Author: Admin

  •  सीबीआई कोर्ट ने व्यापमं मामले के सात दोषियों को सुनाई सात-सात साल का सजा

     सीबीआई कोर्ट ने व्यापमं मामले के सात दोषियों को सुनाई सात-सात साल का सजा

    भोपाल। मध्य प्रदेश के बहुचर्चित व्यापमं गड़बड़ी मामले में अब तक दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जारी है। इसी क्रम में राजधानी भोपाल की एक विशेष सीबीआई अदालत ने मंगलवार को एक दशक पुराने व्यापमं मामले (अब मध्यप्रदेश कर्मचारी चयन बोर्ड-एमपीईएसबी) में सात दोषियों को सात-सात साल के कठोर कारावास की सजा सुनाई है। अदालत ने प्रत्येक दोषी पर 10-10 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया है।

    सीबीआई के न्यायाधीश नीतिराज सिंह सिसौदिया ने यह फैसला सुनाया है। उन्होंने पांच उम्मीदवारों और दो सॉल्वरों को आईपीसी की सांबंधित धाराओं और मध्यप्रदेश मान्यता प्राप्त शिक्षा (एमपीआरई) अधिनियम के प्रावधानों के तहत दोषी ठहराया। पांचों अभ्यर्थियों की पहचान मुकेश रावत, अजब सिंह, वासुदेव त्यागी, सुनील त्यागी और आशीष शर्मा के रूप में हुई, जबकि सॉल्वरों की पहचान सुनील श्रीवास्तव और अवधेश गोस्वामी के रूप में हुई है।

    सीबीआई के लोक अभियोजक सुशील कुमार पांडे ने बताया कि साल 2013 में व्यापमं की ओर से आयोजित मध्यप्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के दौरान पांचों उम्मीदवारों ने साल्वरों की मदद से परीक्षा दी। परिणामस्वरूप सभी पांच उम्मीदवारों ने पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2013 उत्तीर्ण की। मामला सामने आने पर केस दर्ज कर जांच शुरू की गई। सीबीआई ने मामले में सभी आरोपियों के खिलाफ अदालत में आरोप पत्र दायर किया।

  • पाकिस्तान में नई सरकार को लेकर असमंजस, इमरान खान की पार्टी ने धांधली का लगाया आरोप

    पाकिस्तान में नई सरकार को लेकर असमंजस, इमरान खान की पार्टी ने धांधली का लगाया आरोप

    इस्लामाबाद,। पाकिस्तान में चुनाव के 12 दिन बीत जाने के बाद भी नई सरकार बनाने को लेकर असमंजस कायम है, फिलहाल कोई भी राजनीतिक दल किसी भी तरह से सरकार बनाती हुई नहीं दिख रही है। पाकिस्तान में नवाज शरीफ की पार्टी पीएमएल एन और बिलावल भुट्टो जरदारी की पार्टी पीपीपी के बीच सत्ता में साझेदारी पर बात नहीं बन पा रही है। दोनों दलों के बीच पांच चरणों की वार्ता के बाद भी कुछ महत्वपूर्ण बिंदुओं पर दोनों दल सहमत नहीं बन सकी है।

    इस बीच धांधली का आरोप लगाकर इमरान खान की पार्टी पीटीआइ और कुछ अन्य दलों के विरोध प्रदर्शन भी जारी है। सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट में चुनाव धांधली से संबंधित याचिकाओं पर सुनवाई भी शुरू हो चुकी है। सोमवार रात तीन घंटे चली दोनों पार्टियों के वरिष्ठ नेताओं की वार्ता में कुछ बिंदुओं पर असहमति बनी रही।

    देर रात पीएमएल एन ने बैठक को खत्म करने की घोषणा करते हुए कहा कि पीपीपी के साथ वार्ता के लिए अगली बैठक बुधवार को होगी। सूत्रों के अनुसार पीपीपी नेता बिलावल ने बहुत चतुराई से वार्ता के बिंदुओं को तय किया है। उनकी कोशिश है कि दोनों दलों के गठबंधन वाली सरकार न बन पाए और उसके लिए पाकिस्तान मुस्लिम लीग (नवाज) की फजीहत हो और अंतत: वह सरकार बनाने से इन्कार कर दे।

    इसके बाद बिलावल सरकार बनाने का दावा पेश करते हुए इमरान खान समर्थक सांसदों और अन्य दलों का समर्थन प्राप्त करने की कोशिश करेंगे। लेकिन बिलावल की योजना का क्रियान्वयन इतना आसान नहीं है, क्योंकि पाकिस्तान में सत्ता की राह तय करने वाली सेना इमरान को सत्ता में नहीं देखना चाहती है। 29 फरवरी से शुरू होने वाले नेशनल असेंबली के सत्र में 133 सदस्यों के समर्थन वाला गठबंधन ही सरकार बना पाएगा।

    फिलहाल सबसे बड़े दल के रूप में पीएमएल एन सरकार बनाने के दावे के साथ सबसे आगे है और उसने शहबाज शरीफ को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित कर दिया है। जबकि निर्दलीय सांसदों के बल पर इमरान की पार्टी पीटीआइ नेशनल असेंबली में सदस्यों का सबसे बड़ा समूह है। फिलहाल उसने विपक्ष में बैठने का एलान किया है।

  • तीन माह मे मामले मे कार्यवाही को इलाहाबाद उच्च न्यायालय का आदेश

    तीन माह मे मामले मे कार्यवाही को इलाहाबाद उच्च न्यायालय का आदेश

    तहसील से रिकॉर्ड गायब होने को लेकर इलाहाबाद हाई कोर्ट दिया आदेश

    वाराणसी । तहसील पिंडरा से प्लॉट नम्बर ९४० से संबंधित अभिलेख के गायब होने के मामले मे मंगलवार को इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने जिलाधिकारी वाराणसी को तीन महीने के अंदर प्रकरण को समाप्त कराने का आदेश दिया है। याची की ओर से अधिवक्ता सुधीर कुमार सिंह अदालत मे उपस्थित हुए। उन्होने “खरी दुनिया” से बातचीत मे बताया कि गाजीपुर के रहने वाले कौशल किशोर राय के पिता जी ने तहसील पिंडरा जनपद वाराणसी स्थित अराजी संख्या 940 क्षेत्रफल1.3110 हेक्टेयर अपनी पत्नी राधिका राय के नाम से खरीदी थी।


    राधिका राय की 2015 में मृत्यु होने पर ,कौशल किशोर राय के भाई तपोवर्धन राय ने ,राधिका राय की फर्जी वसीयत बनाकर अपनी पत्नी पुष्पा राय के नाम नामांतरण करा कर तहसीलदार पिंडरा से मिलीभगत करके पत्रावली गायब करा दिया। इस फर्जीवाडे की जानकारी होने पर ,कौशल किशोर राय ने जिलाधिकारी वाराणसी को शिकायती पत्र दिया।

    वहाँ से कोई कार्यवाही न होने पर ,कौशल किशोर राय ने ,रिट याचिका (C) संख्या 2302/2024 के माध्यम से ,माननीय उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया उच्च न्यायालय ने अपने आदेश दिनांक 20/2/2024 के द्वारा रिट याचिका को निस्तारित करते हुये ,जिलाधिकारी वाराणसी को तीन माह में आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया है। यह आदेश न्यायमूर्ति शलील कुमार राय ने याचिकाकर्ता के अधिवक्ता सुधीर कुमार सिंह कि बहस सुनकर पारित किया है

  • मानहानि मामले में राहुल गांधी को सुलतानपुर कोर्ट से मिली जमानत

    मानहानि मामले में राहुल गांधी को सुलतानपुर कोर्ट से मिली जमानत

    सुलतानपुर। कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं सांसद राहुल गांधी को मानहानि के मामले में मंगलवार को सुलतानपुर की एमपी-एमएलए कोर्ट से जमानत मिल गई। राहुल गांधी कड़ी सुरक्षा के बीच कोर्ट में पेश हुए थे। जमानत के बाद उन्होंने 25-25 हजार के दो बांड भी भरे। राहुल गांधी के खिलाफ यह मामला पांच साल पहले केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ की गई अपमानजनक टिप्पणी से जुड़ा है।

    एमपी-एमएलए कोर्ट में सरेंडर और जमानत अर्जी पर सुनवाई के दौरान राहुल गांधी के अधिवक्ता काशी प्रसाद शुक्ल ने आरोपों को निराधार बताते हुए जमानत की मांग की। वहीं अभियोजन पक्ष ने जमानत का विरोध जताया। दोनों पक्षों को सुनने के बाद एमपी-एमएलए स्पेशल कोर्ट के जज योगेश यादव ने राहुल गांधी को सशर्त जमानत दे दी। कोर्ट ने जमानत व मुचलका दाखिल करने का आदेश दिया। राहुल ने जमानत के बाद 25-25 हजार रुपये के दो बांड भरे। अग्रिम कार्यवाही के लिए कोर्ट ने दो मार्च, 2024 की तारीख तय की है।

    उल्लेखनीय है कि राहुल गांधी ने 05 साल पहले गुजरात में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी की थी। राहुल ने 2018 में कर्नाटक चुनाव के दौरान कहा था कि जो पार्टी ईमानदारी की बात करती है, उसका अध्यक्ष हत्या का आरोपित है। इसके बाद सुलतानपुर के भाजपा नेता विजय मिश्र ने 04 अगस्त, 2018 को राहुल के खिलाफ मनहानि का केस दायर किया था। विजय मिश्रा का दावा है कि राहुल के बयान से चार साल पहले अमित शाह को 2005 के फर्जी मुठभेड़ मामले में मुंबई के स्पेशल सीबीआई कोर्ट ने आरोपमुक्त कर दिया था। इसी मामले में सुलतानपुर की अदालत में पेश होने के लिए राहुल को समन जारी किया गया था। कांग्रेस की भारत जोड़ो न्याय यात्रा मंगलवार को होल्ड कर राहुल गांधी कोर्ट में पेश हुए।

    दोषी साबित होने पर दो साल की हो सकती है सजा-

    भाजपा नेता विजय मिश्रा ने कहा था कि राहुल गांधी ने बेंगलुरु में अमित शाह पर आरोप लगाया था कि वह हत्यारे हैं। जब मैंने ये आरोप सुने तो मुझे बहुत दुःख हुआ, क्योंकि मैं 33 सालों से पार्टी के लिए काम कर रहा हूं। मैंने अपने वकील के माध्यम से इस संबंध में शिकायत दर्ज कराई। यह मामला 04 अगस्त, 2018 को सुलतानपुर की अदालत के समक्ष दायर किया गया था। अगर राहुल इस मामले में दोषी साबित होते हैं तो उन्हें अधिकतम दो साल की सजा हो सकती है।

  • स्वामी प्रसाद मौर्य ने सपा और विधान परिषद सदस्य पद से दिया इस्तीफा

    स्वामी प्रसाद मौर्य ने सपा और विधान परिषद सदस्य पद से दिया इस्तीफा

    लखनऊ। लोकसभा चुनाव करीब आते-आते उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी(सपा) के लिए सहयोगी दल और बड़े नेताओं का पार्टी छोड़कर जाने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। मंगलवार को पार्टी और सपा के विधान परिषद सदस्य स्वामी प्रसाद मौर्य ने त्यागपत्र दे दिया। स्वामी प्रसाद बीते कुछ समय से सपा नेताओं द्वारा तल्ख टिप्पणी दिए जाने से नाराज चल रहे थे।

    स्वामी प्रसाद मौर्य ने आज अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स के जरिए विधान परिषद के सभापति को विधान परिषद सदस्य से अपना त्यागपत्र भेजते हुए इसकी जानकारी साझा की है। उन्होंने एक दूसरे पत्र में सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को भी अपना त्यागपत्र भेजा है। जिसमें उन्होंने लिखा है कि आपके नेतृत्व में सौहार्दपूर्ण वातावरण में कार्य करने का अवसर मिला। लेकिन बीते 12 फरवरी को हुई वार्ता और 13 फरवरी को प्रेषित पत्र पर किसी प्रकार की वार्ता की पहल न करने के फलस्वरूप वह सपा की प्राथमिक सदस्य से भी त्याग पत्र दे रहे हैं।

    उल्लेखनीय है कि स्वामी प्रसाद मौर्य बीते कुछ समय से सपा नेताओं से अंसतुष्ठ चल रहे थे। इसके पीछे सपा नेताओं द्वारा उन तल्ख टिप्पणियां किया जाना था। इस मामले में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के अपने पार्टी नेताओं को हिदायत न दिए जाने से स्वामी प्रसाद काफी नाराज थे। उन्होंने पहले सपा के राष्ट्रीय महासचिव पद से इस्तीफा दिया और आज सपा की सदस्यता और विधान परिषद सदस्य पद से भी त्यागपत्र दे दिया है। राजनीतिक विश्लेषकों की मानें तो लोकसभा चुनाव में अखिलेश यादव के लिए चुनावी तैयारियों के समीकरण को स्वामी प्रसाद मौर्य ने बिगाड़ कर रख दिया है।

    हिन्दुस्थान समाचार/मोहित/राजेश

  • वाराणसी में डंपर की चपेट में आई महिला, मौत

    वाराणसी में डंपर की चपेट में आई महिला, मौत

    वाराणसी। सिगरा थाना क्षेत्र के चंदुआ सट्टी भारत माता मंदिर के समीप मंगलवार को एक वृद्ध महिला डंपर की चपेट में आ गई। महिला ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। घटना से क्षुब्ध लोगों ने चक्काजाम कर दिया। सूचना पाते ही मौके पर पुलिस भी पहुंच गई। लोगों को समझा-बुझा कर शांत कराने के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

    माधोपुर निवासी महिला गीता देवी (63 वर्ष) अपने बेटे के साथ सब्जी लेने के लिए चंदुआ सट्टी गई थीं। सब्जी खरीदकर महिला घर के लिए निकली तो अचानक आई डंपर के चपेट में आ गई। यह देख आसपास मौजूद लोगों ने शोर मचाया, तब तक वहां भीड़ जुट गई। घटना के बाद भाग रहे डंपर चालक को लोगों ने पकड़ लिया और उसे पुलिस के हवाले कर दिया। हादसे में मृत महिला के पति भइयालाल की पहले ही मौत हो चुकी है। महिला को एक पुत्र और दो बेटियां है। घटना की जानकारी पाते ही मृत महिला के परिजन भी रोते-बिलखते मौके पर पहुंच गए। बताया गया कि डंपर रोपवे निर्माण कार्य में लगाया गया था।

  • पुलिस भर्ती परीक्षा निरस्त कराने को लेकर अभ्यर्थियों ने प्रदर्शन किया

    पुलिस भर्ती परीक्षा निरस्त कराने को लेकर अभ्यर्थियों ने प्रदर्शन किया

    आजमगढ़। यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा देने वाले सैकड़ों अभ्यर्थियों ने मंगलवार को हाथ में तख्तियां लेकर परीक्षा निरस्त कराने की मांग को लेकर डीएम कार्यालय पर प्रदर्शन किया। अभ्यर्थियों ने मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा और परीक्षा को निरस्त कराने की मांग की।

    इस दौरान बड़ी संख्या में अभ्यर्थियों ने हाथों में परीक्षा निरस्त करने की तख्तियां लिए हुए थे। प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों ने यह आरोप लगाया कि प्रश्न पत्र लीक के होने के साथ-साथ परीक्षा में बड़े पैमाने पर धांधली की गयी है। छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। ऐसे में जो प्रतियोगी छात्र हैं, उनके सपने और मेहनत पर पानी फिर गया है। परीक्षा पारदर्शी न होने के कारण अभ्यर्थी सदमें हैं और उनका भविष्य अंधकारमय हो गया है।

    अभ्यर्थियों ने मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपते हुए यह मांग किया कि परीक्षा को निरस्त कराया जाय। अभ्यर्थियों ने चेतावनी भी दी कि अगर परीक्षा निरस्त नहीं की गयी तो हमलोग आन्दोलन के लिए बाध्य होंगे।

  • उप्र में सपा-कांग्रेस का गठबंधन में आई दरार, सीट बंटवारे पर नहीं बनी बात

    उप्र में सपा-कांग्रेस का गठबंधन में आई दरार, सीट बंटवारे पर नहीं बनी बात

    लखनऊ। समाजवादी पार्टी(सपा) और कांग्रेस के बीच बने विपक्षी गठबंधन में दरार आ गई है। सीट बंटवारे को लेकर दोनों ही पार्टियों के नेताओं के बीच सहमति न बनने से यह गठबंधन भी लगभग टूटता नजर आ रहा है। विपक्षी गठबंधन में सपा के साथ उत्तर प्रदेश में अब लगभग कोई भी पार्टी सहयोगी के रूप में नहीं है। इससे लोकसभा चुनाव में उसके अकेले ही मैदान में उतरने की मजबूरी बन गई है।

    देश की सत्ता पर काबिज भाजपा सरकार के खिलाफ विपक्षी दलों ने एक गठबंधन तैयार किया था। आईएनडीआईए नाम से बने इस गठबंधन में उत्तर प्रदेश से प्रमुख पक्षी दल के रूप में समाजवादी पार्टी शामिल थी। उसके साथ सहयोगी दल के रूप में कांग्रेस राष्ट्रीय लोक दल,अपना दल (कमेरावादी) आदि दलों के नेतागण इसमें शामिल थे। इस विपक्षी दल ने सत्ता दल को लोकसभा चुनाव में रोकने की तैयारी किए जाने का दंभ भरा जा रहा था। लेकिन अब चुनाव के नजदीक आते-आते यह गठबंधन बिखर सा गया है। इस बिखराव में उत्तर प्रदेश से प्रमुख विपक्षी दल के रूप में सपा के लिए बड़ी मुसीबतें खड़ी हो गई है। सपा से एक-एक कर सभी दलों ने किनारा कर लिया है। मंगलवार को कांग्रेस पार्टी ने भी सीट बंटवारे को लेकर असहमति जताते हुए गठबंधन से नाता तोड़ लिया है।

    सियासी चर्चा है कि कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश में 20 साइट मांगी थी। लेकिन सपा उन्हें 17 सीट ही देने की बात पर अड़ी थी। सूत्रों की मानें तो कांग्रेस ने सपा की जनाधार वाली सीटें मांगी थी। जिनमें बिजनौर,सीतापुर,देवरिया, अमरोहा,सहारनपुर,झांसी,मुरादाबाद मंडल की सभी सीटें मांगी थी। लेकिन सपा उक्त सीटों को देने के लिए राजी नहीं हुई। बस यहीं पर मामला फंस गया। हालांकि अभी दोनों ही दलों के नेतृत्वकर्ता नेतागणों ने गठबंधन टूटने की कोई औपचारिक घोषणा नहीं की है। फिलहाल सपा कांग्रेस के बीच गठबंधन के दूसरे की चर्चा तेज हो गई है।

    राहुल की न्याय यात्रा से पूर्व झटका

    राजनीतिक विश्लेषकों की मानें तो कांग्रेस और सपा के शीर्ष नेतृत्व ने आपस में दूरियां बना ली है। राहुल गांधी की यात्रा के बीच यूपी में गठबंधन टूटना भाजपा के लिए बड़ा टर्निंग प्वाइंट माना जा रहा है।

  • महिला कांग्रेस ने बढ़ती महंगाई को लेकर सरकार पर साधा निशाना ,न्याय मिलने तक संघर्ष

    महिला कांग्रेस ने बढ़ती महंगाई को लेकर सरकार पर साधा निशाना ,न्याय मिलने तक संघर्ष

    वाराणसी। लगातार बढ़ती महंगाई से परेशान गृहणियों की चिंता को लेकर महिला कांग्रेस ने केन्द्र सरकार पर जमकर निशाना साधा। पार्टी की स्थानीय जिलाध्यक्ष अनुराधा यादव,महानगर अध्यक्ष पूनम विश्वकर्मा ने कहा कि केन्द्र सरकार की विफल नीतियों के चलते “बढ़ती महंगाई” का साया भारतीय घरों पर गहरा गया है । इसका सबसे अधिक असर गृहणियों पर पड़ रहा है। ये अनसुनी नायिकाएं जो परिवार, वित्त और कल्याण के बीच संतुलन बनाती हैं,लेकिन अब लगातार बढ़ती कीमतों के तूफान में जूझ रही हैं।

    मंगलवार को मैदागिन स्थित पार्टी के कार्यालय में दोनों पदाधिकारी मीडिया से रूबरू थीं। सरकार पर हमला बोलते हुए दोनों महिला पदाधिकारियों ने कहा कि सब्जियों में टमाटर 40 से 70 रुपये किलो,प्याज 15 से बढ़ कर 25 रुपये किग्रा,एलपीजी सिलेंडर 1050 रुपये में मिल रहा है। इसी तरह अरहर की दाल 130 से 150 रुपये प्रति किग्रा, सूरजमुखी तेल की कीमत भी आसमान छू रही है। खाद्य पदार्थों, ईंधन और बुनियादी जरूरतों से जुड़ी वस्तुओं की बढ़ती कीमतें आय वृद्धि को पछाड़ रही हैं,जिससे गृहणियों का घरेलू बजट सिकुड़ रहा है। दोनों नेत्रियों ने कहा कि भारत जोड़ो न्याय यात्रा निकाल रहे हमारे नेता राहुल गांधी आमजन की तकलीफों को हल करने के लिए लगातार संघर्ष कर रहे हैं, जबकि सत्तारूढ़ भाजपा देश में व्याप्त मुद्दों से भटकाने वाली राजनीति कर रही है। कांग्रेस आमजन को न्याय मिलने तक लड़ती रहेगी।

  • गाड़ी ने स्कूटी सवार को डेढ़ किलोमीटर तक घसीटा, धड़ से अलग हुआ सिर

    गाड़ी ने स्कूटी सवार को डेढ़ किलोमीटर तक घसीटा, धड़ से अलग हुआ सिर

    मेरठ। सदर बाजार थाना क्षेत्र में रूड़की रोड पर एक पिकअप गाड़ी ने स्कूटी सवार को टक्कर मार दी। इससे स्कूटी सवार युवक गाड़ी में फंस गया। गाड़ी का चालक युवक को डेढ़ किलोमीटर तक घसीट कर ले गया। इससे युवक का सिर धड़ से अलग होकर गिर गया। पुलिस सीसीसीटीवी फुटेज के आधार पर गाड़ी चालक की तलाश कर रही है।

    पबरसा गांव निवासी शैलेंद्र पंवार यूपी रोडवेज की मेरठ से दिल्ली के बीच चलने वाली बस में कंडक्टर थे। सोमवार की देर रात वह ड्यूटी खत्म कर स्कूटी से अपने गांव जा रहे थे। जब वे सदर बाजार थाना क्षेत्र के टैंक चौराहे पर पहुंचे और अचानक फोन आने पर स्कूटी सड़क किनारे रोक दी। तभी पिकअप गाड़ी ने शैलेंद्र को टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही शैलेंद्र वाहन में फंस गए और घिसटते चले गए। यह देखकर भी चालक ने गाड़ी नहीं रोकी। इससे शैलेंद्र का सिर कटकर गिर गया और धड़ गाड़ी में घिसटता चला गया। डेढ़ किलोमीटर बाद धड़ भी नीचे गिर गया।

    राहगीरों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव की तलाश की। मौके पर पहले पुलिस को केवल धड़ मिला। थोड़ी देर जाकर सड़क किनारे शैलेंद्र का सिर भी मिल गया। घिसटने के कारण धड़ की हालत भी खराब हो गई थी। पुलिस ने लोगों की सहायता से सिर और धड़ को इकट्ठा कर चादर में बांधा। जेब से मिले परिचय पत्र के आधार पर शव की पहचान हुई तो उसके परिजनों को सूचना दी गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सदर बाजार एसओ शशांक द्विवेदी के अनुसार, अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। सीसीटीवी की मदद से आरोपित को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा।