Blog

  • …. तो घोसी की हार का कारण बनेंगी भाजपाई नूपुर अग्रवाल !

    …. तो घोसी की हार का कारण बनेंगी भाजपाई नूपुर अग्रवाल !

    ब्रह्म नन्द पाण्डेय -(अधिवक्ता उच्च न्यायालय इलाहाबाद)

    मऊ। इलेक्टरल बांड के जरिये भाजपा के शीर्ष नेतृत्व को भ्रष्टाचार मे डूबने का असर अब पार्टी के जिलाध्यक्षों पर भी दिखने लगा है। जी सूबे के जनपद मऊ के जिलाध्यक्ष नूपुर अग्रवाल पर जिले का अधिकारियो से मिलकर ठीकेदारी व्यवस्था मे कार्य करने आरोप लगा है। कहा तो यहाँ तक जा रहा है कि यदि अरविन्द राजभर की हार हुई तो हार का कारण केवल नूपुर अग्रवाल ही होगी।


    यह “खरी दुनिया” की कोई खोज नही है, एक वायरल vdo मे सूबे के मऊ जनपद की जिलाध्यक्ष नूपुर अग्रवाल की को लेकर पूर्व मे जगर के अदरी मंडल अध्यक्ष पीयूष साहनी के है। हालांकि “खरी दुनिया” वायरल vdo की पुष्टि नही करता है।

    इस वायरल vdo मे जिलाध्यक्ष मऊ नूपुर अग्रवाल को घमंडी तक करार देते हुये लोकसभा चुनाव मे भाजपा को हार मिलने पर जिलाध्यक्ष और उनकी कार्यशैली को ही दोषी बताया जा रहा है। हालाँकि अभी परिणाम समय के गर्भ मे है, लेकिन यदि हार हुई तो जिलाध्यक्ष और उनकी कार्यशैली को ही भाजपाई कारण बनायेंगे।

    बताते चले कि बीते दिनों भाजपा की इलेक्ट्रोरल बांड को लेकर जिस तरह से किरकिरी हुई है, उसका अब असर जिले के जिलाध्यक्षों पर भी पड़ने लगा है। खरी दुनिया ने वायरल vdo को सुरक्षित रख लिया है। उनके और चर्चित कारणामो पर खरी दुनोया जल्द ही और खुलासे करेगी।

    उधर नूपुर अग्रवाल सभी आरोपों को बेबुनियाद करार दे रही है। उनका कहना है कि वायरल vdo राजनितिक षड्यंत्र का परिणाम है।

  • देवरिया के तथाकथित बदमाश से उसके बचाव मे 5 लाख की मांग कर रहे आरक्षी पर गिर गई गाज,  लाइन हाजिर, जाँच

    देवरिया के तथाकथित बदमाश से उसके बचाव मे 5 लाख की मांग कर रहे आरक्षी पर गिर गई गाज, लाइन हाजिर, जाँच

    मऊ। जीआरपी पुलिस द्वारा देवरिया के एक तथाकथित बदमाश से एसओजी का नाम लेकर उसके बचाव मे ५ लाख की की गई मांग की बीते 28 मई 2024 को प्रकाशित खबर को पुलिस महकमे ने गंभीरता से लेते हुए आरोपी जीआरपी आरक्षी को सस्पेंड कर दिया है। उसको लाइन हाजिर कर मामले की जाँच शुरु कर दी गई है।

    विभागीय सूत्रों के अनुसार “जीआरपी” के एक आरक्षी द्वारा देवरिया के एक बदमाश से उसके बचाव मे ५ लाख रुपये की मांग की जा रही थी। मांग के दौरान आरक्षी द्वारा मऊ एसओजी का भी नाम लिया जा रहा था। विभाग ने इस लिए मामले को गंभीरता से लेते हुए आरक्षी को लाइन हाजिर करते हुए मामले की जाँच शुरु कर दी गई। जाँच मे आरोपियों की संख्या को बढ़ने से आसार है।

    बताते चले कि जीआरपी आरक्षी के इस कारनामे को कोई अन्य मीडिया ने उठाना उचित नही समझा था, जबकि अबैध मांग मे ऑडिओ क्लिप वायरल थी। अधिकारी बोलने से भाग रहे थे, और आरक्षी के हौशले बुलंद थे।

    खरी दुनिया ने इस ऑडिओ क्लिप को गंभीरता से लिया तो मामला पुलिस प्रमुख तक पहुंच गया और मामले मे आरोपी आरक्षी पर एक्शन हो गया, लेकिन अभी भी कोई पुलिस कर्मचारी कुछ बोलने से भाग रहे है। इस मामले को आजाद अधिकार सेना ने उठाया था।

  • मऊ मे डीएम और एसपी लगातार मतदान केंद्रो का कर रहे निरीक्षण, विना रोकटोक शांतिपूर्ण चल रहा मतदान

    मऊ मे डीएम और एसपी लगातार मतदान केंद्रो का कर रहे निरीक्षण, विना रोकटोक शांतिपूर्ण चल रहा मतदान


    (ब्रह्मा नंद पाण्डेय/ सरफराज अहमद)


    मऊ। मतदान के दौरान कही कोई गड़बड़ी न हो इसके लिए जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने सुबह से ही मतदान केंद्रो का निरीक्षण कर रहे है।


    अधिकारिक सित्रोंके अनुसार जिलाधिकारी प्रवीण मिश्र और पुलिस अधीक्षक डा इला मारन जी ने जिले के प्रत्येक मतदान केंद्रो के निरीक्षण का लक्ष्य बनाया है।

    कही कोई अप्रिय घटना न हो, इसको लक्ष्य बनकर डीएम और एसपी की इस सतर्कता का मतदाताओं पर भी असर देखने को मिल रहा है। मतदाता बिना किसी रोकटोक के अपने मत का दान कर रहे है।सुबह से अब तक कुल १३.४६ प्रतिशत का मतदान हुआ है।

  • मऊ के सोनिधपा मैदान मे मतदान स्थल पर भाजपा कर रही प्रचार

    मऊ के सोनिधपा मैदान मे मतदान स्थल पर भाजपा कर रही प्रचार


    मऊ। सोनीधापा इंटर कॉलेज के मैदान मे भाजपा समर्थको के द्वारा मतदाता पर्ची के बाँटने की आड़ मे मतदान दिवस के दिन भी प्रचार किये जाने की खबर है।


    नगर के सहादतपुरा इलाके मे भाजपा समर्थको के द्वारा मतदाताओ को मतदाता पर्ची बाँटने की आड़ मे पार्टी का प्रचार किया जा रहा है।

    मजे की बात यह है कि इस इलाके से कई अफसरों के वाहन भी गुजरे लेकिन अभी तक इस पर किसी अफसर की नजर नही पड़ी है। नगर मजिस्ट्रेट ने इस प्रचार को नियम विरुद्ध करार देते हुए कार्यवाहिबकी बात कही है

  • मऊ मे बूथ संख्या ७७ पर मशीन खराब, १ घंटे से प्रभावित हो रहा मतदान, अधिकारिक पुष्टि नही

    मऊ मे बूथ संख्या ७७ पर मशीन खराब, १ घंटे से प्रभावित हो रहा मतदान, अधिकारिक पुष्टि नही


    मऊ मे मतदान शुरु चुका है। सुबह के समय मतदाताओ की लम्बी कतारे और उसमे मौजूद मतदाताओ के परिचय पत्रों की सुरक्षा गार्डो के द्वारा जाँच भी शुरु हो चुका है। कही कोई किसी बूथ पर फर्जी मतदान नही होने पाए इसके लिए प्रसाशन भी सतर्क दिखाई दे रहा है। दूसरी तरफ कमलाशांति बूथ संख्या 77 पर इवीएम खराब होने की शिकायत है, 1 घंटे से मतदान को प्रभावित होने की खबर है।


    मदरसा तालीमुद्दीन मे सुबह ही मतदाताओ की लम्वी कतार से इस बात का आंकलन लगाया जा सकता है कि मतदाता धुप से बचने के लिए सुबह मे मतदान पर जोर दे रहा है।

    मुस्लिम बाहुल्य इलाके के मदरसा तालीमुद्दीन मे मतदाताओ की लम्वी कतारे और मतदाताओ के मतदाता पहचान पत्र की जाँच के सहारे प्रसाशन जहा फर्जी मतदान पर ब्रेक लगाए जाने की कोशिश की जा रही है। इसके क्षेत्राधिकारी नगर अपने दलबल के साथ फर्जी मतदान पर अंकिश लगाने के लिए सतर्क देखे जा रहे है।

    दूसरी तरफ कमला शांति खंडेलवाल बिद्यालय मे पड़ रहा मतदान के काम को पिछले एक घंटे से प्रभावित होने की खबर भी है। समाचार लिखे जाने तक इवीएम मे खराबी के कारण मतदान के प्रभावित होने की खबर है। मतदान केंद्र संख्या ७७ पर मतदान प्रभावित है। बहरहाल प्रसाशन इवीएम खराब होने की बात से इनकार कर रहा है।

  • हीटवेव का कहर : चुनाव ड्यूटी पर जा रहे छह होमगार्ड समेत 13 की मौत, छह की पुष्टि

    हीटवेव का कहर : चुनाव ड्यूटी पर जा रहे छह होमगार्ड समेत 13 की मौत, छह की पुष्टि

    मीरजापुर। सातवें चरण का मतदान और ये जानलेवा तापमान, प्रचंड गर्मी के साथ भीषण हीटवेव से शुक्रवार को मीरजापुर में 13 लोगों की मौत होने की सूचना मिल रही है। इसमें सात होमगार्ड के जवान, एक होमगार्ड चपरासी, तीन स्वीपर, एक स्वास्थ्य कर्मी व एक चकबंदी विभाग का कर्मचारी शामिल है।

    दरअसल, मीरजापुर लोकसभा सीट पर सातवें चरण में एक जून को मतदान होना है। मतदान को लेकर विभिन्न जनपदों से होमगार्ड के जवान चुनावी ड्यूटी के लिए मीरजापुर आए थे। सभी पोलिंग पार्टी रवाना होने की जगह पॉलिटेक्निक मैदान पहुंचे थे। शुक्रवार को नगर के पथरहिया स्थित राजकीय पालीटेक्निक कालेज परिसर से चुनाव ड्यूटी के लिए सभी कर्मचारी जा रहे थे। इसमें से 13 लोगों की हीटवेव ने जान ले ली। जबकि 23 होमगार्ड को ट्रामा सेंटर में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। इसी दौरान अस्पताल में अन्य पीड़ितों को भर्ती कराया गया है।

    –गोंडा, प्रयागराज, बस्ती और मीरजापुर के रहने वाले हैं मृतक जवान

    घटना की सूचना पर मंडलीय चिकित्सालय पहुंची जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने भर्ती मरीजों का हाल जाना। जिला प्रशासन ने अब तक कुल मृतकों की पुष्टि की है। इनमें दो गोंडा, एक बस्ती, दो प्रयागराज और एक मीरजापुर के रहने वाले जवान हैं। स्थिति को देखते हुए मरने वालों की संख्या बढ़ भी सकती है।

    मां विंध्यवासिनी स्वशासी राजकीय मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डाॅ. आरबी कमल ने बताया कि हीटवेव से ग्रसित कुल 23 लोगों का इलाज चल रहा है। तापमान 46 डिग्री होने के नाते ब्लड प्रेशर अचानक अनियंत्रित हो जा रहा है और शुगर भी प्रभावित हो रहा है।

    –और बढ़ सकता है मौत का आंकड़ा

    जिलाधिकारी ने छह लोगों की मौत की पुष्टि की है, लेकिन मौत का आंकड़ा बढ़ भी सकता है। जान गंवाने वाले होमगार्ड में राम जियावन यादव (गोंडा), बच्चा राम चौहान (गोंडा), त्रिभुवन सिंह (प्रयागराज), सत्यप्रकाश पांडेय (बस्ती), रामकरण सिंह (प्रयागराज), कृष्णकांत अवस्थी (मीरजापुर) का नाम प्रकाश में आया है।

  • मुस्लिम गांव में हिन्दुओं का हुक्का-पानी बंद

    मुस्लिम गांव में हिन्दुओं का हुक्का-पानी बंद

    –मस्जिद से ऐलान कर हिन्दू परिवार को पानी न देने का फतवा

    –प्रशासनिक अफसरों से शिकायत के बाद भी कार्यवाही नहीं

    कौशाम्बी। मंझनपुर तहसील के मुस्लिम बाहुल्य गांव में हिन्दुओं का हुक्का पानी बंद कर दिया गया है। हिन्दू पक्ष का आरोप है कि मुस्लिम परिवार के लोगों को मस्जिद से ऐलान कर हिन्दू परिवार के दुकान से सामान की खरीददारी व पानी न दिया जाय। ऐसा करने वाले व्यक्ति पर जुर्माना लगाया जाएगा।

    मस्जिद से जारी फतवे के बाद हिन्दू परिवार में दहशत का माहौल है। मुस्लिम पक्ष ने आरोप को खारिज कर अपनी निजी प्रयोग की वस्तुओ को किसी को न बांटने की बात स्वीकार की है। एसडीएम आकाश सिंह के मुताबिक, गांव में सर्किल अफसर को भेज कर गांव के लोगों को भय मुक्त किया गया है। जो लोग भी इस तरह की हरकत में लिप्त हैं। उन पर अधिकतम मुचलके पर पाबंदी की कार्यवाही की जा रही है।

    पश्चिम शरीरा थाना क्षेत्र के जफरपुर महावा गांव में आधी आबादी मुस्लिम व आधी आबादी हिन्दू परिवार की है। पिछले 10 दिन से गांव में हिन्दू व मुस्लिम पक्ष तनाव में जीवन जी रहे हैं। विवाद का कारण मंदिर के बगल में मुस्लिम परिवार अपने घर का दरवाजा जबरन करना चाह रहा था। जिस पर हिन्दू परिवार के लोगों ने विरोध कर रोक लगाई। इस विवाद के चलते मुस्लिम समाज के लोग एकत्रित होकर मस्जिद में बैठक कर ऐलान किया कि कोई मुस्लिम परिवार अपने घर व निजी संसाधनो से हिन्दू परिवार को पानी नहीं देगा। मुस्लिम समाज के लोगों के फतवा जारी होने के बाद हिन्दू परिवार के लोगों के दुकान से सामान की खरीददारी करने व निजी नलकूप से खेत को पानी दिये जाने पर प्रतिबंध लगा दिया है।

    हिन्दू पक्ष के छोटे लाल गुप्ता के मुताबिक, मंदिर के बगल में मुस्लिम परिवार का घर है। वह मंदिर की तरफ दरवाजा कर रहे हैं। उन्हे डर है कि मुस्लिम परिवार के घर होने वाले समारोह में मांस मटन का प्रयोग होता है। जिससे मंदिर के पास गंदगी फैलेगी। जिसके लिए मुस्लिम परिवार को दरवाजा करने से रोका गया। जिसका विरोध परिवार द्वारा किया गया। जिसको तहसील की राजस्व टीम ने मुस्लिम परिवार को दरवाजा करने से रोका गया। इस कार्यवाही से नाराज़ होकर मुस्लिम समाज के लोगों ने हिन्दू परिवार से रंजिस वश मस्जिद में बैठक कर फतवा जारी किया गया। फतवे के मुताबिक गांव का मुस्लिम समाज का कोई भी व्यक्ति हिन्दू परिवार की दुकान से कोई समान नहीं खरीदेगा और न ही कोई मुस्लिम व्यक्ति अपने निजी संसाधनो से हिन्दू पक्ष को खेत के लिए पानी नहीं देगा।

    मुस्लिम पक्ष व मौजूदा प्रधान नस्सन के मुताबिक, गांव के सभी हिन्दू परिवार के लिए सामान खरीदने व पानी देने पर प्रतिबंध नहीं लगाया गया। यह सिर्फ उन लोगों पर लागू है जो गांव में नेतागिरी कर धर्म के आधार पर विवाद करने की कोशिश कर रहे हैं। हम लोग न उनसे कोई लड़ाई करना चाह रहे हैं और न ही कोई मतलब रखना चाहते हैं।

    एसडीएम आकाश सिंह ने बताया, गांव में विवाद की स्थिति का पता चलने पर तत्काल थाना प्रभारी व सर्किल अफसर अभिषेक सिंह को मौके पर भेजा गया। विवाद का कारण बन रहे लोगों को समझाया बुझाया गया है। गांव में किसी भी व्यक्ति को सार्वजनिक उपक्रम से सामान के लेने व खरीद करने मे प्रतिबंधित नहीं करने की हिदायत दी गई है। गांव के लोगों को विवाद की स्थिति से पहले 5-5 लाख रुपये के निजी मुचलके पर पाबंद किया गया है।

  • उप्र में दो दिन बाद बदलेगा मौसम, धूल भरी आंधी के साथ पड़ेंगी बौछारें

    उप्र में दो दिन बाद बदलेगा मौसम, धूल भरी आंधी के साथ पड़ेंगी बौछारें

    – भीषण गर्मी से बिलबिला उठे लोग, देर शाम तक नहीं मिल रही राहत

    कानपुर। सूरज की आग उगलती लपटें और आर्द्रता में भीषण कमी से मौसम इस कदर शुष्क हो गया है कि गर्मी सीधे लोगों के दिल पर लग रही है। इससे लोग बिलबिला उठे और दोपहर में तो सड़कों पर सन्नाटा पड़ा रहा। यही नहीं देर शाम तक गर्म हवाएं लोगों को परेशान कर रही हैं। मौसम विभाग का कहना है कि उत्तर प्रदेश में दो दिन बाद मौसम बदलेगा और धूल भरी आंधी के साथ स्थानीय स्तर पर बौछारें पड़ने की संभावना है। हालांकि इससे लोगों को गर्मी से बहुत अधिक राहत नहीं मिलने वाली है।

    चन्द्रशेखर आजाद कृषि प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के मौसम वैज्ञानिक डॉ. एस एन सुनील पाण्डेय ने शुक्रवार को बताया कि मध्य अरब सागर के कुछ और हिस्सों, दक्षिण अरब सागर के शेष हिस्सों, लक्षद्वीप और केरल, कर्नाटक के कुछ हिस्सों, तमिलनाडु के कुछ और हिस्सों, दक्षिण-पश्चिम और मध्य बंगाल की खाड़ी, उत्तर-पूर्व बंगाल की खाड़ी के शेष हिस्सों, असम और मेघालय, और उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम के कुछ हिस्सों में अगले दो दिनों के दौरान मानसून की शुरुआत के लिए परिस्थितियाँ अनुकूल हो रही हैं।

    उत्तर-पूर्व असम और आसपास के क्षेत्रों पर चक्रवाती परिसंचरण औसत समुद्र तल से 3.1 किलोमीटर ऊपर तक फैला हुआ है। पश्चिमी विक्षोभ को जम्मू और आसपास के क्षेत्रों पर चक्रवाती परिसंचरण के रूप में देखा जा रहा है। उत्तर-पश्चिम उत्तर प्रदेश पर 1.5 किलोमीटर तक फैला हुआ एक चक्रवाती परिसंचरण है।

    उत्तर-पश्चिम उत्तर प्रदेश पर चक्रवाती परिसंचरण से एक द्रोणिका दक्षिण-पूर्व उत्तर प्रदेश, दक्षिण बिहार, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और निचले स्तरों पर सिक्किम होते हुए पश्चिमी बांग्लादेश तक फैली हुई है। पश्चिम मध्य अरब ओमान तट पर 1.5 से 4.5 किलोमीटर के बीच एक चक्रवाती परिसंचरण है।

    दक्षिण प्रायद्वीपीय भारत पर 8° उत्तरी अक्षांश के पास एक विंड शेयर जोन क्षेत्र समुद्र तल से 3.1 से 4.5 किलोमीटर ऊपर तक फैला हुआ है। केरल तट के पास दक्षिण-पूर्व अरब सागर पर एक चक्रवाती परिसंचरण है। इसके साथ ही उत्तर प्रदेश में बंगाल की खाड़ी से नम हवाएं आ रही हैं और राजस्थान के थार मरुस्थल से गर्म हवाएं आ रही हैं। इन दोनों हवाओं के मिलने से आगामी दो दिन आसमान में बादल छाएंगे और इन बादलों में टकराहट होने से मेघ गर्जन भी होगी। इसके साथ ही तेज धूल भरी आंधी के साथ स्थानीय स्तर पर बौछारें पड़ेंगी।

    उन्होंने बताया कि कानपुर में अधिकतम तापमान 46.2 और न्यूनतम तापमान 27.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। सुबह की सापेक्षिक आर्द्रता 35 और दोपहर की सापेक्षिक आर्द्रता 16 प्रतिशत रही। हवाओं की दिशाएं उत्तर पश्चिम रहीं जिनकी औसत गति 5.9 किमी प्रति घंटा रही। मौसम पूर्वानुमान के अनुसार अगले पांच दिनों में हल्के बादल छाए रहने के कारण 2 से 5 जून के मध्य तेज हवाओं, धूल भरी आंधी एवं गरज चमक के साथ स्थानीय स्तर पर हल्की वर्षा होने की संभावना है। इसके अलावा दिन और रात के तापमान सामान्य से अधिक रहने के आसार हैं।

  • मऊ मे  बसपा समेत ३ राजनितिक दलों पर 48 घंटे बाद दर्ज हो सकते है मुकदमे, डीएम की नोटिस

    मऊ मे बसपा समेत ३ राजनितिक दलों पर 48 घंटे बाद दर्ज हो सकते है मुकदमे, डीएम की नोटिस

    (ब्रह्मा नंद पाण्डेय)

    — लेखा मिलान को २१, २५ और ३० मई को नदारद रहे है बसपा और आवामी पिछड़ा पार्टी समेत तीन राजनितिक दल, जिलाधिकारी ने नोटिस जारी कर दी है चेतावनी

    मऊ। लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत प्रत्याशियों हेतु लेखा मिलान के लिए निर्धारित तिथियां क्रमशः 21, 25 एवं 30 मई को लेखा मिलान के दौरान आवामी पिछड़ा पार्टी द्वारा प्रतिभाग न करने पर जिला निर्वाचन अधिकारी ने पुनः नोटिस जारी की है।

    उल्लेखनीय है कि आवामी पिछड़ा पार्टी के प्रत्याशी इस्माइल अंसारी द्वारा प्रथम एवं द्वितीय लेखा मिलान में प्रतिभा न करने पर वाहन अनुमति सहित कई अन्य अनुमतियों को निरस्त करते हुए रिटर्निंग ऑफिसर ने 30 मई को तृतीय लेखा मिलान में समस्त व्ययों के साथ-साथ लेखा मिलान हेतु निर्देशित किया था।

    निर्देशन के बाबजूद संबंधित प्रत्याशी द्वारा तृतीय लेखा मिलान में भी प्रतिभाग नहीं किया गया, और न ही अपना जवाब दिया गया। जिला निर्वाचन अधिकारी ने इस संबंध में तीन दिन के अंदर जवाब प्रस्तुत न करने पर भारतीय दंड संहिता की धारा 171 झ के अंतर्गत कार्रवाई करने की चेतावनी दी।

    यही नही आवामी पिछड़ा पार्टी के अलावा डीएम ने बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी बाल कृष्ण चौहान को भी तृतीय लेखा परीक्षण में अपना लेखा 48 घंटे के अंदर प्रस्तुत न करने तथा नोटिस का जवाब न देने पर सुसंगत नियमों के तहत कार्रवाई की चेतावनी दी है।

    इसके अलावा राष्ट्रीय जनतांत्रिक भारत विकास पार्टी के प्रत्याशी वीरेंद्र, को भी तृतीय लेखा मिलान के दौरान व्यय लेखा रजिस्टर में विसंगति पाए जाने पर नोटिस जारी करते हुए 48 घंटे के अंदर जवाब न मिलने पर सुसंगत नियमों के तहत निर्धारित कार्रवाई की चेतावनी जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा दी गई।

  • प्रचार दौरान समय निकाल कर सर्राफा व्यवसाइयो का पूर्व मंत्री ने लिया कुशलक्षेम

    प्रचार दौरान समय निकाल कर सर्राफा व्यवसाइयो का पूर्व मंत्री ने लिया कुशलक्षेम


    (ब्रह्मा नंद पाण्डेय)


    मऊ। भाजपा सरकार मे पूर्व मंत्री रहे नितिन गुप्ता को मऊ के सर्राफा व्यवसाइयो ने हाथोहाथ लिया। गुप्ता के सम्मान मे उन्हे जो “फूल” मिले उसको लेकर खुद पूर्व मंत्री भी गदगद दिखे।
    राजनितिक हल्के के अनुसार पूर्व मंत्री नितिन गुप्ता भाजपा सरकार के पहले कार्यकाल मे मंत्री रहे है।

    लोकसभा चुनाव के मद्देनजर श्री गुप्ता को मऊ की जनता से सार्वजनिक रूप से मिलने और उनको जानने का जो अवसर मिला उसमे सर्राफा व्यवसाइयो से मिला सम्मान की खास चर्चा रही।

    पूर्व मंत्री ने चुनाव प्रचार के दौरान समय निकाल कर जिस तरीके लोगो के घर जाकर कुशलक्षेम लिया, उससे इलाकाई लोगो मे खुशी का माहौल बनता देखा गया।

    इस दौरान पूर्व मंत्री से मिलने वालो मे संतोष वर्मा, मनीष वर्मा ,विजय सर्राफ़ ,राघव बरनावल ,विजय वर्मा, डॉ ए कि वर्मा (आवास), संजय वर्मा ,राजन वर्मा अजय गुप्ता सहित दर्जनों लोग शामिल रहे ।