Author: Admin

  • जीबीसी: लखनऊ को बनाएंगे एआई सिटी का प्रमुख केंद्र : मुख्यमंत्री योगी

    जीबीसी: लखनऊ को बनाएंगे एआई सिटी का प्रमुख केंद्र : मुख्यमंत्री योगी

    लखनऊ। उत्तर प्रदेश आज डाटा सेंटर का हब बनने जा रहा है। यहां पर तीन डाटा सेंटर स्थापित हो चुके हैं, जबकि आठ नए डाटा सेंटर बन रहे हैं। पहले जहां प्रदेश में इस प्रकार की संभावनाएं नहीं थीं, वहीं आज उप्र हर क्षेत्र में आगे बढ़ रहा है। आप सभी ने इसे बखूबी देखा भी होगा।

    यह बातें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में चल रहे ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी (जीबीसी 4.0) के दूसरे दिन मंगलवार को आयोजित डेस्टिनेशन यूपी-इमर्जिंग हब फॉर एआई इन इंडिया कॉन्क्लेव में कही। उन्होंने कहा कि प्रदेश के इंस्टीट्यूशन ने स्केल को स्किल में बदलने में अच्छा काम किया है, लेकिन इस स्किल को स्पीड भी चाहिए। इसके लिए हमें डिजिटाइजेशन को अपनाना ही होगा। इसमें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस बहुत बड़ी मदद कर सकता है। इसका यूज हम केवल एक फील्ड में ही नहीं बल्कि अलग-अलग फील्ड जैसे एग्रीकल्चर, मेडिकल और एजुकेशन में कर सकते हैं। यह उपयोग करने वाले पर निर्भर करता है कि वह किस रूप में इसका उपयोग करता है।

    उन्होंने कहा कि राजधानी लखनऊ को एआई सिटी का प्रमुख केंद्र बनाने पर सरकार काम कर रही है। इसमें आईआईएम लखनऊ के युवा भागीदार बन रहे हैं। वहीं गौतमबुद्धनगर विश्वविद्यालय ग्रेटर नोएडा में एआई का केंद्र बनाने की दिशा में काम प्रारंभ कर दिया गया है। इसके जरिये प्रदेश के लाखों नौजवानों को उनके घर और जनपद में नौकरी दे सकते हैं।

    इससे पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कॉन्क्लेव में आईलेट्स की मदद से डेस्टिनेशन यूपी अपॉर्च्युनिटीज एआई बुक की लॉन्चिंग की। इस दौरान मुख्यमंत्री योगी की मौजूदगी में तीन एमओयू का आदान प्रदान किया गया। इसमें माइक्रोसॉफ्ट कॉरपोरेशन के अभिषेक बोस, एचसीएल साफ्टवेयर के ध्रुव कोहली ने एआई सेंटर स्थापित करने और वाधवानी एआई के शेखर ने सरकार से एमओयू का आदान प्रदान किया।

    पब्लिक डिस्ट्रीब्यूशन सिस्टम का सबसे सुंदर मॉडल आज उप्र में

    मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि युवा साथियों ने कल नए भारत के नए उत्तर प्रदेश की तस्वीर देखी है। आज जब भारत हर क्षेत्र में बुलंदियों की नई ऊंचाइयों को छू रहा है तो उन स्थितियों में उत्तर प्रदेश खुद को पीछे नहीं रख सकता है। ऐसे में 25 करोड़ आबादी की आशा और आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए हमें भी सर्वांगीण विकास के दौर में आगे बढ़ना पड़ेगा। इसके लिए पूरे देश में प्रदेश को अग्रणी राज्य बनाने और देश के विकास के ग्रोथ इंजन में अपनी भूमिका का निर्वहन करने के लिए लगातार प्रयास किये जा रहे हैं। इसकी एक छोटी सी झलक आप सभी को चतुर्थ ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में देखने को मिली होगी।

    उन्होंने कहा कि प्रदेश में पहली ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी के जरिये 61 हजार करोड़ रुपये के निवेश को धरातल पर उतारा गया था। वहीं जीबीसी 4.0 में दस लाख 24 हजार करोड़ की परियोजनाओं को धरातल पर उतारने की दिशा में कदम बढ़ाए गए हैं। यह 35 लाख से अधिक युवाओं को सीधे-सीधे नौकरी के साथ जोड़ने का एक अभियान है।

    योगी ने कहा कि आर्टिफिशयल इंटेलिजेंस फील्ड में अपार संभावनाएं हैं। वर्तमान समय में यह एक महत्वपूर्ण क्षेत्र है। इसको सरकार ने बखूबी समझा है और इसे ध्यान में रखते हुए वर्ष 2022 में एक पॉलिसी भी प्रदेश में लॉन्च की गई थी। उन्होंने कहा कि टेक्नोलॉजी का प्रयोग करके कितना बड़ा कार्य हो सकता है, इसे प्रदेशवासियों ने पिछले 7 वर्षों में देखा है। इसके जरिये सुशासन के लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है। प्रदेश में 2016-17 तक लोग भूख से मर रहे थे। यहां पर भुखमरी से मौत होती थी जबकि आज पूरे देश में उत्तर प्रदेश में पब्लिक डिस्ट्रीब्यूशन सिस्टम का सबसे सुंदर मॉडल खड़ा हो चुका है। ई पॉस मशीन के जरिये एक जगह एक स्क्रीन से देश की सभी 80 हजार फेयर प्राइस शॉप की मॉनिटरिंग से हर लाभार्थी को उसके अनुसार खाद्यान्न मिलने की जानकारी प्राप्त की जा रही है।

    उत्तर प्रदेश में एक-एक निवेश पूरी तरह से सुरक्षित

    मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि टेक्नोलॉजी के जरिये डीबीटी से हर व्यक्ति को योजना का लाभ दिया जा रहा है। प्रदेश के युवाओं को डिजिटल सक्षम बनाने के लिए स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के तहत दो करोड़ युवाओं को टैबलेट और स्मार्टफोन वितरित करने की कार्यवाही की जा रही है। वहीं अब तक 20 लाख से अधिक युवाओं को सुविधा उपलब्ध कराई जा चुकी है। उत्तर प्रदेश आने वाले समय में टेक्नोलॉजी का प्रमुख हब बनकर उभरेगा।

    योगी ने कहा कि 7 वर्ष पहले प्रदेश में कोई निवेश नहीं करता था जबकि आज उत्तर प्रदेश देश में मोबाइल मैन्युफैक्चरिंग के केंद्र के रूप में उभरा है। मुख्यमंत्री ने विभिन्न इंडस्ट्री से आए मेहमानों को आश्वस्त किया कि उप्र में एक-एक निवेश पूरी तरह से सुरक्षित होगा। सरकार हर तरह की अपनी प्रतिबद्धताओं को समयबद्ध तरीके से आगे बढ़ाएगी। उन्होंने मेहमानों से लखनऊ में एयरपोर्ट के पास एआई सिटी और गौतमबुद्ध विश्वविद्यालय ग्रेटर नोएडा को एआई केंद्र स्थापित करने और गौतमबुद्धनगर में भी केंद्र स्थापित करने की दिशा में भरपूर सहयोग देने की अपेक्षा की।

    कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री योगेंद्र कुमार उपाध्याय, मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र, आईआईडीसी मनोज कुमार सिंह, डेनियल नाइफ हेड ऑफ इनोवेशन एंड इंटरप्रोन्योरशिप ईटीएच एआई जुरीक, नवीन सभरवाल चीफ आर्किटेक एआई एंड हेड-सेंट्रल इंजीनियरिंग एचसीएल साफ्टवेयर, हिमानी अग्रवाल कंट्री हेड एजयोर माइक्रोसाफ्ट आदि मौजूद रहे।

  • फातिमा बनी कविता व अब्दुल्ला बना शिव प्रसाद, हिंदू संगठन रामदल ने कराई घर वापसी

    फातिमा बनी कविता व अब्दुल्ला बना शिव प्रसाद, हिंदू संगठन रामदल ने कराई घर वापसी

    फतेहपुर, 20 फरवरी (हि.स.)। जिले में तीस साल पहले हिंदू से मुस्लिम बने परिवार ने मंगलवार को फिर से हिन्दू धर्म स्वीकार कर घर वापसी की है।

    वाराणसी जनपद निवासी दम्पति कविता व शिव प्रसाद उर्फ गुड्डू ने विषम परिस्थितियों में तीस वर्ष पूर्व फतेहपुर के हथगाम थाना क्षेत्र के पूरे अधारी गांव में रहने आये थे।

    इस दौरान उन्होंने मुस्लिम धर्म अपनाना लिया था, जहां राम दल के नेतृत्व में फिर से उनकी घर वापसी पर परिवार ने खुशी जाहिर करते हुए हिंदू संगठनों व पुलिस प्रशासन सहित सभी का धन्यवाद किया है।

    इस दौरान पुलिस प्रशासन सहित रामदल की मौजूदगी में सुंदर पाठ कराकर शुद्धि करण कराया गया। फातिमा से कविता बनी पत्नी और अब्दुल्ला से शिव प्रसाद बने पति ने सुंदरकांड का पाठ करते हुए हिंदू धर्म के प्रति अपनी आस्था जाहिर की है।

  • लोकसभा चुनाव को चुनाव लेकर भाजपा का मंथन जारी

    लोकसभा चुनाव को चुनाव लेकर भाजपा का मंथन जारी

    लखनऊ। लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर भाजपा पूरी तरह से चुनावी मोड में आ चुकी है। नई दिल्ली के भारत मण्डपम में संपन्न अधिवेशन के दौरान दिये गये निर्देशों को धरातल पर उतारने के लिए भाजपा प्रदेश नेतृत्व कार्ययोजना बना रही है।

    इस संबंध में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश पदाधिकारियों, क्षेत्रीय अध्यक्षों एवं सभी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष की बैठक मंगलवार को भाजपा प्रदेश कार्यालय पर हो रही है। भाजपा की चुनावी तैयारियों की दृष्टि इसी माह में कुछ प्रत्याशियों की घोषणा कर सकती है। सबसे पहले हारी हुई सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा भाजपा करेगी।

    उत्तर प्रदेश में इन दिनों राजनीतिक उठापटक जारी है। सपा व कांग्रेस के गठबंधन टूटने की खबर आयी है। स्वामी प्रसाद मौर्य ने आज ही सपा से इस्तीफा दिया है। वहीं सपा प्रदेश अध्यक्ष आज ही जनसत्ता दल के अध्यक्ष रघुराज प्रताप सिंह से मिलने पहुंचे हैं। इन सब मुद्दों पर भी बैठक में चर्चा होने की उम्मीद है।

    प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी की अध्यक्षता में होने वाली बैठक में प्रदेश के लोकसभा प्रभारी एवं राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बैजयंत जय पांडा सहित मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, प्रदेश महामंत्री संगठन धर्मपाल सिंह, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य एवं ब्रजेश पाठक उपस्थित हैं। लोकसभा प्रभारी एवं राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बैजयंत जय पांडा के साथ चुनाव की दृष्टि से यह पहली बैठक है जिसमें मुख्यमंत्री के साथ-साथ संगठन के प्रमुख पदाधिकारी मौजूद हैं।

  • संपत्ति बंटवारे की रंजिश में पिता का कत्ल, बेटा गिरफ्तार

    संपत्ति बंटवारे की रंजिश में पिता का कत्ल, बेटा गिरफ्तार

    लखनऊ। लखनऊ के गाजीपुर थाना क्षेत्र में स्थित शेखपुर कसैला गांव में सोमवार की रात मकान बंटवारे को लेकर बेटे ने पिता की हथौड़ी से सिर कूचकर हत्या कर दी। मंगलवार सुबह सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने आरोपित को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

    सहायक पुलिस आयुक्त गाजीपुर दिलीप कुमार सिंह ने बताया कि गाजीपुर थाना क्षेत्र के शेखपुर कसैला गांव में सोमवार की रात 72 वर्षीय खुशी राम की उसके बेटे ने संपत्ति को लेकर हुए विवाद के दौरान हथौड़ी से प्रहार करके हत्या कर दी और मंगलवार सुबह जानकारी होते ही पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी।

    सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है। घटनास्थल से वैज्ञानिक साक्ष्य जुटाने के लिए मौके पर फॉरेंसिक टीम भी पहुंची। पूछताछ के दौरान जानकारी मिली कि उसकी हत्या उसके बेटे ने किया है। आरोपित बेटो को हिराशत में लेकर पूछताछ की जा रही है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। परिवार से तहरीर मिलते ही आगे की वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। प्रथम दृष्टया हत्या की मुख्य वजह अब तक की जांच पड़ताल से पता चला है कि घर के बंटवारे को लेकर उसने हत्या की है।

  • रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ाया लेखपाल, छुड़ा ले गए सहयोगी

    रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ाया लेखपाल, छुड़ा ले गए सहयोगी

    मीरजापुर। एंटी करप्शन टीम ने मंगलवार को चुनार तहसील में एक लेखपाल को रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। इसकी जानकारी मिलते ही सहयोगी लेखपाल एवं उसके रिश्तेदार एंटी करप्शन टीम से भिड़ गए और आरोपी लेखपाल छुड़ा ले गए।

    चुनार तहसील में एक किसान से खसरा के नाम पर लेखपाल ने दो हजार रुपये की रिश्वत ली। एंटी करप्शन टीम ने उसे रंगेहाथ पकड़ लिया। इसकी जानकारी होते ही सहयोगी लेखपालों व उसके रिश्तेदार एंटी करप्शन टीम से भिड़ गए और उसे टीम से छुड़ा ले गए।

    क्षेत्राधिकारी चुनार अशोक कुमार सिंह ने बताया कि एंटी करप्शन टीम की तहरीर पर पांच नामजद एवं कई अज्ञात लोगों के खिलाफ सुसंगत घाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। कार्रवाई की जा रही है।

  • उप्र के 12 शहीद सैनिकों के आश्रितों को मिली सरकारी नौकरी, नियुक्ति आदेश जारी

    उप्र के 12 शहीद सैनिकों के आश्रितों को मिली सरकारी नौकरी, नियुक्ति आदेश जारी

    – सरकार शहीद जवानों के परिवार के साथ पूरी संवेदनशीलता के साथ खड़ी है : मुख्यमंत्री

    लखनऊ। उत्तर प्रदेश के 12 शहीद सैनिकों के आश्रितों को विभिन्न सरकारी विभागों में नौकरी देने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशों के क्रम में नियुक्ति आदेश जारी किये गये हैं। मुख्यमंत्री ने कहा है कि राज्य सरकार शहीद जवानों के परिवार के साथ पूरी संवेदनशीलता के साथ खड़ी है। प्रदेश सरकार द्वारा सैनिकों के कल्याण एवं सम्मान में अनेक कदम उठाये गये हैं।

    राज्य सरकार के एक प्रवक्ता ने मंगलवार को यहां बताया कि उत्तर प्रदेश के इन वीर सैनिकों ने आतंकवादी घटनाओं में कर्तव्यपालन करते हुए अपना सर्वोच्च बलिदान दिया था। उन्होंने बताया कि जनपद कानपुर देहात के शहीद सिपाही रोहित कुमार यादव की पत्नी वैष्णवी यादव, प्रयागराज के शहीद जवान नन्दलाल यादव की पत्नी पूजा यादव, उन्नाव के शहीद जवान श्याम सिंह यादव की पत्नी विनीता यादव, देवरिया के शहीद जवान संतोष यादव की पत्नी धर्मशीला देवी, कौशाम्बी के शहीद जवान नरेश कुमार मिश्रा की पत्नी प्रियंका मिश्रा तथा कौशाम्बी के ही शहीद जवान अजीत कुमार शुक्ला की पत्नी प्राची शुक्ला को शासकीय सेवा में योजित करने के लिए नियुक्ति आदेश निर्गत किये गये हैं।

    प्रवक्ता के अनुसार जनपद अम्बेडकरनगर के शहीद जवान भगवान सिंह की पुत्री स्मृति सिंह, गोरखपुर के शहीद जवान ऋषिकेश चौबे की पत्नी ज्योति कुमारी, मुजफ्फरनगर के शहीद जवान लोकेश कुमार की पत्नी काजल राठी, अलीगढ़ के शहीद जवान जसवीर की पत्नी सीमा यादव, ललितपुर के शहीद जवान चरन सिंह की पत्नी संध्या चन्देल तथा हाथरस के शहीद जवान सूरज पाल की पत्नी ज्योति शर्मा को सरकारी सेवा में तैनात किये जाने हेतु नियुक्ति आदेश जारी किये गये हैं।

  • सिपाही भर्ती परीक्षा में फंसे अभ्यर्थी ने फांसी लगाकर दे दी जान

    सिपाही भर्ती परीक्षा में फंसे अभ्यर्थी ने फांसी लगाकर दे दी जान

     

    आजमगढ़। उत्तर प्रदेश पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा में अपने स्थान पर दूसरे को परीक्षा के लिए बैठाने वाले युवक ने अपने बुआ के घर पर फंदे से लटककर जान दे दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

    जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के ढोलीपुर गांव निवासी प्रशांत कुमार(24) पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा का अभ्यर्थी था। उसका सेंटर रानी की सराय के राजेंद्र स्मारक इंटर कॉलेज सेठवल पर गया था। बीते शनिवार को दूसरी पाली में परीक्षा थी। उसने अपने स्थान पर बिहार प्रांत के मधुबनी जिला के आंध्रामठ थाना अंतर्गत रौआही गांव निवासी राजेश कुमार यादव को परीक्षा देने के लिए बैठाया था। परीक्षा के दौरान मुन्ना भाई राजेश कुमार को केंद्र व्यवस्थापक ने पकड़ लिया। राजेश को तत्काल पुलिस के हवाले कर दिया गया तो वहीं प्रशांत की तलाश में पुलिस जुटी थी। प्रशांत सिधारी थाना क्षेत्र के हथिया गांव में अपने बुआ के घर पर रूका हुआ था। सोमवार को पुलिस प्रशांत के ढोलीपुर स्थित घर पर उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की और प्रशांत के न मिलने पर उसके बड़े भाई को पूछताछ के लिए थाना ले गई।

    इसके बाद सोमवार की रात में प्रशांत ने बुआ के घर पर ही एक टीनशेड के कमरे में चादर के सहारे फंदे से लटक कर जान दे दिया। घटना की जानकारी होने पर सिधारी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को फंदे से उतरवा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

  • ट्रैक्टर ट्राली की टक्कर से बाइक सवार की मौत, एक घायल

    ट्रैक्टर ट्राली की टक्कर से बाइक सवार की मौत, एक घायल

    बदायूं,। जिले के उसहैत थाना क्षेत्र में मंगलवार को तेज रफ्तार ट्रैक्टर ट्राला ने बाइक सवार दो लोगों को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। वहीं मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

    हादसा उसहैत थाना क्षेत्र के उसहैत कस्बे के पुल के पास एक बाइक एजेंसी के सामने हुआ। बाइक सवार मुगर्रा गांव के रहने वाले अवधेश काम से उसहैत कस्बे में जा रहे थे। तभी सूर्य नगला गांव के उनके रिश्तेदार ने उनकी बाइक पर भमोरा गांव के रहने वाले आसाराम को बाइक पर बैठा दिया। जैसे ही अवधेश उसहैत कस्बे के पुल के पास पहुंचा तो वैसे ही ट्रैक्टर ट्राला ने टक्कर मार दी। हादसे में अवधेश गंभीर रूप से घायल हो गया। जबकि आसाराम की मौके पर ही मौत हो गई।

    घायल अवधेश को पुलिस ने 108 एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसका इलाज चल रहा है। वहीं पुलिस ने आसाराम के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज कर मामले में जांच पड़ताल शुरू कर दी है। मामले में पुलिस का कहना है कि आसाराम के परिजन जो भी तहरीर देंगे उसके आधार पर मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्यवाही की जाएगी।

  • दो गैंगस्टर आरोपितों को ढाई-ढाई वर्ष की सजा

    दो गैंगस्टर आरोपितों को ढाई-ढाई वर्ष की सजा

    मुरादाबाद। मुरादाबाद के अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश पंचम ज्ञानेंद्र सिंह यादव की अदालत ने दो गैंगस्टर आरोपितों को ढाई-ढाई वर्ष की सजा सुनाई है। साथ ही उन पर पांच-पांच हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया है।

    मुरादाबाद के थाना कुंदरकी क्षेत्र में 24 जनवरी 2022 को पुलिस उपनिरीक्षक सतराज सिंह ने बिलारी क्षेत्र के तेवर खास गांव निवासी मतीन और नवाब गैंगस्टर एक्ट के आरोप में केस दर्ज कराया था। जिसमें बताया कि आरोपित ने गैंग बनाकर अवैध रूप से भौतिक व आर्थिक धन लाभ प्राप्त करने के लिए वारदातें करते हैं।

    इस मुकदमे की सुनवाई अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश पंचम ज्ञानेंद्र सिंह यादव की अदालत में की गई। राज्य सरकार की ओर से विशेष लोक अभियोजक राजीव त्यागी ने पक्ष रखा। अदालत ने पत्रावली पर मौजूद साक्ष्य के आधार पर आरोपितों को गैंगस्टर एक्ट का दोषी पाया। गैंगस्टर आरोपित मतीन और नवाब ढाई-ढाई वर्ष की सजा सुनाई है, साथ ही उन पर पांच-पांच हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया है।

  • ईंडी गठबंधन अब पूरी तरह बिखर चुका: राजनाथ सिंह

    ईंडी गठबंधन अब पूरी तरह बिखर चुका: राजनाथ सिंह

    -मार्च में जनता को समर्पित होगा लखनऊ का रिंग रोड

    लखनऊ। रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने मंगलवार को कहा कि ईंडी गठबंधन अब पूरी तरह बिखर चुका है और जनता में ईंडी गठबंधन को लेकर बहुत निराशा है। इस समय पूरे देश में नरेन्द्र मोदी के प्रति आम जनता का गहरा विश्वास है। लोग मानते हैं कि देश को यदि कोई विकसित देश बना सकता है तो भारत के प्रधानमंत्री मोदी ही कर सकते हैं।

    रक्षामंत्री ने कहा कि जनता जानती है कि भारत का मस्तक अंतरराष्ट्रीय जगत में ऊंचा करने का काम यदि किसी ने किया है तो वह नरेन्द्र मोदी ने ही किया है। उत्तर प्रदेश में योगी के नेतृत्व में तेजी से विकास कार्य हो रहे हैं और उनके नेतृत्व में उत्तर प्रदेश में 80 की पूरी 80 सीट हम जीतेंगे। राजनाथ सिंह लखनऊ के आउटर रिंग रोड के निरीक्षण के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।

    उन्होंने कहा कि 2014 में जब मैं लखनऊ का सांसद बना था तो मैंने फैसला किया था कि लखनऊ शहर को जाम से मुक्त कराने के लिए शहर के चारों तरफ आठ लेन की 104 किलोमीटर रोड बननी चाहिए। और आज मुझे देखकर अत्यंत खुशी हो रही है कि फरवरी अंत तक 104 किलोमीटर रिंग रोड का कार्य पूरा होगा। मार्च में इसका उद्घाटन भी किया जाएगा यह मेरा ड्रीम प्रोजेक्ट रहा है और यह पूरा होते देख कर मुझे बहुत खुशी हो रही है।

    सिलाई कढ़ाई सेंटर की महिलाओं से राजनाथ सिंह ने किया संवाद

    रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ऐशबाग वार्ड की पीली कॉलोनी स्थित पार्क में स्थापित ओपन जिम का निरीक्षण किया और क्षेत्र में महिला सशक्तिकरण के लिए खुलवाए सिलाई कढ़ाई सेंटर की महिलाओं और क्षेत्र वासियों से संवाद किया।

    जनता से संवाद करते हुए राजनाथ सिंह ने कहा कि लखनऊ में जितने भी बड़े पार्क हैं सभी में ओपन जिम लगवाए जाने का कार्य चल रहा है। डेढ़ सौ लग चुके हैं 100 और स्वीकृत है। जो भी बड़े पार्क हैं जहां जिम लगाने का स्थान हैं वहां जिम लगाए जाएंगे। अच्छा स्वास्थ्य होना अच्छी जिंदगी के लिए अति आवश्यक है क्योंकि मनुष्य की सबसे अनमोल पूंजी उसका स्वास्थ्य होता है जिम की व्यवस्था लखनऊ महानगर के हर पार्क में की जाएगी।

    क्षेत्र में हाल ही में खोले गए सिलाई केंद्र की महिला लाभार्थियों से भेंट की। सबीना, लक्ष्मी और मोनिका यादव ने हाथ से सिली व कढी हुई चादर रक्षा मंत्री को भेंट की। महिलाओं के हुनर को देखते हुए रक्षा मंत्री ने महिलाओं को रोजगार के रूप में बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित किया और खुश होकर 100 और नये सिलाई केंद्र खोले जाने की घोषणा की।