Author: Admin

  • मऊ में पेटीएम बना फ़्रॉड का माध्यम, 66,752 रुपये को पुलिस ने कराया वापस

    मऊ में पेटीएम बना फ़्रॉड का माध्यम, 66,752 रुपये को पुलिस ने कराया वापस

    सरफराज अहमद
    पुलिस अधीक्षक मऊ श्री इलामारन जी के निर्देशन में अपराध/अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में साइबर अपराध के माध्यम से आंनलाइन ठगी गयी धनराशि वापस दिलाने व साइबर अपराध पर प्रभावी कार्यवाही के परिप्रेक्ष्य में थाना दक्षिणटोला साइबर पुलिस टीम द्वारा सार्थक प्रयास करते हुए पेटीएम के माध्यम से पीडित शमीम अहमद नि0 डोमनपुरा गोलवा थाना दक्षिणटोला जनपद मऊ के कुल धनराशि 28,000 रुपये की सम्पूर्ण धनराशि अथक परिश्रम कर उनके खाते में वापस कराया गया।

    आवेदक द्वारा उच्चाधिकारियों व थाना दक्षिणटोला के अधिकारी/ कर्मचारियों का आभार व्यक्त किया । साइबर अपराध किसी के साथ और किसी भी प्रकार से घटित हो सकता है। बस जागरुक रहकर ही साइबर से बचा जा सकता है।
    बरामदकर्ता पुलिस टीम–
    प्रभारी निरीक्षक धर्मेन्द्र कुमार सिंह, निरीक्षक अपराध श्री राजीव कुमार, क0ऑ0 रविकांत सौंधिया, म0का0 प्रीति सिंह, का0 मुकेश भारती थाना दक्षिणटोला जनपद मऊ।
    साथ ही साथ थाना घोसी साइबर पुलिस टीम द्वारा अन्जान व्यक्ति द्वारा वादी के खाते से निकाले 38752 रुपये पीडित नरेन्द्र चौरसिया पुत्र मदन चौरसिया निवासी कस्बा खास थाना घोसी जनपद मऊ के कुल धनराशि 38752 रुपये की सम्पूर्ण धनराशि वापस कराया गया।

  • मऊ में ई रिक्शा चालक को पीट रहें दारोगा की वायरल हुई वीडीओ

    मऊ में ई रिक्शा चालक को पीट रहें दारोगा की वायरल हुई वीडीओ

    सरफराज अहमद
    मऊ। कोतवाली के हठीमदारी पुलिस चौकी प्रभारी द्वारा ई रिक्सा चालक को मारने पीटने की एक वीडीओ वायरल हो रही हैं। वीडियो की खरी दुनिया पुस्टि नहीं कर रही हैं.।

    वीडीओ में दारोगा के द्वारा ई रिक्शा चालक को इस लिए पीटते देखा जा रहा क्योंकि उसने पिट रहें पुलिस कर्मचारी के साथी को कही ले जाने से मना कर दिया हैं। पीटने के बाद पुलिस कर्मचारी द्वारा रिक्शा पर बैठ कर, उसे साथ ले जाया गया

  • वित्तीय घोटाले में हटाई गई प्रधान,  प्रधान पति ने विद्यालय में किया हंगामा पठन पाठन में उत्पन्न किया अवरोध, तहरीर

    वित्तीय घोटाले में हटाई गई प्रधान, प्रधान पति ने विद्यालय में किया हंगामा पठन पाठन में उत्पन्न किया अवरोध, तहरीर

    प्रधानाध्यापक को दी जान मारने की धमकी

    प्रधानाध्यापक ने डीएम-एसपी और बीएसए से लगाई गुहार

    सरफराज अहमद
    मऊ ।घोसी ब्लॉक के अंतर्गत इटौरा डोरीपुर स्थित कंपोजिट विद्यालय में बुधवार को वित्तीय घोटाले में हटाई गई प्रधान के पति ने अपने समर्थकों के साथ पहुंच कर हंगामा किया। पठन-पाठन में अवरोध उत्पन्न किया। प्रधानाध्यापक के मना करने पर उनको जान मारने की धमकी दी।

    विद्यालय की छुट्टी हो जाने के बाद बच्चों को ट्रॉफी का लालच देकर निर्माणाधीन रास्ते पर ईंटें उठवा कर वीडियो बनाया। इस संबंध में प्रधानाध्यापक ने जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक और जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को प्रार्थना पत्र लेकर पूर्व प्रधान के पति के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई करने की गुहार लगाई है जिससे विद्यालय में पठन-पाठन का माहौल बाधित न हो।

    बता दें कि इटौरा डोरीपुर में विकास कार्यों में लगभग 8 लाख से अधिक की वित्तीय अनियमितता पाए जाने पर जिलाधिकारी ने गांव की तत्कालीन प्रधान अनुपमा देवी को पद से हटकर विकास कार्यों को करने के लिए त्रिस्तरीय समिति का गठन किया है ।वर्तमान में समिति की ओर से विद्यालय पर जाने वाले मार्ग पर इंटरलॉकिंग का कार्य कराया जा रहा है। इस कार्य में मनरेगा मजदूर और मिस्त्री कार्य कर रहे हैं।

    प्रधानाध्यापक द्वारा उच्चाधिकारियों को दिए गए प्रार्थना पत्र के अनुसार अनुपमा देवी के पति गोविंद राजभर ने अपने कुछ समर्थकों के साथ आकर विद्यालय परिसर में हंगामा किया। प्रधानाध्यापक के मना करने पर उनसे अभद्रता की एवं जान मारने की धमकी दी ।विद्यालय में हंगामा करने से पठन पाठन बाधित हो गया। प्रधानाध्यापक ने गोविंद राजभर से कहा कि विद्यालय के समय में परिसर में बच्चों की पढ़ाई में व्यवधान उत्पन्न मत करिए।

    लेकिन गोविंद राजभर पर इसका कुछ असर नहीं पड़ा उल्टे उसने प्रधानाध्यापक को धमकियां देना शुरू किया। इतना ही नहीं विद्यालय की छुट्टी हो जाने के बाद बच्चों को टाफी देकर उनसे रास्ते पर ईंट उठवाकर वीडियो बनाया और उसे वीडियो को उच्च अधिकारियों को प्रेषित किया। इस संबंध में प्रधानाध्यापक रूपेश पांडेय का कहना है कि जब समिति की ओर से मनरेगा मजदूर काम कर ही रहे हैं तो फिर बच्चों से ईंटें उठवाने की बात घोर हास्यास्पद लगती है, यह निराधार आरोप है और पूर्व प्रधान के पति द्वारा गंवई राजनीति में बच्चों की पढ़ाई में बाधा उत्पन्न की जा रही है और विद्यालय में पठन-पाठन का माहौल खराब किया जा रहा है ।

    उन्होंने बताया कि इस संबंध में जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक और जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को प्रार्थना पत्र दिया जा चुका है।

  • मऊ में आधा दर्जन पत्रकारों पर रंगदारी सहित कई आरोप में मुकदमा दर्ज

    मऊ में आधा दर्जन पत्रकारों पर रंगदारी सहित कई आरोप में मुकदमा दर्ज


    मऊ। एक शिक्षिका से रंगदारी मांगने सहित बी एन एस कि कई अन्य धाराओं में पुलिस ने लम्बी जड्डो झड़ के बाद जिले के आधा दर्जन पत्रकारों पर मुकदमा दर्ज कर जाँच शुरू कर दीं हैं


    पुलिस सूत्रों के अनुसार पीड़िता एक सरकारी विद्यालय में अध्यापिका हैं आरोपी पत्रकारों पर शिक्षिका के बिद्यालय पर पत्रकारों द्वारा समूह में पहुंच कर घंटो रुक कर वहा पर अनर्गल आरोप लगाते हुए खबर रोकने के नाम पर खर्चे के मद में रंगदारी मांगने का आरोप हैं, अधिक जानकारी के लिए निचे की हेडिंग को क्लिक करें।

    पुलिस मामले में सुचना प्रोद्योगिकी अधिनियम कि धारा 67 भीं जोड़ी हैं
    बहरहाल मामले में पुलिस जाँच कर रही हैं। आरोपियों में 1 – एबीपी न्यूज से राहुल सिंह,भारत समाचार से विनय ज्ञानचंद, न्यूज18 लोकल से राजीव शर्मा, दैनिक भास्कर डिजिटल से अमित सिंह चौहान, यूट्यूबर संजय यादव

  • मऊ में अनधिकृत रूप से सरकारी स्कूल में प्रवेश कर पठन पाठन को अवरुद्ध करने व सरकारी कार्यों में बाधा डालने के आरोप में 4 पत्रकारों पर कभी भी दर्ज हो सकता हैं मुकदमा

    मऊ में अनधिकृत रूप से सरकारी स्कूल में प्रवेश कर पठन पाठन को अवरुद्ध करने व सरकारी कार्यों में बाधा डालने के आरोप में 4 पत्रकारों पर कभी भी दर्ज हो सकता हैं मुकदमा

    सरफराज अहमद
    मऊ। मऊ में कुछ ब्यक्तियो के द्वारा खुद को पत्रकार बताते हुए सरकारी कार्यों में बाधा डालने और सरकारी कर्मचारी को धमकिया जाने कि खबर हैं। मामले में प्राथमिक बिद्यालय में अध्यापिका रागनी मिश्रा के द्वारा शनिवार को पुलिस अधीक्षक डा इलामारन जी को प्रार्थना पत्र दें कर न्याय की गुहार लगाई गई हैं, मामले में कभी भी प्रथमिकी दर्ज हो सकती हैं।


    पुलिस सूत्रों के अनुसार पीड़ित अध्यापिका ने एसपी मऊ को शनिवार को जिस अप्लीकेशन के साथ न्याय की गुहार लगाई हैं उसका कुछ अंश इस प्रकार हैं जिसको अध्यापिका से लेकर साभार प्रकाशित किया जा रहा हैं।

    विषयः-दिनांक-12.12.2024 को प्रभारी निरीक्षक, थाना सरायलखन्सी, मऊ को दिये गये तहरीर के क्रम में श्री राहुल सिंह, अभिषेक सिंह, अमित सिंह चौहान, संजय यादव, राजीव शर्मा व विनय ज्ञानचन्द के विरूद्ध प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराने के सम्बंध में।

    महोदय,

    सादर निवेदन के साथ अनुरोध करना है कि प्रार्थीनी बेसिक शिक्षा विभाग में अध्यापिका है व साथ में कथावाचक भी है। प्रार्थीनी के विद्यालय में बिना सक्षम स्तर की अनुमति के ही अपने को पत्रकार बताते हुए श्री राहुल सिंह, अभिषेक सिंह, अमित सिंह चौहान, संजय यादव, राजीव शर्मा व विनय ज्ञानचन्द विद्यालय में घुस कर सबको डरा धमकाकर मेरे विरूद्ध विडियों बनाया और धनउगाही के मकसद से सोशल मिडिया पर वायरल किया।

    इन लोगों द्वारा प्रतिमाह 10000 रू0 की मांग की गयी और न देने पर बी०एस०ए० को आधार बनाकर बदनाम करने की धमकी भी दी गयी। उपरोक्त पत्रकारों द्वारा मेरे चरित्र व व्यक्तिगत जीवन पर आघात किया गया है, जिससे मैं पूरी तरह आहत हूं। पूरी बात मैने अपने प्रत्यावेदन दिनांक-12.12.2024 में लिखा है।

    थानाध्यक्ष महोदय द्वारा 24 घण्टे के अन्दर कार्यवाही की बात कही गयी थी, परन्तु अब तक आरोपियों के विरूद्ध मुकदमा दर्ज नहीं हुआ है। यह लोग सोशल मीडीया के माध्यम से रोज मुझे अपमानित करने का काम कर रहे हैं और आत्महत्या के लिए उक्सा रहे हैं। अमित चौहान द्वारा तो फेसबुक पर सैंया भये कोतवाल तो डर काहें का जैसा घृणित पोस्ट किया गया है।

    यह भी अवगत कराना है कि दिनांक 12.12.2024 को जब मैं प्राथमिकी दर्ज कराने जा रही थी तो मेरे मो० पर 9621881409 न0 से धमकी भरा फोन आया और एफ०आई०आर० दर्ज न कराने व कार्यवाही करा देने की बात कही गयी।

    अतः दिनांक-12.12.2024 को दिये गये प्रत्यावेदन को संलग्न कर महोदय से निवेदन है कि श्री राहुल सिंह, अभिषेक सिंह, अमित सिंह चौहान, संजय यादव, राजीव शर्मा व विनय ज्ञानचन्द के विरूद्ध प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करने हेतु सम्बंधित थाना प्रभारी को निर्देशित करने का कस्ट करें।

  • मऊ के घोसी में शांत हुआ बवाल, अब उपद्रवियों पर कार्यवाही कि तैयारी

    मऊ के घोसी में शांत हुआ बवाल, अब उपद्रवियों पर कार्यवाही कि तैयारी

    घोसी से “सरफराज अहमद” की रिपोर्ट

    • कई अफसरों को चोट लगी तो उनके कई वाहन हुए क्षतिग्रस्त

    – अपर पुलिस अधीक्षक ने मीडिया को दी जानकारी

    मऊ। घोसी में पुलिस ने बवाल शांत करा, उपद्रवियों को घेरने कि कार्यवाही शुरू कर दी है। मीडिया से बातचीत में पुलिस ने इस बात कि जानकारी दी है।


    अपर पुलिस अधीक्षक ने मीडिया से बातचीत में बताया को दो बाइक सवार की आपस में भिड़ंत के बाद जो सड़क पर उपद्रव हुआ है, उसकी सजा उपद्रवियों को जरूर मिलेगी फिलहाल सड़क का उपद्रव शांत करा दिया गया है।

    अपराध पुलिस अधीक्षक ने बताया कि उपद्रवियों के उपद्रव में क्षेत्राधिकारी घोसी, इंस्पेक्टर घोसी को चोटे आई है और पुलिस के 2, 3 वाहन क्षतिग्रस्त हुए है। पुलिस पीड़ित का मुकदमा दर्ज कर अब उपद्रवियों के खिलाफ कार्यवाही के लिए आगे बढ़ रही है,।

    पुलिस ने अभी तक इस मामले में कितने लोगो के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है? कितने लोग गिरफ्तार किये गए है, के स्पस्ट जानकारी खरी दुनिया को नहीं हो सकी है।

  • मऊ के घोसी में बवाल, बावालियो और पुलिस बीच वार्ता शुरू

    मऊ के घोसी में बवाल, बावालियो और पुलिस बीच वार्ता शुरू


    मऊ, घोसी में बावालियो और पुलिस प्रसाशन के बीच वार्ता शुरू हो गई है। बवालियो ने पुलिस से कौन सी मांग रखी है जिसको पुलिस ने मान लिया है, को लेकर स्थिति स्पस्ट नहीं है, लेकिन बवालियो कि और से कुछ लोगो ने पुलिस से वार्ता को आगे है, संभावना जताई जा रही है कि स्थिति पर पुलिस कि पकड़ मजबूत हो जाएगी।

    घटना को लेकर अपर पुलिस अधीक्षक ने मीडिया को जानकारी में दी

  • मऊ के घोसी में बवाल, पब्लिक को वार्ता के लिए आमंत्रित कर रहा प्रसाशन

    मऊ के घोसी में बवाल, पब्लिक को वार्ता के लिए आमंत्रित कर रहा प्रसाशन


    (कार्यालय संवाददाता )
    मऊ. सड़क हादसे के बाद चाकूबाजी उपरांत बढ़े बवाल को नियंत्रित करने के लिए जिलेनके आला अधिकारी सड़क पर उतर कर पब्लिक से वार्ता का आमंत्रण दें रहें है, फिलहाल एक तरफ पुलिस तो दूसरी तरफ पब्लिक ख़डी है।

    मौके पर मौजूद खरी दुनिया के पत्रकार सरफराज अहमद ने बताया कि, मौके पर उपद्रवियों को शांत करने को लेकर पुलिस सड़क पर है, उन पर नियंत्रण पाने के लिए जद्दोजहद कर रही है । जिले के अधिकांश आला अफसरों का रुख घोसी की तरफ हो चला है। प्रसाशन मामले को वार्ता के माध्यम से निपटाना चाहता है, जिसके क्रम में पब्लिक में वार्ता का आमंत्रण दिया जा रहा है।

  • मऊ के घोसी में बवाल, मौके पर पुलिस

    मऊ के घोसी में बवाल, मौके पर पुलिस

    सरफराज अहमद

    मऊ। मऊ के थाना घोसी इलाके में सड़क हादसे में घायल को लेकर दो पक्षो में तू तू मैं मैं ने बात आगे बढ़ा दी, बीच बचाव को मैदान में उत्री पुलिस पर अचानक पथराव में कई पुलिस अधिकारियो को छोटे लगी है तो और उनके वाहन क्षतिग्रस्त हो गए है

    पुलिस सूत्रों के अनुसार मौके पर पुलिस और खुराफ़ातियों के बीच माहौल गर्म देखा जा रहा है। घोसी के मधुबन मोड़ पर दो बाइक सवार की आमने सामने की टककर के बीच कहासूनी के दौरान चाकूबाजी हो गई जिसको लेकर मौके हालात गर्म हो गए, मामले में कार्यवाही को लेकर मौके पर आई पुलिस पर इलाकई लोगो ने पथराव कर दिया जिससे पुलिस के कई वाहन क्षतिग्रस्त हो गए तो वही पर कई अफसर घायल हो गए है. घटना को लेकर समाचार दिए जाने तक आधिकारिक पुस्टि नहीं हो सकी है, मौके पर खरी दुनिया के संवाददाता मौजूद है