Author: Admin

  • नीतीश के राजद के साथ आने के लालू के बयान पर सम्राट चौधरी का पलटवार

    पटना। राजद सुप्रीमो लालू यादव और तेजस्वी यादव की ओर से नीतीश के वापसी के बयान पर उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने शुक्रवार को बयान दिया है। राजधानी दिल्ली में भाजपा केंद्रीय टीम की ओर से बुलाई गई एक बैठक में शामिल होने जा रहे सम्राट चौधरी ने पटना एयरपोर्ट पर पत्रकारों के सवाल का जवाब देते हुए कहा कि यह नीतीश को तय करना है कि भाजपा के साथ गठबंधन में रहना है या राष्ट्रीय जनता दल के साथ। यह लालू को तय नहीं करना है कि नीतीश कुमार किस गठबंधन के साथ रहेंगे।

    उन्होंने कहा कि नीतीश ने अपनी सारी बातें रख दी है। जनता के बीच साफ संदेश गया है तो फिर इसमें लालू को क्या तय करना है। हकीकत तो यह है कि लालू यह जान चुके हैं कि अब हमारा खाता नहीं खुलने वाला है। इसलिए कुछ भी बोले जा रहे हैं।

    तेजस्वी और राहुल गांधी के एक साथ होने पर उन्होंने कहा कि दो भ्रष्टाचार के प्रतीक एक साथ हैं। एक बिहार की जनता को लूटने वाला है और दूसरा देश को लूटने वाला है। आज दोनों एक साथ है। नीतीश कुमार ने 18 वर्षों में बिहार के विकास के लिए काम किया है और आगे भी करेंगे।

  • सर्राफा बाजार में लौटी तेजी, सोना और चांदी की बढ़ी चमक

    सर्राफा बाजार में लौटी तेजी, सोना और चांदी की बढ़ी चमक

    नई दिल्ली,। लगातार गिरावट का सामना कर रहे घरेलू सर्राफा बाजार में शुक्रवार को तेजी नजर आई। सोने की कीमत में आज 200 से 400 रुपये प्रति 10 ग्राम तक की तेजी दर्ज की गई, जिसके कारण देश के ज्यादातर सर्राफा बाजारों में 22 कैरेट सोना 57 हजार रुपये के स्तर के ऊपर कारोबार कर रहा है। सोना की तरह ही चांदी में भी आज 1,000 से 1,100 रुपये प्रति किलोग्राम तक की तेजी आई है। इस तेजी के कारण दिल्ली के सर्राफा बाजार में चांदी 75,600 रुपये प्रति किलोग्राम की कीमत पर बिक रही है।

    देश की राजधानी दिल्ली में 24 कैरेट सोना आज 62,440 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर कारोबार कर रहा है, जबकि 22 कैरेट सोने की कीमत 57,250 रुपये प्रति 10 ग्राम दर्ज की गई। इसी तरह मुंबई में 24 कैरेट सोना 62,290 रुपये प्रति 10 ग्राम और 22 कैरेट सोना 57,100 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बिक रहा है। जबकि चेन्नई में 24 कैरेट सोने की रिटेल कीमत 62,840 रुपये प्रति 10 ग्राम और 22 कैरेट सोने की कीमत 57,400 रुपये प्रति 10 ग्राम दर्ज की गई है।

    इन प्रमुख शहरों के अलावा अहमदाबाद में 24 कैरेट सोना आज 62,340 रुपये प्रति 10 ग्राम की कीमत पर और 22 कैरेट सोना 57,150 रुपये प्रति 10 ग्राम की कीमत पर बिक रहा है। इसी तरह कोलकाता में 24 कैरेट सोना 62,290 रुपये प्रति 10 ग्राम और 22 कैरेट सोना 57,100 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर पहुंचा हुआ है।लखनऊ के सर्राफा बाजार में 24 कैरेट सोना आज 62,440 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर और 22 कैरेट सोना 57,250 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बिक रहा है।

    पटना में 24 कैरेट सोने की कीमत 62,340 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई है, जबकि 22 कैरेट सोना 57,150 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बिक रहा है। इसी तरह जयपुर में 24 कैरेट सोना 62,440 रुपये प्रति 10 ग्राम और 22 कैरेट सोना 57,250 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बिक रहा है। देश के अन्य राज्यों की तरह कर्नाटक, तेलंगाना और ओडिशा के सर्राफा बाजार में भी सोने की कीमत में तेजी दर्ज की गई है। इन तीनों राज्यों की राजधानियों बेंगलुरु, हैदराबाद और भुवनेश्वर में 24 कैरेट सोना आज 62,290 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर कारोबार कर रहा है। इन तीनों शहरों के सर्राफा बाजारों में 22 कैरेट सोना 57,100 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बिक रहा है।

  • रिश्वत के आरोप में सीबीआई ने जालंधर पासपोर्ट अधिकारियों को किया गिरफ्तार

    रिश्वत के आरोप में सीबीआई ने जालंधर पासपोर्ट अधिकारियों को किया गिरफ्तार

    नई दिल्ली। केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने रिश्वत मामले में क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय जालंधर के तीन अधिकारियों, क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी (आरपीओ) और दो सहायक पासपोर्ट अधिकारियों (एपीओ) को गिरफ्तार किया है।

    इसमें क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी अनुप सिंह और सहायक पासपोर्ट अधिकारी हरिओम व संजय श्रीवास्तव का नाम शामिल है। तलाशी के दाैरान सीबीआई ने इनके कब्जे से 20 लाख रुपये नकद और आपत्तिजनक दस्तावेज भी बरामद किए हैं।

    सीबीआई ने एक शिकायत पर क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय जालंधर के एक सहायक पासपोर्ट अधिकारी के खिलाफ मामला दर्ज किया था। शिकायतकर्ता का आरोप था कि उसने अपनी पोती और पोते के संबंध में नए पासपोर्ट के लिए आवेदन किया था।

    जब वह दोनों पासपोर्ट की स्थिति की जांच करने के लिए आरोपित एपीओ से मिला तब आरोपित ने पासपोर्ट जारी करने के लिए उससे 25 हजार रुपये की रिश्वत की मांग की थी। शिकायत के बाद जांच पड़ताल में तीनों की संलिप्तता पाई गई थी।

  • संदेशखाली का मामला पहुंचा सुप्रीम कोर्ट, सीजेआई ने वकील से कहा- सुनवाई होगी, बेजा दबाव न बनाएं

    संदेशखाली का मामला पहुंचा सुप्रीम कोर्ट, सीजेआई ने वकील से कहा- सुनवाई होगी, बेजा दबाव न बनाएं

    नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट में आज पश्चिम बंगाल के संदेशखाली मामले को उठाया गया। वकील अलख आलोक श्रीवास्तव ने चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली बेंच के समक्ष इस मामले को मेंशन किया। तब चीफ जस्टिस ने कहा कि मामले को ई-मेल करें, हम देखेंगे।

    मेंशनिंग के दौरान जब चीफ जस्टिस ने अलख आलोक श्रीवास्तव से कहा कि आप ई-मेल करें, हम देखेंगे। तब श्रीवास्तव ने कहा कि हमने मेल किया है। इस पर चीफ जस्टिस ने पूछा कि आपने कब मेल किया। तब श्रीवास्तव ने कहा कि सुबह मेल किया है। इस पर चीफ जस्टिस ने श्रीवास्तव पर नाराजगी जताते हुए कहा कि आप सुबह मेल करते हैं और फिर मेंशन कर दबाव बनाना चाहते हैं। कम से कम कुछ समय तो देंगे। तब श्रीवास्तव ने कहा कि मामला बहुत जरूरी है, लिहाजा मामले में तत्काल सुनवाई की जाए। इस पर चीफ जस्टिस ने श्रीवास्तव पर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि सुप्रीम कोर्ट नियमों के तहत काम करेगा। आपके दबाव में हम लिस्टिंग का कोई आदेश जारी नहीं करेंगे।

    अलख आलोक श्रीवास्तव ने याचिका दायर कर संदेशखाली हिंसा पीड़ितों को मुआवजा देने और इस मामले में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। याचिका में इस मामले का ट्रायल पश्चिम बंगाल से बाहर कराने की मांग की गई है। इसके अलावा इस मामले की जांच उसी तरह करने की मांग की गई है, जैसे मणिपुर हिंसा मामले की जांच तीन जजों की कमेटी ने की।

  • युवक का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी

    युवक का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी

    धनबाद। धनबाद के भूली ओपी अंतर्गत ”डी” ब्लॉक दुर्गा मंदिर के बगल में पार्क की दीवार और मध्य विद्यालय के बाउंड्री के बीच एक युवक का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। शुक्रवार अहले सुबह लोगों ने एक युवक का शव देखा। शव मुंह के बल पड़ा था। इसके कारण पहचान नहीं हो पा रही थी।

    स्थानीय लोगों ने तत्काल इसकी सूचना भूली पुलिस को दिया, जिसके बाद शव को बाहर निकाला गया। शव को बाहर निकालने के बाद स्थानीय लोगों ने शव की पहचान नंदन पासवान (26) के रूप में की गई है। नंदन पासवान के शव मिलने की खबर सुनकर परिजन रोते हुए घटना स्थल पर पहुंचे। परिजन नंदन पासवान को अस्पताल ले जाना चाहते थे। पुलिस के समझाने के बाद भी परिजन काफी देर तक अड़े रहे, जिससे मौके पर लोगों की काफी भीड़ जमा हो गई।

    दलबल के साथ मौके पर पहुंचे भूली ओपी प्रभारी महेश चंद्र ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और शव का पंचनामा बनवाया। भूली ओपी प्रभारी महेश चंद्र ने दुर्गा मंदिर के बाहर लगे सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला।

    सीसीटीवी फुटेज में नंदन पासवान अकेले बैठा दिखा और फिर नंदन पासवान औंधे मुंह गिर पड़ा, जिसके बाद नंदन पासवान नहीं उठा। मृतक नंदन पासवान के बड़े भाई चंदन पासवान ने मृतक के दोस्तो ंपर ही शराब पिलाकर मारने का आरोप लगाया है। चंदन पासवान ने आरोप लगाते हुए कहा कि कुछ दिन पहले उनलोगो का झगड़ा हुआ था। उसी गुस्से में मेरे भाई को अत्यधिक शराब पिलाकर हत्या कर दी गई।

    भूली ओपी प्रभारी महेश चंद्र ने बताया कि भूली डी ब्लॉक दुर्गा मंदिर के बगल में पार्क के बाउंड्री के पास शव मिलने की सूचना मिली थी। शव को बाहर निकाल कर पंचनामा किया गया है। सीसीटीवी फुटेज की जांच की गई है। पोस्टमार्टम के लिए शव को भेजा जा रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारण का पता चलेगा।

  • भगवान राम को काल्पनिक बताने वाले कांग्रेसी भी अब जय सिया राम बोलने लगे हैं : प्रधानमंत्री मोदी

    भगवान राम को काल्पनिक बताने वाले कांग्रेसी भी अब जय सिया राम बोलने लगे हैं : प्रधानमंत्री मोदी

    – अबकी बार एनडीए सरकार 400 पार

    – विकसित भारत बनाने के लिए हरियाणा का विकसित होना बहुत जरूरी

    रेवाड़ी/नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को हरियाणा के रेवाड़ी से कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा और कहा कि भगवान राम को काल्पनिक बताने वाले कांग्रेसी भी अब जय सिया राम बोलने लगे हैं।

    प्रधानमंत्री ने रेवाड़ी में स्वास्थ्य, रेल और पर्यटन क्षेत्र से जुड़ी 10 हजार करोड़ रुपये की विभिन्न विकास परियोनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। इस मौके पर प्रधानमंत्री ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि देश की इच्छा थी कि अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण हो, आज पूरा देश भव्य राम मंदिर में विराजे रामलला के दर्शन कर रहा है। कांग्रेस के लोग, जो भगवान राम को काल्पनिक बताते थे, जो कभी नहीं चाहते थे कि राम मंदिर बने, वो भी जय सिया राम करने लगे हैं।

    उन्होंने कहा कि देश-दुनिया में मोदी की गारंटी योजना की चर्चा है। रेवाड़ी तो मोदी की गारंटी का सबसे पहला गवाह है। यहां प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के रूप में मैंने देश को कुछ गारंटियां दी थीं। देश की इच्छा थी कि दुनिया में भारत की साख बढ़े, वो हमने करके दिखाया। देश की इच्छा थी कि अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण हो। भव्य मंदिर का निर्माण हुआ। जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने की बात कही थी, आज ये आर्टिकल इतिहास के पन्नों में कहीं खो गया है। उन्होंने कहा कि लोगों ने एक और संकल्प लिया है और जनता जनार्दन कह रही है, जिसने 370 हटाया उस भाजपा का टीका 370 सीटों से होगा।

    प्रधानमंत्री ने कहा कि 2013 में जब मुझे भाजपा ने प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित किया गया था, तब मेरा पहला कार्यक्रम रेवाड़ी में हुआ था और रेवाड़ी ने मुझे 272 पार का आशीर्वाद दिया था। आपका वो आशीर्वाद सिद्धि बन गया। अब लोग कह रहे हैं कि मैं फिर एक बार रेवाड़ी आया हूं तो आपका आशीर्वाद है- अबकी बार एनडीए सरकार 400 पार। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में सीटें महत्वपूर्ण हैं, लेकिन मेरे लिए लोगों का आशीर्वाद बहुत बड़ी संपत्ति है। पूरी दुनिया में भारत आपके आशीर्वाद के कारण नई ऊंचाइयों पर पहुंचा है। प्रधानमंत्री ने लोगों से कहा कि अब मुझे अपने तीसरे कार्यकाल में भारत को दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाने के लिए आपके आशीर्वाद की जरूरत है।

    कांग्रेस पर हमला करते हुए उन्होंने कहा, “कांग्रेस का ट्रैक रिकॉर्ड देश की आधे से अधिक आबादी को दशकों तक छोटी-छोटी जरूरतों से दूर रखने, सिर्फ एक ही परिवार के हित को देशवासियों के हित से ऊपर रखने, घोटालों, सेना और सैनिक दोनों को कमजोर करने का है।” प्रधानमंत्री ने लोगों को आगाह करते हुए कहा कि आज भी कांग्रेस की टीम, नेता और नीयत वही है। प्रधानमंत्री ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी का नाम लिये बिना तंज कसते हुए कहा कि एक परिवार के मोह में फंसी कांग्रेस आज अपने इतिहास के सबसे दयनीय दौर से गुजर रही है। इनके नेता से अपना एक स्टार्टअप नहीं संभल रहा, ये लोग देश संभालने का सपना देख रहे हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नेता एक-एक कर पार्टी छोड़ कर जा रहे हैं। आज स्थिति ये है कि कांग्रेस के पास अपने कार्यकर्ता तक नहीं बचे हैं। जहां सरकार में हैं, वहां इनसे सरकारें तक नहीं संभल रही हैं।

    प्रधानमंत्री ने अपनी यूएई और कतर की हालिया यात्रा का जिक्र करते हुए कहा कि भारत को अब हर कोने से जो सम्मान मिलता है, वह अकेले मोदी का नहीं, बल्कि हर भारतीय का है। उन्होंने कहा कि 10 सालों में भारत 11वें स्थान से ऊपर उठ कर 5वें स्थान की आर्थिक महाशक्ति बना, ये भी आपके आशीर्वाद से हुआ है। अब मुझे अपने तीसरे कार्यकाल में आने वाले सालों में भारत को दुनिया कि तीसरी सबसे बड़ी आर्थिक ताकत बनाने के लिए आपका आशीर्वाद चाहिए।

    प्रधानमंत्री ने कहा कि हरियाणा की डबल इंजन सरकार वर्ल्ड क्लास इंफ्रास्ट्रक्चर के निर्माण को लेकर प्रतिबद्ध है। विकसित भारत बनाने के लिए हरियाणा का विकसित होना बहुत जरूरी है। हरियाणा तभी विकसित होगा जब उसके पास आधुनिक सड़कें, रेलवे का आधुनिक नेटवर्क और बड़े अस्पताल होंगे। उन्होंने कहा कि आज पूरा विश्व भारत में निवेश के लिए उत्सुक है। और निवेश के लिए हरियाणा एक उत्तम राज्य बनकर उभर रहा है।

  • पश्चिम बंगाल में राष्ट्रपति शासन लागू करने की सिफारिश की है: अरुण हलदर

    पश्चिम बंगाल में राष्ट्रपति शासन लागू करने की सिफारिश की है: अरुण हलदर

    नई दिल्ली। राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष अरुण हलदर ने पश्चिम बंगाल में संदेशखाली के दौरे बाद यहां एक बयान में राज्य में राष्ट्रपति शासन लागू करने की सिफारिश की है।

    संदेशखाली का दौरा करने के बाद शुक्रवार को मीडिया से बातचीत में दिल्ली लौटे अरुण हलदर ने कहा कि मुद्दा अत्यधिक संवेदनशील हो गया है। हमने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को अपनी रिपोर्ट सौंप दी है। इसमें पश्चिम बंगाल में राष्ट्रपति शासन लगाने की सिफारिश की गई है।

    आयोग के अध्यक्ष अरुण हलदर ने कहा कि सात सदस्यों की टीम गुरुवार को संदेशखाली गई थी। आयोग के लोग वहां गए थे, लेकिन पुलिस ने पीड़ितों से मिलने ही नहीं दिया। जैसे तैसे कर परिवार वालों से टीम के सदस्य मिल सके। पुलिस को आयोग का सम्मान करना चाहिए था लेकिन पुलिस किसी पार्टी के कार्यकर्ताओं की तरह काम कर रही थी। हलदर ने कहा कि पुलिस को हमारे साथ सहयोग करना चाहिए था, लेकिन पुलिस ने ऐसा नहीं किया।

  • चाचा शिवपाल यादव पर दांव लगायेंगे अखिलेश, समीकरण वाली सीट की तलाश

    चाचा शिवपाल यादव पर दांव लगायेंगे अखिलेश, समीकरण वाली सीट की तलाश

    लखनऊ, । समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव आगामी लोकसभा चुनाव 2024 में अपने चाचा शिवपाल सिंह यादव पर दांव लगायेंगे। शिवपाल यादव के कद को देखते हुए समीकरण वाली लोकसभा सीट की तलाश की जा रही है। जिसमें आजमगढ़, इटावा और मैनपुरी की लोकसभा सीटों की चर्चा हो रही है।

    शिवपाल सिंह यादव को लोकसभा चुनाव में उतारने के एक प्रश्न पर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मीडिया से कहा कि चाचा और मैं दोनों ही लोकसभा चुनाव के मैदान में उतरेंगे। लोकसभा सीटों का चयन होना बाकी है। समाजवादी पार्टी की सूची जल्द ही जारी होगी।

    उत्तर प्रदेश में लोकप्रिय नेता के रुप में पहचाने जाने वाले शिवपाल सिंह यादव ने जब अपनी राजनीतिक पार्टी बना ली थी। उस वक्त इटावा क्षेत्र में शिवपाल सिंह यादव की सर्वाधिक लोकप्रियता थी, जो आज भी बरकरार है। वैसे आजमगढ़ लोकसभा सीट, जिस पर कभी अखिलेश यादव खुद चुनाव लड़कर जीते थे, उसे भी अपने हाथ में फिर से लाने के लिए समाजवादी पार्टी की कोर कमेटी विचार कर रही है।

  • कुशीनगर में बालक की हत्या, सौतेली मां पर शक

    कुशीनगर में बालक की हत्या, सौतेली मां पर शक

    kushinagar childe murder polic mother

    कुशीनगर। जिले के कसया थाना क्षेत्र के डुमरी चुरामन छपरा में शुक्रवार की सुबह एक चार वर्षीय बालक की लाश मिली है। बालक के शरीर पर मिले जख्म के निशान को देखकर लोग हत्या की आशंका जता रहे हैं। पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज बालक के सौतेली मां से पूछताछ कर रही है। मृत बालक के पिता रोजगार के सिलसिले में गोवा रहते हैं, उसका पालन पोषण सौतेली मां करती थी।

    उल्लेखनीय है कि गांव के अजय विश्वकर्मा के पहली पत्नी की मृत्यु तीन वर्ष पूर्व हुई थी। उस समय उनका पुत्र आलोक एक वर्ष का था। बच्चों की परवरिश के लिए उसने दूसरी शादी माया के साथ किया। विश्वकर्मा रोजगार के सिलसिले में अक्सर बाहर ही रहते हैं। इस समय वह गोवा में हैं। सुबह लगभग पांच बजे उसके घर औरत के रोने की आवाज सुनकर गांव के लोग जुटे तो देखा कि सौतेली मां ने मासूम आलोक को जमीन पर कपड़े से ढक कर सुलाया है। पूछा गया तो बताई की बच्चा बीमार था। जिला अस्पताल में इलाज के लिए ले गई थी। वहीं उसकी मृत्यु हो गई।

    महिला के चाल-चलन और सौतेले पुत्र के साथ पूर्व में किए गए बर्ताव को देखकर गांव वालों को सहसा इस बात का विश्वास नहीं हुआ। किसी ने पुलिस को सूचित कर दिया। पुलिस ने पूछताछ की और मासूम के शरीर से कपड़ा हटाकर देखा तो उसके पीठ, गर्दन और छाती पर जख्म के निशान मिले। पुलिस ने सौतेली मां से कुछ कड़ाई से पूछताछ किया तो बताया कि इसने गंदा समान खाया था, इस पर मैंने मारा था। मौके पर मौजूद विश्वकर्मा के छोटे भाई शैलेश ने अपनी भाभी पर बालक की हत्या करने का आरोप लगाया और तहरीर सौंपी। इस पर पुलिस ने सौतेली मां को हिरासत में ले लिया।

    प्रभारी निरीक्षक गिरजेश उपाध्याय ने बताया कि मासूम बालक की संदिग्ध मौत के मामले में उसकी सौतेली मां को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। अंत्य परीक्षण रिपोर्ट मिलने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो सकेगी।

  • सड़क दुर्घटना में मामा की मौत, भांजा घायल

    सड़क दुर्घटना में मामा की मौत, भांजा घायल

    फिरोजाबाद,। थाना शिकोहाबाद क्षेत्र अन्तर्गत मैनपुरी रोड पर शुक्रवार को मैक्स के रौंदने से बाइक सवार मामा की मौत हो गई, जबकि भांजा घायल हो गया। घायल को पुलिस ने उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।

    नगला राजा राम कंथरी निवासी बॉबी राजपूत (30) पुत्र धनपाल बाइक पर अपने भांजे विवेक निवासी नगला कलु जसराना को लेकर कहीं जा रहा था। तभी शिकोहाबाद के मैनपुरी रोड पर एक तेज रफ्तार लोडर मैक्स ने बाइक सवारों को रौंद दिया। हादसे में बाइक सवार बॉबी की मौत हो गई। जबकि उसका भांजा विवेक नगला कलु जसराना गंभीर रूप से घायल हो गया।

    घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। गुसाई भीड़ ने जाम लगा दिया। परिवार के लोगों ने शव को उठाने नहीं दिया। पुलिस ने शव उठाने का प्रयास किया तो हल्की झड़प भी हो गई। कड़ी मशक्कत के बाद परिवार के लोगों के समझा बुझाकर पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा है। मृतक खादी भंडार पर काम करता था।परिजनों के अनुसार मृतक व घायल आपस में मामा—भांजे हैं। पुलिस घटना की जांच कर रही है।