Author: Admin

  • आजमगढ़ और कन्नौज में यदुवंश समाज से सम्पर्क में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव

    आजमगढ़ और कन्नौज में यदुवंश समाज से सम्पर्क में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव

    लखनऊ। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव आजकल उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ और कन्नौज के यदुवंश समाज से सम्पर्क में है और 03 मार्च को लखनऊ में यादव महाकुंभ कार्यक्रम को लेकर समाज के लोगों से वार्ता कर रहे हैं। यादव महाकुंभ के आयोजक मनीष यादव ने मुख्यमंत्री मोहन यादव को महाकुंभ के लिए आमंत्रित किया है। मनीष यादव और उनके टीम के सदस्य दिन-रात एक कर यदुवंश समाज को एकत्रित करने में जुटे हैं।

    श्रीकृष्ण जन्मभूमि के पक्षकार मनीष यादव ने यदुवंश समाज को एकत्रित करने के लिए महाकुंभ का आयोजन किया है। जिसमें मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव रुचि लेकर अपनी भूमिका का निर्वहन कर रहे हैं। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने उत्तर प्रदेश के भाजपा के सक्रिय नेताओं से भी वार्ता की है। यादव महाकुंभ के माध्यम से मुख्यमंत्री डॉ मोहन यदुवंश समाज के लोगों को सांस्कृतिक संदेश देने वाले हैं।

    मोहन यादव की सक्रियता से समाजवादी पार्टी में मंथन

    उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी के वोट बैंक माने जाने वाले यदुवंश समाज के लोगों के बीच मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डाॅ मोहन यादव की सक्रियता बढ़ी है। इससे समाजवादी पार्टी में मंथन का दौर जारी है। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के सम्पर्क वाले क्षेत्र में समाजवादी पार्टी ने अभी प्रत्याशी की घोषणा भी नहीं की है, सिर्फ धर्मेन्द्र यादव को प्रभारी बना दिया है।

    आजमगढ़ में डॉ मोहन यादव की लोकप्रियता

    उत्तर प्रदेश के ग्रामीण अंचल वाले यदुवंश बाहुल्य आजमगढ़ जनपद में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की लोकप्रियता सर्वाधिक है। मोहन यादव की लोकप्रियता के कारण आजमगढ़ के भाजपा सांसद दिनेश लाल यादव उर्फ निरहु बेहद प्रसन्न है। दिनेश लाल अपने लोकसभा क्षेत्र में फिर से मैदान में आने के लिए यादव महाकुंभ में अपनी भूमिका निभाने में जुटे हैं।

  • उप्र में 12.80 लाख करोड़ से 26 लाख करोड़ के पार पहुंचा बैंकिंग व्यवसाय : योगी आदित्यनाथ

    उप्र में 12.80 लाख करोड़ से 26 लाख करोड़ के पार पहुंचा बैंकिंग व्यवसाय : योगी आदित्यनाथ

    लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश में बैंकों का सीडी रेशियो (ऋण जमानुपात) 58.59 प्रतिशत होने पर प्रसन्नता जताते हुए आगामी वित्तीय वर्ष में इसे 65 प्रतिशत तक पहुंचाने का लक्ष्य रखा है। उन्होंने कहा कि 2016-17 में प्रदेश में 12.80 लाख करोड़ का बैंकिंग बिजनेस था जो आज 26.80 लाख करोड़ के पार हो गया है। यह उत्साहजनक है।

    उन्होंने कहा कि लक्ष्य हासिल करने के लिए बैंकों को हर संभव सहायता और सुरक्षा मुहैया कराएगी। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने डिजिटल बैंकिंग और वित्तीय साक्षरता का कवरेज सभी 75 जिलों तक करने के लिए मिशन मोड में काम करने का आह्वान किया है।

    मुख्यमंत्री योगी ने बुधवार को अपने सरकारी आवास पर राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति की बैठक में चालू वित्तीय वर्ष के दिसंबर 2023 में समाप्त तिमाही की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि हर जरूरतमंद और ऊर्जावान युवा को ऋण के रूप में वित्तीय प्रोत्साहन उपलब्ध कराने के हमारे प्रयासों में बैंकों ने सराहनीय भूमिका निभाई है। ऋण मेलों का यह क्रम आगे भी सतत जारी रहे। बैंक लोन देने में संकोच न करें। सरकार अपनी हर योजना में ऋण दिलाने से पहले लाभार्थी का प्रशिक्षण, क्षमता वृद्धि जरूर सुनिश्चित करायेगी।

    राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजना ‘फैमिली आईडी’ का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि सभी बैंक, केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं के लाभार्थियों का पूरा डेटा उपलब्ध करायें। ताकि प्रदेश के हर परिवार की स्थिति का सही आकलन किया जा सके। अटल पेंशन, जीवन ज्योति बीमा, जनधन सहित विभिन्न सामाजिक सुरक्षा योजनाओं की अद्यतन स्थिति की समीक्षा करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में प्रधानमंत्री के विजन के अनुसार हर नागरिक को सामाजिक सुरक्षा की योजनाओं का लाभ दिलाया जा रहा है।

    विशेष बैठक में मुख्यमंत्री ने वित्तीय समावेशन के प्रयासों में ‘वन जीपी-वन बीसी’ (एक ग्राम पंचायत-एक बीसी सखी) कार्यक्रम की सराहना करते हुए बैंकों को बीसी सखियों को और प्रोत्साहन देने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि इस एक कार्यक्रम ने महिलाओं को सशक्त और स्वावलम्बन बनाने में बड़ी भूमिका निभाई है और यह फाइनेंशियल इनक्लूजन का शानदार उदाहरण बनकर उभरा है। वहीं, हालिया पेटीएम पेमेंट बैंक प्रकरण से उपजी स्थितियों से प्रभावित बीसी सखियों की समस्याओं का तत्काल समाधान करने पर जोर दिया। बैंकों की सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कवरेज बढ़ाने और सीसीटीवी फुटेज को पुलिस व प्रशासन को आवश्यकतानुसार उपलब्ध कराने के लिए सुचारू व्यवस्था बनाने की जरूरत बताई।

    इस विशेष अवसर पर मुख्यमंत्री ने बड़ौदा-यूपी ग्रामीण बैंक और आर्यावर्त ग्रामीण बैंक को राज्यांश प्रदान किया, साथ ही 1.10 लाख किसान क्रेडिट कार्ड, 1111 बैंकिंग आउटलेट का शुभारंभ और 10 बीसी सखियों को टूल किट वितरित किये।

    बैठक में रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की सीजीएम निशा नाम्बियार की भी विशेष उपस्थिति रही। उन्होंने डिजिटल बैंकिंग के विस्तार पर जोर दिया। मुख्यमंत्री ने बैंकर्स कमेटी की बैठक राज्य स्तर पर मुख्य सचिव की अध्यक्षता में प्रत्येक तीन माह में और जनपद में प्रत्येक माह करने के निर्देश भी दिए। इस मौके पर समग्र ग्रामीण विकास कार्यक्रम के तहत एचडीएफसी बैंक द्वारा 150 वनटांगिया गांवों को अपनाने की प्रमाण पत्र भी प्राप्त किया गया। बैंक इन ग्रामों में 75 स्मार्ट क्लासेज का निर्माण के साथ ही ही विकास के अनेक कार्य कराएगा।

    ऐसे बेहतर हुई वित्तीय स्थिति

    ● 2016-17 में बैंकों द्वारा प्रदेश में कुल 137452 करोड़ ऋण वितरित किया गया था। जबकि 2022-23 में कुल 300430 करोड़ का ऋण दिया गया। और दिसंबर 2023 तक 298551 करोड़ का ऋण वितरित जा चुका है।

    ● 07 वर्ष में 2,42,097 नए बैंकिंग आउटलेट की स्थापना।

    ● 07 वर्ष में प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत 167 लाख नए लाभार्थी जुड़े।

    ● 07 वर्ष में प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के तहत 459 लाख नए लाभार्थी जुड़े।

    ● केंद्र पोषित विभिन्न सामाजिक सुरक्षा योजनाओं में यूपी नम्बर एक

  • घर में घुसकर मारपीट और पथराव के मामले में 17 के खिलाफ मुकदमा दर्ज

    हरिद्वार,। कलियर थाना क्षेत्र की नगर पंचायत के महमदपुर में दो पक्षों में हुए विवाद में पुलिस ने एक पक्ष की तहरीर पर दो महिला समेत 17 लोगों के खिलाफ घर में घुसकर मारपीट, गाली-गलौज, छेड़छाड़, अभद्रता और धारदार हथियार से हमला करने समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

    पिरान कलियर के महमूदपुर में मंगलवार को दो पक्षों में विवाद हो गया था, जिसमें पथराव हो गया था। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले को शांत कर घायलों को अस्पताल भेज दिया था। शान्ति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस बल तैनात कर दिया था।

    एक पक्ष के तनवीर ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि आरोपित लाठी डंडे, लोहे की रॉड और धारदार हथियार लेकर उसके घर में घुस गए ओर जमकर तोड़फोड़ की विरोध करने पर महिलाओं के साथ गाली गलौज, अभद्रता, छेड़छाड़ की व उनके ऊपर जानलेवा हमला कर घायल कर दिया। इसमें उसके परिवार के लोग घायल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया। जहां उनका उपचार चल रहा है।

    पीडि़त ने पुलिस से आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। थानाध्यक्ष दिलबर सिंह नेगी ने बताया तहरीर पर फरहत, वहदत, दानिश, रोशन, आरिफ, निसबत, रौनक, आसिफ, वासिफ, फजील, निशाद, सिफत, सलामत, किफायत, नजमा, सितारा के खिलाफ बलवा, गाली गलौज कर अभद्रता, छेड़छाड़ और घर में घुसकर जानलेवा हमला करने समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस बल तैनात किया है।

  • अखिलेश के पीछे हटते सपा-कांग्रेस में गठबंधन होना तय

    अखिलेश के पीछे हटते सपा-कांग्रेस में गठबंधन होना तय

    लखनऊ। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव के एक कदम पीछे हटते ही उत्तर प्रदेश में कांग्रेस से गठबंधन होना तय हो गया। कांग्रेस को गठबंधन में 13 सीटें दे रहे अखिलेश यादव ने अब 17 सीटों को लेकर अपनी सहमति दे दी है। इसके साथ ही श्रावस्ती और वाराणसी की सीटों पर समाजवादी पार्टी समझौता कर पीछे हटेगी।

    पश्चिम उत्तर प्रदेश के दौरे पर अखिलेश यादव ने कहा कि अंत भला तो सब भला। गठबंधन में कांग्रेस को 17 सीटें दे रहे हैं। समाजवादी पार्टी और कांग्रेस का गठबंधन होगा। दोनों दल साथ में लोकसभा चुनाव में आयेंगे।

    समाजवादी पार्टी ने वाराणसी में सुरेन्द्र पटेल को पहले से प्रत्याशी बनाकर घोषित किया था। यह सीट गठबंधन में कांग्रेस के खाते में जायेगी। माना जा रहा है कि इस सीट से कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय या पूर्व प्रत्याशी राजेश मिश्रा चुनाव मैदान में उतर सकते हैं। इसी तरह अमरोहा सीट मांग रही कांग्रेस को समाजवादी पार्टी ने सीतापुर सीट देने पर सहमति जतायी है। सीतापुर की तरह ही श्रावस्ती सीट पर भी अब कांग्रेस का प्रत्याशी उतरेगा।

  • प्रधानमंत्री और ग्रीस के उनके समकक्ष के बीच वार्ता, 2030 तक व्यापार को दोगुना करने पर सहमति

    प्रधानमंत्री और ग्रीस के उनके समकक्ष के बीच वार्ता, 2030 तक व्यापार को दोगुना करने पर सहमति

    नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और ग्रीस के उनके समकक्ष किरियाकोस मित्सोताकिस के बीच बुधवार को दिल्ली के हैदराबाद हाउस में द्विपक्षीय एवं प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता हुई। दोनों देशों ने कृषि, फार्मा, मेडिकल, स्पेस और रक्षा जैसे क्षेत्रों में सहयोग को बढ़ावा देने पर सहमति जताई। वार्ता के बाद दोनों नेताओं ने संयुक्त पत्रकार वार्ता को संबोधित किया।

    प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत और ग्रीस के संबंध बहुत पुराने हैं। भारत और ग्रीस के बीच लगभग ढाई हजार वर्षों से व्यापारिक, सांस्कृतिक और विचारों का आदान प्रदान चल रहा है। हमने इन संबंधों को एक आधुनिक स्वरूप देने के लिए कई नए आयामों की पहचान की है। हमने माइग्रेशन और मोबिलिटी पार्टनरशिप एग्रीमेंट को जल्द जल्द अमल में लाने पर चर्चा की है। इससे दोनों देशों के लोगों के बीच आपसी संबंध और सुदृढ़ होंगे। दोनों देशों के उच्च शिक्षा संस्थानों के बीच सहयोग को बढ़ावा देने पर भी बल दिया है। अगले साल भारत और ग्रीस के बीच कूटनीतिक संबंधों की 75वीं वर्षगांठ होगी, इसे मनाने के लिए भी दोनों देश एक एक्शन प्लान पर काम करेंगे।

    प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आज की बैठक में हमने कई क्षेत्रीय क्षेत्रीय और अन्तरराष्ट्रीय मुद्दों पर भी चर्चा की। हम दोनों इस बात पर सहमत हैं कि किसी भी तरह के विवाद का समाधान आपसी बातचीत और कूटनीतिक तौर तरीकों से किया जाना चाहिए। हम इंडो पैसेफिक रीजन में ग्रीस की सक्रिय भागीदारी और सकारात्मक भूमिका का स्वागत करते हैं। प्रधानमंत्री ने इस बात पर खुशी जताई कि ग्रीस ने इंडो पैसेफिक ओशन इनेशिएटिव से जुड़ने का निर्णय लिया है। जी-20 बैठक के दौरान भारत की पहल पर आईपैक कॉरिडोर की जिस योजना पर सहमति बनी, वह लंबे समय तक मानवता के विकास में योगदान देगा। इस पहल में ग्रीस भी एक अहम भागीदार बन सकता है।

    प्रधानमंत्री ने कहा कि दोनों देश 2030 तक आपसी व्यापार को दोगुना करने पर सहमत हुए हैं। आतंकवाद जैसी साझा चुनौतियों पर दोनों देश समन्वय बनाकर चल रहे हैं। विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग को बढ़ावा देने के अलावा दोनों देशों ने क्षेत्रीय और अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर भी चर्चा की है। प्रधानमंत्री ने कहा कि शिपिंग और कनेक्टिविटी हम दोनों देशों की उच्च प्राथमिकता के विषय हैं। इसके साथ ही रक्षा और सुरक्षा के मामलों में हमारा सहयोग हमारे गहरे तालमेल और विश्वास को दर्शाता है। इस क्षेत्र में वर्किंग ग्रुप के गठन से हम रक्षा, साइबर सुरक्षा, आतंकवादी गतिविधियों की रोकथाम के लिए आपसी सहयोग को बढ़ा सकेंगे।

  • पंजाब के किसान संगठन आज करेंगे दिल्ली कूच, सुबह 11 बजे करेंगे रणनीति का खुलासा

    पंजाब के किसान संगठन आज करेंगे दिल्ली कूच, सुबह 11 बजे करेंगे रणनीति का खुलासा

    चंडीगढ़। पंजाब के किसान संगठन आज दिल्ली कूच करेंगे। इससे पहले पूरी रात पंजाब और हरियाणा पुलिस के बीच पत्र व्यवहार हुआ। हरियाणा पुलिस ने शंभू बॉर्डर से लेकर दिल्ली तक 40 जगह बेरिकेड लगाए हैं। सात हजार पुलिस कर्मियों को तैनात किया है।

    पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट के मंगलवार को किसानों के ट्रैक्टर ट्रालियों पर सवार होकर दिल्ली जाने पर आपत्ति जताई थी। हाई कोर्ट की टिप्पणी के बाद देररात हरियाणा के पुलिस महानिदेशक ने आईजी लॉ एंड ऑर्डर के माध्यम पंजाब पुलिस को पत्र लिखा। पत्र में हाई कोर्ट की टिप्पणियों का हवाला देकर शम्भू व खनौरी बॉर्डर से किसानों की भीड़ हटाने, जेसीबी, क्रेन व पोकलेन हटवाने के लिए कहा।

    हरियाणा ने कहा है कि अगर किसान चाहें तो पब्लिक ट्रांसपोर्ट की मदद से दिल्ली जाएं लेकिन इन वाहनों के साथ दिल्ली जाने नही दिया जाएगा। हरियाणा के पत्र के बाद पंजाब पुलिस महानिदेशक ने बुधवार सुबह पुलिस व किसान संगठनों को पत्र लिखकर बार्डर से जेसीबी, क्रेन व पोकलेन हटाने के निर्देश दिए। साथ ही किसान संगठनों को बार्डर से भीड़ कम करने के भी निर्देश दिये हैं। इस सब के बीच किसान संगठनों ने सुबह 11 बजे मीटिंग बुलाकर कूच की रणनीति का ऐलान करने की बात कही है।

  • बारिश के बावजूद बंगाल में नहीं गिरा पारा

    बारिश के बावजूद बंगाल में नहीं गिरा पारा

    कोलकाता, 21 फरवरी (हि.स.)। महानगर कोलकाता समेत दक्षिण बंगाल के विस्तृत इलाके में मंगलवार शाम तेज हवाओं के साथ लगातार हुई बारिश के बावजूद तापमान में कमी दर्ज नहीं की गई है। अलीपुर स्थित मौसम विभाग के क्षेत्रीय मुख्यालय की ओर से बुधवार को जारी बयान में इस बारे में जानकारी दी गई है।

    इसमें बताया गया है कि कोलकाता में न्यूनतम तापमान 23.7 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया है जो सामान्य से चार डिग्री अधिक है। इसके अलावा अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस है जो सामान्य से एक डिग्री ज्यादा है। एक दिन पहले भी तापमान इसी स्तर पर था और बारिश के बाद इस बात के कयास लगाए जा रहे थे कि तापमान में गिरावट दर्ज की जा सकती है।

    लेकिन ऐसा नहीं हुआ। हावड़ा, हुगली, उत्तर और दक्षिण 24 परगना, पूर्व और पश्चिम मेदिनीपुर, पुरुलिया, बांकुड़ा समेत दक्षिण बंगाल के अन्य हिस्सों में भी तापमान 22 डिग्री से 30 डिग्री सेल्सियस के बीच बना हुआ है जिसकी वजह से दिन के समय गर्मी लग रही है। हालांकि रात के समय अभी भी हल्की ठंड का एहसास लोगों को हो रहा है। उत्तर बंगाल के अलीपुरद्वार, कूचबिहार, जलपाईगुड़ी, दार्जिलिंग और कलिमपोंग में हालांकि मौसम सामान्य बना हुआ है। फिलहाल 24-48 घंटे तक हल्की बारिश हो सकती है।

  • नेपाल के वीरगंज में कर्फ्यू जारी,बुधवार सुबह 6 से 11बजे तक रहेगी छुट

    नेपाल के वीरगंज में कर्फ्यू जारी,बुधवार सुबह 6 से 11बजे तक रहेगी छुट

    पूर्वी चंपारण।नेपाल के वीरगंज में दूसरे दिन भी तनाव व्याप्त रहा। मंगलवार की सुबह चार घंटे तक कर्फ्यू में ढील के दौरान प्रदर्शन और टायर फूंके जाने की घटना के बाद प्रशासन ने कर्फ्यू को यथावत रखा है।

    इस बीच परसा जिला के जिलाधिकारी दिनेश सागर भुसाल की अध्यक्षता में मंगलवार की शाम सर्व दलीय और सर्व पक्षीय सद्भावना बैठक हुई। जिसमे शांति व सद्भाव बनाने को लेकर कई निर्णय लिये गये। साथ ही असमाजिक तत्वो की पहचान,सोशल मीडिया पर भडकाऊ पोस्ट डालने वालो पर नकेल कसने सहित कई मुद्दो पर सहमति बनी।वही इसमे निर्णय लिया गया कि बुघवार को सुबह 6 बजे से 11 बजे तक कर्फ्यू में छुट दी जायेगी।

    स्थिति समान्य रहा तो आगे निर्णय लिया जायेगा अन्यथा कर्फ्यू यथावत रखी जायेगी।जिला अधिकारी दिनेश सागर भुसाल ने बताया कि वीरगंज के पूर्वी दिशा में बारा जिला की सीमा क्षेत्र से जुड़े नगवा चौक, पश्चिम दिशा में तिलावे पुल,उत्तरी दिशा में परवानीपुर और दक्षिण दिशा में मैत्री पुल तक अनिश्चितकालीन कर्फ्यू का आदेश है।उन्होने बताया कि नेपाल के रौतहट जिले के ईशनाथ क्षेत्र के मोतीपुर में सरवस्ती माँ के मूर्ति विसर्जन के दौरान झड़प हुई थी। जिसके विरोध में हिंदू समाज नामक संगठन ने वीरगंज बंद का आह्वान किया।

    इसी दौरान दो पक्ष में झड़प और हिंसा हुई। पुलिस पर पथराव किया गया। जिसके बाद लाठी चार्ज, हवाई फायरिंग, अश्रु गैस के गोले छोड़े गए। घटना में दोनो पक्ष लोगों के अलावा दर्जन भर पुलिस कर्मी घायल है जिसके बाद प्रशासन ने सोमबार शाम 5बजे से यह कर्फ्यू आदेश जारी किया है। मामले में अब तक करीब 30 लोगों को हिरासत में लिया गया है। शांति और सौहार्द कायम करने को लेकर सभी पक्षो के साथ बैठक हुई है।उपद्रवी तत्वो की पहचान कर ली गई। दोनो पक्षो की सहमति से शहर में शांति कायम करने को लेकर सभी प्रयास किये जा रहे है।

  • मुख्यमंत्री आवास में 22 को होगी सत्ता पक्ष के विधायकों की बैठक

    मुख्यमंत्री आवास में 22 को होगी सत्ता पक्ष के विधायकों की बैठक

    रांची। झारखंड विधानसभा का बजट सत्र 23 फरवरी से शुरू होगा जो दो मार्च तक चलेगा। इसे लेकर राज्यपाल ने अपनी मंजूरी दे दी है। बजट सत्र में 27 फरवरी को सरकार वर्ष 2024-25 का बजट सदन में पेश करेगी। इधर, विधानसभा बजट सत्र को लेकर 22 फरवरी को सत्ता पक्ष के सभी विधायकों की बैठक बुलाई गई है।यह बैठक कांके रोड स्थित मुख्यमंत्री आवास पर शाम चार बजे होगी, जिसमें विधायकों के लिए व्हिप भी जारी होगी।

    बैठक से पहले 22 फरवरी को ही सुबह 11:00 बजे से झामुमो कार्य समिति की बैठक भी बुलाई गई है, जिसमें पार्टी के सभी विधायक और सांसद शामिल होंगे यह बैठक भी कांके रोड स्थित मुख्यमंत्री आवास में ही होगी।

  • छग. विधान सभा 2024 के चुनाव में कांग्रेस विधायक अनिला भेड़िया खर्च करने के मामले में रहीं सबसे आगे

    छग. विधान सभा 2024 के चुनाव में कांग्रेस विधायक अनिला भेड़िया खर्च करने के मामले में रहीं सबसे आगे

    रायपुर।एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स यानी एडीआर ने छत्तीसगढ़ के 90 में से 88 विधायकों का चुनावी खर्च का ब्यौरा मंगलवार को जारी किया है।खर्च करने के मामले में बालोद की कांग्रेस विधायक अनिला भेड़िया सबसे आगे रहीं।अनिला भेड़िया ने डौंडीलोहारा विधानसभा में चुनावी कैंपेन में 38 लाख 59 हजार 871 रुपये खर्च किए, जो तय की गई लिमिट का 96 फीसदी है।

    रिपोर्ट में बताया गया है कि हर विधानसभा में औसतन 27.11 लाख रुपये का खर्च किया गया है. तो तय की गई लिमिट का 68 फीसदी है।ज्ञात हो कि प्रत्याशियों के लिए खर्च की सीमा 40 लाख रुपये तय की गई थी।

    डीआर की रिपोर्ट के मुताबिक भाजपा का 53 विधानसभा में औसत खर्च 28.48 लाख रुपये है।वहीं कांग्रेस का 34 विधानसभाओं में औसत खर्च 25.34 लाख रुपये हैं।

    चुनाव में खर्च करने के मामले में दूसरे नंबर पर बेमेतरा के भाजपा विधायक दीपेश साहू रहे।जिन्होंने 37 लाख 97 हजार 895 रुपये खर्च किया।जो तय लिमिट का 95 फीसदी है। वहीं तीसरे नंबर पर बेमेतरा के भाजपा के नवागढ़ विधायक दयालदाल बघेल हैं।जिन्होंने 36 लाख 97 हजार 895 रुपये खर्च किए हैं।

    कांग्रेस विधायक रामकुमार यादव ने चंद्रपुर विधानसभा के चुनाव कैंपेन में सबसे कम 2 लाख 65 हजार 764 रुपये खर्च किए हैं।जो तय लिमिट का 7 फीसदी है।दूसरे नंबर पर शेषराज हरबंश हैं,जिन्होंने पामगढ़ विधानसभा में 12 लाख 42 हजार 874 रुपये खर्च किए हैं।

    चंद्रपुर से कांग्रेस विधायक रामकुमार यादव ने अपने चुनाव कैंपेन में सबसे कम खर्च किया है। रामकुमार यादव ने चंद्रपुर विधानसभा के चुनाव कैंपेन में सबसे कम 2 लाख 65 हजार 764 रुपए खर्च किए हैं,जो तय लिमिट का 7 फीसदी है।दूसरे नंबर पर विधायक शेषराज हरबंश हैं,जिन्होंने पामगढ़ विधानसभा में 12 लाख 42 हजार 874 रुपये खर्च किए हैं।