Author: Admin

  • उप्र क्रिकेट एसोसिएशन ने सत्र 2024-25 में होने वाले सभी ट्रायल के लिए शुरू किया ऑनलाइन पंजीकरण

    उप्र क्रिकेट एसोसिएशन ने सत्र 2024-25 में होने वाले सभी ट्रायल के लिए शुरू किया ऑनलाइन पंजीकरण

    – मुरादाबाद जिला स्पोर्ट्स एसोसिएशन के सचिव व पूर्व रणजी खिलाड़ी विजय गुप्ता एडवोकेट ने दी जानकारी

    – इच्छुक खिलाड़ी https://registration.upca.tv/ लिंक के माध्यम से अपना पंजीकरण कर सकेंगे

    मुरादाबाद,। मुरादाबाद जिला स्पोर्ट्स एसोसिएशन के सचिव एवं पूर्व रणजी खिलाड़ी विजय गुप्ता ने शुक्रवार को बताया कि उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के वर्ष 2024-25 के लिए होने वाले सभी ट्रायल के लिए ऑनलाइन पंजीकरण 15 फरवरी से शुरू हो गए हैं, इसके लिए इच्छुक खिलाड़ी स्वयं https://registration.upca.tv/ लिंक के माध्यम से अपना पंजीकरण कर सकेंगे। इस पर उसकी पंजीकरण आईडी भी पोर्टल से ही बन जाएगी।

    पूर्व रणजी खिलाड़ी विजय गुप्ता ने इस प्रक्रिया की विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि पंजीकरण करते हुए खिलाड़ी को ऑनलाइन विंडो पर ही सभी जानकारी जैसे नाम, पता, पिता का नाम, आयु और अपना जनपद की जानकारी और आयु वर्ग भरनी होंगी। निर्धारित शुल्क 400 रुपये के लिए उसे पोर्टल से चालान की कॉपी निकाल कर सी-32 गांधी नगर मुरादाबाद स्थित कार्यालय पर जमा करके पंजीकरण प्रक्रिया पूरी करनी होंगी। उपरोक्त लिंक पर खिलाड़ी के मोबाइल नंबर से ही लॉगिन हो पाएगा और स्वयं खिलाड़ी भी बाद में लॉगिन करके अपने आवेदन की स्थिति जान सकेगा।

    उन्होंने आगे बताया कि पंजीकरण करते समय खिलाड़ी को अपना वर्तमान फ़ोटो और आधार कार्ड व डिजिटल जन्म प्रमाण पत्र अपलोड करना होगा। फिलहाल 15 दिनों के लिए उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) के उपरोक्त पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन होगा। कोई भी खिलाड़ी कितने भी निर्धारित आयु वर्ग में पंजीकरण कर सकेगा।एक मोबाइल नंबर से एक ही खिलाड़ी पोर्टल पर पंजीकरण कर सकेगा।

    अधिक जानकारी के लिए जनपद के खिलाड़ी, एसोसिएशन के कार्यालय पर सम्पर्क कर सकते हैं। प्रदेश के सभी जनपदों के खिलाड़ी इस बार इसी तरह से पंजीकरण कर सकेंगे। कोई भी आवेदन अब ऑफलाइन नहीं होगा। 

  • रायबरेली : पुलिस कर्मियों को चकमा देकर न्यायालय से आरोपित फरार

    रायबरेली : पुलिस कर्मियों को चकमा देकर न्यायालय से आरोपित फरार

    रायबरेली। कड़ी सुरक्षा-व्यवस्था के बीच पुलिस कर्मियों को चकमा देकर एक आरोपित शुक्रवार को न्यायालय से भाग निकला। जानकारी होते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। फ़रार आरोपित की पुलिस तलाश में जुटी गई है। दीवानी कचहरी से आरोपित के फरार होने से वहां की सुरक्षा-व्यवस्था पर सवाल उठ रहा है।

    उल्लेखनीय है कि अमेठी जिले के फुरसतगंज थाना पुलिस एनडीपीएस एक्ट के तहत दर्ज मामले में थाना क्षेत्र के गुलाब शाह का पुरवा निवासी नदीम पुत्र शाकिर को जिला जेल से रायबरेली के दीवानी न्यायालय लायी थी। जहां से वह चकमा देकर फरार हो गया। कैदी एनडीपीएस के मामले में एक साल से जिला कारागार में बन्द था।

    कोतवाल राजेश सिंह ने बताया कि जानकारी मिली है। सीसी फुटेज देखा जा रहा है। जल्द ही गिरफ्तारी की जाएगी। जेल प्रशासन की ओर से तहरीर मिलने पर केस दर्ज किया जाएगा।

  • पुलिस भर्ती परीक्षा के ठीक पहले एसटीएफ ने पकड़े दो मुन्ना भाई

    पुलिस भर्ती परीक्षा के ठीक पहले एसटीएफ ने पकड़े दो मुन्ना भाई

    – 8 से 10 लाख रुपये में पेपर लीक कराने का था ठेका

    – पहले भी कई परीक्षाओं के पेपर करा चुके थे आउट

    झांसी। एसटीएफ और झांसी पुलिस की संयुक्त टीम ने झांसी में आयोजित हो रही पुलिस भर्ती परीक्षा के मुन्ना भाइयों को परीक्षा बाधित करने से ठीक पहले ही पकड़ लिया। पुलिस ने उनके पास से कुछ प्रवेश पत्र, आधार कार्ड व तीन मोबाइल समेत दो लग्जरी कारें भी बरामद की है। यह दोनों कारों में से एक सांवली जिला और दूसरी झारखंड जनपद की बताई जा रही है। अन्य फरार साथियों की तलाश की जा रही है।

    एसटीएफ नोएडा ने शुक्रवार की शाम झांसी पुलिस लाइन के पास से दो मुन्ना भाइयों को दबोच लिया।

    एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया कि पिछले 14 फरवरी से एसटीएफ की टीम इन मुन्ना भाईयों के पीछे लगी हुई थी। मोबाइल सर्वेलांस की सहायता से यह सामने आया था कि भारी भरकम रकम के बदले पेपर लीक से लेकर तैयारी करवाने तक का ठेका लिया था। यही नहीं इसके लिए यहां से लेकर मथुरा तक पूरी तैयारी करते हुये अभ्यर्थियों के नाम व रोल नम्बर तक की सूची तक तैयार की गई थी जो दर्जनों में थे। इन दोनों गिरफ्तार जालसाजों के अन्य साथी फरार बताए जा रहे हैं। उन सभी की तलाश एसटीएफ और नवाबाद थाना पुलिस की टीमें करने में जुटी हुई हैं। पुलिस हिरासत में आए दोनों मुन्नाभाइयों के पास से यूपी 19 जे 5225 काले रंग की स्कॉर्पियो एवं जेएच 12 के 5777 सफेद रंग की फॉर्च्यूनर कार बरामद हुई है। स्कॉर्पियो कार शामली निवासी मोनू कुमार व फॉर्च्यूनर कार रजनीश उर्फ रंजन निवासी बिहार की बताई जा रही है। इन्हें नवाबाद थाने में रखा गया है। दोनों के पास से प्रवेश पत्र की 10 प्रतियां, 3 मोबाइल, 2 आधार कार्ड मय ड्राइविंग लाइसेंस के बरामद की है।

    एसटीएफ के उपनिरीक्षक अक्षय परमवीर कुमार त्यागी द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर पुलिस ने सांवली मोनू कुमार, बिहार निवासी रजनीश रंजन, मथुरा निवासी मोनू पंडित और झांसी रजत, आशीष पालीवाल व अतुल पालीवाल के खिलाफ 420, 467, 468 समेत तमाम सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है।

    गौरतलब है कि प्रदेश में 60 हजार पदों के लिए झांसी में 88 हजार अभ्यर्थी पुलिस भर्ती परीक्षा में शिरकत करेंगे। दो दिनों में 4 पालियों में सम्पन्न होने वाली इस परीक्षा में करीब 87 हजार अभ्यर्थी झांसी के 47 केंद्रों पर परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं। इसे शांति एवं सुचितापूर्ण तरीके से सम्पन्न कराने के लिए 16 सेक्टर व 55 स्टेटिक मजिस्ट्रेट तैनात किये गए हैं। जो परीक्षा पर पूरी तरह से नजर बनाए हुए हैं।

    मोनू कुमार ने बताया कि दो वर्ष पूर्व टीईटी का पेपर मोनू पंडित ने भेजा था जिसे उसके द्वारा आशीष पालीवाल, अतुल पालीवाल, रजत व मिथुन को भेजा गया था। इसके अतिरिक्त 2023 में राम मनोहर लोहिया अस्पताल की परीक्षा जो झांसी के रघुनाथ प्रसाद तिवारी लैब में हुई थी जो रिमोट एक्सेस से करायी जानी थी किन्तु सर्वर डाउन होने के चलते परीक्षा नहीं हो पायी थी। हरियाणा वैटनरी की परीक्षा का पेपर मोनू लेकर आया था जिसके लिये प्रति अभ्यर्थी 8 लाख रुपये लिये गये थे। बाद में यह परीक्षा निरस्त हो गयी।

    30 से अधिक अभ्यर्थियों को पढ़वाना था पेपर

    मोनू कुमार ने बताया कि वह अपने गैंग के साथी मोनू पंडित निवासी मथुरा, रजत , आशीष पालीवाल व अतुल पालीवाल को आगरा, मथुरा व नोएडा से लेते हुए दिल्ली जाने वाला था। वहां वह सोनू व रवि द्वारा लेकर आने वाले को 21 अभ्यर्थियों को पेपर और दूर रहने वाले अभ्यर्थियों को वीडियो कॉल पर पेपर पढ़वाने वाला था।

    उप्र सिपाही भर्ती के लिए 8 से 10 लाख रुपये का था रेट

    मोनू कुमार ने बताया कि 17 और 18 फरवरी में आयोजित होने वाली उप्र सिपाही भर्ती परीक्षा के लिए 8 से 10 लाख रुपये प्रति अभ्यर्थी का रेट तय किया गया था। इस प्रकार से कुल करीब 30 से 40 अभ्यर्थियों तक पेपर पहुंचाने का काम किया जाना था। आप अंदाजा लगा सकते है कि धोखाधड़ी की कमाई की कीमत करोड़ों में थी। जिसे एसटीएफ ने होने से पहले समाप्त कर दिया।

  • नगड़ी में मूर्ति विसर्जन जुलूस पर पथराव, धारा 144 लागू

    नगड़ी में मूर्ति विसर्जन जुलूस पर पथराव, धारा 144 लागू

    रांची, । नगड़ी में शुक्रवार की रात मां सरस्वती की पूजा के बाद मूर्ति का विसर्जन करने जा रहे लोगों पर मस्जिद के पास पथराव किया गया। इससे स्थिति तनावपूर्ण हो गई। दो पक्षों के लोग आमने-सामने हो गए। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस के वरीय अधिकारी सहित सैकड़ों की संख्या में जवान मौके पर पहुंचे और स्थिति पर काबू पा लिया। फिलहाल मौके पर डीसी राहुल कुमार सिन्हा, एसएसपी, सिटी एसपी सहित कई अधिकारी मौजूद हैं। इलाका पूरी तरह से छावनी में तब्दील है।

    एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने बताया कि स्थिति नियंत्रण में है। पूरे इलाके में धारा 144 लागू किया जा रहा है। मामले में एफआईआर दर्ज कर कड़ी कारवाई की जाएगी। इलाके में भारी संख्या में सुरक्षा बल तैनात रहेंगे।

  • खान यूनिस के अस्पताल में इजराइली छापेमारी में पांच मरीजों की मौत, ऑक्सीजन आपूर्ति बाधित होने से हुआ हादसा

    यरुशलम, 17 फरवरी (हि.स.)। दक्षिणी गाजा के खान यूनिस में गुरुवार को नासिर अस्पताल में इजराइली सैनिकों द्वारा किए हमले में ऑक्सीजन बंद होने से इमरजेंसी वार्ड में भर्ती पांच मरीजों की मौत हो गई। इजराइली सैनिकों ने हमास आतंकियों की आशंका में इस अस्पताल को घेरकर छापेमारी कर रहे थे। इजराइली बल को आशंका है कि हमास द्वारा अगवा किए बंधकों या उनके शव यहां रखे हो सकते हैं।

    शुक्रवार को दक्षिण इजराइल में एक हमले में दो लोगों की मौत हो गई और चार लोग घायल हो गए। इजराइली पुलिस ने कहा कि संदिग्ध हमलावर को सशस्त्र नागरिकों ने मार गिराया।

    गाजा के स्वास्थ्य अधिकारियों ने कहा कि नासिर अस्पताल में छापा गुरुवार को तब मारा गया जब इजराइली सैनिकों ने दक्षिणी गाजा के शहर खान यूनिस में नासिर अस्पताल को लगभग एक सप्ताह तक घेर कर रखा था। इसमें कर्मचारी, मरीज और अन्य लोग भीषण गोलीबारी के बीच भोजन और पानी सहित अन्य सुविधाओं को लेकर संघर्ष कर रहे थे।

    गाजा के अधिकारियों ने कहा है कि बीते 24 घंटे के दौरान गाजा में 112 लोगों की मौत हो गई। इस तरह अब तक गाजा में इजराइली हमले में मरने वालों की संख्या बढ़कर 28,775 हो गई है। वहीं, इजराइली सेना ने शुक्रवार को कहा कि उसने दर्जनों लोगों को हिरासत में लिया है, जिनमें से कुछ पर आरोप है कि वे सात अक्टूबर को इजराइल पर हमास के हमले में शामिल थे।

    इस बीच, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने नागरिकों की सुरक्षा के लिए विश्वसनीय और कारगर योजना के बिना दक्षिणी गाजा के शहर रफाह में सैन्य अभियान को आगे बढ़ाने के खिलाफ इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू को फिर से आगाह किया। हालांकि, पीएम नेतन्याहू ने फलस्तीनियों के साथ इजराइल के संघर्ष के दीर्घकालिक समाधान पर ‘अंतरराष्ट्रीय आदेशों’ को शुक्रवार को अस्वीकार करने का संकल्प लिया है।

  • जर्मनी में विदेश मंत्री जयशंकर अमेरिकी और ब्रिटिश समकक्ष से मिले, द्विपक्षीय संबंधों को लेकर हुई बातचीत

    म्यूनिख, । जर्मनी में विदेश मंत्री एस जयशंकर ने शुक्रवार को अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन और ब्रिटिश समकक्ष डेविड कैमरन सहित प्रमुख नेताओं के साथ द्विपक्षीय सहयोग और प्रमुख वैश्विक और क्षेत्रीय मुद्दों पर चर्चा की। यह बैठक म्यूनिख सुरक्षा सम्मेलन के मौके पर हुई।

    जयशंकर ने एक्स पोस्ट में कहा कि ब्लिंकन के साथ बैठक प्रमुख द्विपक्षीय मुद्दों के साथ-साथ पश्चिम एशिया, यूक्रेन और हिंद-प्रशांत की स्थिति पर केंद्रित थी। इस दौरान द्विपक्षीय संबंधों में जारी प्रगति की समीक्षा की गई। समझा जाता है कि दोनों ने भारत-अमेरिका रणनीतिक संबंधों के विभिन्न पहलुओं पर विचार-विमर्श किया। इससे पहले विदेश मंत्री ब्रिटिश समकक्ष कैमरन के साथ भी बैठक की। वह पेरू और बुल्गारिया के मंत्रियों से भी मिले। उन्होंने कहा कि कैमरन के साथ द्विपक्षीय सहयोग के साथ-साथ वैश्विक और क्षेत्रीय मुद्दों पर अच्छी चर्चा हुई। मंत्री ने गुजरात में चल रहे भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट मैच का जिक्र करते हुए कहा कि इस पर भी विचारों का आदान-प्रदान किया गया। एक अन्य महत्वपूर्ण बैठक यूरोपीय संघ के विदेश मामलों और सुरक्षा नीति के उच्च प्रतिनिधि जोसेप बोरेल फान्टेल्स के साथ थी।

    जयशंकर ने पेरू के विदेश मंत्री जेवियर गोंजालेज-ओलेचिया के साथ संयुक्त राष्ट्र सुधार और आर्थिक सहयोग के बारे में बात की और बुल्गारिया की उप प्रधान मंत्री और विदेश मामलों की मंत्री मारिया गेब्रियल के साथ बढ़ते द्विपक्षीय संबंधों पर चर्चा की।

    उन्होंने गेब्रियल के साथ यूक्रेन संघर्ष पर विचारों का आदान-प्रदान किया और जलवायु परिवर्तन से निपटने के वैश्विक प्रयास में सौर ऊर्जा के उपयोग को बढ़ाने के लिए प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी के वन वर्ल्ड वन ग्रिड के दृष्टिकोण के हिस्से के रूप में भारत द्वारा शुरू किए गए अंतरराष्ट्रीय सौर गठबंधन में शामिल होने के बुल्गारिया के फैसले का स्वागत किया।

  • मऊ मे पुलिस भर्ती परीक्षा से पहले नकल कराने की तैयारी मे लगे ५ गिरफ्तार १ फरार

    मऊ ( खरी दुनिया)। उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड लखनऊ द्वारा आयोजित सिपाही भर्ती परीक्षा 2023 के आयोजन से पहले पुलिस ने नकल कराने की योजना को धरातल पर उतारने की तैयारी मे लगे ५ लोगो को गिरफ्तार करने मे सफलता हसील किया है। परीक्षा कल से दो दिनों तक होने वाली है। गिरफ्तार लोगो के पास से 32 अदद मार्कशीट और 11 चेक बुक बरामद किया गया है।

    एसपी ने गिरफ्तार लोगो के बारे मे मीडिया से जानकारी देते हुए बताया की पुलिस भर्ती परीक्षा में एक गैंग को।सक्रिय होने जैसे ही जानकारी हाथ लगी पुलिस ने घेरेबंदी कर गैंग के ही सक्रिय सदस्य अमित सिंह पुत्र भरत सिंह निवासी-बगली पिंजडा, थाना- सरायलखन्सी जनपद मऊ परीक्षा से सम्बन्धित प्रश्न पत्र आउट कराकर नकल कराने के सम्बन्ध में अपने एजेन्ट के माध्यम से अभ्यर्थियों से उनके प्रवेश पत्र, शैक्षिक प्रमाण पत्र, एन०सी०सी० प्रमाण पत्र, चेक, आधार कार्ड व निर्धारित एडवांस वसूलने की फिराक में है।

    इस सूचना पर प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली नगर जनपद मऊ मय फोर्स व स्वाट, एस०ओ०जी० की टीम द्वारा संगीत पैलेस वाली गली आर०के० कन्सल्टेन्सी पर एकबारगी दबिस दी गयी तो 05 व्यक्ति दिखे जो पुलिस वालों को देखकर इधर उधर भागने लगे जिन्हे घेर घार कर पकड़ लिया गया। मौके से रविकान्त पाण्डेय, जो रणजीत पाण्डेय स्मारक महिला महाविद्यालय के संचालक है जो आर०के० कन्सल्टेन्सी का भी संचालक है, जहाँ पर समस्त उपरोक्त फर्जीवाडे संचालित हो रहे थे, जो फरार है, जिसके निर्देशन में उपरोक्त गैंग कार्य कर रहा है।

    कड़ाई से पूछताछ के दौरान बताये कि हम लोगों द्वारा फोटो मिक्सिंग कर फर्जी आई०डी० बनाकर अभ्यार्थियों से 04 लाख रुपये से 09 लाख 50 हजार रुपये की मांग कर रहे थे। परीक्षा कल से दो दिनों तक आयोजित की जाएगी।

    गिरफ्तार अभियुक्तों के नामः-

    1. अमित सिंह पुत्र जलभरत सिंह निवासी बगली पिंजड़ा थाना सरायलखन्सी जनपद मऊ

    2. शत्रुघन यादव पुत्र रामजीत यादव निवासी गाँई थाना मरदह जनपद गाजीपुर

    3. सोनू उर्फ सिद्धार्थ कुमार पुत्र रोहित राम निवासी पिन्डोरी थाना हलधरपुर जनपद मऊ 4. सुनील राजभर पुत्र महेन्द्र राजभर निवासी दादनपुर अहिरौली थाना घोसी जनपद मऊ

    5. राम करन पुत्र स्व0 फिरतूराम निवासी असलपुर थाना चिरैयाकोट जनपद मऊ

    अभियुक्तगण से बरामद दस्तावेज –

    1. 11 अदद चेक (विभिन्न बैको के)

    2. 32 अदद ओरिजनल मार्कशीट/सार्टिफिकेट

    3. 03 अदद आय प्रमाण पत्र ओरिजनल

    4. 03 अदद आधार कार्ड ओरिजनल

    5. 11 अदद मोबाइल फोन

    6. एन०सी०सी० प्रमाण पत्र-सी

  • विश्व टीम टीटी चैंपियनशिप: ग्रुप 1 के शुरूआती मुकाबले में चीन से हारी भारतीय महिला टीम

    विश्व टीम टीटी चैंपियनशिप: ग्रुप 1 के शुरूआती मुकाबले में चीन से हारी भारतीय महिला टीम

    बुसान। भारतीय महिला टीम शुक्रवार को यहां विश्व टीम टेबल टेनिस चैंपियनशिप फाइनल 2024 के प्रारंभिक दौर ग्रुप 1 में अपने शुरुआती मुकाबले में शानदार प्रदर्शन करने के बाद चीन से 2-3 से हार गई। विश्व टीम टेबल टेनिस चैंपियनशिप फ़ाइनल में, प्रत्येक टाई में अधिकतम पाँच एकल मैच होते हैं। तीन मैच जीतने वाली पहली टीम टाई जीतती है।

    पिछले साल एशियाई खेलों में युगल में कांस्य पदक जीतने वाली अयहिका मुखर्जी ने विश्व नंबर 1 और टोक्यो 2020 के रजत पदक विजेता सुन यिंग्शा को 3-1 (12-10, 2-11, 13-11, 11-6) से हराकर भारत को जोरदार शुरुआत दी। ।

    विश्व में 36वें नंबर की भारत की शीर्ष एकल खिलाड़ी मनिका बत्रा मुकाबले के दूसरे मैच में दुनिया की चौथे नंबर की खिलाड़ी वांग मन्यु से 1-3 (3-11, 8-11, 15-13, 7-11) से हार गईं और चीन ने 1-1 से बराबरी कर ली।

    तीसरे मुकाबले में, श्रीजा अकुला ने भारत के लिए फिर से बढ़त हासिल कर ली और उन्होंने दुनिया की दूसरे नंबर की खिलाड़ी वांग यिडी को 3-0 (11-7, 11-9, 13-11) से हराया।

    हालाँकि, मौजूदा ओलंपिक चैंपियन, चीन ने अंतिम दो मैच जीतकर टाई अपने नाम कर ली। सुन यिंग्शा ने मनिका पर चार गेमों में 3-1 (11-3, 11-6, 11-13, 11-9) की कठिन जीत के साथ स्कोर 2-2 से बराबर किया और फिर वांग मन्यु ने अयहिका को 3-0 (11-9, 13-11, 11-6) से हराकर चीन को 3-2 से जीत दिला दी।

    भारतीय महिलाएं अपना अगला मैच रविवार को हंगरी के खिलाफ खेलेंगी।

    विश्व टीम टेबल टेनिस चैंपियनशिप फ़ाइनल में दोनों स्पर्धाओं में से प्रत्येक में आठ पेरिस 2024 ओलंपिक टीम कोटा तक की पेशकश की गई है। ये उन देशों के पास जाएंगे जो बुसान में क्वार्टर फाइनल में पहुंचते हैं और पहले टीम कोटा नहीं जीत पाए हैं। राष्ट्रमंडल खेल चैंपियन शरथ कमल की अगुवाई में भारतीय पुरुष टीम शनिवार को चिली के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगी।

    भारतीय पुरुष और महिला टेबल टेनिस टीमों को अभी तक पेरिस ओलंपिक के लिए कोटा प्राप्त नहीं हुआ है।

  • धोती-कुर्ता में तिलक चुटियाधारी बटुकों ने जमकर खेली क्रिकेट, मारे चौके- छक्के

    धोती-कुर्ता में तिलक चुटियाधारी बटुकों ने जमकर खेली क्रिकेट, मारे चौके- छक्के

    — संस्कृत में कमेंट्री, कन्दुकस्य रेखाया: बहिर्गमनम् । अतिरिक्त एक धावनाऽका: लब्धा:

    वाराणसी। दशाश्वमेध स्थित शास्त्रार्थ महाविद्यालय के 80वें स्थापना दिवस पर शुक्रवार को परम्परागत धोती-कुर्ता में तिलकधारी चुटिया बांधे बटुकों ने जमकर क्रिकेट खेली। रेवड़ीतालाब स्थित जयनारायण इंटर कॉलेज के खेल मैदान में बटुक जब धोती-कुर्ता में क्रिकेट के मैदान पर उतरे तो हर कोई बस देखता ही रह गया।

    मंगलाचरण व वेद मंत्रों का पाठ करते हुए मैदान में प्रवेश करने के बाद बटुकों के चौकों-छक्कों पर तो लोगों ने जमकर तालियां बजाई। बैटिंग के दौरान खिलाड़ियों के चौके-छक्के, कवर ड्राइव, पुल शॉट मारने के बीच लहराता शिखा लोगों को बेहद आकर्षक लग रहा था। प्रतियोगिता के दौरान कमेंट्री भी संस्कृत में हुई। संस्कृत में चतुरधाव्नांका (चौका) तथा षड्धाव्नांका (छक्का), बहिर्भूत: (आउट), दंड पतनात बहिर्भूत (बोल्ड) से मैदान गूंज रहा था। जब खेल कमेंटेटर ने कहा कि कन्दुक प्रक्षेपक: कन्दुकं प्रक्षिपति, तदा फलक ताडकत्वेन तीव्र गत्या प्रहरति, तदा कन्दुकं आकाश मार्गेन सीमा रेखात: बहिर्गतम् । षड्धावनाऽका: लब्धा: । (बालर ने बाल फेंका , बल्लेबाज ने हिट किया, बाल आकाश मार्ग से होती हुई बाउंड्री के बाहर चली गई । और छ: रन प्राप्त हुए ।) इस पर लोगों ने जमकर तालियां बजाई।

    इसके पहले प्रदेश के पूर्व मंत्री और शहर दक्षिणी के विधायक डॉ नीलकंठ तिवारी ने क्रिकेट प्रतियोगिता का उद्घाटन किया। विधायक ने बटुकों से संस्कृत में परिचय लिया। इस मौके पर विधायक डॉ.नीलकंठ तिवारी ने कहा कि संस्कृत भाषा व इसके छात्रों के उत्साहवर्धन के लिए इस प्रकार के आयोजन होते रहने चाहिए। संस्कृत में कमेंट्री व्याकरणशास्त्र के मूर्धन्य विद्वान डॉ. शेषनारायण मिश्र व पं. विकास दीक्षित ने किया। अतिथियों का स्वागत कार्यक्रम संयोजक व संस्था के प्राचार्य डॉ.पवन कुमार शुक्ला ने किया।

    डॉ पवन शुक्ला ने कहा कि यह आयोजन देश में अपने में अनोखा है । इसी कारण इसकी प्रशंसा खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने ‘मन की बात’ कार्यक्रम में किया था। मैच के सारे नियम लगभग किसी अंतरराष्ट्रीय मैच के ही समान थे। उन्होंने बताया कि इस एक दिवसीय मैच में चार टीमों, शास्त्रार्थ महाविद्यालय,इंटरनेशनल चंद्रमौलि चैरिटेबल संस्कृत संस्थान,चल्ला शास्त्री वेद-वेदांग संस्कृत विद्यालय तथा महर्षि महेश योगी संस्थान ने प्रतिभाग किया।

    शुरुआत में संस्था के राष्ट्रपति पुरस्कृत पूर्व प्राचार्य तथा संयोजक डॉ.गणेश दत्त शास्त्री व संस्कृत भाषा के विद्वान डॉ.विनोद राव पाठक ने मुख्य अतिथि डॉ नीलकंठ तिवारी का माल्यार्पण व अंगवस्त्र प्रदान कर अभिनंदन किया। विशिष्ट अतिथि पार्षद विजय द्विवेदी, पूर्व चिकित्साधिकारी डॉ.सारनाथ पांडेय,जयनारायण इंटर कालेज के प्राचार्य वीरेंद्र श्रीवास्तव,जिला विद्यालय निरीक्षक अवध किशोर सिंह रहे।

  • हाकी : लखनऊ के स्पोर्ट्स हास्टल ने वाराणसी को हराया, सैफई ने रामपुर को दी मात

    हाकी : लखनऊ के स्पोर्ट्स हास्टल ने वाराणसी को हराया, सैफई ने रामपुर को दी मात

    लखनऊ,। स्वर्गीय पं. राम औतार मिश्रा राज्य स्तरीय पुरुष हाकी प्रतियोगिता में दोनों अंतिम लीग खेले गये। इस प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने सेमी फाइनल में पहुंचने के लिए जमकर पसीने बहाये। स्पोर्ट्स हास्टल लखनऊ की टीम ने स्पोर्ट्स हास्टल वाराणसी को 9-1 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।

    स्पोर्ट्स हास्टल लखनऊ और वाराणसी के बीच पहला मैच हुआ। इस मैच में 13वें मिनट में ही लखनऊ की टीम ने पहला गोल दागकर बढ़त बना ली। पहले हाफ में लखनऊ ने दो गोल दागे, जबकि वाराणसी की टीम एक गोल भी नहीं कर सकी। वहीं दूसरे हाफ में लखनऊ की टीम ने चार गोल किये। इस समय तक वाराणसी की टीम कोई गोल नहीं कर सकी थी और लखनऊ की टीम छह-शून्य से आगे चल रही थी। तीसरे हाफ में वाराणसी की टीम ने भी एक गोल किये लेकिन लखनऊ की टीम ने भी तुरंत एक गोल पुन: कर दी। चौथे हाफ में दो गोल कर लखनऊ की टीम 9-1 से मैच जीत गयी।

    वहीं दूसरा मैच रामपुर के स्पोर्ट्स हास्टल और सैफई के मेजर ध्यान चंद स्पोर्ट्स कालेज के बीच हुआ। इस मैच में भी सैफई ने एक तरफा जीत दर्ज की। पहले हाफ के नौवें मिनट में ही सैफई की टीम ने पहला गोल दाग दिया। दूसरे हाफ में दो गोल किये, वहीं तीसरे हाफ में कोई भी टीम गोल नहीं कर सकी, जबकि चौथे हाफ में सैफई की टीम ने चार गोल दागकर मैच को 7-0 से जीत लिया। शनिवार को एस.ए.आई. लखनऊ और स्पोर्ट्स कालेज सैफई तथा स्पोर्ट्स हास्टल लखनऊ और स्पोर्ट्स कालेज लखनऊ के बीच पहला सेमी फाइनल मैच होगा।