Author: Admin

  •  फर्जी तांत्रिक ने एक ही परिवार की तीन महिलाओं से किया दुष्कर्म, गिरफ्तार

     फर्जी तांत्रिक ने एक ही परिवार की तीन महिलाओं से किया दुष्कर्म, गिरफ्तार

    भोपाल,। मध्य प्रदेश के रतलाम जिले के आलोट में कथित त्रांतिक द्वारा एक महिला, उसकी बेटी व रिश्ते की बहन के साथ दुष्कर्म करने के मामला सामने आया है। वह उनके घर गढ़ा धन निकालने का लालच देकर रह रहा था। आसपास के लोगों और अन्य रिश्तदारों को शंका होने पर उन्होंने जब जानकारी निकाली तो मामला उजागर हुआ। इसके बाद रविवार को स्थानीय लोगों ने कथित तांत्रिक की जमकर पिटाई की और उसे पुलिस को सौंप दिया। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। तांत्रिक की उम्र 40 से 45 वर्ष बताई जाती है।

    जानकारी अनुसार, कथित तांत्रिक बलवीर पुत्र महावीर बैरागी निवासी बेगू जिला चित्तौड़गढ़ (राजस्थान) सात दिन पहले किसी काम से आलोट आया था। आलोट रेलवे स्टेशन पर पीड़ित परिवार के एक सदस्य के मित्र से तांत्रिक की पहचान हुई थी। तांत्रिक ने उसे गढ़ा धन निकालने का कहा था। इसके बाद पीड़ित परिवार से तांत्रिक ने उनके घर गढ़ा धन निकालने का लालच देकर उन्हें अपने झांसा में फंसाया और उनके घर जाकर रहने लगा। पीड़ितों के अनुसार तांत्रिक ने उन्हें गले में बांधने के लिए कथित ताबिज दिए थे। इसके बाद महिला के पति व पुत्र पर दबाव बनाकर मेहंदीपुर मंदिर दर्शन करने भेज दिया। तांत्रिक ने उनसे कहा था कि घर पर महिलाएं ही रहेगी, तभी वहां तांत्रिक क्रिया कर पाएंगे। पति व पुत्र बाहर चले गए। उधर, आरोपित तांत्रिक बलवीर सिंह ने महिला को पानी में मिलाकर कुछ पिला दिया। अचेत होने पर उसने महिला से दुष्कर्म किया। महिला का कहना है कि इसी प्रकार उसने उनकी बेटी और रिश्ते की बहन के साथ भी दुष्कर्म किया। विरोध करने पर वह चाकू-छूरी लेकर धमकाता भी रहता था।

    जब महिला का पति वापस लौटा तो उसने पूरी घटना अपने पति को बताई, जिसकी सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने उक्त तांत्रिक बलबीर को अभिरक्षा में ले लिया है। पुलिस आरोपित से पूछताछ कर रही है।

    मामले में रतलाम के पुलिस अधीक्षक राहुल कुमार लोढ़ा ने बताया कि तीन महिलाओं के साथ अवैध संबंध बनाने का मामला सामने आया है। पीड़ित महिलाओं के बयान लिए जा रहे हैं। जांच के आधार पर कार्रवाई करेंगे। फिलहाल तांत्रिक से पूछताछ की जा रही है।

  • प्लाट बेचने के नाम पर 9.64 लाख रुपये ठगने का आरोप, 6 पर केस दर्ज

    प्लाट बेचने के नाम पर 9.64 लाख रुपये ठगने का आरोप, 6 पर केस दर्ज

    मुरादाबाद। जिले के थाना सिविल लाइन क्षेत्र के चंद्रनगर निवासी महिला ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को दिए शिकायती पत्र में थाना मझोला क्षेत्र निवासी व्यक्ति व उसके परिवारजनों पर प्लाट बेचने के नाम पर 9.64 लाख रुपये ठगने का आरोप लगाया था। मामले में एसएसपी ने थाना पुलिस को आरोपितों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए थे। कप्तान के आदेश पर थाना मझोला पुलिस ने रविवार को पीड़िता की शिकायत के आधार पर मामले में 6 नामजद आरोपितों के खिलाफ अमानत में खयानत का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

    सिविल लाइंस क्षेत्र के चंद्रनगर निवासी पूनम ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उन्हें मकान बनवाने के लिए प्लाट खरीदना था। पति मनोज कुमार की मुलाकात मझोला के जयंतीपुर चौकी खेत्र के दानिशनगर निवासी वासिक कमर उर्फ वसीर उर्फ काफी से हुई। वासिक ने दंपति को जयंतीपुर में 400 वर्ग मीटर का प्लाट दिखाया और उसे अपना बताया।

    पीड़िता के अनुसार 12 लाख रुपये में सौदा तय हुआ, जिसमें से चार लाख नकद और 7.45 लाख रुपये ऑनलाइन समेत कुल 11 लाख 45 हजार रुपये दे दिए। शेष 55 हजार रुपये बैनामे के समय देने की बात हुई। बाद में पता चला कि जो प्लाट उन्हें दिखाया गया था,, वह वासिक का नहीं है। हकीकत का पता चलने पर उसने रुपये मांगे तो 23 किश्त में आरोपित वारिस और उसके परिवार वालों ने कुल 01 लाख 90 हजार 500 रुपये वापस किए। शेष रकम देने से मना कर दिया। परेशान होकर पीड़िता ने एसएसपी से गुहार लगाई। जहां से एफआईआर के आदेश हुए।

    थाना मझोला एसएचओ संजय कुमार पांचाल ने बताया कि मामले में रविवार को आरोपित वासिक कमर उर्फ वसीर उर्फ काफी, उसकी पहली पत्नी, दूसरी पत्नी साजिया परवीन, बेटे नवी कमर उर्फ नविया, नातिक और अली खां उर्फ हमजा के खिलाफ धोखाधड़ी कर रकम हड़पने का केस दर्ज किया गया है।

  • मऊ मे पुलिस भर्ती परीक्षा पूर्व गोरखपुर के पत्रकार साहित २ के खिलाफ मुकदमा

    मऊ मे पुलिस भर्ती परीक्षा पूर्व गोरखपुर के पत्रकार साहित २ के खिलाफ मुकदमा

    दर्ज प्राथमिकी की कॉपी

    –सहरोज निवासी मृत्युंजय राय और गोरखपुर के बताये जा रहे रिपोर्टर प्रदीप मिश्रा पर ४१९.४२०.१२० बी मे दर्ज हुआ मुकदमा

    — अभ्यर्तियों से परीक्षा पास कराने के नाम पर ५० हजार से ६ लाख तक मांग करने का मृत्युंजय पर लगा है आरोप

    — धोखाधड़ी के आरोपी मृत्युंजय राय के पास से पुलिस ने बरामद किया प्रवेश परीक्षा के फोटो स्टेट की गई छ कापिया

    ( ब्रह्मा नन्द पाण्डेय )

    मऊ ( खरी दुनिया)। उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती प्रक्षा २०२३ मे अभ्यर्थियों को पास करा नौकरी दिलाने के मामले मे थाना कोपागंज की पुलिस द्वारा गंगा प्रसाद विन्द की तहरीर पर एक पत्रकार साहित दो लोगो के खिलाफ मुकदमा दर्ज किये जाने की खबर है। पुलिस ने यह मुकदमा भा० द० वि० की धारा ४१९,४२० और १२० बी मे अपराध संख्या ३७/२०२४ के रूप मे दर्ज किया है।.थाना कोपागंज मऊ मे यह मुकदमा उप निरीक्षक गंगा राम विन्द की तहरीर पर दिनांक 16.02.2024 को दर्ज किया गया है।

    तहरीर के मुताबिक 30नि0 गंगा राम बिन्द मय हमराह का विजय विश्वकर्मा का0 संजीव सिंह का० शिवबच्चन यादव मय सरकारी वाहन UP54 G 0181 जीप मय चालक का मंजीत कुमार के साथ भ्रमण पर् थे। इस दौरान आरक्षी भर्ती परीक्षा केन्द्रो का भ्रमण करते हुये डाड़ी चट्टी पर मौजूद रहकर संदिग्ध ब्यक्ति व वाहन की चेकिंग की जा रही थी कि इसी बींच उप निरीक्षक गंगा राम विन्द को मुखबिर नें आकर सूचना दिया गया कि ग्राम सहरोज निवासी मृत्युजंय राय पुत्र स्व० बैकुंठ राय सिपाही भर्ती परीक्षा 2023 में सम्मलित होने वाले परीक्षार्थियो से परीक्षा पास कराने का वादा करते हुये परीक्षा से पूर्व पच्चास हजार रूपये तथा कुल छः लाख रूपये प्रति ब्यक्ति मांग की गयी है इनके द्वारा ग्राम सहरोज के रहने वाले अजय राजभर, विजय राजभर, नीतेश राय, सर्वेश यादव जय नरायण त्रिपाठी से परीक्षा में पास कराने की बात हो चुकी है आज रेवरीढीह डायर्जन के पास मृत्युजंय राय रेवरीढीह निवासी सत्यम गौड़ से सिपाही भर्ती परीक्षा में पास कराने के सम्बन्ध में बात चीत करने वाले है यदि जल्दी करे तो पकड़े जा सकते है।

    सूचना पर विश्वास करके 30नि0 गंगा राम विन्द मय हमराह मय मुखबिर के रवाना होकर रेवरीढीह डायर्जन से पहले सरकारी वाहन को खड़ा करके डायर्जन के पास पैदल ही छिपते छिपाते पहुंचे तो मुखबिर नें इशारा करके बताया कि साहब वही ब्यक्ति है जो डायर्जन के पास खड़े है, बताकर वापस मुड़कर चला गया कि हमराही कर्मचारीगण के मदद से डायर्जन के पास खड़े ब्यक्ति को पकड़ लिया गया नाम पता पूछा गया तो अपना नाम मृत्युजंय राय पुत्र स्व. बैकुठ राय निवासी ग्राम सहरोज थाना कोपागंज जनपद मऊ बताया पकड़े गये मृत्युजंय राय से कड़ाई से पूछताछ किया गया तो इस दौरान मृत्युंजय राय ने बताया कि मैं सत्यम गौड़ से परीक्षा में पास कराने हेतु पैसे की बात चीत कर रहा था मैं इनको बता रहा था कि मेरे परिचित प्रदीप मिश्रा रिपोर्टर गोरखपुर है जिनका मो0न0 9621053991 है।

    इनके माध्यम से सिपाही भर्ती परीक्षा में पास करवा दूंगा इसकी ऐवज में कुल छः लाख रूपये के बात कर रहा था किन्तु इनके द्वारा पैसे देने में इंकार कर दिया इसके आलावा मैने ग्राम सहरोज के अजय राजभर, विजय राजभर सर्वेश यादव, जयनरायण त्रिपाठी, नीतेश राय के सिपाही भर्ती परीक्षा में पास कराने हेतु पैसे की बात कर लिया है तथा इनके प्रवेश पत्र की छाया प्रति अपने सहयोगी प्रदीप मिश्रा को व्हाटसप से भेजा दिया हैं पकड़े गये मृत्युजंय राय द्वारा अपने साथी प्रदीप मिश्रा के साथ मिलकर आपराधिक षडयंत्र रचकर परीक्षार्थियो से सिपाही भर्ती परीक्षा में पास कराने के प्रलोभन देकर पैसो की मांग की गयी।

    इनका यह कृत्य दंडनीय अपराध है पकड़े गये मृत्युंजय राय की नियमानुसार जामा तलाशी ली गयी तो इनके पहने लोवर के दाहिने जेब से सिपाही भर्ती परीक्षा 2023 को पांच अदद् प्रवेश पत्र की छाया प्रति क्रमशः 1. अजय राजभर पुत्र गुड्डू राजभर रो0न0 1823803 2. विजय राजभर पुत्र गुड्डू राजभर रो0न0 3836483 3. नितेश राय पुत्र गुड्डू राय रो0न0 7837010 4. सर्वेश यादव पुत्र राम नाथ यादव रो0न0 5830240 5.जय नरायण त्रिपाठी पुत्र कृष्ण कांत त्रिपाठी रो0न0 31024123 बरामद हुआ तथा इनके कब्जे से मोबाइल फोन रेडमी 5G आसमानी कलर चालू हालात में जिसमें जियो कम्पनी का सिम जिसका नम्बर 9305355030 लगा है जिसका IMEI 1.

    864985066987683 2.864985066987691 बरामद हुआ मोबाइल का व्हाटसप ऐप चैट खोलने पर प्रदीप मिश्रा से इनके व्हाटसप एप चैट व काल के प्रमाण तथा परीक्षार्थियो के प्रवेश पत्र भेजने के प्रमाण है जिसका उचित माध्यम से प्रिन्ट निकाला गया । तथा धारा 65B साक्ष्य अधिनियम के तहत लिया गया। मौके पर मौजूद सत्यम गौड़ पुत्र विजय गौड़ से पूछने पर बताया कि मृत्युंजय राय ने मुझे यहां बुलाया था और मुझसे सिपाही भर्ती परीक्षा में पास कराने हेतु छः लाख रूपये मांग रहे थे मैने इंकार कर दिया इस बात की गवाही कही भी देने को तैयार है ।

    हमराही कर्मचारी से सत्यम गौड़ के बयान का विडियो ग्राफी कराया गया। मृत्युजंय राय का यह कृत्य अन्तर्गत धारा 419,420,120B भादवि का दंडनीय अपराध बताकर समय 21.40 बजे हिरासत पुलिस में लिया गया तथा बरामद पांच अदद् सिपाही भर्ती परीक्षा प्रवेश पत्र की छाया प्रति व एक अदद् मोबाइल को एंव पांच अदद् पांच अदद् व्हाटसप चैट के मुद्रित प्रति को एक पारदर्शी प्लास्टिक के डिब्बे में रखकर सील सर्व मुहर व नमूना मुहर तैयार कर कब्जा पुलिस में लिया गया गिरफ्तारी के समय जनता के गवाह सत्यम गौड़ मौजूद है फर्द मौके पर मुझ उ0नि0 द्वारा लिखकर पढ़कर सुनाकर एंव सर्व सम्बन्धित के आलामात बनवाये जा रहे है ।

  • उत्तराखंड को पीएम-उषा के तहत मिले 120 करोड़, मंत्री ने जताया आभार

    उत्तराखंड को पीएम-उषा के तहत मिले 120 करोड़, मंत्री ने जताया आभार

    -कुमाऊं विश्वविद्यालय को 100 करोड़ और दून विवि को मिले 20 करोड़

    देहरादून। केन्द्रीय शिक्षा मंत्रालय ने प्रधानमंत्री उच्चतर शिक्षा अभियान (पीएम-उषा) के अंतर्गत उत्तराखंड को 120 करोड़ की धनराशि स्वीकृत की है। स्वीकृत धनराशि से कुमाऊं और दून दोनों विश्वविद्यालयों में आधारभूत सुविधाओं का आधुनिकीकरण, शोध कार्यों का विस्तार एवं सॉफ्ट स्किल कार्यक्रमों के संचालन के साथ ही विभिन्न अकादमिक केन्द्रों की स्थापना की जायेगी।विभागीय मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने प्रधानमंत्री मोदी व केन्द्रीय शिक्षा मंत्री का आभार जताया है।

    उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने एक जारी बयान में बताया कि प्रदेश में उच्च शिक्षा के कायाकल्प के लिये राज्य सरकार ने केन्द्र सरकार के साथ प्रधानमंत्री उच्चतर शिक्षा अभियान (पीएम-उषा) के अंतर्गत पांच कम्पोनेंट के क्रियान्वयन के लिए पूर्व में अनुबंध किया गया था। जिसके अंतर्गत राजकीय विश्वविद्यालयों एवं महाविद्यालयों में आधारभूत सुविधाओं के विकास एवं आधुनिकीकरण, शोध गतिविधियों का संचालन एवं विस्तार,कौशल विकास आधारित शिक्षा, प्रौद्योगिकी का उपयोग, नैक में सुधार के लिये गुणवत्ता को बढ़ावा देना, ई-लर्निंग एवं वर्चुअल लर्निंग के आउटपुट पर नजर रखने सहित अनेक कार्य शामिल हैं। पूर्व में किये गये अनुबंध के तहत राज्य सरकार द्वारा केन्द्र सरकार को भेजे गये प्रस्तावों पर मंजूरी मिलनी शुरू हो गई है।

    प्रथम चरण में राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अनुरूप मेरू राष्ट्रीय स्तर पर 26 विश्वविद्यालयों को चयनित किया गया है जिसमें से प्रदेश से कुमाऊं विश्वविद्यालय, नैनीताल भी शामिल है। इस परियोजना के तहत कुमाऊं विश्वविद्यालय को 100 की धनराशि मिली है, जिससे विश्वविद्यालय में विभिन्न शोध एवं शैक्षणिक केन्द्रों की स्थापना की जायेगी। इनमें सेंटर फॉर सस्टेनेबल अर्बन डेवलपमेंट, सेंटर फॉर प्रोफेशनल डेवलपमेंट एंड एन्टरप्रेन्योरशिप, सेंटर फॉर नॉन कन्वेंशनल एनर्जी स्टडीज, सेंटर फॉर डिजास्टर मैंनेजमेंट, सेंटर फॉर एडवांस कम्प्यूटरिंग, सेंटर फॉर एक्सीलेंस इन हिमालयन मेडिसिनल प्लांट्स एंड वेलनेस लाइफस्टाइल, फैकल्टी ऑफ लॉ एंड एजूकेशन, फैकल्टी ऑफ बायोमेडिकल साइंसेज एंड नैनो टेक्नोलॉजी, सेंट्रलाइज्ड इंस्ट्रूमेंटेशन फैसिलिटीज के साथ ही आधारभूत सुविधाओं का आधुनिकीकरण एवं शोध कार्यों का विस्तार किया जायेगा।

    इसके अलावा दून विश्वविद्यालय को विश्वविद्यालय संवर्द्धन कम्पोनेंट के तहत 20 करोड़ की धनराशि मिली है। जिससे विश्वविद्यालय में कम्पोजिट साइंस लेबोरेटरी निर्माण, नवाचार व आधुनिकीकरण के कार्य किये जायेंगे। जिससे दोनों विश्वविद्यालयों में आधुनिक एवं गुणवत्तापरक शिक्षा के विस्तार के साथ ही रोजगारपरक व प्रौद्योगिकी संबंधी शिक्षा के विस्तार में मदद मिलेगी।

  • दोबारा पकड़ा गया सॉल्वर विकास, दो अभ्यर्थी भी चढ़े हत्थे

    दोबारा पकड़ा गया सॉल्वर विकास, दो अभ्यर्थी भी चढ़े हत्थे

    गोरखपुर। बिहार प्रांत के बक्सर जिला के सुकर टोला निवासी विजय कुमार सिंह यादव का पुत्र और उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा में सॉल्वर के रूप में चिन्हित विकास कुमार एकबार फिर गिरफ्तार किया गया। परीक्षा के दूसरे दिन इसे गुलरिहा पुलिस ने धर दबोचा। रविवार को हो रही प्रथम पाली की परीक्षा में यह एक अभ्यर्थी के नाम पर परीक्षा दे रहा था। इसके खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है।

    पुलिस के मुताबिक इसके साथ दो अभ्यर्थियों बलिराम कुमार पुत्र सदानन्द बेलदार, निवासी टिकरिया, और नीरज वर्मा पुत्र पिन्टू वर्मा, निवासी ठाकुरपुर, थाना गुलरिहा भी गिरफ्त में आये हैं। पुलिस की मानें तो बक्सर का यह सॉल्वर रविवार की प्रथम पाली में गिरफ्तार हुआ। यह इस दिन की परीक्षा में अभ्यर्थी नीरज वर्मा पुत्र पिन्टू वर्मा, निवासी ठाकुरपुर, थाना गुलरिहा, जनपद गोरखपुर के स्थान पर परीक्षा देते हुए गिरफ्तार हुआ है।

    इसे 17 फरवरी को होने वाली परीक्षा के दौरान भी शाहपुर स्थित सेक्रेट हार्ट इण्टर कालेज में द्वितीय पाली की परीक्षा के दौरान पकड़ा गया था। शनिवार को यह अभ्यर्थी बलिराम कुमार पुत्र सदानन्द बेलदार, निवासी जंगल टिकरिया, थाना गुलरिहा, जनपद गोरखपुर के स्थान पर परीक्षा देते हुए गिरफ्तार किया गया था।

    पुलिस का दावा है कि इनके पास से एक प्रवेश पत्र, आधार कार्ड, ओएमआर सीट की वर्क कार्बन कापी, एडमीट कार्ड, एडमीट कार्ड की छाया प्रति बरामद हुआ है।

  • पुलिस भर्ती परीक्षा में नकल कराने के आरोप में एक शिक्षक समेत तीन चढ़े एसटीएफ के हत्थे

    पुलिस भर्ती परीक्षा में नकल कराने के आरोप में एक शिक्षक समेत तीन चढ़े एसटीएफ के हत्थे

    बलिया। यूपी एसटीएफ ने जिले की पुलिस के साथ मिलकर पुलिस भर्ती परीक्षा में नकल कराने वाले एक सरकारी शिक्षक सहित तीन अभियुक्तों को रविवार को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार शिक्षक मऊ जिले के घोसी में एक प्राथमिक विद्यालय पर तैनात है।

    उभांव थाने के इंस्पेक्टर डीके श्रीवास्तव ने बताया कि एसटीएफ के साथ मिलकर रविवार को तीन लोगों को बेल्थरा रोड बस स्टैंड के सामने स्थित टाउन पैलेस होटल के कमरे से पकड़ा गया है जो पुलिस भर्ती परीक्षा में नकल कराने की फिराक में थे। गिरफ्तार हुए तीनों में से एक स्वतंत्र यादव पुत्र विजय शंकर यादव निवासी बेडवारा थाना रामपुर मऊ के घोसी में बतौर शिक्षक प्राथमिक विद्यालय पर तैनात है। उसके साथ उपेंद्र यादव पुत्र स्व. सुरेश यादव जीयूतपुरा फरसाटांड़ थाना उभाव व मारकण्डेय यादव पुत्र श्रीकांत यादव निवासी चक महमूद थाना उभाव को भी गिरफ्तार किया गया है।

    उन्होंने जानकारी दी कि तीनों ने पुलिस परीक्षा में अपने परिवार और रिश्तेदारों के साथ-साथ क्षेत्र के परिचितों से परीक्षा पास कराने के लिए सात-सात लाख रुपये का सौदा किया था।

    उन्होंने बताया कि 17 फरवरी की परीक्षा का पेपर आउट नहीं कर पाने पर इन लोगों ने फर्जी पेपर बनाकर परीक्षार्थियों को व्हाट्सएप के माध्यम से दिया था। लेकिन वह पेपर सही नहीं होने के कारण कैंडिडेट द्वारा पैसा नहीं दिया गया। जिसके बाद तीनों ने रविवार को दोबारा पैसा कैसे लिया जाए उसकी योजना बनाने के लिए इस होटल में एकत्रित हुए थे। तभी पकड़ लिया गया।

    उन्होंने बताया कि ये सब जिन लोगों के साथ काम में लगे थे उनमें से कुछ मऊ और बलिया में पकड़ लिए गए। पेपर जिनके माध्यम से मिलना था उनमें मुख्य रूप से बलदाऊ सोनी निवासी मालदह थाना सिकंदरपुर अंगद साहनी निवासी तेनगुनिया थाना उभाव तथा ब्लूटूथ डिवाइस का काम करने वाले सरगना गिरिजाशंकर पुत्र रामनाथ निवासी बेल्थरा रोड तथा बिहार का मुख्य सरगना नारायण है, जो सुपौल बिहार का रहने वाला है। इन्हीं लोगों के माध्यम से गिरफ्तार तीनों लोगों को पेपर मिलना था। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से एक बलेनो कार, एक मोटरसाइकिल, चार मोबाइल फोन, पांच प्रवेश पत्र की छायाप्रति, तीन एटीएम कार्ड, एक आधार कार्ड, बीस हजार रुपये नगद व दो प्रश्नपत्र की छायाप्रति बरामद किया गया है।

  • घोटालों में संलिप्त और काला चिट्ठा रखने वालों को राज्यसभा भेजता रहा राजद: सुशील मोदी

    घोटालों में संलिप्त और काला चिट्ठा रखने वालों को राज्यसभा भेजता रहा राजद: सुशील मोदी

    पटना। पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा कि चारा घोटाला में सजायाफ्ता और रेलवे की नौकरी के बदले जमीन घोटाला में आरोपित लालू प्रसाद की पार्टी राज्यसभा का टिकट देने में उन्हीं लोगों को प्राथमिकता देती है, जो परिवार की अवैध सम्पत्ति बनाने-छिपाने में संलिप्त हों या अवैध खरीद-फरोख्त का कच्चा चिट्ठा रखते हों।

    सुशील मोदी ने रविवार को बयान जारी कर कहा कि इसी काली परिपाटी के तहत राजद ने तेजस्वी प्रसाद यादव के निजी सहायक संजय यादव को राज्यसभा का टिकट दिया है। वे हरियाणा के रहने वाले हैं और लालू परिवार के घोटालों की जांच के सिलसिले में उनके यहां भी सीबीआई की टीम पहुंची थी।

    उन्होंने कहा कि इससे पहले हरियाणा के ही प्रेमचंद गुप्ता को राजद ने पांच बार राज्यसभा भेजा, संसदीय दल का नेता बनाया और यूपीए सरकार के समय उन्हें कारपोरेट मामलों का मंत्री भी बनाया गया था। मोदी ने कहा कि राजद में जमीनी कार्यकर्ताओं की उपेक्षा कर धनपशुओं को राज्यसभा भेजने की प्रवृत्ति के चलते कभी एडी सिंह तो कभी निजी मेडिकल कालेज के मालिक-संचालक फैयाज अहमद सांसद बने।

    उन्होंने कहा कि इनमें एडी सिंह को उर्वरक घोटाले में जेल जाना पड़ा। फैयाज अहमद के यहां सीबीआई का छापा पड़ा। जो लोग लोकतंत्र बचाने के बड़बोले दावे करते हैं, वे आर्थिक अपराधों का राजनीतिकरण करने के लिए उच्च सदन को कलंकित करते आ रहे हैं।

  • अगले 10 दिनों में विपक्षी दलों के कई बड़े नेता भाजपा में हो सकते हैं शामिलः अनुराग ठाकुर

    अगले 10 दिनों में विपक्षी दलों के कई बड़े नेता भाजपा में हो सकते हैं शामिलः अनुराग ठाकुर

    नई दिल्ली। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और पूर्व केंद्रीय मंत्री मनीष तिवारी के कांग्रेस छोड़ने की अटकलों के बीच केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने दावा किया कि कि अगले 10 दिनों में कांग्रेस एवं अन्य विपक्षी दलों के 70 से अधिक बड़े नेता भाजपा में शामिल हो सकते हैं।

    भाजपा के राष्ट्रीय अधिवेशन के समापन के बाद अनुराग ठाकुर ने रविवार को मीडिया से कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और उनकी नीतियों से प्रभावित हो कर विपक्षी दलों के 70 से अधिक नेता 20 से 29 फरवरी के बीच भाजपा में शामिल हो सकते हैं।

    उल्लेखनीय है कि कमलनाथ, नकुलनाथ, मनीष तिवारी के भाजपा में शामिल होने की अटकलें हैं। इससे पहले महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण ने भाजपा का दामन थाम लिया। उनके साथ कुछ विधायक भी पाला बदल चुके हैं।

  • 3.4148 किग्रा गांजा के साथ दो लोग गिरफ्तार

    3.4148 किग्रा गांजा के साथ दो लोग गिरफ्तार

    भागलपुर,। जिले के कहलगांव डीएसपी ने रविवार को बताया कि जिले के पीरपैंती थाना क्षेत्र के शेरमारी बाजार से 3.4148 किग्रा गांजा के साथ 01 महिला एवं 01 पुरूष को गिरफ्तार किया गया।

    डीएसपी ने बताया कि पीरपैंती थाना क्षेत्र अन्तर्गत अवैध गांजा की तस्करी की सूचना वरीय पुलिस अधीक्षक को मिली। तत्पश्चात अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कहलगांव के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई। उक्त टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए शेरमारी बाजार से 3.4148 किग्रा गांजा अवैध गांजा के साथ 01 महिला एवं 01 पुरूष को गिरफ्तार किया गया।

    इस संबंध में पीरपैंती थाना में मामला दर्ज कर विधि-सम्मत कार्रवाई की जा रही है। गिरफ्तार लोगों में राजेश कुमार साह और तमन्ना खातून शामिल है। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कहलगांव के नेतृत्व में गठित छापेमारी दल में नीरज कुमार, थानाध्यक्ष पीरपैंती, रंजीत कुमार रजक प्रभारी डीआईयू शाखा सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी और पुलिस बल शामिल थे।

  • हैंडबाल : लखनऊ को हराकर वाराणसी मंडल ने जीता खिताब

    हैंडबाल : लखनऊ को हराकर वाराणसी मंडल ने जीता खिताब

    – प्रदेश स्तरीय खेल समन्वय सब जूनियर बालिका हैंडबॉल प्रतियोगिता

    लखनऊ,। वाराणसी मंडल ने प्रदेश स्तरीय खेल समन्वय सब जूनियर बालिका हैंडबॉल प्रतियोगिता का खिताब फाइनल मुकाबले में लखनऊ मंडल को 12-6 गोल से हराते हुए अपने नाम कर लिया। वहीं प्रयागराज एवं अयोध्या मंडल को संयुक्त तीसरा स्थान मिला।

    उत्तर प्रदेश खेल निदेशालय के तत्वावधान में उत्तर प्रदेश हैंडबॉल संघ के समन्वय से क्षेत्रीय खेल कार्यालय लखनऊ द्वारा केडी सिंह बाबू स्टेडियम में आयोजित इस प्रतियोगिता के फाइनल में वाराणसी मंडल की खिलाड़ियों ने लखनऊ मंडल के खिलाफ तालमेल भरा खेल दिखाया और विजेता ट्रॉफी जीत ली। वाराणसी मंडल इस मुकाबले में मध्यांतर तक 9-1 गोल से आगे थी।

    वाराणसी की ओर से काजल पटेल ने सबसे ज्यादा 4 गोल किए। वहीं प्रीति पटेल व काजल यादव 2-2 गोल करने में सफल हो सकीं। लखनऊ की ओर से डाली ने 4 व शिवानी ने 2 गोल किए। प्रतियोगिता के समापन व पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश हैंडबॉल संघ के महासचिव डा.आनन्देश्वर पाण्डेय व विशिष्ट अतिथि संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष नवीन दास ने विजेता वाराणसी मंडल को विजेता ट्रॉफी व उपविजेता लखनऊ मंडल को उपविजेता ट्रॉफी प्रदान कर उनका उत्साहवर्द्धन किया। इससे पूर्व मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि का लखनऊ मंडल के क्षेत्रीय क्रीड़ाधिकारी अजय कुमार सेठी ने स्वागत किया।

    इस अवसर पर उत्तर प्रदेश हैंडबॉल संघ के कोषाध्यक्ष विनय कुमार सिंह, संघ के आयोजन सचिव अमित पाण्डेय, केडी सिंह बाबू स्टेडियम के हैंडबॉल कोच मो.तौहीद एवं लखनऊ जिला हैंडबॉल संघ के सचिव डॉ. सुमंत कुमार पाण्डेय समेत कई प्रमुख लोग मौजूद रहे।