Blog

  • राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा तेरह जनपदों में पहुंचेगी, प्रदेश में होगी पंद्रह जनसभाएं

    राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा तेरह जनपदों में पहुंचेगी, प्रदेश में होगी पंद्रह जनसभाएं

    लखनऊ। राहुल गांधी के नेतृत्व में चल रही भारत जोड़ो न्याय यात्रा उत्तर प्रदेश में सात दिनों में 785 किलोमीटर की यात्रा तय करते हुए प्रदेश के 13 जनपदों से गुजरेगी। इस दौरान 15 जनसभायें, रास्ते में पड़ने वाले कस्बों एवं शहरों में पदयात्रा और समाज के विभिन्न वर्गों के साथ संवाद करेंगे। यह जानकारी उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी मीडिया विभाग के चेयरमैन डा. सी.पी. राय ने दी।

    उन्होंने कहा कि भारत जोड़ो न्याय यात्रा बिहार से होकर 16 फरवरी को उत्तर प्रदेश के नौबतपुर, जनपद चन्दौली में प्रवेश कर पदयात्रा नेशनल इंटर कालेज सैयदराजा से शहीद स्थल सैयदराजा तक पदयात्रा करेगी व रात्रि विश्राम जनपद चंदौली-पड़ाव में करेगी। इसके बाद 17 फरवरी को गोलगड्डा मंदिर मार्ग जनपद वाराणसी से भारत जोड़ो न्याय यात्रा प्रारम्भ होकर विश्वेसरगंज तिराहा, मैदागिन चौराहा होते हुए काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन कर गुदौलिया चौराहे पर आयोजित जनसभा को राहुल गांधी सम्बोधित करेंगे। इसके उपरान्त राजपुरा चौराहे पर भी जनसभा को सम्बोधित करेंगे।

    उन्होंने बताया कि 18 फरवरी को तीसरे दिन यात्रा गोपीगंज चौक जनपद भदोही से प्रारम्भ होकर हण्डिया प्रयागराज होते हुए हबूसा मोड़ प्रयागराज पर जनसभा को सम्बोधित करेंगे। तत्पश्चात यूनिवर्सिटी चौराहा होते हुए सोरांव में जनसभा को सम्बोधित करेंगे। इसके उपरान्त चौथे दिन 19 फरवरी को पदयात्रा मऊ आइमा प्रयागराज से प्रारम्भ होकर भगवान चुंगी चौराहा प्रतापगढ़ में पहुंचेगी, जहां से चौक चौराहा होते हुए लालगंज चौक, प्रतापगढ़ में जनसभा को सम्बोधित करने के उपरान्त यात्रा गांधी इण्टर कालेज सांगीपुर प्रतापगढ़ होते हुए जनपद अमेठी पहुंचेगी। जहां रिजर्व पुलिस लाइन अमेठी से यात्रा शुरू होकर जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय गौरीगंज पहुंचेगी। इसके बाद बाबूगंज निकट टोल पर जनसभा को सम्बोधित करेंगे।

    डॉ0 राय ने बताया कि 20 फरवरी को यात्रा जनपद अमेठी के फुरसतगंज से प्रारम्भ होकर डिग्री कालेज चौराहा रायबरेली होते हुए अम्बेडकर चौराहा होकर सुपर मार्केट के करीब पहुंचकर जनसभा को सम्बोधित करेंगे। इसके बाद राहुल गांधी जनसभा को सम्बोधित करेंगे।

    डॉ0 राय ने बताया कि यात्रा छठें दिन 21 फरवरी को उन्नाव बाईपास से होते हुए बड़ा चौराहा, छोटा चौराहा, शुक्लागंज हाते हुए थाने से बायें होकर झड़ीबाड़ा तिराहा कानपुर मेंं प्रवेश करेगी, जहां से यात्रा पनकी चौराहा, माल रोड चौराहा होते हुए घंटाघर पहुंचेगी, जहां जनसभा को राहुल गांधी सम्बोधित करेंगे। इसके बाद वहां से यात्रा कानपुर देहात के रनियां से होते हुए माती (अकबरपुर) होते हुए अम्बेडकर चौराहा होकर बड़गांव उरई जनपद जालौन पहुंचेगी।

    डॉ0 राय ने बताया कि यात्रा उ0प्र0 के अपने अंतिम दिन 22 फरवरी को रानी लक्ष्मी बाई चौराहा जनपद झांसी से प्रारम्भ होकर झांसी मेडिकल कालेज होते हुए माँ पीताम्बरा देवी (दतिया) पहुंचकर मध्य प्रदेश में प्रवेश करेगी। डॉ0 राय ने बताया कि भारत जोड़ो न्याय यात्रा को ऐतिहासिक बनाने के लिए तैयारियां पूरी की जा रही है।

  • आईएएस-पीसीएस की फैक्टरी से तैयार होंगे उद्यमी

    आईएएस-पीसीएस की फैक्टरी से तैयार होंगे उद्यमी

    –इविवि में इन्क्यूवेशन सेंटर स्थापित, इंक्युबेशन सेंटर से उद्यमिता के गुर सीखेंगे विद्यार्थी

    प्रयागराज। आईएएस-पीसीएस की फैक्टरी के रूप में जानी जाने वाली इलाहाबाद यूनिवसिर्टी में अब उद्यमी तैयार होंगे। इसके लिए विश्वविद्यालय इन्क्यूवेशन सेंटर स्थापित किया गया है। विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. संगीता श्रीवास्तव के दूरदर्शी प्रयास से यह सम्भव हो पाया है। वर्तमान में बीएसई, मुम्बई के विशेषज्ञ भी इन्क्यूवेशन सेंटर से जुड़कर विद्यार्थियों को उद्यमी बनने के गुर सिखा रहे हैं।

    इविवि की पीआरओ डॉ जया कपूर ने बताया कि पूरब के आक्सफोर्ड के नाम से मशहूर इलाहाबाद विश्वविद्यालय ने नित नए आयाम गढ़े हैं। इसी दिशा में विश्वविद्यालय के प्रोफेसर ईश्वर टोपा भवन में इन्क्यूवेशन सेंटर स्थापित किया गया है। इसके साथ ही कम्पनी अधिनियम के तहत इस केंद्र में ‘नवकल्पना इनोवेशन एंड अंतरप्रन्योरशिप फाउंडेशन’ के नाम से एक कम्पनी पंजीकृत की गई है।

    केंद्र समन्यवक डॉ. शैफाली नंदन ने बताया कि इन्क्यूवेशन सेंटर वर्तमान की सबसे बड़ी जरूरत है और कुलपति प्रो. संगीता श्रीवास्तव ने इस जरूरत को समझा। उन्होंने ही विश्वविद्यालय में इन्क्यूवेशन सेल के नाम से उद्यमिता का बीज बोया। विद्यार्थियों को उद्यमी बनने के गुर सिखाने के लिए बीएसई के विशेषज्ञ भी इन्क्यूवेशन सेल से जुड़ चुके हैं।

    –शिक्षक भी पढ़ रहे उद्यमियता का पाठ

    इन्क्यूवेशन सेल ने गुरू प्रेरिवेन्शन के नाम से एक कार्यक्रम का आयोजन किया। इसमें शिक्षकों को उद्यमिता के बारे में प्रेरित किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य शिक्षकों को भी प्रेरित करना है कि विद्यार्थियों में उद्यमशीलता का बीज बोएं। इन्क्यूवेशन सेंटर की ओर से स्टार्टअप मेले का आयोजन किया गया। इसमें बाहरी लोगों को अपने स्टार्टअप के बारे में बताने एवं दिखाने का मौका दिया गया। इसमें विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।

    –इन्क्यूवेशन सेंटर में कम्पनी भी पंजीकृत

    इन्क्यूवेशन सेंटर के अंतर्गत अब ‘नवकल्पना इनोवेशन एंड अंतरप्रन्योरशिप फाउंडेशन’ के नाम से एक कम्पनी को भी पंजीकृत किया गया है, ताकि बाहरी लोगों को भी इस केंद्र का लाभ मिल सके। इन्क्यूवेशन केंद्र की समन्यवक डॉ. शैफाली नंदन ने बताया कि कैंपस के विद्यार्थियों को कैंपस में इन्क्यूवेशन केंद के सदस्य विभिन्न कार्यशालाओं से उद्यमशीलता के लिए प्रेरित कर रहे हैं। बहुत जल्द केंद्र की ओर से स्टार्टअप को अपना व्यवसाय स्थापित करने में सहयोग देना शुरू कर दिया जाएगा।

  • अदालती मामलों की समीक्षा के लिए सीनियर अफसर नियमित रूप से तहसीलों का दौरा करें : हेमंत राव

    अदालती मामलों की समीक्षा के लिए सीनियर अफसर नियमित रूप से तहसीलों का दौरा करें : हेमंत राव

    -अध्यक्ष राजस्व परिषद ने वाराणसी में राजस्व वादों को लेकर समीक्षा बैठक की

    वाराणसी। उत्तर प्रदेश राजस्व परिषद के अध्यक्ष हेमंत राव ने कहा कि वरिष्ठ अफसर कोर्ट केसों की समीक्षा के लिए नियमित रूप से तहसीलों और जिलों का दौरा करें।

    उन्होंने भूमि आवंटन तथा पट्टों के मामलों को तहसील स्तर पर निस्तारित करने, निर्विवाद उत्तराधिकार/वरासत के मामलों में बेवजह समय न लगाते हुए इनको तुरंत पोर्टल पर अपलोड करने का निर्देश भी दिया। राजस्व परिषद के अध्यक्ष मंगलवार को कमिश्नरी सभागार में मंडलीय राजस्व वादों की समीक्षा कर रहे थे। बैठक में उन्होंने रियल टाइम खतौनी, अंश निर्धारण, ई-खसरा, वर्तमान में जारी रबी पड़ताल आदि की प्रगति की समीक्षा की।

    उन्होंने विभिन्न बिंदुओं पर अपनी बात रखते हुए अफसरों को दिशा निर्देश भी दिए। आवास आवंटन में जौनपुर तथा रियल टाइम खतौनी में चंदौली जनपद की अच्छी प्रगति पर खुशी जताते हुए उन्होंने कहा कि वादों का निस्तारण फौरी स्तर पर करते हुए उनको पोर्टल पर डेली बेसिस पर अपलोड कर 3 से 5 वर्ष व पुराने मामलों में शीघ्रता बरतते हुए उनका निस्तारण भी कराएं। स्वामित्व योजना’ के तहत वितरित हो रहे घरौनी का फीडबैक लेते हुए उन्होंने बैंकों को इसे लीगल डॉक्यूमेंट के रूप में लेने के लिए प्रेरित करने को कहा।

    इसी तरह आर्म्स नवीनीकरण के मामलों में ऑनलाइन प्रक्रिया, जाति, निवास प्रमाणपत्रों की तरह ईडब्ल्यूएस के मामलों को पोर्टल पर जोड़ने पर बल दिया। समीक्षा बैठक में मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा ने वाराणसी मंडल के राजस्व वादों, संबंधित की जानकारी अध्यक्ष के समक्ष प्रस्तुत की। जिलाधिकारी एस राजलिंगम, अपर आयुक्त प्रशासन, एडीएम एफआर आदि भी समीक्षा बैठक में मौजूद रहे।

  • रोडवेज बस की टक्कर से मोटरसाईकिल सवार युवक की मौत

    रोडवेज बस की टक्कर से मोटरसाईकिल सवार युवक की मौत

    मेरठ। गंगानगर थाना क्षेत्र के मवाना रोड पर मंगलवार शाम को एक तेज रफ्तार रोडवेज बस की चपेट में आने से मोटरसाईकिल सवार युवक की मौत हो गई। दुर्घटना के बाद चालक बस लेकर फरार हो गया। पुलिस उसकी तलाश में जुटी है।

    गंगानगर थाना क्षेत्र में मेरठ-मवाना रोड पर मंगलवार शाम को एक युवक मोटरसाईकिल से जा रहा था। अचानक तेज गति से आ रही रोडवेज बस ने मोटरसाईकिल में टक्कर मार दी। मोटरसाईकिल पर सवार युवक की बस के नीचे कुचलकर मौत हो गई। दुर्घटना के बाद चालक बस को लेकर फरार हो गया। लोगों की सूचना पर गंगानगर पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक की पहचान कराने में जुट गई। मृतक की जेब में मिले ड्राइविंग लाइसेंस से उसकी पहचान हरीश पुत्र सोमनाथ निवासी देवपुरी कॉलोनी मेरठ के रूप में हुई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और उसके परिजनों को घटना की सूचना दे दी। थाना पुलिस के अनुसार, मृतक की पहचान उसकी जेब में मिले ड्राइविंग लाइसेंस से है। फरार बस चालक की तलाश की जा रही है।

  • यूपीएसटीएफ के एसीपी राहुल श्रीवास्तव के निलंबन के बाद राष्ट्रवादी जन सत्ता दल ने की गिरफ्तारी की मांग

    यूपीएसटीएफ के एसीपी राहुल श्रीवास्तव के निलंबन के बाद राष्ट्रवादी जन सत्ता दल ने की गिरफ्तारी की मांग

    गाजियाबाद। राष्ट्रवादी जन सत्ता दल ने यूपीएसटीएफ के एएसपी राहुल श्रीवास्तव के सस्पेंशन के बाद तत्काल गिरफ्तारी की मांग की है। राहुल श्रीवास्तव पर यूपीएससी की तैयारी कर रही युवत का होटल बुलाकर योन शोषण करने का आरोप है।

    इसको लेकर पार्टी के चिकित्सा प्रकोष्ठ के प्रभारी डॉ. बीपीएस त्यागी ने प्रेसकॉन्फ्रेंस में इस मसले पर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीकांत त्यागी के दखल के बाद एफआईआर दर्ज की गई थी। फरवरी 2024 को लखनऊ पुलिस हैडक्वाटर का घेराव करने की अपील की थी। इस दौरान आरोपी ने लखनऊ हाई कोर्ट से स्थगन आदेश ले लिया था। मगर अब केस 12/02/2024 को उन्हें विभाग ने सस्पेंड कर दिया।

    डॉ. त्यागी ने कहा कि हमारा दल हाई कोर्ट के ऑर्डर का सम्मान करता है । लेकिन आरोपी एएसपी की गिरफ्तारी की जानी चाहिए। ताकि मामले में कोई छेड़खानी न कि जा सके। उन्होंने पीड़िता को सिक्योरिटी दी जाने,पीड़िता को लीगल सपोर्ट दी जाने, राहुल श्रीवास्तव को गिरफ़्तार करके जेल भेजने मांग की। उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी पीड़िता को न्याय मिलने तक आंदोलन जारी रखेगी।

  • हाईकोर्ट ने चार बच्चों की मां को बच्चा गोद लेने की दी अनुमति

    हाईकोर्ट ने चार बच्चों की मां को बच्चा गोद लेने की दी अनुमति

    -कोर्ट ने कहा, डीपीओ बच्ची की अभिरक्षा याची से इस कारण नहीं छीन सकता कि उसके जैविक बच्चे हैं

    प्रयागराज। इलाहाबाद हाईकोर्ट ने किशोर न्याय (देखभाल और संरक्षण) की धारा 68सी के तहत अपनी शक्तियों का प्रयोग करते हुए केंद्र सरकार द्वारा अधिसूचित दत्तक ग्रहण विनियम 2022 के तहत लगी कानूनी रोक के बावजूद चार बच्चों की मां को एक बच्ची गोद लेने की अनुमति दे दी।

    कोर्ट ने कहा कि जैविक बच्चों की मां होने के बावजूद याची को बच्ची की अभिरक्षा से दूर नहीं किया जा सकता है। यह आदेश जस्टिस एस डी सिंह एवं जस्टिस मंजीव शुक्ला की खंडपीठ ने दिया है।

    मामले के अनुसार याची को एक दूसरे व्यक्ति ने एक बच्ची को 2014 में सौंप दिया था। याची को चार बच्चे पहले से ही थे और वह उन चार बच्चों की जैविक मां होने के बावजूद उसने बच्ची को गोद ले लिया और उसका पालन पोषण करने लगी। 2021 तक यूपी सरकार के अधिकारियों की ओर से कोई आपत्ति नहीं की गई। नवम्बर 2021 में बच्ची को वह व्यक्ति उठा ले गया, जिसने याची को बच्चा गोद दिया था। इस पर याची ने फर्रूखाबाद स्थित फतेहगढ़ बाल कल्याण समिति के समक्ष अर्जी दी। जांच के बाद काउंसलर ने रिपोर्ट दी कि बच्ची अपने माता-पिता (याची) के पास रहना चाहती है। इसके बाद बच्ची को याची को सौंप दिया गया।

    जिला प्रोबेशन अधिकारी ने जिला मजिस्ट्रेट आगरा को एक रिपोर्ट दी कि बच्ची की देखभाल याची की बजाय राज्य सरकार की निगरानी में बेहतर थी। इस पर बच्ची को सरकारी सुविधा में आगरा भेज दी गई। याची ने इस आदेश के खिलाफ हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की। कोर्ट ने कहा कि बाल कल्याण समिति फर्रूखाबाद काउंसलर रिपोर्ट के मुताबिक याची और बच्ची के बीच स्पष्ट रूप मां-बेटी का बंधन बन गया था। बच्ची याची को अपनी मां के रूप में जानती है। हालांकि, प्रतिकूल रिपोर्ट याची को बच्ची की हिरासत सौंपने के लिए पर्याप्त नहीं है।

    कोर्ट ने कहा कि जिला प्रोबेशन अधिकारी इसलिए बच्ची की अभिरक्षा याची से नहीं छीन सकता कि उसके चार बच्चे हैं। कोर्ट ने बच्ची को याची को सौंपने का आदेश दिया। कोर्ट ने कहा कि कानून को न्याय के उद्देश्यों को पराजित करने की अनुमति नहीं दी जा सकती है।

  •  मप्र के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने आजमगढ़ में भाजपा पदाधिकारियों को दिया चुनावी जीत का मंत्र

     मप्र के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने आजमगढ़ में भाजपा पदाधिकारियों को दिया चुनावी जीत का मंत्र

    आजमगढ़। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मंगलवार को भाजपा की क्लस्टर बैठक में उत्तर प्रदेश के आजमगढ़, लालगंज, घोसी, बलिया और सलेमपुर लोकसभा क्षेत्रों में चुनावी जीत का मंत्र दिया।

    समाजवादी पार्टी का गढ़ माने जाने वाले आजमगढ़ जिले के मिरिया स्थित एक निजी स्कूल में आयोजित भाजपा की क्लस्टर बैठक में पांच लोकसभा क्षेत्रों के प्रमुख पदाधिकारी मौजूद रहे। यह बैठक तीन सत्रों में हुई।

    बैठक के बाद मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने मीडियाकर्मियों से कहा कि भाजपा के अखिल भारतीय प्रवास के अंतर्गत आज पहली बार उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ में प्रवास पर हूं। क्लस्टर बैठक में पार्टी पदाधिकारियों के साथ तीन अलग-अलग सत्रों में मौजूद रहा। उन्होंने कहा कि लगातार तीसरी बार मोदी सरकार बनाने के लिए हम लोग कृत संकल्पित हैं।

    डॉ. यादव ने अपने को पार्टी का एक सामान्य कार्यकर्ता बताते हुए कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष जी ने अलग-अलग नेताओं के लिए प्रवास तय किए हैं। उसी के क्रम में आजमगढ़ में आज हम लोग मौजूद हैं। लोकसभा क्षेत्र में लोकसभा प्रभारी, संयोजक से लेकर अन्य लोगों को जो जिम्मेदारी दी गई है, उसका कुशलता के साथ निर्वहन हो रहा है।

    उन्होंने कहा कि रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद जो दृश्य बन रहा है, उससे विकास का नया प्रतिमान बन रहा है। पूरे देश के लगभग सौ करोड़ मतदाता यह तय कर चुके हैं तीसरी बार मोदी सरकार। तीसरी बार भी देश में भाजपा की सरकार बनेगी। सभी कार्यकर्ता अपने सांगठिनक जिम्मेदारियों का निर्वहन कर रहे हैं और जैसे ही लोकसभा के चुनाव की घोषणा होगी, सभी कार्यकर्ता अपने उद्देश्यों की पूर्ति में लग जाएंगे।

    आजमगढ़ में सपा के आधार वोट बैंक यादव वर्ग को तोड़ने के सवाल पर डॉ. यादव ने कहा कि वह पार्टी के एक सामान्य कार्यकर्ता हैं। पार्टी उन्हें जहां-जहां भेजेगी, वे जाएंगे। इसी के तहत वे आजमगढ़ में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए हैं। इससे पहले विमान से एयरपोर्ट पर पहुंचे मुख्यमंत्री डॉ. यादव और प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी का पार्टी पदाधिकारियों ने स्वागत किया। बैठक में राज्य के कृषि मंत्री सूर्यप्रताप शाही भी मौजूद रहे।

  • कांग्रेस की ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ में पदाधिकारी नियुक्त

    कांग्रेस की ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ में पदाधिकारी नियुक्त

    प्रयागराज। कांग्रेस नेता राहुल गांधी के नेतृत्व में भारत जोड़ो न्याय यात्रा चल रही है। इसे उप्र में कामयाब करने के लिए सांसद एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष अल्पसंख्यक विभाग इमरान प्रतापगढ़ी द्वारा टीम गठित की गयी है। जिसमें संयोजकों के साथ जनपदों में समन्वयक एवं सह समन्वयक बनाये गये हैं।

    यह जानकारी वरिष्ठ कांग्रेसी नेता परवेज अहमद सिद्दीकी ने देते हुए बताया है कि पार्टी के नेशनल कोआर्डिनेटर उप्र प्रभारी अल्पसंख्यक विभाग शाकीर अली के मुताबिक चंदौली में नफीस अनवर, वाराणसी में अब्दुल हमीद, भदोही में वसीम अंसारी, प्रयागराज में तलत अजीम, प्रतापगढ़ में अरशद अली को नियुक्त किया गया है। इसके संयोजक फुजैल हाशमी होंगे।

    इसके साथ ही लखनऊ में डॉ शेख जीसाम को संयोजक एवं जलीस अंसारी को समन्वयक नियुक्त किया गया है। कानपुर में अतीक अहमद शहजादे, कानपुर देहात में ख्वाजा मोहम्मद हस्तगीर, जालौन में आजाद उद्दीन, झांसी में इमरान खान को समन्वयक तथा अरशद राणा को संयोजक नियुक्त किया गया है।

  • प्रमुख सचिव नगर विकास ने 29 परियोजनाओं पर की समीक्षा बैठक

    प्रमुख सचिव नगर विकास ने 29 परियोजनाओं पर की समीक्षा बैठक

    प्रयागराज। महाकुम्भ 2025 के दृष्टिगत मुख्य सचिव की अध्यक्षता में बनी शीर्ष समिति की सप्तम बैठक हेतु प्रस्तावित परियोजनाओं की समीक्षा आज प्रमुख सचिव, नगर विकास अमृत अभिजात ने वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से की। बैठक में लगभग 29 परियोजनाओं पर चर्चा की गयी, जिनमें शहर के सौन्दर्याकरण से सम्बंधित कई परियोजनाएं सम्मिलित हैं।

    प्रस्तावित परियोजनाओं में नगर निगम द्वारा विभिन्न वार्डों की 198 सड़कों का विकास कराना प्रस्तावित है। इसके अन्तर्गत कच्ची सड़कों के अपग्रेडेशन तथा नालों की मरम्मत का कार्य कराया जाएगा। जनपद के 07 घाटों के उच्चीकरण एवं सौन्दर्याकरण का कार्य भी प्रस्तावित है। इसमें बलुआघाट, अरैल घाट, मौज गिरि घाट, काली घाट, रसूलाबाद घाट, छतनाग घाट तथा नागेश्वर घाट सम्मिलित हैं।

    शहर के 05 विभिन्न स्थानों पर वेन्डिंग जोन बनाने का भी प्रस्ताव रखा गया है, जिसमें बक्शी बांध, नैनी पुराने पुल के पास का इलाका, माधोपुर सब्जी मण्डी, जीटी जवाहर चौराहा तथा कानपुर रोड सम्मिलित हैं। वेन्डिंग जोन के अन्तर्गत शेड्स, पिलर, लाइटिंग, फसाद, पार्किंग स्थल तथा ट्रैफिक जंक्शन का विकास कराया जाना प्रस्तावित है। शहर के दो मुख्य चौराहों पर महर्षि वाल्मीकि एवं ब्रह्माजी की मूर्ति का भी प्रस्ताव रखा गया है। बोट क्लब के पास वाटर लेजर शो प्रारम्भ करने तथा आस-पास के इलाके में वेडिंग जोन, पार्किंग, चिल्ड्रेन पार्क एवं सेल्फी प्वाइंट बनाने आदि पर भी चर्चा की गयी।

    जनपद के कई सड़कों के विकास के अन्तर्गत टैगोर टाउन में यशलोक हास्पिटल से बालसन चौराहे तक सड़क पटरी सुधार कार्य, नैनी मिर्जापुर रोड डेज मेडिकल कालेज से अमर शहीद लालमणि पेट्रोल पम्प तक मार्ग प्रकाश व्यवस्था, प्रयागराज मिर्जापुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर श्यामा प्रसाद मुखर्जी चौराहा (लेप्रोसी चौराहा) से रज्जू भैया कालेज तक सड़क के सुदृढ़ीकरण का कार्य, नये यमुना पुल के पूरब ओर ढलान पर लेप्रोसी चौराहे व बस स्टेशन चार्जिंग सेन्टर के बीच लैण्डस्केप के साथ औद्योगिक कार्य, सरस्वती हाईटेक सिटी परिसर के अन्दर पार्किंग स्थल तक पहुंच मार्ग तथा सीमेट्री रोड बैरहना कासिंग से यमुना बैंक रोड के सड़क का सुदृढ़ीकरण एवं सौन्दर्गीकरण कार्य कराया जाना प्रस्तावित है। सर्किट हाउस के उच्चीकरण हेतु प्रस्तावित कार्यों पर चर्चा करते हुए वहां पर लोकल फ्लेवर्स जिसके अन्तर्गत कुम्भ, प्रयागराज की कल्चरल हैरिटेज तथा ओडीओपी जैसी थीम दर्शाने का प्रस्ताव दिया गया है।

  • प्रधानमंत्री करेंगे वाराणसी में अमूल प्लांट का उद्घाटन, 26 महीने पहले किया था शिलान्यास

    प्रधानमंत्री करेंगे वाराणसी में अमूल प्लांट का उद्घाटन, 26 महीने पहले किया था शिलान्यास

    -उद्घाटन समारोह में पूर्वांचल के एक लाख से अधिक गोपालक किसान रहेंगे मौजूद

    वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के प्रस्तावित दौरे में 622 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित करखियांव स्थित बनास काशी संकुल डेयरी (अमूल प्लांट) का लोकार्पण करेंगे। इस कार्यक्रम में राज्य की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ वाराणसी सहित पूर्वांचल के विभिन्न जिलों के लगभग एक लाख गोपालक किसान मौजूद रहेंगे। इस प्लांट की आधारशिला प्रधानमंत्री ने आज से 26 महीने पहले यानी 13 दिसंबर 2021 को रखी थी।

    इस दौरान प्रधानमंत्री एक जनसभा के दौरान पूर्वांचल के विकास के जुड़े अन्य विकास परियोजनाओं का भी लोकार्पण करेंगे। प्रधानमंत्री के इस कार्यक्रम की थीम ”पूर्वांचल के विकास में सहकार का प्रयास” है। प्रधानमंत्री के संकल्प को मूर्त रूप देने के लिए अमूल बनास डेयरी प्लांट ने भी पूरी तैयारी की है। आगामी 22 से 24 फरवरी के बीच प्रधानमंत्री का वाराणसी दौरा प्रस्तावित है।

    बनास काशी संकुल डेयरी के पदाधिकारियों के अनुसार वर्तमान में उत्तर प्रदेश में बनास डेरी का दूध कारोबार 47 जिलों के 4,600 गांवों में फैला हुआ है। यह दूध संग्रहण अगले साल तक 70 जिलों के 7,000 गांवों तक विस्तारित हो जाएगा। इसमें पूर्वाचल में 15 नए जिलों का विस्तार भी शामिल है। पूर्वांचल में 600 से ज्यादा समितियां चालू हैं, 1,300 से ज्यादा बन चुकी हैं और जो वर्ष के आखिर तक बढ़कर 2,600 समितियां हो जांएगी। बनास डेरी मौजूदा समय में उत्तर प्रदेश में 3.5 लाख दूध उत्पादकों के साथ काम कर रही है। इनमें से 58 हजार दूध उत्पादक पूर्वांचल एवं वाराणसी के हैं। गांवों में व्यापक काम करके, बनास डेरी उत्तर प्रदेश में दो लाख अतिरिक्त दुग्ध उत्पादक परिवारों को जोड़ेगी, जिनमें से एक लाख पूर्वांचल और वाराणसी के अन्य जिलों से आएंगे।

    प्रधानमंत्री की पहल पर पूर्वांचल में शुरू हुए विकास के अंतर्गत वर्तमान में ख़ुशीपुर, चोलापुर, मिर्ज़ापुर, ग़ाज़ीपुर और दूबेपुर में 5 चिलिंग सेंटर काम कर रहे हैं। अगले महीने तक 8 और चालू हो जाएंगे। प्रदेश में कुल मिलाकर 29 चिलिंग सेंटर चालू हैं और साल के अंत तक यह बढ़कर 50 हो जाएंगे। इस बुनियादी ढांचे के माध्यम से वर्तमान में उत्तर प्रदेश से 19 लाख लीटर प्रतिदिन से अधिक दूध एकत्रित किया जा रहा है। इसमें औसतन 3 लाख लीटर प्रतिदिन दूध पूर्वांचल और वाराणसी से आ रहा है। उत्तर प्रदेश में इस साल के अंत तक यह बढ़कर प्रतिदिन 25 लाख लीटर हो जाएगी, जिसमें 7 लाख लीटर प्रतिदिन वाराणसी और पूर्वांचल से आएगा।

    बनास काशी संकुल डेयरी 30 एकड़ में फैला हुआ है, यह 8 लाख लीटर प्रति दिन का दूध प्रोसेसिंग संयंत्र है। इस परियोजना को प्रधानमंत्री मोदी की पहल पर 622 करोड रुपये की कुल लागत से स्थापित किया गया है। बनास डेयरी अपने वाराणसी प्लांट के जरिए 750 लोगों को प्रत्यक्ष और 81 हजार को परोक्ष रूप से रोजगार देगी, जिसमें दुग्ध उत्पादक और किसान भी शामिल हैं। वाराणसी की प्रसिद्ध मिठाई लौंगलता और काशी का लाल पेड़ा भी इस संयंत्र में निर्मित होगा।