Blog

  • देवरिया जिले में अलग-अलग मिले सात शव

    देवरिया जिले में अलग-अलग मिले सात शव

    देवरिया,। जनपद के अलग-अलग थाना क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर सात शव मिले हैं। मृतकों में एक किशोरी, बुजुर्ग (अज्ञात ) और 30 से 36 साल आयु के लोग शामिल हैं। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी।

    भटनी थाना क्षेत्र के बहोरवा के रहने वाले संतोष प्रसाद (36) पुत्र रामाशंकर का शव गांव के पास रेलवे ट्रैक के किनारे मिला। आठ साल पहले वह घर छोड़कर कहीं चला गया था। अचानक उसका शव रेलवे ट्रैक पर पाये जाने पर लोगतरह- तरह की चर्चा कर रहे हैं। पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच में जुट गई है।

    सदर कोतवाली क्षेत्र के देवरिया खास निवासी घनश्याम मणि त्रिपाठी (55) की लाश कमरे में मिली। लार थाना पुलिस को एक पचास वर्षीय बुजुर्ग का शव मिला है। वहीं,इसी थाना क्षेत्र में दक्षिण मोहल्ला के रहने वाले दीपक कनौजिया (35) की करंट लगने से मौत हो गई। पुलिस शव को पोस्टमार्टम भेजकर आगे की कार्रवाई कर रही है जबकि इसी थाना क्षेत्र के दोगारी मिश्र निवासी राजू यादव (30) का शव चूरी गली में मिलने की खबर मिली। पुलिस ने मृतक की पहचान कर ली। घरवालों ने बताया कि वह मजूदरी करके परिवार का भरण पोषण करता था। उसकी मौत से परिवार के लोग सदमें में हैं।

    भलुअनी थाना क्षेत्र में भगवानपुर की रहने वाली पूजा चौहान (18) का शव कमरे में पाया गया। बेटी की मौत को लेकर परिवार के लोग भी कुछ बता नहीं पा रहे है। इससे पुलिस मामले को संदिग्ध मानकर जांच शुरू कर दी है। इसके अलावा खुखुन्दू थाना क्षेत्र के बरडीहा लाला के रहने वाले अनवर हुसैन (35) की लाश खुखुंदू चौराहे पर मिली है। पुलिस ने विधिक कार्रवाई कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

  • मनरेगा में भ्रष्टाचार का विरोध करने पर पंचायत मित्र की प्रधान ने कराई हत्या, पांच गिरफ्तार

    मनरेगा में भ्रष्टाचार का विरोध करने पर पंचायत मित्र की प्रधान ने कराई हत्या, पांच गिरफ्तार

    मीरजापुर। गरीब मजदूरों को रोजगार देने वाली मनरेगा योजना में अनैतिक कार्य का विरोध करना पंचायत मित्र को भारी पड़ गया। हेराफेरी में रोड़ा बन रहे पंचायत मित्र को रास्ते से हटाने के लिए साथियों की मदद से ग्राम प्रधान ने उसकी हत्या करा दी। पुलिस ने शुक्रवार को पांच हत्यारोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। इसमें एक आरोपित चंदौली का रहने वाला है। पिकअप, कार व चार मोबाइल भी बरामद हुआ है।

    अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन ओपी सिंह ने शुक्रवार को प्रेसवार्ता कर पंचायत मित्र हत्याकांड का खुलासा किया। उन्होंने मीडिया से बताया कि मृतक राजीव कुमार मौर्या ग्राम कोठी में पंचायत मित्र था, जो ग्राम प्रधान रामनरेश मौर्या के मनरेगा योजना में किए जा रहे अनैतिक कार्यों का विरोध कर रहा था। पूर्व में ग्राम प्रधान व मृतक के बीच इसी बात को लेकर वाद-विवाद, गाली-गलौज व मारपीट भी हुई थी। अवैध कमाई बंद होने से बौखलाए ग्राम प्रधान ने अपने साथियों के साथ मिलकर योजना बनाई और पंचायत मित्र राजीव की चार पहिया वाहन से कुचलकर हत्या कर दी और खुद बचने के लिए घटना को दुर्घटना का रूप दे दिया।

    पुलिस अधीक्षक अभिनंदन के निर्देश पर अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन व क्षेत्राधिकारी लालगंज के नेतृत्व में लालगंज थाना पुलिस, एसओजी व सर्विलांस की संयुक्त टीम ने शुक्रवार को लालगंज क्षेत्र से हत्या में पांच आरोपित ग्राम प्रधान रामनरेश मौर्या (35) पुत्र राजेन्द्र प्रसाद मौर्या निवासी मड़वा नेवादा कोठी, दिनेश मौर्या (35) पुत्र बेचू प्रसाद मौर्या, शिवकुमार (30) पुत्र श्यामनारायण, संतोष कुमार मौर्या (30) पुत्र सत्यनारायण मौर्या निवासी डांगरकेरी थाना लालगंज व सतीश मौर्या (30) पुत्र रामआसरे मौर्या निवासी रामगढ़ थाना बलुआ जनपद चंदौली को गिरफ्तार कर लिया। आरोपितों की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त पिकअप व कार बरामद कर उसे सीज कर दिया। पुलिस ने चार मोबाइल फोन भी बरामद किए हैं।

    भाई को पहले ही थी हत्या की आशंका

    दरअसल, गत पांच जून को संजय कुमार मौर्या पुत्र किशुन प्रसाद मौर्या निवासी लहंगपुर थाना लालगंज ने अज्ञात लोगों के विरुद्ध थाने में तहरीर दी थी। जिसमें आरोप लगाया था कि उसके भाई पंचायत मित्र राजीव कुमार मौर्या की षड्यंत्र के तहत वाहन से दुर्घटना कर हत्या कर दी गई है।

    पूर्व जिलाध्यक्ष तक पहुंची थी हत्या की आंच

    पंचायत मित्र की हत्या की आंच पहले तो भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष तक जा पहुंची, लेकिन जब गहनता से मामले की जांच हुई तो नया मोड़ आया और आखिरकार हत्या का राज खुल गया। जनसेवा की आड़ में अपनी जेब भरने में लगे ग्राम प्रधान की नियत इस कदर बिगड़ गई कि पंचायत मित्र को मौत के घाट उतार दिया, जो किसी ने सोचा तक नहीं था।

  • मऊ मे 31 जुलाई तक लगाई गई धारा 144

    मऊ मे 31 जुलाई तक लगाई गई धारा 144

    5 या फिर 5 से अधिक ब्यक्तियों को एक जगह पर एकत्रित होने पर पुलिस कर सकती है विधिक कार्यवाही

    मऊ। जिले असामाजिक तत्वों की अवांछनीय गतिविधियों को देखते हुए नगरीय एवं देहाती क्षेत्रो मे कही भी अथवा सम्पूर्ण जनपद मे इनके अवांछनीय गतिविधियों से जनजीवन अस्त ब्यस्त होने की अशंका को देखते हुए जिले धारा १४४ लगाए जाने की खबर है।

    अपर जिला मजिस्ट्रेट सत्यप्रिय सिंह ने बताया असामाजिक तत्वों की अवांछनीय गतिविधियों से सम्पूर्ण मऊ जनपद के नगरीय व देहाती क्षेत्रों में कहीं भी अथवा सम्पूर्ण जनपद में जनजीवन अस्त व्यस्त होने व लोक शान्ति के भंग होने की आशंका उत्पन्न हो गयी है।


    उक्त के दृष्टिगत मुझे यह भी समाधान हो गया है कि मऊ जनपद के सम्पूर्ण क्षेत्र में दिनांक 11 जून 2024 से असामाजिक तत्वों की अवांछनीय गतिविधियों की रोकथाम हेतु अस्त्र शस्त्र लेकर चलने, अवांछित तत्वों द्वारा आपत्तिजनक नारे लगाने तथा आपत्तिजनक भाषण को रोकने एवं बिना अनुमति के 5 या 5 से अधिक व्यक्तियों के एक स्थान पर एकत्र होने को प्रतिषेध करने वाली निषेधाज्ञा तत्काल जारी किया जाना अत्यन्त ही आवश्यक एवं अपरिहार्य हो गया है। ऐसी आपात स्थिति में प्रत्येक सम्बन्धित को व्यक्तिगत नोटिस देना एवं व्यक्तिगत नोटिस का तामिला तथा सुनवायी करना सम्भव नहीं है एवं एक पक्षीय आदेश निर्गत करना आवश्यक हो गया है।


    दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144 के अन्तर्गत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए पूरे जनपद में दिनांक 11 जून 2024 से 31 जुलाई 2024 के रात्रि 11:00 बजे तक प्रभावी रहेगी।
    इस दौरान कोई भी व्यक्ति बिना सक्षम अधिकारी की अनुमति के एक जगह 5 या 5 से अधिक समूह में एकत्र होकर सभा/जुलूस/प्रदर्शन का आयोजन नहीं करेगा।

  • मऊ में मनरेगा के TA पद से चक्रधारी ने दिया इस्तीफा, पड़ोसी ने एक साथ दो सरकारी नौकरियो पर उठाये थे सवाल

    मऊ में मनरेगा के TA पद से चक्रधारी ने दिया इस्तीफा, पड़ोसी ने एक साथ दो सरकारी नौकरियो पर उठाये थे सवाल


    मऊ। जनपद बलिया के एक विद्यालय केशरी देवी बालिका उच्चत्तर माध्यमिक बिद्यालय मे पहले से तैनाती को छुपाकर जनपद मऊ मे मनरेगा मे बतौर तक़ीनीकी सहायक नौकरी करने वाले चक्रधारी सिंह ने विधिक कार्यवाही के डर मे तकनीकी सहायक के पद से त्याग पत्र दे दिया है। हालांकि इस मामले मे शिकायत को जिला समन्वयक मनरेगा ने जानबूझकर जाँच का दबाब बनाकर जाँच नही की है नही तो चक्रधारी सिंह को फिलहाल जेल जाने से नही बचाया जा सकता था


    विभागीय सूत्रों के अनुसार जनपद बलिया के केशरी देवी बालिका उच्चत्तर् माध्यमिक बिद्यालय कंशो रसदा जनपद बलिया मे तैनात चक्रधारी सिंह ने जनपद मऊ मे महात्मा गांधी रोजगार गारेंटी योजना के तहत तकनीकी पद पर वर्ष २००७ मे नौकरी हथियाने का अपराध किया है।

    चक्रधारी सिंह के इस अपराधिक कृत्य का खुलासा उन्ही के गाव के दुष्यन्त ने जनपद मऊ स्थिति अधिकारियो को पत्र लिखकर किया। दुष्यन्त के इस खुलासे के बाद हड़बड़ी मे चक्रधारी सिंह ने मऊ मे तकनीकी सहायक के पड़ से इस्तीफा दे दिया।

    मजे की बात यह है चक्रधारी के इस अपराधिक कृत्य मे रसड़ा के कंशो मे केशरी देवी बालिका उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय की भी तैनाती पर सवाल इत गया है क्योकि तैनाती दौरान केशरी देवी बालिका उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय के प्रबंधक खुद उनके पिता रहे है।

  • मऊ मे हनुमान नगर नगरी स्वास्थ्य केंद्र का सीएमओ ने किया औचक निरीक्षण, 1 को छोड़ सभी गैरहाजिर

    मऊ मे हनुमान नगर नगरी स्वास्थ्य केंद्र का सीएमओ ने किया औचक निरीक्षण, 1 को छोड़ सभी गैरहाजिर

    मौके पर एक स्टाफ मिला, सभी को किया अनुपस्थित

    मऊ। जिले में स्वास्थ्य, चिकित्सा और देखभाल के लिए मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. नन्द कुमार द्वारा नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हनुमान नगर का औचक निरीक्षण किया गया। जिसमें पाया गया कि सभी स्टाफ अनुपस्थित है। सपोर्ट स्टाफ नीतेश पांडेय केवल उपस्थित मिले एवं प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ अभिषेक राय प्रतिपूरक अवकाश पर थे।


    मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. नन्द कुमार ने बताया कि इस निरीक्षण में यह पाया गया कि हनुमान नगर नगरी स्वास्थ्य केंद्र में जगह कि कमी है, जिससे चिकित्सा सेवाएं बाधित होती है, तथा सुव्यवस्थित तरीके से सेवाओं के संचालन में बाधा आती है।

    इसलिए इस जगह को नई जगह पर जल्द से जल्द स्थानांतरित करने के लिए निर्देश दिए गए।

    उन्होंने बताया कि चिकित्सा कर्मियों को समय से चिकित्सालय को खोले तथा मरीजों एवं तीमारदारों को सुव्यवस्थित रूप में सेवाएं उपलब्ध कराये। साथ ही नगरी स्वास्थ्य केंद्र पर अर्बन कोऑर्डिनेटर देवेंद्र यादव को आवश्यक दवाओं कि उपलब्धता सुनिश्चित करने को निर्देशित किया गया।


    स्वास्थ्य केंद्र के सभी अनुपस्थित स्टाफ सोमवार दिनांक 10 जून 2024 को सायं 4 बजे मुख्य चिकित्सा अधिकारी के समक्ष उपस्थित होने के लिए निर्देश दिया।

  • 17 जून को ईद-उल-अज़हा, जानवरो के अवशे़षों को दफन को खोदे जायेंगे लगभग 70 गड्ढ़े

    17 जून को ईद-उल-अज़हा, जानवरो के अवशे़षों को दफन को खोदे जायेंगे लगभग 70 गड्ढ़े

    पालिकाध्यक्ष अरशद जमाल ने सफाई, पानी व दूसरी व्यवस्था का लिया जायजा

    मऊ । पालिकाध्यक्ष अरशद जमाल ने ईद-उल-अज़हा (बक्रईद) के मौके पर प्रकाश, निर्माण, जलकल एवं सफाई से सम्बन्धित सभी प्रकार की व्यवस्था के प्रति पालिका अधिकारियों के साथ अपने कक्ष में एक विशेष समीक्षा बैठक की। इस बैठक में अरशद जमाल ने नगर के समस्त क्षेत्रों में सफाई, प्रकाश, पथ एवं रास्ता मरम्मत तथा जलापूर्ति आदि को सुनिश्चित करने वाली व्यवस्था को लेकर जायजा लेते हुये सम्बन्धित अधिकारियों से बात-चीत की और ईद-उल-अज़हा की आमद से पहले-पहले पालिका द्वारा की जाने वाली समस्त तैयारियों को पूर्ण करने का निर्देश दिया।

    इस दौरान पालिकाध्यक्ष अरसद जमाल ने समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियेां को सफाई, पानी, प्रकाश एवं दूसरी अति आवश्यक व्यवस्था को सुचारू एवं सहज बनाने के लिये सतर्क रहने को भी कहा है। श्री जमाल ने बताया कि शहर स्थित लगभग 54 ईदगाहों में 17 जून को ईद-उल-अज़हा (बक्रईद) की नमाज अदा की जायेगी, जिसकी देख-रेख एवं सुरक्षा की दृष्टि से पालिका कर्मचारियों की भी तैनाती की जानी है।

    इस क्रम में नगर में विशेषकर नमाज वाली मस्जिदों व सम्बन्धित रास्तों की सफाई हेतु पूरा पालिका अमला व्यस्त रहेगा। उन्होंने बताया कि आज की इस बैठक का उद्देश्य ईद-उल-अज़हा के त्योहार को मद्देनजर रखते हुये नगर के समस्त नालों नालियों, पथ-प्रकाश, जलापूर्ति एवं अन्य आवश्यक वस्तुओं तथा जानवरों के शेष-अवशेषों के निपटारे के सम्बन्ध में व्यवस्थित प्रबंधन को सुनिश्चित करने के लिये सम्बन्धित अधिकारियों को इसके लिये प्रतिबद्ध करना था।


    उन्होंने बताया कि कुर्बानी के उपरान्त कुर्बानी के जानवरों के अवशेषों को पालिका द्वारा निस्तारित करने हेतु शहर भर में जगह-जगह लगभग 50 छोटे गड्ढे तथा 20 बड़े गड्ढे खोदकर दफ्नाने का प्रबन्ध सुनिश्चित किया गया है ताकि लोग अपने कुर्बानी के जानवरों का शेष-अवशेष उन्हीं गड्ढ़ों में डम्प करें। इसी के साथ सफाई के लिये सभी क्षेत्रों में उचित संख्या में सफाई कर्मी भी लगाये जायेंगे।

    आवश्यकतानुसार वाटर सप्लाई की सुचारू व्यवस्था हेतु सभी नलकूपों पर जनरेटर की व्यवस्था की जायेगी। उनहोंने बताया कि नगर क्षेत्र में आवश्यकतानुसार पानी के टैंकरों की तैनाती सुनिश्चित की जायेगी क्योंकि ईद-उल-अज़हा (बक्रईद) के पर्व पर पानी की अपेक्षाकृत अधिक आवश्यकता होती है। इसी के साथ विशेष जगहों पर पालिका द्वारा टैंकर एवं आवश्यकतानुसार जेसीबी की तैनाती करने का भी अध्यक्ष जी ने निर्देश दिया है। सफाई हेतु सभी नाले, नालियों एवं अन्य प्वाइंट्स पर भी ब्लिचिंग पावडर के नियमित छिड़काव के निर्देश दे दिये गये हैं।

    पालिकाध्यक्ष ने बताया कि सफाई को मद्देनजर रखते हुये त्योहार के पहले पालिका द्वारा नगर के छोटे नालों एवं नालियों की सफाई कर ली जायेगी जबकि 29 बड़े नालों की सफाई के लिये टेण्डर द्वारा ठेकेदारों को ठेका दिया गया है, काम भी शुरू हो चुका है। उन्होंने बताया कि इस अवसर पर किसी भी स्तर से यदि कोई लापरवाही पायी जाती है तो सम्बन्धित के विरूद्ध विभागीय कार्यवाही की जायेगी।


    इस बैठक में सभासदगण-मुहम्मद इस्माईल, अब्दुस्सलाम शामियाना, सफाई एवं खाद्य निरीक्षक-सत्य प्रकाश, नरेन्द्र कुमार, राजस्व निरीक्षक-अमृता राय, जलकल जेई-पंकज वर्मा, सिविल जेई-मनोज कुमार सोनकर एवं सिविल जेई-रमेशचन्द, निर्माण लिपिक-धर्मेन्द्र कुमार पाण्डेय, जलकल लिपिक-कमलेश पाण्डेय, मुहम्मद फैसल के इलावा अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

  • शीतला माता मंदिर के पुजारी दीपक समेत २ लोगो को जान से मारने की धमकी, जाँच मे पुलिस

    शीतला माता मंदिर के पुजारी दीपक समेत २ लोगो को जान से मारने की धमकी, जाँच मे पुलिस


    ( ब्रह्मा नंद पाण्डेय)
    मऊ। राजस्व कर्मचारी ने शीतला मंदिर के पुजारी को गालिया देते हुए जन से मारने की धमकी दी। मामले मे पुलिस जाँच कर रही है।


    पुलिस सूत्रों के अनुसार शीतला मंदिर के पुजारी दीपक उपाध्याय की पैतृक जमीन को हड़पने की कोशिस मे विरोध का दर्शन किये राजस्व कर्मचारी ने बीती रात पुजारी समेत् दो लोगो को गालिया देते हुए मोबाइल पर जान् से मारने की धमकी दी है। पुलिस मामले मे विधिक कार्यवाही मे जाँच मे जुट गई है।

  • मऊ मे ग्राम प्रधानों और सचिवों को बचाने मे कार्यालय कर रहा मनमानी

    मऊ मे ग्राम प्रधानों और सचिवों को बचाने मे कार्यालय कर रहा मनमानी


    — ग्राम प्रधानों की जाँच ३० दिवस मे सम्पन्न करने का है शासनादेश ,सपथ पत्र से की गई शिकायतों को लेकर विभाग गंभीर नही


    ( ब्रह्मा नन्द पाण्डेय)


    मऊ। जिला पंचायत राज अधिकारी कार्यालय द्वारा ग्राम पंचायत मीरपुर रहीमाबाद और खैराबाद के ग्राम प्रधान और सचिव द्वारा मजदूरी आदि की रकम को सीधे हड़पने की शिकायत को गंभीरता से नही लिए जाने की खबर है।


    खरी दुनिया ने विकास खंड मुहम्मदाबाद गोहना और कोपेगंज के क्रमशः ग्राम पंचायत खैराबाद व मीरपुर रहीमाबाद के ग्राम प्रधान और वाहा के सचिवों के द्वारा पदीय अधिकारों का दुरूपयोग करते हुए मजदूरी तक की रकम अपने बैंक खाते मे उतार कर हड़पने की शिकायत सपथ पत्र से बीते मई माह् मे सपथ पत्र के माध्यम से की थी।

    शासनादेश के मुताबिक यह जाँच ३० दिनों के अंदर सम्पन्न हो जानी चाहिए, लेकिन कार्यालय मे ब्याप्त भ्रष्टाचार ऐसी जाँचों को दबाने मे कार्यवाही करने मे पदीय अधिकारों का दुरूपयोग करते हुए जाँच नही कर रहा है। इस संदर्भ मे अब तक विभाग ने कोई कदम उठाया है भी क्या? को जानने के लिए जिला पंचायत राज अधिकारी कार्यालय से सम्पर्कं किया तो किसी ने मुह नही खोला।

    समय रहते यदी मामले मे जाँच नही की जाती है और इसकी सूचना खरी दुनिया को जरिये डांक नही दी जाती है तो खरी दुनिया अदालत का दरवाजा खटखटाने के लिए बाध्य होगी।

  • राहुल गांधी की आज भाजपा के मानहानि केस में बेंगलुरु की अदालत में पेशी

    राहुल गांधी की आज भाजपा के मानहानि केस में बेंगलुरु की अदालत में पेशी

    नई दिल्ली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज सुबह विमान से बेंगलुरु रवाना हो गए। उन्हें मानहानि केस में बेंगलुरु की विशेष अदालत में सुबह 10ः30 बजे पेश होना है। भाजपा की कर्नाटक इकाई ने 2023 के राज्य विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस और उन पर मुख्यधारा के समाचार पत्रों में कथित रूप से झूठे विज्ञापन जारी करने का आरोप लगाया था।

    इस विज्ञापन में राहुल गांधी ने तत्कालीन मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई पर कमीशनखोरी का आरोप लगाया था। इसके बाद भाजपा नेता ने उनके खिलाफ मानहानि का मुकदमा दर्ज कराया था। इस केस में अदालत ने पिछली सुनवाई में राहुल गांधी को सात जून को पेश होने को कहा था।

    इस मुकदमे में कांग्रेस नेता और उप मुख्यमंत्री डीके शिवकुमार और मुख्यमंत्री सिद्दारमैया भी आरोपित हैं। हालांकि अदालत से दोनो को जमानत मिल चुकी है। आज पेशी के दौरान राहुल गांधी व्यक्तिगत पेशी से छूट की मांग कर सकते हैं। डीके शिवकुमार का कहना है कि यह राजनीति से प्रेरित मामला है।

    राहुल की पेशी के दौरान अदालत परिसर में कोई असुविधा ना हो इसके लिए कांग्रेस ने कार्यकर्ताओं से अपील की गई है कि वो न्यायालय के आसपास इकट्ठा ना हों। कांग्रेस की राज्य इकाई के अनुसार, इसके बाद राहुल सुबह साढ़े 11 बजे क्वींस रोड स्थित भारत जोड़ो भवन में राज्य से कांग्रेस के नवनिर्वाचित सांसदों के साथ चर्चा करेंगे।

  • कांग्रेस ने मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट में धांधली का आरोप लगाते हुए जांच की मांग की

    कांग्रेस ने मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट में धांधली का आरोप लगाते हुए जांच की मांग की

    नई दिल्ली। कांग्रेस ने मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट (स्नातक) में धांधली का आरोप लगाते हुए कहा है कि इसकी उच्चतम न्यायालय की निगरानी में जांच होनी चाहिए ताकि प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं को न्याय मिल सके। नीट का परिणाम गत चार जून को घोषित किया गया था। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने आरोप लगाया कि भाजपा ने देश के युवाओं को ठगा है।

    आज (शुक्रवार) कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा और जयराम रमेश ने सोशल मीडिया एक्स पर प्रतिक्रिया देने के साथ ही कहा कि उनकी मांग है कि उच्चतम न्यायालय की देखरेख में एक उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए, जिससे नीट व अन्य परीक्षाओं में भाग लेने वाले हमारे प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं को न्याय मिले।

    मल्लिकार्जुन खरगे ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा , “पेपर लीक, धांधली और भ्रष्टाचार नीट समेत कई परीक्षाओं का अभिन्न अंग बन गया है। उन्होंने कहा कि अभ्यर्थियों के लिए भर्ती परीक्षाओं में भाग लेना, फिर अनेक अनियमितताओं से जूझना, पेपर लीक के चक्रव्यूह में फंसना- उनके भविष्य से खिलवाड़ है।”

    कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा, “पहले नीट परीक्षा का पेपर लीक हुआ और अब छात्रों का आरोप है कि इसके परिणाम में भी भ्रष्टाचार हुआ है। एक ही सेंटर के 6 छात्रों को 720 में से 720 अंक मिलने पर गंभीर सवाल उठ रहे हैं और कई तरह की अनियमितताओं की बातें सामने आ रही हैं। बच्चों के आत्महत्या करने की खबरें झकझोरने वाली हैं।”

    कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कहा, “मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट में लाखों परीक्षार्थियों के साथ घोटाला पूरी तरह से अस्वीकार्य और अक्षम्य है। यह देश के लाखों अभ्यर्थियों के भविष्य के साथ सीधा खिलवाड़ है। इस साल पहले इसमें पेपर लीक होने का समाचार आया। अब मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट के कई परीक्षार्थियों ने छात्रों के अंक बढ़ाए जाने के आरोप लगाए हैं। छात्रों का कहना है कि इस बार रिकॉर्ड 67 परीक्षार्थियों ने टॉप रैंक हासिल की और इनमें से छह अभ्यर्थी तो एक ही परीक्षा केंद्र से बताए जा रहे हैं।”

    उन्होंने कहा,“राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी ने सफ़ाई तो दी है, पर इसे प्रभावित छात्रों द्वारा बेहद सतही और ग़ैर भरोसेमंद बताया जा रहा है। ऐसे में छात्रों की इस परीक्षा की शुचिता में विश्वास बहाली बेहद ज़रूरी है, जो निष्पक्ष और पारदर्शी जाँच से ही संभव है।”