Author: Admin

  • प्रधानमंत्री के नेतृत्व में विकसित हुआ नया भारत : योगी आदित्यनाथ

    प्रधानमंत्री के नेतृत्व में विकसित हुआ नया भारत : योगी आदित्यनाथ

    -संभल में लगे ‘अवधपुरी से कल्कि धाम, जय श्रीराम जय श्रीराम’ जयघोष

    मेरठ। संभल जनपद में सोमवार को श्री कल्कि धाम के भूमि पूजन एवं शिलान्यास समारोह में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भाग लिया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रधानमंत्री के यशस्वी नेतृत्व में नया भारत विकसित हुआ है। इस नए भारत की ओर पूरी दुनिया आशाभरी दृष्टि से देख रही है। उन्होंने कहा कि संभल में भगवान विष्णु के दसवें अवतार श्री कल्कि प्रभु फिर से सनातन की धर्म ध्वजा स्थापित करेंगे।

    उल्लेखनीय है कि संभल में श्री कल्कि पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम की अगुवाई में श्री कल्कि धाम मंदिर का निर्माण किया जा रहा है। सोमवार को श्री कल्कि धाम मंदिर का भूमि पूजन एवं शिलान्यास हुआ। भगवान विष्णु के दसवें अवतार कल्कि अवतार का श्री कल्कि धाम मंदिर पांच एकड़ में बनकर तैयार होगा। इसमें पांच वर्ष का समय लगेगा। मंदिर में भगवान विष्णु के दस अवतारों के लिए दस अलग-अलग गर्भगृह बनाए जाएंगे। यह विश्व का अनोखा मंदिर होगा। इससे संभल के आसपास के क्षेत्र का भी चौतरफा विकास होगा। श्रीराम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के बाद अयोध्या नगरी का भी विकास हो रहा है। श्री कल्कि धाम निर्माण ट्रस्ट द्वारा कल्कि धाम मंदिर का निर्माण किया जा रहा है। इस ट्रस्ट के अध्यक्ष आचार्य प्रमोद कृष्णम है।

    श्री कल्कि पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि यह संतों का समूह सनातन धर्म के सपने को पूरा होते देखने को आया है। जब-जब धरती पर अधर्म उमड़ता है,सज्जनता पर खतरा होता है,तब-तब धर्म की रक्षा के लिए,अधर्म के नाश के लिए भगवान अवतार लेते हैं। संभल में भगवान श्री कल्कि के अवतरित होंगे। भगवान श्रीराम के सारे काज प्रधानमंत्री के करकमलों के द्वारा हुए हैं। आज संभल में श्री कल्कि धाम का शिलान्यास भी प्रधानमंत्री के द्वारा हुआ है। दुनिया में रामराज की स्थापना का समय आ चुका है।

    मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अयोध्या में पांच शदी का इंतजार खत्म हुआ और वहां पर श्रीराम लला विरोजमान हुए। प्रधानमंत्री ने अबूधाबी में भगवान श्रीनारायण के भव्य मंदिर का उद्घाटन में भाग लिया। पिछले दस वर्षों में एक नए भारत का दर्शन किया है। इस नए भारत में हर नागरिक को सुरक्षा है और राष्ट्र को नई समृद्धि के सोपान पर पहुंचाने का संकल्प भी है। युवाओं की आजीविका की व्यवस्था है तो भारत की आस्था का सम्मान भी है। काशी में काशी विश्वनाथ धाम, अयोध्या धाम में श्रीरामलला का पुनः विराजमान होना। बद्रीनाथ व केदारनाथ के पुनरोद्धार का काम संपन्न होना। उज्जैन में महाकाल लोक की पुर्नस्थापना होना। यह नए भारत की तस्वीर है। युवाओं की आजीविका की भी गारंटी है तो आस्था की भी गारंटी है। यही मोदी की गारंटी है। यह आस्था का सम्मान है। जिन लोगों ने आस्था के साथ खिलवाड़ किया,वह आजीविका नहीं दे पाए और ना आस्था को सम्मान दे पाए।

    उन्होंने कहा कि दुनिया के 200 देश भारत की संस्कृति के साथ जुड़े हैं। प्रयागराज में भव्य कुंभ का आयोजन हुआ। भारत के पास यशस्वी नेतृत्व है जो भारत को समझता है। यह यशस्वी नेतृत्व ही वैश्विक मंच पर भारत के गौरव और सम्मान को बढ़ाता है। पूरी दुनिया आशाभरी निगाहों से देख रही है। आजादी के बाद पहली बार भारत इस चीज को महसूस कर रहा है। देश की सीमाएं सुरक्षित हुई है तो भारत के अंदर भी हर तबके का व्यक्ति खुद को सुरक्षित महसूस करता है।

    मुख्यमंत्री ने कहा कि संभल की कारीगरी और हस्तशिल्प को भी आगे बढ़ाने का काम प्रधानमंत्री ने किया है। बटन बनाने की नई तकनीक से जोड़कर चीन को प्रतिस्पर्धा दे रहा है। अमरोहा की ढोलक,मुरादाबाद की ब्रास के आइटम नए रूप में आगे बढ़ रहा है। संभल में औद्योगिक कलस्टर और गंगा एक्सप्रेस वे विकसित हो रहा है। प्रयागराज कुंभ में पश्चिमी उत्तर प्रदेश के लोग गंगा एक्सप्रेस वे से पहुंचेंगे। संभल में श्री कल्कि भगवान इस कलियुग के अंत में अवतार लेकर सनातन धर्म की धर्म ध्वजा स्थापित करेंगे।

  • अरहर के खेत में मिला युवक का शव, हत्या का आरोप

    अरहर के खेत में मिला युवक का शव, हत्या का आरोप

    मीरजापुर। विंध्याचल थाना क्षेत्र के टिकरी मुतलके वैसपुर गांव में रविवार की देर रात अरहर के खेत में एक युवक का शव पाया गया। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर छानबीन आरम्भ की। खेत में पड़े युवक का सिर कूंचा गया था जिससे उसकी पहचान में नहीं हो पा रही थी। मृतक के शरीर पर सिर्फ अंडरवियर और बनियान थी। कुछ दूरी पर काले रंग की जैकेट दिखीं। वहीं पर रुमाल, जूता और चाबी पड़ी थी।

    विंध्याचल क्षेत्र के गैपुरा निवासी अल्ट्रासाउंड केंद्र के संचालन पंकज तिवारी ने टेक्निशियन अमित (30) पुत्र मणिकांत शर्मा निवासी खगड़िया बिहार के लापता होने की तहरीर रविवार की शाम विंध्याचल थाने पर और उसके परिजन को दी। बिहार से आए परिजन ने पुत्र की हत्या किए जाने का आरोप लगाया।

    थानाध्यक्ष विंध्याचल दयाशंकर ओझा ने बताया कि खेत में शव मिला है। युवक की पहचान अमित कुमार शर्मा पुत्र मणिकांत शर्मा निवासी बछवैता थाना मोरकाही जिला खगड़िया बिहार के रूप में की गई है। मामले की जांच की जा रही है।

  • जौनपुर में दर्शनार्थियों से भरी बस पलटी, 28 श्रद्धालु घायल

    जौनपुर में दर्शनार्थियों से भरी बस पलटी, 28 श्रद्धालु घायल

    जौनपुर। जलालपुर थाना क्षेत्र स्थित त्रिलोचन बाजार के पास स्थित भवनाथपुर ग्राम में एक दर्शनार्थियों से भरी बस के पलट जाने से करीब 28 श्रद्धालु घायल हो गए, जिसमें पांच श्रद्धालुओं की हालात गंभीर होने पर उन्हें वाराणसी के ट्रामा सेंटर रेफर किया गया।

    यह घटना उक्ता थाना क्षेत्र के एनएच 56 वाराणसी लखनऊ राष्ट्रीय मार्ग पर रविवार को देर रात हुई। दुर्घटना की खबर मिलते ही रात में पुलिस प्रशासन के अधिकारी पुलिस अधीक्षक डॉ अजय पाल शर्मा के नेतृत्व में घटनास्थल पर पहुंच कर रेसक्यू किया। घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजवाया है। जहां से पांच गंभीर रूप से घायलों को वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया है। सोमवार सुबह पुलिस अधीक्षक डॉक्टर अजय पाल शर्मा ने जिला अस्पताल पहुंचकर घायलों का हाल-चाल लिया।

    पुलिस अधीक्षक डॉ.अजय पाल शर्मा ने बताया कि मध्य प्रदेश के जनपद शिप्रा (शिवपुरी) से बस संख्या यूपी 82 टी 9724 से बाबा विश्वनाथ के दर्शन के लिए आये थे। बाबा का दर्शन पूजन करके बीते देर रात अयोध्या श्रीराम के दर्शन के लिए निकले थे। त्रिलोचन बाजार के पास भवनाथपुर लगभग डेढ़ बजे रात को पहुंचे थे कि बस चालक की लापरवाही से बस पलट गई और सड़क के किनारे नीचे चली गयी। बस में कुल 63 यात्री सवार थे। इस दुर्घटना में करीब 28 दर्शनार्थी घायल हो गए।

    दुर्घटना की खबर मिलते ही जलालपुर की पुलिस और पुलिस अधीक्षक घटनास्थल पर पहुंचे और 108 एम्बुलेंस की मदद से घायलों को उपचार के लिए रेहटी सीएचसी पहुंचाया। वहां पर प्राथमिक उपचार के बाद 18 घायल यात्रियों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। जबकि 5 का उपचार सीएचसी पर किया जा रहा है। पांच गंभीर रूप से घायलों को ट्रामा सेंटर वाराणसी भेजा गया है। सभी दर्शनार्थी अयोध्या दर्शन करने के बाद रामेश्वरम जाने वाले थे।

    घटना के संबंध में सोमवार को जानकारी देते हुए क्षेत्राधिकारी केराकत गौरव कुमार ने बताया कि बीती रात जलालपुर थाना क्षेत्र के भवनाथपुर के पास दर्शनार्थियों से भरी एक बस पलटने की सूचना मिली। मौके पर पहुंची पुलिस ने रेस्क्यू ऑपरेशन करते हुए सभी घायलों को सीएससी रेहटी पहुंचाया,जहां 28 लोग गंभीर रूप से घायल थे। उन्हें जिला अस्पताल भेजा गया,जहां से पांच गंभीर को वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर किया गया है। यह सभी लोग मध्य प्रदेश की शिवपुरी से दर्शन करने के लिए वाराणसी काशी विश्वनाथ आए थे तत्पश्चात यह अयोध्या दर्शन करने के लिए जा रहे थे। टूरिस्ट बस में कुल 63 लोग सवार थे सभी घायलों का उपचार किया जा रहा है,साथ ही इनको उनके गंतव्य स्थान तक भेजने की व्यवस्था की जा रही है।

  • प्रधानमंत्री मंगलवार को जम्मू दौरे पर जाएंगे, 30,500 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं की देंगे सौगात

    प्रधानमंत्री मंगलवार को जम्मू दौरे पर जाएंगे, 30,500 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं की देंगे सौगात

    नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मंगलवार को जम्मू का दौरा करेंगे। प्रधानमंत्री अपनी यात्रा के दौरान राज्य में 30,500 करोड़ रुपये से अधिक की विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे।

    प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने सोमवार को बताया कि प्रधानमंत्री 20 फरवरी को पूर्वाह्न 11:30 बजे, जम्मू के मौलाना आजाद स्टेडियम में एक सार्वजनिक समारोह में 30,500 करोड़ रुपये से अधिक की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन, लोकार्पण और आधारशिला रखेंगे। ये परियोजनाएं स्वास्थ्य, शिक्षा, रेल, सड़क, विमानन, पेट्रोलियम, नागरिक बुनियादी ढांचे सहित कई क्षेत्रों से संबंधित हैं।

    कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री जम्मू-कश्मीर के करीब 1500 नए सरकारी कर्मचारियों को नियुक्ति आदेश वितरित करेंगे। प्रधानमंत्री ‘विकसित भारत, विकसित जम्मू’ कार्यक्रम के तहत विभिन्न सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों के साथ भी बातचीत करेंगे।

    राष्ट्र को समर्पित प्रमुख परियोजनाओं में आईआईटी जम्मू, अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स), विजयपुर (सांबा), जम्मू का उद्घाटन शामिल है। प्रधानमंत्री जम्मू हवाई अड्डे पर एक नए टर्मिनल भवन की आधारशिला रखेंगे। प्रधानमंत्री जम्मू-कश्मीर में बनिहाल-खारी-सुम्बर-संगलदान (48 किलोमीटर) और नव विद्युतीकृत बारामूला-श्रींगर-बनिहाल-संगलदान खंड (185.66 किलोमीटर) के बीच नई रेल लाइन सहित विभिन्न रेल परियोजनाओं को राष्ट्र को समर्पित करेंगे। प्रधानमंत्री घाटी में पहली इलेक्ट्रिक ट्रेन और संगलदान स्टेशन और बारामूला स्टेशन के बीच ट्रेन सेवा को भी हरी झंडी दिखाएंगे।

    कार्यक्रम के दौरान, प्रधानमंत्री जम्मू को कटरा से जोड़ने वाले दिल्ली-अमृतसर-कटरा एक्सप्रेसवे के दो पैकेज (44.22 किलोमीटर) सहित महत्वपूर्ण सड़क परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे। प्रधानमंत्री जम्मू में सीयूएफ (कॉमन यूजर फैसिलिटी) पेट्रोलियम डिपो विकसित करने की परियोजना की आधारशिला भी रखेंगे।

  • कांग्रेस के खाते फ्रीज करने के विरोध में जयपुर में प्रदर्शन, बैरिकेड्स पर चढ़े कार्यकर्ता

    कांग्रेस के खाते फ्रीज करने के विरोध में जयपुर में प्रदर्शन, बैरिकेड्स पर चढ़े कार्यकर्ता

    जयपुर। आयकर विभाग की ओर से कांग्रेस पार्टी के खाते फ्रीज करने के विरोध में सोमवार को कांग्रेस ने जयपुर में बड़ा प्रदर्शन किया। सैंकडों कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस वॉर रूम से आयकर विभाग तक पैदल मार्च निकाला। इसे स्टेच्यू सर्किल पर रोक लिया गया। इस दौरान पूर्व मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी अपनी हरकतों से कांग्रेस को खत्म करना चाहती है। लेकिन, कांग्रेस खत्म होने वाली नहीं हैं। बीजेपी जितना टकराव पैदा करेगी, कांग्रेस उतना उभरकर सामने आएगी।

    आयकर विभाग द्वारा कांग्रेस के खाते फ्रीज करने के विरोध में सोमवार को जयपुर में कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता करीब सवा ग्यारह पर कांग्रेस वॉर रूम से पैदल मार्च निकालते हुए आयकर विभाग की ओर रवाना हुए। करीब पंद्रह मिनट बाद साढे ग्यारह बजे स्टेच्यू सर्किल पर पुलिस ने सभी को रोक दिया। यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ता और महिलाएं बैरिकेड्स पर चढ़कर प्रदर्शन करने लगे। कांग्रेस नेता बैरिकेड्स फांदकर दूसरी तरफ पहुंचे। लेकिन पुलिस ने उन्हें आगे नहीं बढ़ने दिया। कांग्रेस नेता, कार्यकर्ताओं के साथ जमीन पर बैठकर केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी करने लग गए। करीब सवा बारह पर पुलिस ने कांग्रेस के कई कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया। मार्च में शामिल होने के लिए विधायक अमीन कागजी, रफीक खान, शिखा बराला, प्रशांत शर्मा, रोहित बोहरा मौके पर पहुंचे। वहीं, पूर्व मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास, यूथ कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष यशवीर सूरा भी पहुंचे।

    प्रदर्शन के दौरान विधायक रफीक खान ने कहा कि लोकतंत्र खतरे में है। जिस कारणों से खाते सीज किए गए हैं। उन कारणों पर जाएंगे तो देश के बड़े कॉरपोरेट घरानों के खाते सीज हो जाएंगे। पॉलिटिकल पार्टियों को चुनाव लड़ने से रोका जा रहा है।

  • शादी में की हर्ष फायरिंग करने पर मुकदमा दर्ज

    शादी में की हर्ष फायरिंग करने पर मुकदमा दर्ज

    हरिद्वार। शादी समारोह में हर्ष फायरिंग करने के आरोप में पुलिस ने एक व्यक्ति के खिलाफ मुकद्मा दर्ज किया है। इस हर्ष फायरिंग में एक महिला गोली लगने से घायल हो गई थी।

    बीती 15 फरवरी को कोतवाली रुड़की को क्षेत्र के ग्राम बरहमपुर में शादी समारोह में अज्ञात व्यक्ति द्वारा फायर किए जाने की सूचना मिली। इस पर कोतवाली रुड़की पुलिस ने मौके पर जाकर घटना के संबंध में जानकारी की।

    इस हर्ष फायरिंग में शशि पत्नी सुभाष निवासी आदर्श नगर के दो जगह छर्रे लगे, परंतु रिश्तेदारी होने के कारण आयोजक ने घटना को पुलिस से छुपाते हुए हर्ष फायरिंग करने वाले को वहां से भगा दिया। साथ ही अन्य रिश्तेदार व घायल महिला को भी घटना के विषय में पुलिस से कुछ न बताने को कहा। मामला एसएसपी के संज्ञान में आने पर उन्होंने तत्काल प्रभारी निरीक्षक को कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

    घटना की गंभीरता को देखते हुए कोतवाली रुड़की पुलिस ने शादी समारोह के आयोजक ललित गिरी निवासी ग्राम बरहमपुर रुड़की व फायर करने वाले एक अन्य अज्ञात के विरुद्ध दर्ज कर आरोपित की तलाश शुरू कर दी है।

  • मुख्य सचिव रतूड़ी ने सचिवालय कर्मचारियों के किया इलेक्ट्रानिक बस सेवा का शुभारंभ

    मुख्य सचिव रतूड़ी ने सचिवालय कर्मचारियों के किया इलेक्ट्रानिक बस सेवा का शुभारंभ

    हरादून। सचिवालय कर्मचारियों के आवागमन के लिए अब इलेक्ट्रानिक बस का प्रबंध किया गया है। इसकी शुरुआत सोमवार को मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने किया।

    मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने आज सचिवालय के कार्मिकों के लिए सचिवालय कॉलोनी केदारपुरम् से सचिवालय के लिए इलेक्ट्रॉनिक बस सेवा का शुभारम्भ किया। इस बस सेवा के माध्यम से नियमित रूप से सुबह कार्यालय समय पर सचिवालय के कार्मिकों को सचिवालय कॉलोनी केदारपुरम् से सुभाष रोड सचिवालय और शाम को सचिवालय से सचिवालय कॉलोनी केदारपुरम् के लिए यात्रा सुविधा उपलब्ध होगी।

    इस अवसर पर सचिवालय कार्मिकों को बधाई देते हुए मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने कहा कि सचिवालय कार्मिकों के लिए इस इलेक्ट्रॉनिक बस सेवा के संचालन से कार्मिक लाभान्वित होंगे। साथ ही देहरादून की ट्रैफिक समस्या को कम करने में सहायता मिलेगी। उन्होंने कहा कि ट्रैफिक समस्या के समाधान और पर्यावरण पहलुओं को ध्यान में रखते हुए लोगों की सुविधाओं के लिए सार्वजनिक परिवहन को अधिक से अधिक प्रोत्साहित करने की जरूरत है।

    केदारपुरम् से सचिवालय संघ के अध्यक्ष सुनील लखेड़ा, संयुक्त सचिव जगत सिंह डसीला एवं ऑडिटर लालमणी जोशी, सलाहकार करम राम सहित अन्य कार्मिक ने पहले दिन इसी बस से सचिवालय पहुंचे। 28 सीटों वाली यह इलेक्ट्रिक बस रिस्पना, रेसकोर्स होते हुए सचिवालय में सुबह 9:25 पर 36 कार्मिकों सहित पहुंची।

    मुख्य सचिव राधा रतूड़ी, दीपेन्द्र चौधरी, सचिव सचिवालय प्रशासन, सोनिका जिलाधिकारी देहरादून, महासचिव सचिवालय संघ राकेश जोशी, उपाध्यक्ष जीतमणि पैन्यूली, संयुक्त सचिव रणजीत सिंह रावत, कोषाध्यक्ष रमेश सिंह बर्खाल, प्रचार सचिव रेनू भट्ट, सदस्य कार्यकारणी उत्सव सेमवाल, विनय पाल, राजेन्द्र गोस्वामी, रमेश चन्द्र जोशी, प्रमिला टम्टा, सलाहकार जेपी मैखुरी ने बस सेवा का लाभ प्राप्त कर रहे कार्मिकों का सचिवालय में स्वागत किया गया।

    सचिवालय संघ के अध्यक्ष सुनील लखेड़ा और उपाध्यक्ष जीतमणि पैन्यूली ने सचिवालय कार्मिकों को इलेक्ट्रानिक बस उपलब्ध कराये जाने को मुख्यमंत्री, मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव शहरी विकास एवं जिलाधिकारी देहरादून का आभार व्यक्त किया गया है। महासचिव राकेश जोशी ने कहा कि भारत सरकार के द्वारा विभिन्न राज्यों में नेशनल क्लीन एयर प्रोगाम एयर पॉल्यूशन को कम करने हेतु राष्ट्रीय स्वच्छ वायु कार्यक्रम के अन्तर्गत उत्तराखंड राज्य में देहरादून, हरिद्वार, ऋषिकेश एवं काशीपुर का भी चयन किया गया है। इस सम्बन्ध में लगभग रु. 40.00 करोड़ की बजट व्यवस्था करते हुए प्रदूषण मुक्त किये जाने का संकल्प लिया गया है।

    मुख्य सचिव एवं प्रमुख सचिव शहरी विकास के द्वारा प्रथम चरण में इसको स्मार्ट सिटी योजना से संचालित किये जाने का निर्णय लेते हुए 01 बस का संचालन ट्रायल बेस के आधार पर किया गया है, अगर इसमें कार्मिकों की संख्या में वृद्धि होगी तो इसको नेशनल क्लीन एयर प्रोग्राम एयर पॉल्यूशन योजना / स्मार्ट सिटी योजना के अन्तर्गत और अधिक बसों के संचालन की मांग की जायेगी।

    सुनील लखेडा अध्यक्ष ने कहा कि उत्तराखंड सचिवालय एवं अन्य विभागीय कार्मिकों को कार्यालय एवं अपने आवासों तक आवागमन की सुविधा हेतु डीजल/पेट्रोल वाहनों के स्थान पर इलेक्ट्रानिक बसों का उपयोग की व्यवस्था किये जाने से प्रदूषण मुक्त कम किये रहा है। इससे पार्किंग की अव्यवस्था भी खत्म हो जाएगी।

    सचिवालय कालोनी और अन्य कालोनियों से लगभग 500 कार्मिक सचिवालय आते हैं। यदि इन कार्मिकों हेतु भारत सरकार की उक्त योजना के माध्यम से 02 इलेक्ट्रानिक बसे उपलब्ध कराई जाती है तो अधिकांश कार्मिक अपने-2 संसाधनों के स्थान पर एक साथ इन बसों में आवागमन करेगें, जिससे जनपद देहरादून जो कि भारत सरकार के द्वारा स्मार्ट सिटी के रूप में विकसित किये जाने का संकल्प लिया गया है। उसमें प्रदूषण को रोकने हेतु भारत सरकार के द्वारा चलाई जा रही योजना का सफल क्रियान्वयन होगा।

    सोनिका, जिलाधिकारी, देहरादून ने सचिवालय बस सेवा का संचालन आरम्भ करने एवं अधिक से अधिक कार्मिकों को इस सेवा का लाभ लेने का आह्वान किया है। उन्होंने स्मार्ट सिटी योजना के अन्तर्गत बस सेवा का लाभ लेने एवं प्रदूषण मुक्त इलेक्ट्रानिक बस का उपयोग करने को एक सार्थक पहल बताया। कार्यक्रम का संचालन सलाहकार जेपी मैखुरी एवं संयुक्त सचिव रणजीत (राकेश जोशी) ने किया।

    इस अवसर पर सचिव दीपेन्द्र कुमार चौधरी और सचिवालय के विभिन्न अधिकारी एवं कार्मिक मौजूद रहे।

  • कच्चा तेल 83 डॉलर प्रति बैरल के करीब, पेट्रोल-डीजल की कीमत स्थिर

    नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के मूल्य में उतार-चढ़ाव नहीं थम रहा। ब्रेंट क्रूड का मूल्य 83 डॉलर प्रति बैरल और डब्ल्यूटीआई क्रूड 79 डॉलर प्रति बैरल के करीब है। हालांकि, तेल एवं गैस विपणन कंपनियों ने सोमवार को पेट्रोल-डीजल की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया है।

    इंडियन ऑयल की वेबसाइट के मुताबिक,दिल्ली में पेट्रोल 96.72 रुपये, डीजल 89.62 रुपये, मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये, डीजल 94.27 रुपये, कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपये, डीजल 92.76 रुपये, चेन्नई में पेट्रोल 102.63 रुपये और डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर की दर पर उपलब्ध है।

    अंतरराष्ट्रीय बाजार में हफ्ते के पहले दिन शुरुआती कारोबार में ब्रेंड क्रूड 0.55 डॉलर यानी 0.66 फीसदी की उछाल के साथ 82.92 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेंड कर रहा है। वहीं, वेस्ट टेक्सस इंटरमीडिएट (डब्ल्यूटीआई) क्रूड भी 0.46 डॉलर यानी 0.58 फीसदी की बढ़त के साथ 78.73 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर है।

  • केंद्र ने आंदोलनकारी पंजाब के किसान संगठनों को तीन फसलों को एमएसपी पर खरीदने का प्रस्ताव दिया

    केंद्र ने आंदोलनकारी पंजाब के किसान संगठनों को तीन फसलों को एमएसपी पर खरीदने का प्रस्ताव दिया

    चंडीगढ़, । पंजाब के आंदोलनकारी किसान संगठनों तथा केंद्र सरकार के बीच एमएसपी के मुद्दे पर खींचतान अभी भी जारी है। चंडीगढ़ में रविवार रात दो बजे तक इस पर बैठक में माथपच्ची हुई। इस दौरान केंद्र सरकार ने किसानों को तीन फसलों पर एमएसपी पर खरीदने का प्रस्ताव दिया। संगठनों ने कहा है कि वह इस प्रस्ताव पर दो दिन तक विचार करके सरकार को अपना फैसला बता देंगे।

    किसान संगठनों ने साफ कर दिया है कि सरकार के प्रस्ताव पर अगर सहमति नहीं बनती है तो 21 फरवरी को दिल्ली कूच किया जाएगा। बैठक में सरकार की तरफ से केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल, अर्जुन मुंडा, नित्यानंद रॉय, किसानों की तरफ से स्वर्ण सिंह पंधेर, जगजीत सिंह डल्लेवाल और पंजाब सरकार की तरफ से मुख्यमंत्री भगवंत मान व कृषि मंत्री जगजीत सिंह खुड्डियां शामिल हुए।

    करीब सात घंटे चली बैठक के बाद केंद्रीयमंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि चर्चा सकारात्मक रही। हमने किसानों को दाल, कपास और मक्का पर पांच साल के लिए एमएसपी पर खरीदने का प्रस्ताव दिया है। इस पर किसानों ने कहा कि वह सोमवार को इस पर चर्चा करके बताएंगे।

    बैठक के बाद पंजाब किसान मजदूर संघर्ष कमेटी के महासचिव सरवण सिंह पंधेर ने कहा कि सरकार ने जो प्रस्ताव दिया है उस पर चर्चा की जाएगी। इस पर सोमवार शाम तक या मंगलवार तक फैसला लिया जाएगा। मंत्रियों ने आश्वासन दिया है कि अन्य मांगों पर भी बातचीत करके हल निकाला जाएगा। सभी मांगों पर सरकार से चर्चा नहीं हो पाई है। हम दो दिन सरकार के प्रस्ताव पर विचार करेंगे। विशेषज्ञों से राय लेंगे।

  • पंजाब के मुख्यमंत्री ने केंद्र से वैकल्पिक फसलों पर भी न्यूनतम समर्थन मूल्य की गारंटी मांगी

    पंजाब के मुख्यमंत्री ने केंद्र से वैकल्पिक फसलों पर भी न्यूनतम समर्थन मूल्य की गारंटी मांगी

    चंडीगढ़। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह ने किसानों की मांगों का समर्थन किया है। उन्होंने केंद्र सरकार से मांग की है कि किसानों को वैकल्पिक फसलों पर भी न्यूतनम समर्थन मूल्य (एमएसपी) की गारंटी दी जाए। भगवंत बीती रात केंद्रीय मंत्रियों व किसान संगठनों के साथ हुई बैठक के बाद सोमवार सुबह चंडीगढ़ में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।

    इस बैठक में केंद्रीय मंत्रियों पीयूष गोयल, अर्जुन मुंडा और नित्यानन्द राय के अलावा किसान यूनियनों के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया। मुख्यमंत्री ने मोजाम्बिक और कोलम्बिया से दालों के आयात का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि यह आयात दो अरब डालर से अधिक है और अगर इस फसल के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य दिया जाए तो पंजाब दालों के उत्पादन में देश में अग्रणी हो सकता है।

    मुख्यमंत्री ने कहा कि पंजाब के किसान कपास और मक्के को तभी अपना सकते हैं, अगर उनको इन फसलों का एमएसपी मिले। मुख्यमंत्री ने कहा कि इससे देश के विदेशी भंडार की बचत होने के साथ-साथ किसानों को धान के चक्र से बाहर निकालने में मदद मिलेगी। साथ ही पानी की भी बचत होगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य के पांच जिलों में इंटरनेट सेवाएं बंद कर दीं गई हैं, जिससे विद्यार्थियों की पढ़ाई पर बुरा प्रभाव पड़ रहा है।