Blog

  • उप्र में भारत जोड़ो न्याय यात्रा के लिए कांग्रेस ने बनाई आठ समितियां

    उप्र में भारत जोड़ो न्याय यात्रा के लिए कांग्रेस ने बनाई आठ समितियां

    लखनऊ। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा उत्तर प्रदेश में शुक्रवार (16 फरवरी) को पहुंच रही है। इसके लिए पार्टी के पदाधिकारी जन जागरण से लेकर कार्यक्रम की विभिन्न तैयारियों में जुट गए हैं। प्रदेश में इस न्याय यात्रा के संयोजक पीएल पुनिया और सह संयोजक आराधना मिश्रा द्वारा बनाई गई आठ समितियों को प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने अनुमति दे दी है। ये आठ समितियां प्रदेश में न्याय यात्रा की व्यवस्था संभालेंगी।

    कांग्रेस के मुताबिक समन्वय समिति में 29 लोगों को रखा गया है। इसमें प्रदेश के प्रमुख पदाधिकारी हैं। इसमें पीएल पुनिया, आराधना मिश्रा, सलमान खुर्शीद, प्रमोद तिवारी, निर्मल खत्री, राजीव शुक्ला, राजेश मिश्रा, अजय कुमार लल्लू, बृजलाल खाबरी, प्रदीप जैन आदित्य, वीरेन्द्र चौधरी, इमरान प्रतापगढ़ी, नसीमुद्दीन सिद्दीकी, नकुल दुबे आदि का नाम शामिल है।

    सोशल मीडिया समिति में पंखुड़ी पाठक, दानिश आजम वारसी, शालिनी सिंह, पवन शर्मा सहित 28 लोग हैं। मोबिलाइजेशन कमेटी में आराधना मिश्रा, प्रदीप जैन आदित्य, नसीमुद्दीन सिद्दीकी सहित 35 लोगों को रखा गया है। पास एंड एक्सेस कमेटी में 12 लोग हैं। पब्लिसिटी एवं ब्रांडिंग कमेटी में 27 लोग हैं। मीडिया कमेटी में 21 लोगों को रखा गया है।

  • लखनऊ में 19 फरवरी को होने वाले भूमि पूजन समारोह में शामिल होंगे मुरादाबाद के 146 निवेशक

    लखनऊ में 19 फरवरी को होने वाले भूमि पूजन समारोह में शामिल होंगे मुरादाबाद के 146 निवेशक

    – मंडलीय उद्योग केंद्र मुरादाबाद के संयुक्त आयुक्त योगेश कुमार ने दी जानकारी

    – 10,000 करोड़ रुपए से कम के निवेश प्रस्ताव वाले जिले के 47 उद्यमी मुरादाबाद में देखेंगे लाइव प्रसारण

    मुरादाबाद। मंडलीय उद्योग केंद्र, मुरादाबाद मंडल के संयुक्त आयुक्त योगेश कुमार ने बुधवार को बताया कि लखनऊ में 19 फरवरी को होने वाले भूमि पूजन समारोह में मुरादाबाद जनपद के 146 निवेशक शामिल होंगे। इन सभी निवेशक उद्यमियों के द्वारा 10,000 करोड़ रुपए से अधिक के निवेश की तैयारी हैं।

    संयुक्त आयुक्त योगेश कुमार ने आगे बताया कि 10,000 करोड़ रुपए से कम के निवेश प्रस्ताव वाले जिले में 47 उद्यमी हैं, इनके लिए 19 फरवरी को जिले में ही भव्य कार्यक्रम आयोजित होगा। जिसमें सभी उद्यमी प्राशसनिक, अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों और उद्योग केंद्र के कर्मियों के साथ लखनऊ के समारोह का लाइव प्रसारण देखेंगे।

    उन्होंने बताया कि जिले में कुल 193 उद्यमियों के माध्यम से 10 हजार करोड़ से अधिक का निवेश होना हैं। इन्वेस्टर समिट में तय हुए इन निवेश प्रस्ताव के धरातल पर आने का माहौल तैयार हो गया है।

  • श्रीलंका के खिलाफ सफेद गेंद श्रृंखला से शाकिब बाहर, महमुदुल्लाह की टी20 टीम में वापसी

    श्रीलंका के खिलाफ सफेद गेंद श्रृंखला से शाकिब बाहर, महमुदुल्लाह की टी20 टीम में वापसी

    ढाका। बांग्लादेश के हरफनमौला खिलाड़ी शाकिब अल हसन अपने आंख की समस्या के कारण श्रीलंका के खिलाफ आगामी घरेलू श्रृंखला के लिए बांग्लादेश की वनडे और टी20 टीम से बाहर हो गए हैं। हालाँकि, मंगलवार को जब चयनकर्ताओं ने श्रीलंका श्रृंखला के लिए टीमों की घोषणा की, शाकिब ने चटोग्राम में बीपीएल में रंगपुर राइडर्स के लिए 31 गेंदों में 69 रनों की तूफानी पारी खेली।

    शाकिब ने कथित तौर पर कहा था कि बल्लेबाजी उनके लिए एक मुद्दा थी – उन्होंने हाल के मैचों में शीर्ष तीन में लौटने से पहले रंगपुर के लिए निचले क्रम में बल्लेबाजी की थी।

    मुख्य चयनकर्ता मिन्हाजुल आबेदीन, जो 28 फरवरी को अपने कर्तव्यों से मुक्त हो जाएंगे, ने अपने आठ साल के कार्यकाल की अंतिम टीम का चयन किया। टी20 टीम के उप-कप्तान मेहदी हसन मिराज को छह बदलावों के बीच बाहर रखा गया है। अफीफ हुसैन, शमीम हुसैन, तनवीर इस्लाम, हसन महमूद और रोनी तालुकदार को भी बाहर कर दिया गया।

    बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) के अनुसार, उनकी जगह अनामुल हक, मोहम्मद नईम, महमुदुल्लाह, तैजुल इस्लाम और तस्कीन अहमद को वापस लाया गया। मिस्ट्री स्पिनर अलीस अल इस्लाम, जो वर्तमान में बीपीएल में कोमिला विक्टोरियंस के लिए एक्शन में हैं, ने पहली बार राष्ट्रीय टीम में जगह बनाई है।

    महमुदुल्लाह एक साल से अधिक समय के बाद टी20ई टीम में लौटे, उन्होंने इस बीपीएल सीज़न में फॉर्च्यून बरिशाल के लिए अब तक दो अर्द्धशतक बनाए हैं। हालाँकि, महमुदुल्लाह एकदिवसीय टीम में नियमित रहे हैं, और पिछले दिसंबर में न्यूजीलैंड दौरे पर नहीं गए थे। तैजुल इस्लाम और तस्कीन अहमद की भी टी20 टीम में वापसी हुई है। हालाँकि, रकीबुल हसन, अफीफ हुसैन और हसन महमूद के लिए कोई जगह नहीं थी। रकीबुल बाएं हाथ के युवा स्पिनर हैं जबकि अफीफ और महमूद ने सफेद गेंद वाली दोनों टीमों में अपना स्थान खो दिया है।

    बांग्लादेश 4, 6 और 9 मार्च को सिलहट में श्रीलंका के खिलाफ तीन टी20 मैच खेलेगा। वनडे मैच 13, 15 और 18 मार्च को चटोग्राम में होंगे।

    बांग्लादेश की टी-20 टीम

    नजमुल हुसैन शान्तो (कप्तान), लिट्टन दास, अनामुल हक, मोहम्मद नईम, तौहीद हृदयोय, सौम्य सरकार, महेदी हसन, महमुदुल्लाह, तैजुल इस्लाम, रिशाद हुसैन, तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान, शोरफुल इस्लाम, तंजीम हसन, अलीस अल इस्लाम

    इन: अनामुल हक, मोहम्मद नईम, महमूदुल्लाह, तैजुल इस्लाम, तस्कीन अहमद, अलीस अल इस्लाम।

    बाहर: मेहदी हसन मिराज, अफीफ हुसैन, शमीम हुसैन, तनवीर इस्लाम, हसन महमूद, रोनी तालुकदार (विकेटकीपर)।

    बांग्लादेश वनडे टीम-

    नजमुल हुसैन शान्तो (कप्तान), अनामुल हक, सौम्य सरकार, तंज़ीद हसन तमीम, लिटन दास, मुश्फिकुर रहीम, तौहीद हृदोय, महमुदुल्लाह, मेहदी हसन मिराज, तैजुल इस्लाम, रिशाद हुसैन, तस्कीन अहमद, शोरफुल इस्लाम, तंज़ीम हसन साकिब, मुस्तफिजुर रहमान।

    इन: महमूदुल्लाह, तैजुल इस्लाम, तस्कीन अहमद।

    बाहर: रकीबुल हसन, अफीफ हुसैन, हसन महमूद।

  • श्रीलंका के खिलाफ टी-20 श्रृंखला से मुजीब बाहर; राशिद की रिकवरी जारी

    श्रीलंका के खिलाफ टी-20 श्रृंखला से मुजीब बाहर; राशिद की रिकवरी जारी

    नई दिल्ली। अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (एसीबी) ने सोमवार को श्रीलंका के खिलाफ आगामी तीन मैचों की टी-20 श्रृंखला के लिए 16 सदस्यीय राष्ट्रीय टीम की घोषणा कर दी है, टीम में स्टार स्पिनर राशिद खान को शामिल नहीं किया गया है। राशिद पीठ की सर्जरी से अभी भी पूरी तरह से उबर नहीं पाए हैं।

    एसीबी की एक विज्ञप्ति के अनुसार, मुजीब उर रहमान, जिन्हें श्रीलंका के खिलाफ एकदिवसीय श्रृंखला की शुरुआत से पहले दाहिने हाथ में मोच आ गई थी, को भी बाहर कर दिया गया है। तेज गेंदबाज मोहम्मद सलीम, जो हैमस्ट्रिंग की चोट से उबरने में नाकाम रहे हैं, भी टीम में नहीं हैं।

    अफगानिस्तान ने पिछले महीने टी20 सीरीज में भारत का सामना करने वाली टीम में चार बदलाव किए। जबकि मुजीब और सलीम घायल हो गए हैं, अफगानिस्तान ने विकेटकीपर-बल्लेबाज इकराम अलीखिल और शीर्ष क्रम के बल्लेबाज रहमत शाह को भी बाहर कर दिया है।

    विकेटकीपर-बल्लेबाज मोहम्मद इशाक, जिन्हें श्रीलंका के खिलाफ एकमात्र टेस्ट के लिए टीम में नामित किया गया था, को टी20 टीम में शामिल किया गया है। इसके अलावा सलीम की जगह तेज गेंदबाज वफादर मोमंद को भी वापस बुलाया गया है।

    मुजीब ने भारत के खिलाफ दो टी20 मैच खेले और फिर वनडे सीरीज के लिए श्रीलंका जाने से पहले आईएलटी20 में गल्फ जायंट्स के लिए खेले, जहां उन्हें चोट लग गई। दूसरी ओर, सलीम ने भारत के खिलाफ तीसरा टी20 और श्रीलंका के खिलाफ एकमात्र टेस्ट खेला, लेकिन हैमस्ट्रिंग की चोट के कारण उन्हें वनडे टीम से बाहर कर दिया गया।

    अभी हाल ही में, राशिद ने आगामी पीएसएल से भी अपना नाम वापस ले लिया था। राशिद मूल रूप से भारत के खिलाफ श्रृंखला का हिस्सा थे, लेकिन टी20ई शुरू होने से पहले ही उन्हें बाहर कर दिया गया था, हालांकि उन्होंने पूरे समय टीम के साथ यात्रा की थी। राशिद ने नवंबर में वनडे विश्व कप के बाद से प्रतिस्पर्धी क्रिकेट नहीं खेला है। वह इस सीज़न में बीबीएल से हट गए, जिसके बाद उनकी पीठ की सर्जरी हुई और बाद में उन्हें एसए20 से भी बाहर कर दिया गया।

    राशिद की अनुपस्थिति में, इब्राहिम जादरान टी20ई टीम का नेतृत्व करना जारी रखेंगे, जैसा कि उन्होंने भारत और यूएई दोनों के खिलाफ किया था।

    अफगानिस्तान की टीम इस प्रकार है: इब्राहिम जादरान (कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), मोहम्मद इशाक (विकेटकीपर), हजरतुल्लाह जजई, गुलबदीन नायब, मोहम्मद नबी, नजीबुल्लाह जादरान, अजमतुल्लाह उमरजई, करीम जनात, शराफुद्दीन अशरफ, फजलहक फारूकी, फरीद अहमद, नवीन- उल-हक, नूर अहमद, वफ़ादार मोमंद और क़ैस अहमद।

  • पेरिस ओलंपिक 2024: महिला बास्केटबॉल प्रतियोगिता के लिए टीमों की हुई पुष्टि

    पेरिस ओलंपिक 2024: महिला बास्केटबॉल प्रतियोगिता के लिए टीमों की हुई पुष्टि

    जिनेवा। बेल्जियम, ब्राज़ील, चीन और हंगरी में चार फीबा महिला ओलंपिक क्वालीफाइंग टूर्नामेंट के सफल समापन के बाद ओलंपिक बास्केटबॉल टूर्नामेंट पेरिस 2024 के लिए 12 टीमों की पुष्टि हो गई है। बास्केटबॉल की विश्व शासी निकाय फीबा ने सोमवार रात उक्त जानकारी दी।

    12 टीमों में गत चैंपियन संयुक्त राज्य अमेरिका ऑस्ट्रेलिया, बेल्जियम, चीन, कनाडा, जर्मनी, जापान, सर्बिया, स्पेन, नाइजीरिया, प्यूर्टो रिको और मेजबान देश फ्रांस शामिल हैं। जर्मनी ओलंपिक खेलों में पहली बार भाग लेने वाली एकमात्र टीम है।

    कनाडा, जर्मनी, जापान, सर्बिया और स्पेन ने रविवार को ओलंपिक खेलों के लिए अपना स्थान सुरक्षित किया, जबकि ऑस्ट्रेलिया, बेल्जियम, चीन, नाइजीरिया और प्यूर्टो रिको ने शुक्रवार और शनिवार को क्वालीफाई किया। अमेरिका और फ्रांस ने स्वचालित रूप से क्वालिफाई कर लिया था।

    पेरिस 2024 में महिला बास्केटबॉल प्रतियोगिता 29 जुलाई से 11 अगस्त तक होगी।

    2024 महिला ओलंपिक बास्केटबॉल टूर्नामेंट टीमों की पूरी सूची इस प्रकार है:

    ऑस्ट्रेलिया, बेल्जियम, कनाडा, चीन, फ्रांस, जर्मनी, जापान, नाइजीरिया, प्यूर्टो रिको, सर्बिया, स्पेन, यूएसए।

  • दिल्ली ओलंपिक गेम्स हॉकी : श्याम लाल कॉलेज ने जीता पुरुष वर्ग का खिताब

    दिल्ली ओलंपिक गेम्स हॉकी : श्याम लाल कॉलेज ने जीता पुरुष वर्ग का खिताब

    नई दिल्ली,। श्याम लाल कॉलेज ने मंगलवार को जामिया यूनिवर्सिटी को सडन डेथ में 5-4 से हराकर दिल्ली ओलंपिक गेम्स 2024 के हॉकी स्पर्धा में पुरुष वर्ग का खिताब जीत लिया है।

    निर्धारित समय में मैच 1-1 की बराबरी पर रहा। श्याम लाल कॉलेज की तरफ से निर्धारित समय में रवि ने गोल किया जबकि जामिया की तरफ से पवन ने गोल किया।

    जिसके बाद पेनल्टी शूटआउट का सहारा लिया गया, यहां भी स्कोर 3-3 से बराबरी पर रहा। इसके बाद सडन डेथ में श्याम लाल कॉलेज ने जीत हासिल की।

    महिला वर्ग के फाइनल में यूनाइटेड क्लब ने श्यामा प्रसाद मुखर्जी कॉलेज को 10-1 से हराया। यूनाइटेड क्लब की तरफ से शुभम और मुस्कान ने तीन-तीन गोल किए, जबकि दिव्या ने दो, सोनू और अंजलि ने एक-एक गोल किया। श्यामा प्रसाद मुखर्जी कॉलेज की तरफ से कोमल ने एकमात्र गोल कियाl

    पुरुष वर्ग के पहले हार्ड लाइन मैच में फेथ क्लब ने जीएस एजुकेशन स्पोर्ट्स अकादमी को 4-2 से हराकर तीसरा स्थान प्राप्त किया। फेथ क्लब की तरफ से भारत ने दो, रोहित और सुमित ने एक-एक गोल किया जबकि जीएस स्पोर्ट्स अकादमी की तरफ से केशव और साहिल ने एक-एक गोल किया।

    महिला वर्ग के हार्ड लाइन मैच में जीएस एजुकेशन स्पोर्ट्स अकादमी ने झिलमिल हॉकी सेंटर को 4-0 से हराकर तीसरा स्थान प्राप्त किया। जीएस स्पोर्ट्स अकादमी की तरफ से कुसुम, अंजलि, कुमकुम और विधि ने एक-एक गोल किया।

    दिल्ली ओलंपिक गेम्स 2024 हॉकी टूर्नामेंट पुरुष और महिला वर्ग में दिल्ली हॉकी, दिल्ली ओलंपिक एसोसिएशन और श्याम लाल कॉलेज की साझेदारी से श्यामलाल कॉलेज में संपन्न हुआ।

  • कमजोर पड़ रहा अल-नीनो, मानसून में अच्छी बारिश की उम्मीद

    कमजोर पड़ रहा अल-नीनो, मानसून में अच्छी बारिश की उम्मीद

    कानपुर। अल नीनों कमजोर पड़ रहा है, जिससे उम्मीद है कि मानसून में अच्छी बारिश हो सकती है। प्रशांत महासागर के गर्म होने से अल नीनो कमजोर होना शुरू हो गया है। अगस्त तक ला नीना की स्थिति बनने की संभावना है। देश के मौसम वैज्ञानिक भी घटनाक्रमों पर करीब से नजर बनाए हुए हैं। उनका मानना है कि जून-अगस्त तक ला नीना की स्थिति बनने का मतलब है कि इस साल मानसून की बारिश पिछले साल की तुलना में बेहतर होगी। यह जानकारी मंगलवार को चन्द्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कानपुर के मौसम वैज्ञानिक डॉ.एस.एन.सुनील पांडेय ने दी।

    उन्होंने बताया कि पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय के पूर्व सचिव माधवन राजीवन ने कहा, जून-जुलाई तक ला-नीना विकसित होने की अच्छी संभावना है। यदि इस साल अल नीनो, ईएनएसओ (अल-नीनो साउदर्न ऑसीलेशन) तटस्थ स्थितियों में बदल गया तो भी इस साल का मानसून पिछले साल से बेहतर रहेगा।

    भारत की वार्षिक वर्षा का लगभग 70 फीसदी दक्षिण-पश्चिम मानसून से आता है। यह कृषि क्षेत्र के लिए महत्वपूर्ण है। कृषि क्षेत्र देश के सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) का करीब 14 फीसदी है। 1.4 अरब की आबादी वाले देश में आधी से ज्यादा जनसंख्या को आजीविका देता है। अमेरिका के राष्ट्रीय महासागरीय और वायुमंडलीय प्रशासन (एनओएए) ने इस सप्ताह पूर्व कहा था कि अप्रैल-जून तक अल-नीनो के ईएनएसओ के तटस्थ स्थिति में बदलने की 79 फीसदी संभावना है। इसके अलावा, जून-अगस्त तक ला नीना के विकसित होने की 55 फीसदी संभावना है।

  • किसानों के दिल्ली कूच के मद्देनजर गाजियाबाद में कई किसान नेता किए गए नजरबंद

    किसानों के दिल्ली कूच के मद्देनजर गाजियाबाद में कई किसान नेता किए गए नजरबंद

    गाजियाबाद। किसानों के दिल्ली कूच के मद्देनर पुलिस ने मंगलवार को गाजियाबाद में कई किसान नेताओं को नजरबंद कर दिया है। नजरबंद किए गए किसान नेताओं में प्रमुख रूप से भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश उपाध्यक्ष राजवीर सिंह, जिलाध्यक्ष मनोज तेवतिया, उपाध्यक्ष अशोक चौधरी व महेंद्र सिंह रईसपुर शामिल हैं।

    इस दौरान राजवीर सिंह ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान मांग की कि सरकार किसानों की मांगें तुरंत माने। उन्होंने कहा कि सरकार यदि राजस्थान और मध्यप्रदेश के चुनावों में गेहूं के एमएसपी से 600 रुपये प्रति कुंतल अधिक का बोनस दे सकती है तो देश के अन्य राज्यों में क्यों नहीं हो सकता। उन्होंने कहा कि किसान आपना हक मांगने दिल्ली आ रहा है। सरकार तुरंत किसानों से वार्ता कर उनका हक देने का काम करे अन्यथा पूरे देश का किसान एक बार फिर दिल्ली का रुख कर सकता है।

  • ससुर से संबंध नहीं बनाया तो बहरीन में रह रहे पति ने दिया तीन तलाक, मुकदमा दर्ज

    ससुर से संबंध नहीं बनाया तो बहरीन में रह रहे पति ने दिया तीन तलाक, मुकदमा दर्ज

    फतेहपुर। उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले के मलवा थाना क्षेत्र की एक महिला ने आरोप लगाया कि उसके ससुर ने छेड़छाड़ करते हुए अश्लील वीडियो बनाकर वायरल करने की धमकी दी। विरोध करने पर जान से मारने की कोशिश की गई। इस बात की जानकारी बहरीन में रह रहे जब पति को हुई तो उसने अपने पिता का विरोध करने की बजाए मुझे तलाक दे दिया। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने मंगलवार को आरोपित पिता-पुत्र पर दहेज उत्पीड़न एवं छेड़खानी का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

    फतेहपुर महिला थाना प्रभारी संगीता सिंह ने पत्रकारों को बताया कि मामला संज्ञान में आया है। रिपोर्ट दर्ज कर जांच की जा रही है। महिला ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उसकी शादी 2015 में कानपुर के किदवई नगर में रहने वाले सफदर अली के बेटे खालिद अली से हुई थी। उनकी दो बेटियां हैं। शादी के बाद से ही दहेज के लिए बाप-बेटे आए दिन उसे प्रताड़ित करते रहते हैं। मौजूदा समय में पति खालिद बहरीन में हैं और वह बेटियों को लेकर ससुराल में रहती हैं।

    महिला का आरोप है कि बीते 20 दिसंबर 2023 को जब वह घर पर अकेली थी तभी ससुर ने बुरी नीयत से उसके साथ छेड़खानी का प्रयास किया। जब विरोध किया तो उसने अलग चाल चली। ससुर ने नहाते वक्त उसकी वीडियो बनाई और अपनी बात मानने के लिए महिला को ब्लैकमेल करने लगा। विरोध करने पर गला दबाकर जान से मारने का प्रयास किया। किसी तरह वह ससुर के चंगुल से छूट कर दूसरे कमरे गई और दरवाजा अंदर से बंद कर लिया।

    पीड़िता ने बताया, जब मैंने पति को वीडियो कॉलिंग के जरिए घटना के बारे में बताया तो उसने कहा कि जैसा अब्बा कह रहे हैं वैसा करो। मैंने जब इसका विरोध किया तो ऐसा न करने पर पति ने गाली-गलौज करते हुए मुझे तीन तलाक दे दिया। साथ ही धमकी भरे लहजे में बोला कि यहां मोदी का राज नहीं है कि तुम मेरा कुछ कर लोगी।

    इस घटना के बाद पाड़ित महिला अपने दोनों बच्चियों को लेकर मायके चली गई और अपने परिजनों को आपबीती बताई। इसके बाद पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई।

  • सुलतानपुर : चर्चित गायिका विजय लक्ष्मी का शव कमरे में लटका मिला

    सुलतानपुर : चर्चित गायिका विजय लक्ष्मी का शव कमरे में लटका मिला

    सुलतानपुर। चर्चित गायिका और अभिनेत्री विजय लक्ष्मी उर्फ मल्लिका राजपूत का शव मंगलवार को उनके कमरे में लटका हुआ मिला है। प्रारंभिक जांच में पुलिस ने खुदकुशी का मान रही है।

    कोतवाली नगर के सीताकुंड स्थित मोहल्ले में गायिका विजय लक्ष्मी उर्फ मल्लिका राजपूत अपने परिवार साथ रहती थी। मंगलवार को उनका शव कमरे में लटका हुआ पाया गया है। मां सुमित्रा सिंह की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर घटनास्थल की फोरेंसिक जांच कर साक्ष्य को एकत्र किया है। पूछताछ में मां ने बताया कि बेटी ने यह कदम क्याें उठाया है इसके बारे में उन्हें कोई जानकारी नही है। कोई ऐसी बात नहीं थी हालांकि हमसे ही थोड़ी बहुत बात बेटी से हुई थी अमूमन सभी के घर में होता हैं।

    कोतवाली प्रभारी श्रीराम पाण्डेय ने बताया कि प्रथम दृष्टया तो मामला सुसाइड का ही लग रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर ही स्पष्ट हो पाएगा। रिपोर्ट के आधार पर ही अग्रिम विधिक कार्रवाई की जाएगी।

    पदमश्री भजन सम्राट अनूप जलोटा संग काम किया

    गायिका विजय लक्ष्मी उर्फ मल्लिका राजपूत ने करीब छह हजार गजलें गाई हैं। वे एक फिल्म, दो वेब सीरीज में काम कर चुकी हैं। पदमश्री भजन सम्राट अनूप जलोटा और जगजीत सिंंह संग काम किया है। फिल्म रिवाल्वर रानी में अभिनेत्री कंगना रानौत के साथ विजय लक्ष्मी ने बतौर सह अभिनेत्री का किरदार निभाया है।