Author: Admin

  • साप्ताहिक शेयर समीक्षा: विदेशी निवेशकों की बिकवाली के बावजूद शेयर बाजार में बनी रही तेजी

    साप्ताहिक शेयर समीक्षा: विदेशी निवेशकों की बिकवाली के बावजूद शेयर बाजार में बनी रही तेजी

    – लार्जकैप और मिडकैप शेयरों में जमकर हुई कमाई

    नई दिल्ली। घरेलू शेयर बाजार पिछले कारोबारी सप्ताह के दौरान उतार-चढ़ाव के बीच मजबूती के साथ बंद होने में सफल रहा। इस दौरान सेंसेक्स 1.16 प्रतिशत की तेजी हासिल कर 72,426.64 अंक तक पहुंचा, वहीं निफ्टी भी साप्ताहिक आधार पर 1.18 प्रतिशत की बढ़त के साथ 22,040.70 अंक के स्तर पर बंद हुआ। सेक्टोरल फ्रंट पर बीएसई का ऑटोमोबाइल इंडेक्स 5 प्रतिशत, ऑयल एंड गैस इंडेक्स 3.20 प्रतिशत और एनर्जी इंडेक्स 3.10 प्रतिशत की मजबूती के साथ बंद हुए। दूसरी ओर एफएमसीजी, टेलीकॉम और मेटल इंडेक्स में 0.50 प्रतिशत तक की गिरावट दर्ज की गई।

    12 से 16 फरवरी तक हुए कारोबार के दौरान बीएसई का लार्जकैप इंडेक्स बढ़त के साथ कारोबार करता नजर आया। इस दौरान विप्रो, महिंद्रा एंड महिंद्रा, बॉश और जाइडस लाइफ साइंसेज की तेजी से लार्जकैप इंडेक्स साप्ताहिक आधार पर 1.2 प्रतिशत तक मजबूत हो गया। दूसरी ओर हिंडाल्को इंडस्ट्रीज और वन 97 कम्युनिकेशंस (पेटीएम) जैसे हेवीवेट शेयर 13 से 18 प्रतिशत तक टूट गए।

    बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 16 फरवरी को खत्म हुए कारोबारी सप्ताह के दौरान 1 प्रतिशत तक की साप्ताहिक तेजी हासिल करने में सफल रहा। इस दौरान हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन, फेडरल बैंक, एमआरएफ, ऑयल इंडिया लिमिटेड, एम्फैसिस और पॉली कैब इंडिया के शेयरों में लगातार खरीदारी होती रही। दूसरी ओर भारत फोर्ज, जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज, एसजेवीएन और आदित्य बिरला फैशन एंड रिटेल के शेयर 8 से 14 प्रतिशत तक लुढ़क गए।

    पिछले कारोबारी सप्ताह के दौरान लार्जकैप और मिडकैप इंडेक्स में तो तेजी रही लेकिन बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स सपाट स्तर पर कारोबार करके बंद हुआ। इस दौरान मंगलोर रिफायनरी एंड पेट्रोकेमिकल्स, जूबिलेंट इंडस्ट्रीज, टाइम टेक्नोप्लास्ट, नैटको फार्मास्यूटिकल्स, 63 मून टेक्नोलॉजी और एचपीएल इलेक्ट्रिक एंड पावर के शेयरों में 21 से लेकर 55 प्रतिशत तक की तेजी दर्ज की गई। दूसरी ओर ओरियंट ग्रीन पावर कंपनी, विसाका इंडस्ट्रीज, आईएसजीईसी हेवी इंजीनियरिंग, सालासर टेक्नो इंजीनियरिंग, परमानेंट मैग्नेट्स, आंध्रा पेट्रो, धनसेरी वेंचर्स और कामधेनु वेंचर्स के शेयरों में 15 से 23 प्रतिशत तक की गिरावट दर्ज की गई।

    मार्केट कैप के लिहाज से देखा जाए तो 16 फरवरी को खत्म हुए सप्ताह के दौरान विप्रो अव्वल स्थान पर रहा। इसके अलावा मार्केट कैप के मामले में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, महिंद्रा एंड महिंद्रा और मारुति सुजुकी इंडिया क्रमशः दूसरे, तीसरे और चौथे स्थान पर रहे। दूसरी ओर आईटीसी, सन फार्मास्यूटिकल्स और हिंदुस्तान युनिलीवर के मार्केट कैप में सबसे अधिक गिरावट दर्ज की गई।

    इस सप्ताह के दौरान विदेशी संस्थागत निवेशक पूरी तरह से बिकवाल बने रहे। 5 दिन के कारोबार में उन्होंने कुल 6,237.55 करोड़ रुपये के शेयरों की बिक्री की। इस सप्ताह की बिकवाली को मिला कर फरवरी के महीने में अभी तक विदेशी संस्थागत निवेशक 13,917.89 करोड़ रुपये के शेयरों की बिक्री कर चुके हैं। दूसरी ओर घरेलू संस्थागत निवेशक इस सप्ताह भी खरीदारी करते नजर आए। घरेलू संस्थागत निवेशकों ने सोमवार से शुक्रवार के बीच 8,731.60 करोड़ रुपये के शेयरों की खरीदारी करके मार्केट को बड़ी गिरावट से बचा लिया। इस महीने अभी तक घरेलू संस्थागत निवेशक कुल 17,393.01 करोड़ रुपये की खरीदारी कर चुके हैं।

  • वाराणसी में पुलिस की भर्ती परीक्षा में सॉल्वर सहित दो गिरफ्तार, बायोमेट्रिक नहीं लेने पर खुली पोल

    वाराणसी में पुलिस की भर्ती परीक्षा में सॉल्वर सहित दो गिरफ्तार, बायोमेट्रिक नहीं लेने पर खुली पोल

    वाराणसी। उत्तर प्रदेश पुलिस की सिपाही भर्ती परीक्षा में शनिवार को दूसरे अभ्यर्थी के स्थान पर परीक्षा दे रहे सॉल्वर मुन्ना भाई को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने इसी परीक्षा केन्द्र राजातालाब स्थित सरदार पटेल इंटर कालेज के बाहर से भी एक अभ्यर्थी को हिरासत में लिया। दोनों से पुलिस पूछताछ में जुट गई है। पुलिस ने सॉल्वर की पहचान बिहार नालन्दा निवासी राजाराम और परीक्षा केंद्र के बाहर से पकड़े गए अभ्यर्थी की पहचान बलिया निवासी विश्ववा प्रताप के रूप में की है।

    एसीपी राजातालाब के अनुसार पुलिस की भर्ती परीक्षा में सुबह की पाली में परीक्षा केन्द्र सरदार पटेल इंटर कॉलेज में दूसरे के स्थान पर परीक्षा दे रहा सॉल्वर राजाराम को थाना प्रभारी सुमित्रा देवी, निरीक्षक बृजेश सिंह और उप निरीक्षक सुनील गौड़ की टीम ने पकड़ा। परीक्षा केंद्र के बाहर से बलिया निवासी परीक्षार्थी विश्ववा प्रताप को भी टीम ने पकड़ लिया।

    एसीपी राजातालाब अजय श्रीवास्तव ने बताया कि परीक्षा के दौरान राजाराम को आधार कार्ड बायोमेट्रिक नहीं लेने पर पकड़ा गया। परीक्षा केंद्र के बाहर चेकिंग के दौरान बलिया निवासी विश्ववा प्रताप को हिरासत में लेकर पुलिस कड़ाई के साथ पूछताछ कर रही है। यूपी पुलिस की भर्ती परीक्षा में राजातालाब थाना क्षेत्र में कुल 6 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। जिसमें दो दिन में कुल चार पाली में परीक्षा होनी है। परीक्षा केन्द्रों पर सुरक्षा के कड़े प्रबंध के साथ एसटीएफ समेत खुफिया एजेंसियों को भी लगाया गया है।

  • सर्राफा बाजार में सांकेतिक तेजी, सोना और चांदी की कीमत में मामूली बढ़ोतरी

    सर्राफा बाजार में सांकेतिक तेजी, सोना और चांदी की कीमत में मामूली बढ़ोतरी

    नई दिल्ली,। घरेलू सर्राफा बाजार में आज लगातार दूसरे दिन मामूली तेजी दर्ज की गई। आज के कारोबार में सोने की कीमत में 10 रुपये प्रति 10 ग्राम की सांकेतिक तेजी दर्ज की गई है। इसके कारण देश के ज्यादातर सर्राफा बाजारों में 22 और 24 कैरेट सोने की कीमत में कोई विशेष बदलाव नजर नहीं आ रहा है। सोना की तरह ही चांदी के भाव में भी आज सिर्फ 100 रुपये प्रति किलोग्राम की बढ़ोतरी हुई है। इसके कारण दिल्ली के सर्राफा बाजार में चांदी आज 75,700 रुपये प्रति किलोग्राम की कीमत पर बिक रहा है।

    दिल्ली में 24 कैरेट सोना आज 62,450 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर कारोबार कर रहा है, जबकि 22 कैरेट सोने की कीमत 57,260 रुपये प्रति 10 ग्राम दर्ज की गई। इसी तरह मुंबई में 24 कैरेट सोना 62,300 रुपये प्रति 10 ग्राम और 22 कैरेट सोना 57,110 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बिक रहा है जबकि चेन्नई में 24 कैरेट सोने की रिटेल कीमत 62,850 रुपये प्रति 10 ग्राम और 22 कैरेट सोने की कीमत 57,410 रुपये प्रति 10 ग्राम दर्ज की गई है। इन प्रमुख शहरों के अलावा अहमदाबाद में 24 कैरेट सोना आज 62,350 रुपये प्रति 10 ग्राम की कीमत पर और 22 कैरेट सोना 57,160 रुपये प्रति 10 ग्राम की कीमत पर बिक रहा है। इसी तरह कोलकाता में 24 कैरेट सोना 62,300 रुपये प्रति 10 ग्राम और 22 कैरेट सोना 57,110 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर पहुंचा हुआ है।

    लखनऊ के सर्राफा बाजार में 24 कैरेट सोना आज 62,450 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर और 22 कैरेट सोना 57,260 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बिक रहा है। वहीं पटना में 24 कैरेट सोने की कीमत 62,350 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई है जबकि 22 कैरेट सोना 57,160 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बिक रहा है। इसी तरह जयपुर में 24 कैरेट सोना 62,450 रुपये प्रति 10 ग्राम और 22 कैरेट सोना 57,260 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बिक रहा है।

    देश के अन्य राज्यों की तरह कर्नाटक, तेलंगाना और ओडिशा के सर्राफा बाजार में भी सोने की कीमत में मामूली तेजी दर्ज की गई है। इन तीनों राज्यों की राजधानियों बेंगलुरु, हैदराबाद और भुवनेश्वर में 24 कैरेट सोना आज 62,300 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं इन तीनों शहरों के सर्राफा बाजारों में 22 कैरेट सोना 57,110 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बिक रहा है।

  • मऊ मे पुलिस भर्ती परीक्षा मे ४ गिरफ्तार

    मऊ मे पुलिस भर्ती परीक्षा मे ४ गिरफ्तार


    (ब्रह्मा नन्द पाण्डेय)
    मऊ( खरी दुनिया)। पुलिस भर्ती परीक्षा २०२३ के दौरान शनिवार को पुलिस ने अभ्यर्थियों के स्थान पर दूसरे चार लोगो को परीक्षा देते पकड़े जाने की खबर है। छानबीन के बाद पुलिस उन्हे गिरफ्तार कर क़ानूनी कार्यवाही करने मे जुट गई है।


    विभागीय सूत्रों के अनुसार पुलिस भर्ती परीक्षा के दौरान पुलिस ने परीक्षा के शुरुआत मे ही चार लोगो को प्रारम्भिक पूछताछ् मे संदिग्ध पाया था। जांच के दौरान उनको परीक्षा देने से रोके बिना, उनकी जांच मे दूसरे अभ्यर्थी के स्थान पर परीक्षा देते पकड़ लिया गया। पकड़े गये बिहार, यूपी के बताये जाते है

    एसपी अविनाश पाण्डेय ने चार लोगो की गिरफ्तारी की बात को स्वीकार करते हुए कार्यवाही की बात कही है।

  • रेलवे ट्रैक पर मिले प्रेमी युगल के शव

    रेलवे ट्रैक पर मिले प्रेमी युगल के शव

    बस्ती। जनपद के गौर थाना क्षेत्र के टिनिच रेलवे स्टेशन के पूर्वी छोर पर शनिवार की सुबह रेलवे ट्रैक पर युवक के साथ एक किशोरी का शव मिला है। रेलवे पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टर्माटम को भेज विधिक कार्यवाही कर रही है।

    पुलिस की माने तो युवक के शव की पहचान गौर थाना क्षेत्र के बसहिया गांव निवासी 15 वर्षीय सतीश चौधरी के रूप में हुई है। जबकि किशोरी की पहचान के लिए पुलिस स्थानीय लोगों का सहयोग ले रही है। चर्चा इस बात की है कि प्रेम प्रसंग के चलते दोनों ने ट्रेन से कटकर आत्महत्या कर ली है। मामले में पुलिस जांच पड़ताल कर रही है।

  • पन्द्रह हजार के इनामी समेत तीन असलहा तस्कर गिरफ्तार

    पन्द्रह हजार के इनामी समेत तीन असलहा तस्कर गिरफ्तार

    – पांच पिस्टल, 10 तमंचा व कारतूस बरामद

    मीरजापुर। अहरौरा पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के वांछित 15 हजार इनामी आरोपित समेत तीन असलहा तस्करों को क्षेत्र के बरबकपुर मोड़ से गिरफ्तार किया। तलाशी के दौरान उनके पास से अवैध पिस्टल, तमंचा व कारतूस बरामद किया गया।

    पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने पुलिस लाइन स्थित मनोरंजन गृह में शनिवार को आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान बताया कि अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन व क्षेत्राधिकारी आपरेशन के नेतृत्व में अहरौरा पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के वांछित 15 हजार के इनामी आरोपी राजा बाबू पुत्र भोला बिंद निवासी सूरहा सहित अन्य दो असलहा तस्कर पप्पू कोल पुत्र कन्हई कोल उर्फ कन्हैयालाल निवासी हरदी गुलालपुर थाना लालगंज व लक्कड़ उर्फ दिनेश मोदनवाल पुत्र दुक्खी प्रसाद निवासी पीली कोठी थाना कोतवाली कटरा को बरबकपुर मोड़ के पास से शुक्रवार की देर रात गिरफ्तार किया। तलाशी के दौरान उनके पास से पांच अवैध पिस्टल .32 बोर, 10 देशी तमंचा 315 बोर व जिन्दा कारतूस बरामद किया गया। गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में अहरौरा थाने पर आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर विधिक कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार आरोपितों को जेल भेजा गया।

    प्रभारी निरीक्षक अहरौरा अमित कुमार मिश्र ने बताया कि असलहा तस्करों का एक संगठित गैंग है जो सीमावर्ती प्रांत बिहार, मध्य प्रदेश व छत्तीसगढ़ से अवैध असलहा लाकर मीरजापुर व आसपास के जनपदों में बेचा जाता है।

  •  दिल्ली के जखीरा में मालगाड़ी पटरी से उतरी, एक की मौत

     दिल्ली के जखीरा में मालगाड़ी पटरी से उतरी, एक की मौत

    नई दिल्ली। दिल्ली में जखीरा फ्लाईओवर के पास शनिवार को एक मालगाड़ी के 10 वैगन पटरी से उतर गए। हादसे में रेलवे लाइन पर एक व्यक्ति की मौत हो गई।

    रेलवे डीसीपी केपीएस मल्होत्रा ने बताया कि यह घटना आज पूर्वाह्न करीब 11.52 बजे हुई, जब मालगाड़ी जखीरा फ्लाईओवर के नीचे से गुजर रही थी। मौके पर पहुंचने पर पता चला कि मालगाड़ी के 10 वैगन पलट गए हैं। उन्होंने बताया कि हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई है। मृतक की पहचान कचरा बीनने वाले 70 वर्षीय रफीक के रूप में हुई है। वह एक ठेकेदार के अधीन रेलवे के लिए तीन अन्य साथी श्रमिकों के साथ वहां काम कर रहा था। उन्होंने बताया कि सहकर्मियों से पूछताछ और दुर्घटनास्थल की जांच के दौरान प्रथम दृष्टया कोई गड़बड़ी सामने नहीं आई है।

    शुरुआती जांच में पता चला है कि मालगाड़ी का नाम बीएचपीएल सीडीजी है। मालगाड़ी में लोहे की शीट के रोल लोड किए गए थे। यह मालगाड़ी मुंबई से चंडीगढ़ जा रही थी।

    रेलवे अधिकारी ने बताया कि एफएसएल एक्सपर्ट के साथ मोबाइल क्राइम टीम को बुलाया गया है, जो घटनास्थल का निरीक्षण कर रहे हैं। भीड़ को नियंत्रित करने और कानून व्यवस्था की स्थिति बनाए रखने के लिए स्थानीय पुलिस का अमला भी मौके पर पहुंचा। कानून व्यवस्था सामान्य है और रेलवे की प्रक्रियाओं के बाद बचाव अभियान और ट्रैक पर ट्रेन संचालन फिर से शुरू हो जाएगा।

  • हर लोकसभा सीट पर कमल हमारा उम्मीदवार : भाजपा

    हर लोकसभा सीट पर कमल हमारा उम्मीदवार : भाजपा

    नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने अपने राष्ट्रीय अधिवेशन में लोकसभा चुनाव का शंखनाद कर दिया है। पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े ने शनिवार को भारत मंडपम में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री ने राष्ट्रीय अधिवेशन के पहले दिन सभी कार्यकर्ताओं से कहा है कि हर लोकसभा क्षेत्र में कमल का फूल हमारा उम्मीदवार है।

    तावड़े ने कहा कि प्रधानमंत्री ने कहा है कि मिशन 370 को लेकर सभी कार्यकर्ता हर बूथ और हर गांव तक जाएं और सरकार की विकास योजनाओं के बारे में जनता को बताएं। प्रधानमंत्री ने हमें चेताया है कि 370 का आंकड़ा हमारे लिए सिर्फ संकल्प नहीं बल्कि यह जीतकर हमें श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान को श्रद्धांजलि देना है।

    तावड़े ने कहा कि प्रधानमंत्री ने कहा है कि इस चुनाव के दौरान विपक्ष तू-तू, मैं-मैं की राजनीति ज्यादा करेगा, अनावश्यक मुद्दों को ज्यादा उछालेगा लेकिन हम विकास कार्यों और गरीब कल्याण के कार्यों को लेकर जनता के पास जाएंगे और इस चुनाव में जनता का आशीर्वाद प्राप्त करेंगे।

    तावड़े ने कहा कि आने वाले समय में स्वयं सहायता समूह व एनजीओ संपर्क अभियान पार्टी कार्यकर्ताओं की ओर से बड़ी संख्या में चलाया जाएगा। इन अभियानों के माध्यम से समाज के बड़े तबके तक मोदी सरकार के विकास कार्यों की जानकारी पहुंचाई जाएगी। प्रधानमंत्री ने कहा है कि कार्यकर्ता आने वाले 100 दिनों में बूथ स्तर तक जाएं।

  • शियन इंडोर एथलेटिक्स चैंपियनशिप: ज्योति याराजी ने 60 मीटर बाधा दौड़ में जीता स्वर्ण, राष्ट्रीय रिकॉर्ड तोड़ा

    शियन इंडोर एथलेटिक्स चैंपियनशिप: ज्योति याराजी ने 60 मीटर बाधा दौड़ में जीता स्वर्ण, राष्ट्रीय रिकॉर्ड तोड़ा

    तेहरान। ज्योति याराजी ने शनिवार को एशियाई इंडोर एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2024 में 60 मीटर बाधा दौड़ में अपना राष्ट्रीय रिकॉर्ड तोड़ते हुए स्वर्ण पदक जीता। याराजी ने फाइनल में आश्चर्यजनक रूप से 8.12 सेकेंड का समय लेकर स्वर्ण हासिल किया।

    याराजी ने फाइनल में 8.12 का समय लेकर अपना ही राष्ट्रीय रिकॉर्ड तोड़ा और प्रतियोगिता में भारत के लिए दूसरा स्वर्ण पदक जीता। याराजी अब 60 मीटर बाधा दौड़ का राष्ट्रीय रिकॉर्ड छह बार तोड़ चुकी हैं। ज्योति ने पिछले साल 8.20 सेकंड का समय लेकर राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाया था और अब तक इसे चार बार तोड़ चुकी हैं।

    इससे पहले, हरमिलन बैंस ने भी 1500 मीटर फाइनल में 4:29.55 के समय के साथ फिनिश लाइन पार करते हुए स्वर्ण पदक जीता था।

    भारत ने पिछले साल पहले ही बेहतर प्रदर्शन किया है, जब केवल ज्योति याराजी स्वर्ण पदक लेकर लौटीं, पहले दिन दो स्वर्ण पदक जीते।

    मैदानी स्पर्धाओं में शैली सिंह और नयना जेम्स ने लंबी कूद के फाइनल में अपना कौशल दिखाया और सराहनीय प्रदर्शन करते हुए क्रमश: पांचवां और छठा स्थान हासिल किया।

  • राहुल गांधी ने बाबा विश्वनाथ के दरबार में लगाई हाजिरी, न्याय यात्रा की सफलता की कामना की

    राहुल गांधी ने बाबा विश्वनाथ के दरबार में लगाई हाजिरी, न्याय यात्रा की सफलता की कामना की

    वाराणसी। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने शनिवार को श्री काशी विश्वनाथ के दरबार में हाजिरी लगाई। उन्होंने अपनी भारत जोड़ो न्याय यात्रा की सफलता के लिए बाबा से कामना की। उत्तर प्रदेश में राहुल की यात्रा का आज दूसरा दिन है।

    दर्शन-पूजन के बाद राहुल गांधी ने गोदौलिया चौराहे पर लोगों को संबोधित किया। राहुल ने कहा कि यात्रा के दौरान उन्होंने कभी नफरत नहीं देखी। यात्रा में भाजपा और संघ के लोग भी आए। उन्होंने हमसे अच्छे से बात भी की। यह देश तभी मजबूत होता है जब हम साथ मिलकर काम करते हैं। देश को एक साथ लाना ही सच्ची राष्ट्रभक्ति है। उन्होंने कहा कि अब तक 4,000 किलोमीटर की यात्रा की है। इस दौरान किसान, मजदूर, छोटे व्यापारी और महिलाएं मुझसे मिलीं। उन सबने अपनी पीड़ा बताई। देश में दो विचारधाराओं की लड़ाई है। एक विचारधारा भाई को भाई से लड़ाती है और आपकी जेब से पैसा निकालकर चुनिंदा अरबपतियों को दे देती है। दूसरी विचारधारा नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान खोलती है और आपका हक आपको वापस लौटाती है।

    इसके पहले राहुल की भारत जोड़ो न्याय यात्रा वाराणसी पहुंची। उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले के पड़ाव से न्याय यात्रा जैसे ही गंगा नदी पर बने राजघाट पुल पर पहुंची, पार्टी के कार्यकर्ताओं ने हर-हर महादेव के गगनभेदी नारे से अपने नेता का गर्मजोशी से स्वागत किया। राजघाट पुल पर राहुल का काफिला पहुंचने के कुछ समय पहले कुछ युवकों ने काले झंडा लहराते हुए राहुल गांधी वापस जाओ के साथ जयश्री राम के नारे लगाए। हालांकि पुलिस की सक्रियता से प्रदर्शनकारी भाग खड़े हुए।

    कड़ी सुरक्षा के बीच राहुल गांधी लाल रंग की खुली जीप पर सवार होकर राजघाट और भदउचुंगी से कज्जाकपुरा होते हुए गोलगड्डा पहुंचे। यहां पहले से ही हजारों की सख्या में जुटे कार्यकर्ताओं ने राहुल की अगवानी की। राहुल के साथ उत्तर प्रदेश के प्रभारी महासचिव अविनाश पांडेय, प्रदेश अध्यक्ष अजय राय, पूर्व सांसद डॉ राजेश मिश्र समेत कई प्रमुख नेता भी हैं। प्रदेश में राहुल की यात्रा का आज दूसरा दिन है।

    शहर में लगभग 12 किलोमीटर की न्याय यात्रा गोलगड्डा से आगे बढ़ी तो साथ में पार्टी के कार्यकर्ताओं का हुजूम पीलीकोठी आदमपुर के रास्ते रोड शो की शक्ल में शहर की ओर बढ़ा। न्याय यात्रा मैदागिन, बुलानाला, चौक हुए ज्ञानवापी मोड़ पर जाकर कुछ देर के लिए रूकी। यहां राहुल और यात्रा में शामिल नेताओं ने बाबा विश्वनाथ के दरबार में हाजिरी लगाई। दर्शन पूजन के बाद राहुल गांधी पुन: न्याय यात्रा में शामिल होकर गादौलिया पहुंचे। यहां आमलोगों को संबोधित करने के बाद भदोही जिले के लिए रवाना होंगे। कांग्रेस के वाराणसी महानगर अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे के अनुसार गोदौलिया से लक्सा, रथयात्रा, गुरुबाग होते हुए मंडुवाडीह के रास्ते पर अभी तक किसी भी कांग्रेस नेता ने कोई यात्रा नहीं की है। राहुल पहले कांग्रेस नेता होंगे जो इस मार्ग पर भारत जोड़ो न्याय यात्रा निकालेंगे।

    भारत जोड़ो न्याय यात्रा के चौक पहुंचने पर राहुल ने मलइयों का लुत्फ भी लिया। इसके बाद उन्होंने दुकानदार से बातचीत भी की। राहुल ने वाराणसी पहुंचने से पहले पड़ाव स्थित भगवान अवधूत राम के आश्रम में भी हाजिरी लगाई और आश्रम के संतों से आशीर्वाद लिया।