Author: Admin

  • मऊ मे संदिग्ध ४ परीक्षार्थियों की जाँच मे जुटी पुलिस – एसपी अविनाश पाण्डेय

    ( ब्रह्मा नंद पाण्डेय)

    मऊ ( खरी दुनिया)। पुलिस भर्ती परीक्षा २०२३ के दौरान शनिवार को पुलिस अधीक्षक और जिलाधिकारी परीक्षा केंद्रो की जाँच मे रहे। प्रसाशनिक इस जाँच मे चार परीक्षार्थियों को संदिग्ध पाया गया। इन परीक्षार्थियों का डिटेल उनके आधार कार्ड से नही मिलने पर बिना हिरासत पुलिस जाँच मे जुटी है।


    पुलिस अधीक्षक अविनाश पाण्डेय ने परीक्षा दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि परीक्षा के दौरान कुल ४ परीक्षार्थी ऐसे मिले है जिनके डिटेल उनके आधार कार्ड की डिटेल से बहुत हद तक मिल नही रही है।

    पुलिस द्वारा इन परीक्षार्थियों को बिना हिरासत मे लिए उनकी जाँच किये जाने की एसपी ने जानकारी दी है। पुलिस ने इन 4 संदिग्ध परीक्षार्थियों के नाम का खुलासा नही किया है।

  • ‘इमरान खान की पत्नी बुशरा पाकिस्तान में नजरबंद, जान का खतरा’

    ‘इमरान खान की पत्नी बुशरा पाकिस्तान में नजरबंद, जान का खतरा’

    लंदन,। संगीन आरोपों में से कुछ में सजायाफ्ता और जेल में बंद पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री और पाकिस्तान-तहरीक-ए-इंसाफ के संस्थापक इमरान खान की साली मरियम रियाज वट्टू की 15 फरवरी को एक्स हैंडल पर की गई पोस्ट सुर्खियों में है। मरियम ने दावा किया है कि पाकिस्तान में उनकी बड़ी बहन बुशरा खान की जान को खतरा है। उसे बानी गाला में नजरबंद कर दिया गया है।

    इस पोस्ट के बाद जिओ न्यूज चैनल ने मरियम से बातचीत के कुछ अंश प्रसारित किए हैं। उल्लेखनीय है कि भ्रष्टाचार और अन्य आरोपों का सामना कर रहे पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान और उनकी पत्नी बुशरा को अदालत एक मामले में 14 साल जेल की सजा सुना चुकी है। मरियम ने जियो न्यूज से कहा है, “वह अपनी बहन की सुरक्षा को लेकर बहुत चिंतित हैं, क्योंकि जेल अधिकारियों ने बुशरा के साथ बुरा व्यवहार किया है।” उन्होंने कहा कि जेल अधीक्षक अदियाला बुशरा की सुरक्षा के लिए जिम्मेदार है। जिओ न्यूज के अनुसार, मरयिम एक शिक्षाविद् हैं और दुबई में रहती हैं।

    मरियम ने कहा कि उनकी बड़ी बहन की बेटी 10 दिन से अधिक समय बाद उनसे मिली और बताया कि बुशरा को छह दिन पहले “कुछ अजीब, बहुत तेज स्वाद वाला भोजन दिया गया, जिससे वह झुसस गई हैं। गला और पेट पूरी तरह से ऐसा हो गया है कि वह कुछ भी नहीं खा पा रही हैं, बहुत कमजोर हो गई हैं और उनकी हालत भी ठीक नहीं है। जिस पुलिसकर्मी ने उन्हें उस दिन खाना दिया था, उसका तबादला कर दिया गया है।”

    मरियम ने कहा कि उसकी जांच के लिए किसी भी डॉक्टर को समय पर नहीं बुलाया गया और देरी का मतलब है कि उसकी बहन को जो कुछ दिया गया था उसका असर कम हो जाएगा। एक्स पर पोस्ट में मरियम ने कहा कि बुशरा ने जब गिरफ्तारी के लिए खुद को प्रस्तुत किया तो वह बहुत स्वस्थ थीं। उन्हें मधुमेह, उच्च रक्तचाप या अन्य कोई बीमारी नहीं है। “बहन को डर है कि उसे धीरे-धीरे बीमार कर दिया जाएगा और फिर यह घोषणा की जाएगी कि वह मर गई, क्योंकि वह बीमार और उदास थी।” मरियम ने पाकिस्तान की न्यायपालिका से अपील की है कि उनकी बहन के साथ जो हो रहा है, उस पर ध्यान दिया जाए।

  • बाराबंकी : 16 करोड़ की लागत से बनेगा जर्जर रामनगर सहादतगंज मार्ग

    बाराबंकी : 16 करोड़ की लागत से बनेगा जर्जर रामनगर सहादतगंज मार्ग

    बाराबंकी, । जिले में बिछ रहे सड़कों के जाल में एक सड़क का नाम और जुड़ गया है। जनपद के विभागीय अधिकारियों की मेहनत से आखिरकार पीडब्ल्यूडी मंत्री ने इस सड़क को बनाने के लिए बजट पास कर दिया। सालों से जर्जर पड़ी रामनगर सहादतगंज रोड के निर्माण को आखिरकार मंजूरी मिल ही गई। पहली किश्त के रूप में चार करोड़ की धनराशि निर्गत भी हो गए है। टेंडर फाइनल होते ही विभाग काम शुरु कराएगा।

    करीब 16 किमी. लम्बी यह सड़क सात मीटर चौड़ी बनेगी, जो बीते तीन-चार सालों से जर्जर है। इसको बनाने के लिए लोक निर्माण विभाग निर्माण खंड एक ने पिछले साल भी प्रस्ताव भेजकर बड़ी पैरवी की थी, लेकिन कार्य नहीं हो सका था। इस वित्तीय वर्ष में फिर इसके निर्माण के लिए प्रयास हुआ। सांसद ने भी मंत्री को पत्र लिखा। छह महीने तक इस मार्ग निर्माण की पैरवी हुई और लखनऊ तक के अफसर इसे देखने आए। यह सड़क पूरी उखड़ी है व जगह-जगह गड्ढे बने हैं, जिस पर निकलना कठिन है।

    अधिशाषी अभियंता दीपक चौधरी ने मंत्री से मिल कर सड़क की उपयोगिता बताई तथा कहा कि इस मार्ग से शिव भक्त कांवरियें भी कांवर लेकर पैदल महादेवा आते हैं। इसके बनने से बड़ी सुविधा मिलेगी। इस तरह के प्रयास ने सड़क निर्माण को मंजूरी दिला दी। इसकी लागत 16 करोड़ आएगी, जिसमें पहली किश्त चार करोड़ जारी कर दी गई है।

    सहायक अभियंता अजीत पटेल ने बताया कि तहसील भवन मोड़ से परसा मोड़ तक करीब 16 किमी. सड़क का निर्माण जल्द ही किया जाएगा।

  • बलिया: पुलिस भर्ती परीक्षा में पास कराने के लिए वसूली कर रहा शख्स गिरफ्तार

    बलिया: पुलिस भर्ती परीक्षा में पास कराने के लिए वसूली कर रहा शख्स गिरफ्तार

    बलिया,। उत्तर प्रदेश में हो रही पुलिस आरक्षी भर्ती परीक्षा पास कराने का झांसा देकर अभ्यर्थियों से पैसे की वसूली कर रहे शख्स को पुलिस ने शुक्रवार की देर रात गिरफ्तार कर लिया। उसने परीक्षा पास कराने के नाम पर अभ्यर्थियों से आठ लाख 99 हजार रुपये लिए थे। उसके कब्जे से एक आईफोन, अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र, मूल अंक प्रमाण पत्र व चार फर्जी आधार कार्ड बरामद किए हैं।

    यूपी में शनिवार से दो दिवसीय आयोजित होने वाली पुलिस आरक्षी भर्ती परीक्षा को नकल विहिन कराने व किसी भी प्रकार की धांधली रोकने के लिये पुलिस का सर्विलांस सेल, एसओजी, साइबर सेल व एलआईयू लगातार सक्रिय हैं। सोशल मीडिया सेल भी नजर बनाये हुए हैं। इसी बीच रसड़ा पुलिस को सूचना मिली कि पुलिस भर्ती परीक्षा में धांधली करने में एक व्यक्ति सक्रिय है। जिसका नाम सलीम अंसारी पुत्र नईमुद्दीन अंसारी निवासी उत्तर पट्टी थाना रसड़ा है। यह पुलिस भर्ती में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को परीक्षा पास कराने का झांसा देकर वसूली कर रहा है। पहले से निर्धारित एडवांस वसूलने की फिराक में है। इस सूचना पर रसड़ा पुलिस ने बीती रात्रि ने कोटवारी मोड़ के पास बलिया मार्ग पर अंसारी इण्टरप्राइजेज फर्म पर दबिश दिया। वहां मौजूद शख्स पुलिस टीम को देखकर भागने लगा लेकिन पुलिस ने घेर कर पकड़ लिया। पकड़े गए सलीम अंसारी की तलाशी में उसके पास से पुलिस आरक्षी भर्ती परीक्षा से संबंधित अभ्यर्थियों के 16 अदद प्रवेश पत्र, 12 मूल शैक्षिक प्रमाण पत्र, चार खुद के फर्जी आधार कार्ड, एक एप्पल का आई फोन व एक डायरी बरामद की गई।

    पुलिस पूछताछ में सलीम ने बताया कि उसने पुलिस भर्ती परीक्षा में सम्मिलित होने वाले कुछ अभ्यर्थियों को परीक्षा में पास कराने के नाम पर पैसा व उनके सम्बन्धित कागजात लिए हैं। पुलिस के अनुसार इसके पहले भी और कई परीक्षाओं में सलीम ने अभ्यर्थियों को पास कराने के नाम पर पैसा लिया है। इस बार उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती की परीक्षा में सम्मिलित होने वाले कुछ अभ्यर्थियों से पांच लाख 49 हजार रूपये लेकर अपने बैंक अकाउंट में जमा कर लिया है। साथ ही साढ़े तीन लाख नकद लिया था।

  • सड़क हादसे में मौसेरे भाइयों की मौत, बहन गम्भीर घायल

    सड़क हादसे में मौसेरे भाइयों की मौत, बहन गम्भीर घायल

    बदायूं, । जिले के मूसाझाग थाना क्षेत्र में ट्रैक्टर ट्राला की टक्कर से बाइक सवार मौसेरे भाइयों की शुक्रवार रात मौत हो गई। जबकि हादसे में बहन गम्भीर रूप से घायल हो गई। मौके पर पहुंची डायल 112 पुलिस ने घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। वहीं दोनों भाइयों के शव कब्जे में लेकर जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिए।

    मूसाझाग थाना क्षेत्र के सराय पिपरिया गांव के रहने वाले धर्मेंद्र (29) अपनी बहन रेखा और बरेली के फतेहगंज पश्चिमी के रहने वाले मौसेरे भाई सुखपाल के साथ बाइक से जिला अस्पताल जा रहे थे। परिजनों ने बताया कि तीनों लोग अस्पताल में भर्ती किसी रिश्तेदार को देखने गए थे। तभी मूसाझाग बाजार के पास तेज रफ्तार ट्रैक्टर ट्राला ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। बाइक में टक्कर लगने की वजह से उसमें सवार धर्मेंद्र और सुखपाल की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जबकि रेखा गंभीर रूप से घायल हो गई। घायल रेखा को डायल 112 पुलिस ने जिला अस्पताल में भर्ती कराकर पूरी घटना की जानकारी उनके परिजनों को दी। घटना की जानकारी मिलते ही जिला अस्पताल पहुंचे परिजनों में दोनों भाइयों की मौत की खबर सुनते ही कोहराम मच गया। रेखा की हालत गंभीर होने पर उसे जिला अस्पताल से हायर सेंटर रेफर किया गया है। जहां उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है।

    मूसाझाग थानाध्यक्ष ने बताया कि मार्ग दुर्घटना में दो मौसेरे भाईयों की मौत हो गई है। दोनों शव कब्जे में लेकर जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिए गए हैं। आज शनिवार को दोनों शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा। पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी करने के बाद परिजन जो भी तहरीर देंगे उसके आधार पर मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

  • काशी पहुंची राहुल गांधी की न्याय यात्रा, कार्यकर्ताओं ने की अगवानी

    काशी पहुंची राहुल गांधी की न्याय यात्रा, कार्यकर्ताओं ने की अगवानी

    – न्याय यात्रा के शहर में प्रवेश से पूर्व राजघाट पुल पर राहुल गांधी वापस जाओ के लगे नारे

    वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में शनिवार को कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा प्रवेश कर गई। उत्तर प्रदेश के जनपद चंदौली के पड़ाव से न्याय यात्रा जैसे ही गंगा नदी पर बने राजघाट पुल पर पहुंची पार्टी कार्यकर्ताओं ने हर-हर महादेव के गगनभेदी नारे से अपने नेता का गर्मजोशी से स्वागत किया।

    राजघाट पुल पर राहुल गांधी के काफिले के आने के कुछ देर पहले कुछ युवकों ने काला झंडा लहराते हुए राहुल गांधी वापस जाओ के साथ जयश्री राम का नारा भी लगाया। यह देख पुलिस बल ने वहां से हटा दिया। कड़ी सुरक्षा के बीच राहुल गांधी लाल रंग की खुली जीप पर सवार राजघाट, भदउचुंगी से कज्जाकपुरा होते हुए गोलगड्डा पहुंचे। यहां पहले से ही हजारों की सख्या में जुटे कार्यकर्ताओं ने राहुल गांधी की अगवानी काशी का परम्परागत उद्घोष हर-हर महादेव के साथ पार्टी का ध्वज लहराते हुए किया। राहुल गांधी के साथ उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय,पार्टी के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश, पूर्व सांसद डॉ राजेश मिश्र, राष्ट्रीय महासचिव अविनाश पांडेय आदि भी है। यूपी में राहुल गांधी के न्याय यात्रा का दूसरा दिन है।

    शहर में लगभग 12 किलोमीटर की न्याय यात्रा गोलगड्डा से आगे बढ़ी तो साथ में पार्टी के कार्यकर्ताओं का हुजूम पीलीकोठी आदमपुर के रास्ते रोड शो की शक्ल में शहर की ओर बढ़ा। न्याययात्रा मैदागिन, बुलानाला, चौक हुए ज्ञानवापी मोढ़ पर जाकर कुछ देर के लिए रूकेगी। यहां राहुल गांधी और यात्रा में शामिल नेता काशी पुराधिपति बाबा विश्वनाथ के दरबार में हाजिरी लगा कर यात्रा की सफलता के लिए बाबा से आर्शिवाद मांगेगे। दर्शन पूजन के बाद राहुल गांधी पुन: न्याय यात्रा में शामिल होंगे। यहां से न्याय यात्रा गादौलिया पहुंचेगी। यहां आमलोगों को सम्बोधित करने के बाद राहुल गांधी गोदौलिया से रथयात्रा मार्ग से आगे बढ़ेगी।

    पार्टी के नेताओं का कहना है कि इस रास्ते अब तक कांग्रेस के किसी भी नेता ने कोई राजनीतिक यात्रा नहीं की है। पार्टी के वाराणसी महानगर अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे के अनुसार गोदौलिया से लक्सा, रथयात्रा, गुरुबाग होते हुए मंडुवाडीह के रास्ते पर अभी तक कोई भी कांग्रेसी नेता ने कोई यात्रा नहीं की है। राहुल गांधी पहले कांग्रेसी नेता होंगे, जो इस मार्ग पर भारत जोड़ो न्याय यात्रा निकालेंगे।

  • पचास से अधिक अधिकारी तैनात, फिर भी सुरक्षित नहीं जेडीए सम्पत्तियां

    पचास से अधिक अधिकारी तैनात, फिर भी सुरक्षित नहीं जेडीए सम्पत्तियां

    जयपुर। राजधानी में फैली अपनी अरबों-खरबों की सम्पत्ति की सुरक्षा के लिए जयपुर विकास प्राधिकरण ने लाखों की रुपये की तनख्वाह वाले अधिकारी तैनात कर रखे है, लेकिन भूमाफियों की नजर से अधिकारी सरकारी सम्पत्ति को सुरक्षित नहीं रख पा रहे हैं। यहीं वजह है कि शहर में बड़ी संख्या में जेडीए सम्पत्तियां अतिक्रमण की भेंट गईं और निरंतर चढ़ती जा रही है।

    जेडीए सम्पत्ति के रिकॉर्ड संधारण और उसकी सुरक्षा के लिए हाल के वर्षों में लैंड बैंक का गठन किया गया। जेडीए सम्पत्ति की जानकारी एकत्रित करने के साथ उसे ऑनलाइन भी कर दिया गया। इससे जेडीए को यह पता रहेगा कि उसकी सम्पत्ति कहां-कहां पर बिखरी हुई और उसका क्या उपयोग हो रहा है। जेडीए आमजन सहित अपनी सहूलियत के हिसाब से योजनाएं ला सकता है।

    कितनी सम्पत्तियों पर अतिक्रमण जेडीए को नहीं जानकारी

    चालीस किलोमीटर की परिधि में फैले जयपुर में कितनी सम्पत्तियों को भूमाफियाओं ने अतिक्रमण कर खुर्दबुर्द कर दिया, इसकी जेडीए को जानकारी नहीं है। हालांकि कई मौकों पर अतिक्रमण की जानकारी होने के बाद भी जेडीए राजनीतिक दबाव सहित अन्य कारणों से अपनी भूमि पर कब्जा नहीं ले पाता है।

    एडिशनल कमिश्नर लैंड हरफूल सिंह यादव ने बताया कि जेडीए सम्पत्ति की देखभाल के लिए लगाए गए 54 अधिकारियों ने अभी तक 150 सम्पत्तियों पर कब्जे की शिकायत ऑनलाइन दी है। उस पर कार्रवाई का जिम्मा जोन डीसी का रहता है, अतिक्रमण हटाने को लेकर क्या कार्रवाई रही इनका रिकॉर्ड मेंटेन नहीं है। लैंड बैंक में जेडीए सम्पत्ति के 1971 खसरों की जानकारी है, लेकिन इन खसरों में कितनी जमीन इसकी जानकारी नहीं है।

    आमजन की शिकायत पर प्रवर्तन शाखा करती कार्रवाई,लेकिन फिर हो रही अतिक्रमण

    साल 2023 में भूमाफियाओं ने 225 स्थानों पर सरकारी जमीन पर कब्जा कर 140 अवैध कॉलोनी बसाने का प्रयास किया। जेडीए की प्रवर्तन शाखा ने सरकारी जमीन पर कब्जे के मामले में साल 2023 में 225 नोटिस 72 जेडीए एक्ट में जारी कर जमीनों को अतिक्रमण मुक्त करवाया। जेडीए सम्पत्ति की सुरक्षा में लगाए गए अधिकारियों ने 150 स्थानों पर ही अतिक्रमण की शिकायत दी थी। सुरक्षा में लगाए गए अधिकारी निगरानी के नाम पर महज खाना पूर्ति कर रहे है।

    अतिक्रमण मुक्त जमीन को लेकर नहीं जेडीए के पास ठोस प्लान

    जेडीए की प्रवर्तन शाखा आमजन के साथ जेडीए अधिकारियों से मिली शिकायत के बाद अतिक्रमण हटाती है, लेकिन भूमाफिया उस जमीन पर फिर से कब्जा कर लेते है। इसकी वजह साफ है कि जेडीए अधिकारियों के पास अतिक्रमण मुक्त करवाई गई जमीन के उपयोग को लेकर कोई ठोस योजना नहीं है। पिछले साल सरकारी जमीनों पर कब्जे के सबसे ज्यादा मामले जोन 9,10 और अजमेर रोड वाले जोन में आए है। जेडीए प्रशासन लगातार भूमाफियाओं पर सख्ती से कार्रवाई कर रहा है, लेकिन सरकारी जमीनों पर कब्जे के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे है। जेडीए की प्रवर्तन शाखा से साल 2020 में 130 अवैध कॉलोनियों को बसने से रोका और भूमाफियाओं पर लगातार शिकंजा कस रखने का प्रयास किया। अगर जेडीए चाहे तो अतिक्रमण मुक्त करवाई गई जमीन की सुरक्षार्थ तारबंदी सहित अन्य कदम उठा सकती है। जेडीए इन जमीनों पर नई स्कीम लॉच करती है या फिर प्राइवेट कॉलोनाइजर को योजनाएं काटने के लिए जमीन देकर मोटा राजस्व अर्जित कर सकता है।

    इस मामले में जयपुर विकास प्राधिकरण आयुक्त मंजू राजपाल का कहना है कि शहर में जेडीए की कितनी सम्पत्तियों पर अतिक्रमण है इसकी पूरी जानकारी नहीं है। जो आमजन से शिकायत मिल जाती है उस पर कार्रवाई की जाती है। वहीं लैंड बैंक के तहत जेडीए सम्पत्ति की सुरक्षा में कई अधिकारी तैनात किए गए , जो महिने में एक बार अपने क्षेत्र की सम्पत्तियों का निरीक्षण करते है।

  • इंवेस्टर्स नॉलेज किट के साथ शासन के अधिकारी करेंगे युवाओं से संवाद

    इंवेस्टर्स नॉलेज किट के साथ शासन के अधिकारी करेंगे युवाओं से संवाद

    -यूपी सरकार की पूंजी निवेश से सम्बन्धित योजनाओं की दी जाएगी जानकारी

    कानपुर। छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय (सीएसजेएमयू) में शनिवार को एक दिवसीय विशेष उद्यमिता ओरिएंटेशन कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकसित भारत विजन को प्रदेश में नवाचार की संस्कृति के साथ जोड़ने की दिशा में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की पहल पर सीएसजेएमयू में इस कार्यक्रम का आयोजन हो रहा है।

    मुख्यमंत्री कार्यालय के स्पष्ट निर्देशों के तहत विश्वविद्यालय के रानी लक्ष्मीबाई प्रेक्षागृह में होने वाले इस कार्यक्रम में यूपी में होने वाले आगामी ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी- @ 4.0 के तहत पूंजी निवेश आकर्षण की योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी जाएगी।

    विवि के प्रति कुलपति प्रो सुधीर कुमार अवस्थी ने शुक्रवार को बताया कि कार्यक्रम में मुख्य वक्ता अध्यक्ष भू-सम्पदा विनियामक प्राधिकरण लखनऊ संजय आर भूसरेड्डी एवं विशिष्ट वक्ता विशेष सचिव हथकरघा एवं वस्त्रोद्योग विभाग उप्र शासन शेषमणि पांडेय होंगे। कार्यक्रम में विश्वविद्यालय एवं सम्बद्ध महाविद्यालयों से सैंकड़ों की संख्या में युवा शिरकत करेंगे। जिन्हें नवाचार के क्षेत्र में विकसित हो रही कार्य संस्कृति के बारे में एवं उद्यमिता के क्षेत्र में यूपी में हो रहे अभूतपूर्व योजनाओं के बारे में शासन स्तर पर किए जा रहे प्रयासों की जानकारी प्रदान की जाएगी। साथ ही किस प्रकार से युवा एक सफल उद्यमी बनकर प्रदेश की अर्थव्यवस्था में अपना योगदान दे सकते हैं, इस पर भी विमर्श किया जाएगा।

    उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय के प्रेक्षागृह में शनिवार सुबह 11 बजे से होने वाले इस कार्यक्रम का सजीव प्रसारण विश्वविद्यालय के सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के साथ-साथ वेबसाइट पर भी किया जाएगा।

  • तहसील दिवस में परिवर्तन, मंगलवार को होगा आयोजन

    तहसील दिवस में परिवर्तन, मंगलवार को होगा आयोजन

    – उत्तर प्रदेश शासन के राजस्व अनुभाग-9 के सचिव ने दिया आदेश

    – पुलिस भर्ती परीक्षा और ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी की वजह से हुआ परिवर्तन

    गोरखपुर। उत्तर प्रदेश शासन ने आगामी 17 फरवरी दिन शनिवार को होने वाले तहसील दिवस में परिवर्तन किया है। अब यह 17 फ़रवरी दिन शनिवार की जगह 20 फ़रवरी मंगलवार को आयोजित होगा। इस बावत उत्तर प्रदेश शासन के राजस्व अनुभाग-9 की ओर से आदेश जारी किया गया है।

    अनुभाग सचिव घनश्याम चतुर्वेदी की ओर से जारी यह आदेश सभी जनपदों के जिलाधिकारियों को भेज दिया गया है। इसके अलावा प्रदेश के सभी मंडलायुक्तों, राजस्व परिषद के आयुक्त व सचिव, राहत व चकबंदी आयुक्त, निजी सचिव उत्तर प्रदेश शासन, मुख्यमंत्री कार्यालय के अपर मुख्य सचिव और सूचना निदेशक उत्तर प्रदेश शासन को भी प्रेषित किया गया है। तहसील दिवस की तिथि व दिन परिवर्तन का करण बताते हुए अनुभाग सचिव ने कहा है कि शनिवार यानी 17 फरवरी को उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा है और 19 फरवरी को ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी का आयोजन होना है। इस वजह से अधिकांश अधिकारी इनमें व्यस्त रहेंगे। फलस्वरूप, तहसील दिवस को 20 फरवरी को आयोजित किया जाये।

  • उप्र परिवहन निगम ने नीलामी से कमाए 31 करोड़ 37 लाख

    उप्र परिवहन निगम ने नीलामी से कमाए 31 करोड़ 37 लाख

    UPSRTC earns Rs 31.37 crore from auction 

    लखनऊ। उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की आय में वृद्धि को लेकर राज्य सरकार लगातार प्रयास कर रही है। इसके लिए विभिन्न तरह के उपाय किए गए हैं,जिनमें पुरानी खटारा बसों और स्क्रैप की नीलामी भी की जा रही है। इसके चलते परिवहन निगम को वर्ष 2023-24 में नीलामी के माध्यम से माह अप्रैल से जनवरी 2024 तक कुल 31 करोड़ 37 लाख रुपये की अतिरिक्त आय हुई है,जो विगत चार वर्षों में नीलामी से हुई आय में सर्वाधिक है।

    परिवहन निगम के प्रबंधक (प्राविधिक) अजीत सिंह ने बताया कि वर्ष 2022-23 में उप्र परिवहन निगम को नीलामी से लगभग 10 करोड रुपए, वर्ष 2021-22 में 21 करोड़ 23 लाख रुपये एवं वर्ष 2020-21 में 15 करोड़ 57 लाख रुपये की आय अर्जित हुई थी। योगी सरकार को उम्मीद है कि मार्च 2024 तक पूरे वित्तीय वर्ष 2023-24 में निगम को नीलामी से होने वाली आय का आंकड़ा 40 करोड़ के पार पहुंच जाएगा।

    नीलामी की प्रक्रिया में आएगी तेजी

    अजीत सिंह ने बताया कि पुरानी और खटारा बसों की जगह परिवहन विभाग नई बसों को अपने बेड़े में शामिल कर रहा है। ऐसे में पुरानी खटारा बसों और उससे निकलने वाले स्क्रैप की विभाग द्वारा हर वर्ष नीलामी की जाती है।

    निगम के प्रबंधक के अनुसार, सितंबर 2023 से अभी तक कुल 2050 पुरानी बसों को फ्लीट से अलग किया जा चुका है। इसमें से 1500 बसों की नीलामी हो चुकी है। बाकी बसों की नीलामी की प्रक्रिया भी चल रही है। इन बसों से जो स्क्रैप सामान निकलता है उसको भी नीलाम किया जाता है। उन्होंने बताया कि विगत चार वर्षों में नीलामी से इस बार सबसे ज्यादा आय हुई है। नीलामी के कार्य को अत्यंत तेजी के साथ पूरा किया जा रहा है। पूरी संभावना है की वित्तीय वर्ष के अंत तक निगम को नीलामी के जरिए 40 करोड़ की आय हो सकेगी।