम न करें, वरना दूसरे साथी दल नाराज होंगे। इधर कांग्रेस पिछले एक चुनाव में समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन कर देख चुकी है, जिसमें उसको कोई फायदा नहीं हुआ था। इस कारण उसका झुकाव ज्यादा बसपा के साथ है, लेकिन बसपा गठबंधन से अलग राह अपना चुकी है।

    सूत्रों का कहना है कि अब भी बसपा के साथ बात चल रही है। उप्र में बसपा के साथ बात बन जाती है तो फिर समाजवादी पार्टी को कांग्रेस किनारे कर देगी। बसपा के साथ जाने में कांग्रेस को फायदा दिख रहा है। प्रियंका गांधी वाड्रा भी समाजवादी पार्टी के बहुजन समाज पार्टी के साथ गठबंधन पर ज्यादा ध्यान केन्द्रित कर रही हैं।

    उधर समाजवादी पार्टी से राष्ट्रीय लोक दल भी अलग हो चुका है। उसके वरिष्ठ नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने भी अलग राह अपना लिया। वहीं पल्लवी पटेल ने राज्यसभा के होने वाले चुनाव के लिए बागी तेवर दिखा दिये। इससे समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता उलझन में आ गये हैं और अपनों को मनाने में जुट गये हैं।

    इस संबंध में राजनीतिक विश्लेषक व वरिष्ठ पत्रकार राजीव मिश्र का कहना है कि कांग्रेस की अहम के कारण क्षेत्रीय पार्टियां गठबंधन से अलग होती जा रही हैं। इससे कांग्रेस को ही नुकसान होगा। उप्र में तो कांग्रेस का गठबंधन नहीं हुआ तो उसको खाता खोलना भी मुश्किल हो जाएगा।

  • आयुष्मान गोल्डन कार्ड का गरीबों को मिल रहा लाभ, 50 हजार की लागत का ऑपरेशन हुआ नि:शुल्क

    आयुष्मान गोल्डन कार्ड का गरीबों को मिल रहा लाभ, 50 हजार की लागत का ऑपरेशन हुआ नि:शुल्क

    – प्रधानमंत्री आयुष्मान गोल्डन कार्ड से नि:शुल्क हुआ जटिल लार की ग्रंथि में पथरी का सफल ऑपरेशन

    लखीमपुर खीरी। गरीबों को पांच लाख तक के इलाज का नि:शुल्क तोहफा जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा दिया गया है उसे धरातल पर उतारने का काम स्वास्थ्य विभाग लखीमपुर बखूबी निभा रहा है। इसी कड़ी में लार की ग्रंथि में पथरी की शिकायत से ग्रस्त एक आयुष्मान कार्ड धारक का सफल ऑपरेशन जिला पुरुष अस्पताल/मेडिकल कॉलेज में किया गया है। जिसकी अनुमानित लागत 50 हजार रुपए है। यह ऑपरेशन पूरी तरह से नि:शुल्क किया गया है और मरीज अब पूरी तरह से स्वस्थ है।

    जिला पुरुष चिकित्सालय सीएमएस डॉ आई.के. रामचंदानी ने बुधवार को बताया कि लार की ग्रंथि में पथरी से ग्रसित मरीज सुरेश (52) जो की आयुष्मान कार्ड धारक है का सफल ऑपरेशन मंगलवार को ईएनटी सर्जन डॉ मनोज शर्मा (असिस्टेंट प्रोफेसर मेडिकल कॉलेज) व जिला अस्पताल की टीम द्वारा किया गया। इस ऑपरेशन में जिला पुरुष अस्पताल से जनरल सर्जन डॉ आरके कोहली, एनेस्थेटिक डॉ एसके मिश्रा और डॉ सुधीर द्वारा सहयोग किया गया। मरीज अब पूरी तरह से स्वस्थ है। प्रधानमंत्री आयुष्मान गोल्डन कार्ड धारक बहुत से मरीजों का इलाज जिला अस्पताल में होता है। मेडिकल कॉलेज की सेवाओं के बढ़ने के बाद कई जटिल ऑपरेशन भी शुरू हो गए हैं, जिनसे मरीजों को लाभ मिल रहा है।

    डॉ मनोज शर्मा (ईएनटी सर्जन) असिस्टेंट प्रोफेसर मेडिकल कॉलेज ने बताया कि मरीज अपनी लार की ग्रंथि में पथरी का ऑपरेशन पहले करा चुका था, परंतु एक बार असफल ऑपरेशन की वजह से यह ऑपरेशन अब काफी जटिल था। टीम द्वारा जटिल प्रक्रिया से गुजरते हुए लार की ग्रंथि में पथरी की वजह से पूरी ग्रंथि को ऑपरेशन करके निकाल गया है। मरीज के मुंह में पत्थर जैसी गांठ थी। ऑपरेशन के बाद मरीज में काफी इंप्रूवमेंट है। ऑपरेशन सफल रहा है।

    मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉ आर्य देश दीपक ने बताया कि मेडिकल कॉलेज की सेवाओं में लगातार बढ़ोत्तरी की जा रही है और लगातार जटिल ऑपरेशन भी किए जा रहे हैं। प्रधानमंत्री आयुष्मान गोल्डन कार्ड धारकों को इसका लाभ भी मिल रहा है। इसी के साथ जिले की बड़ी आबादी को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं भी मिलने लगी हैं।

  • मांगों को लेकर भाकियू का कलक्ट्रेट पर हल्ला बोल

    मांगों को लेकर भाकियू का कलक्ट्रेट पर हल्ला बोल

    मेरठ। अपनी मांगों को लेकर भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) के कार्यकर्ताओं ने बुधवार को कलेक्ट्रेट पर धरना शुरू कर दिया। किसानों को रोकने के लिए लगाई बेरिकेडिंग को ट्रैक्टरों से हटा दिया गया। इसे लेकर पुलिस की किसानों से कहासुनी भी हुई।

    भाकियू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत ने बुधवार को पश्चिमी उत्तर प्रदेश में जिला मुख्यालयों पर हल्ला बोल करके धरना प्रदर्शन का ऐलान किया था। बुधवार को भाकियू मेरठ के जिलाध्यक्ष अनुराग चौधरी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट पर हल्ला बोल दिया। कमिश्नरी चौराहे पर पुलिस ने किसानों को रोकने के लिए बेरीकेडिंग की थी। जिसे ट्रैक्टरों से किसानों ने हटा दिया, इसे लेकर किसानों की पुलिस से कहासुनी और नोकझोंक हुई। किसान अपने साथ में हुक्का, खाट भी लेकर आए हैं। इस धरने में नरेश टिकैत के शामिल होने की बात थी, लेकिन वे मुजफ्फरनगर में धरने में शामिल हुए। इस कारण भाकियू प्रवक्ता राकेश टिकैत मेरठ में धरने में शामिल होने पहुंचे। कलेक्ट्रेट में ट्रैक्टरों समेत घुसकर किसानों ने धरना शुरू कर दिया। किसानों ने बकाया गन्ना भुगतान करने, किसानों पर दर्ज मुकदमे वापस लेने आदि मांगों को उठाया। किसानों ने मांग पूरी नहीं होने पर अनिश्चितकालीन धरने के एलान किया है।