Blog

  • मप्र: निगम, मंडल और प्राधिकरणों के अध्यक्ष-उपाध्यक्षों की नियुक्तियां निरस्त

    मप्र: निगम, मंडल और प्राधिकरणों के अध्यक्ष-उपाध्यक्षों की नियुक्तियां निरस्त

    – पूर्ववर्ती शिवराज सरकार में हुई थी नियुक्तियां, कैबिनेट और राज्य मंत्रियों का प्राप्त था दर्जा

    भोपाल। डॉ. मोहन यादव सरकार ने मंगलवार देर रात बड़ा फैसला लेते हुए प्रदेश में संचालित 46 निगम, मंडल, बोर्ड और आयोग के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्षों की नियुक्ति को रद्द कर दिया है। इन सभी भाजपा नेताओं की नियुक्तियां शिवराज सिंह चौहान सरकार के समय की गई थी और इनमें अध्यक्षों को कैबिनेट और उपाध्यक्षों को राज्यमंत्रियों का दर्जा प्राप्त था। माना जा रहा है कि अब लोकसभा चुनाव के बाद नए सिरे से इन पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी।

    लोकसभा चुनावों से पहले राज्य सरकार ने निगम, मंडल और प्राधिकरणों में राजनीतिक नियुक्तियों को निरस्त करने का सैद्धांतिक निर्णय लिया है। सरकार के निर्णय के बाद मध्य प्रदेश राज्य कौशल विकास एवं रोजगार निर्माण बोर्ड के अध्यक्ष शैलेंद्र शर्मा, उपाध्यक्ष नरेंद्र बिरथरे और राज्य वन विकास निगम के उपाध्यक्ष सत्येंद्र भूषण सिंह की नियुक्ति निरस्त कर दी गई। वहीं, नगरीय विकास एवं आवास विभाग ने भोपाल, इंदौर, उज्जैन, देवास सहित अन्य विकास प्राधिकरणों में नियुक्त किए गए अशासकीय सदस्यों की नियुक्ति निरस्त करने की तैयारी कर ली है।

    सूत्रों का कहना है कि पार्टी संगठन से विचार-विमर्श करने के बाद सभी निगम, मंडल और प्राधिकरणों की राजनीतिक नियुक्तियों को निरस्त करने का निर्णय कर संबंधित विभागों को आगामी कार्रवाई करने के लिए निर्देशित कर दिया गया है। तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास एवं रोजगार विभाग ने मंगलवार को इसकी शुरुआत भी कर दी।

    कौन कहां पदस्थ

    – निगम. मंडल, प्राधिकरण- अध्यक्ष/ उपाध्यक्ष

    – तीर्थ स्थान एवं मेला प्राधिकरण- माखन सिंह चौहान

    – भंडार गृह निगम- राहुल सिंह लोधी

    – जन अभियान परिषद- विभाष उपाध्याय

    – महर्षि पतंजलि संस्कृत संस्थान- भरतदास बैरागी

    – गौपालन एवं पशु संवर्धन बोर्ड- अखिलेश्वरानंद गिरी

    – सामान्य वर्ग कल्याण आयोग- शिवनारायाण चौबे

    – पाठ्य पुस्तक निगम- शैलेंद्र बरूआ

    – खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड- जितेंद्र लिटोरिया

    – ऊर्जा विकास निगम- गिर्राज दंडोतिया

    – संत रविदास हस्तशिल्प एवं हथकरघा विकास निगम- रणवीर जाटव

    – पशुधन एवं कुक्कुट विकास निगम- जसमंत जाटव

    – बीज एवं फार्म विकास निगम- मुन्नालाल गोयल

    – हाउसिंग बोर्ड- आशुतोष तिवारी

    – पर्यटन विकास निगम- विनोद गोटिया

    – इंदौर विकास प्राधिकरण- जयपाल चावड़ा

    – महिला एवं वित्त विकास निगम- अमिता चपरा

    – पाठ्य पुस्तक निगम- प्रहलाद भारती

    – बीज एवं फार्म विकास निगम- राजकुमार कुशवाह

    – पर्यटन विकास निगम- नरेंद्र सिंह तोमर

    – खनिज विकास निगम- राजेंद्र सिंह मोकलपुर

    – नागरिक आपूर्ति निगम- राजेश अग्रवाल

    – राज्य कर्मचारी कल्याण समिति- रमेशचंद्र शर्मा

    – जन अभियान परिषद- जितेंद्र जामदार

    – क्रिस्प- श्रीकांत पाटिल

    – भू-संपदा विनियामक प्राधिकरण- एपी श्रीवास्तव

    – श्रम कल्याण मंडल- भगवान दास गौराने

    – माटी कला बोर्ड- रामदयाल प्रजापति

    – वन विकास निगम- सत्येंद्र भूषण सिंह

    – इलेक्ट्रानिक्स विकास निगम- शैतान सिंह पाल

    – भोपाल विकास प्राधिकरण- कृष्ण मोहन सोनी, सुनील पांडे, अनिल अग्रवाल

    – योग आयोग- वेदप्रकाश शर्मा

    – भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार कल्याण मंडल- हेमंत तिवारी

    – शहरी एवं ग्रामीण असंगिठत कर्मकार मंडल (संबल)- सुल्तान सिंह शेखावत

    – राज्य प्रवासी श्रमिक आयोग- भागचंद्र उइके

    – रतलाम विकास प्राधिकरण- अशोक पोरवाल

    – युवा आयोग- डा.निशांत खरे

    – उज्जैन विकास प्राधिकरण- श्याम बंसल

    – कटनी विकास प्राधिकरण- पीतांबर टोपनानी

    – देवास विकास प्राधिकरण-राजेश यादव

    – विशेष क्षेत्र विकास प्राधिकरण पचमढ़ी-कमल धूत

    – माध्यमिक शिक्षा मंडल- रमा मिश्रा

  • पाकिस्तान में नवाज प्रधानमंत्री और आसिफ अली जरदारी राष्ट्रपति बनने की राह पर आगे बढ़े

    इस्लामाबाद। पाकिस्तान में आम चुनाव के बाद किसी भी पार्टी को बहुमत नहीं मिलने के बाद जोड़ तोड़ में जुटी राजनीतिक पार्टियों ने आपसी सहमति से समाधान की तरफ बढ़ रही है। ताजा घटनाक्रम में पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) के अध्यक्ष बिलावल भुट्टो-जरदारी के प्रधानमंत्री पद की दौड़ से पीछे हटने के साथ ही पाकिस्तान मुस्लिम लीग (नवाज) के प्रमुख नवाज शरीफ के चौथी बार देश के प्रधानमंत्री बनने की संभावना बढ़ गई है। वहीं दोनों दलों के बीच आपसी सहमति के बीच बिलावल भुट्टो-जरदारी ने आसिफ अली जरदारी को राष्ट्रपति बनाने की वकालत की। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि यह भावना केवल उनके पारिवारिक संबंधों के कारण नहीं है, बल्कि उनके इस विश्वास में निहित है कि, देश के सामने मौजूद मौजूदा महत्वपूर्ण संकट को देखते हुए, आसिफ अली जरदारी के पास चुनौतियों का समाधान करने और उन्हें कम करने की क्षमता है।

    वहीं जेल में बंद पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) पार्टी के समर्थित निर्दलीय उम्मीदवारों की संसद में सबसे अधिक सीटों पर जीतने के बाद भी सत्ता से दूर लग रही है।

    बिलावल ने अपनी अध्यक्षता में हुई पीपीपी की उच्चाधिकार प्राप्त केंद्रीय कार्यकारी समिति की बैठक के बाद संवाददाता सम्मेलन में कहा कि उनकी पार्टी केंद्र में सरकार बनाने के लिए जनादेश प्राप्त करने में विफल रही। बिलावल (35) ने कहा, इस वजह से मैं खुद को पाकिस्तान के प्रधानमंत्री पद की दौड़ के लिए आगे नहीं रखूंगा। इससे पहले, पूर्व प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने एक बार फिर पुष्टि की कि पीएमएल(एन) के प्रमुख नवाज शरीफ (74) चौथी बार देश के प्रधानमंत्री बनेंगे। शहबाज ने संवाददाता सम्मेलन में कहा, मैंने कहा था कि नवाज शरीफ चौथी बार प्रधानमंत्री बनेंगे, और मैं आज भी इस बात पर कायम हूं कि वह चौथी बार प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं।

    शहबाज शरीफ ने कहा कि उन्होंने बिलावल और उनके पिता आसिफ अली जरदारी से बात की है और नवाज शरीफ को समर्थन देने के लिए उन्हें धन्यवाद दिया है। उन्होंने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘हमें उम्मीद है कि हम साथ मिलकर पाकिस्तान को सभी राजनीतिक और आर्थिक संकटों से बाहर निकालने में सक्षम होंगे, इंशाल्लाह।’’

    सरकार गठन को लेकर पीएमएल-एन और मुत्ताहिदा कौमी मूवमेंट-पाकिस्तान (एमक्यूएम-पी) ने भी मंगलवार को बैठक की है। दोनों पार्टियां आपसी सहयोग से आगे बढ़ने पर सहमत हुईं और शहबाज शरीफ ने समर्थन के लिए एमक्यूएम-पी को धन्यवाद दिया। एमक्यूएम के संसद में 17 सांसद हैं।

    शहबाज ने कहा कि पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ ने पीपीपी के साथ गठबंधन करने से इनकार कर दिया, जिसके बाद पीएमएल-एन एकमात्र ऐसी पार्टी रह गई, जिसने पीपीपी को सरकार में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया है।

    इमरान खान ने देश में किसी भी मुख्य राजनीतिक दल के साथ गठबंधन की सरकार बनाने के विचार को खारिज कर दिया और दावा किया कि काले धन को सफेद बनाने के काम में बड़े पैमाने पर लगे लोगों को सत्ता में लाने के प्रयास किए जा रहे हैं।

    पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के संस्थापक खान(71) ने रावलपिंडी की उच्च सुरक्षा वाली अडियाला जेल में संवाददाताओं से बात की। खान ने कहा कि पीएमएल-एन, पीपीपी और मुत्तहिदा कौमी मूवमेंट (एमक्यूएम) के साथ कोई बातचीत नहीं होगी लेकिन उन्होंने अन्य सभी पार्टियों और समूहों से संपर्क करने की इच्छा जताई है।

    बिलावल ने कहा कि पार्टी ने सार्वजनिक महत्व के मुद्दों पर अभियान चलाकर राजनीतिक स्थिरता बहाल करने और मौजूदा विषाक्त राजनीतिक माहौल को समाप्त करने पर ध्यान केंद्रित किया है। पीपीपी पाकिस्तान के पीएम सहित महत्वपूर्ण वोटों का समर्थन करने और स्थिर सरकार के गठन को सुनिश्चित करने के लिए कई मुद्दों को संबोधित करने के लिए तैयार है।

  • कनाडा में खालिस्तानी आतंकवादी पन्नू के करीबी के घर पर फायरिंग

    टोरंटो। कनाडा में खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू के करीबी के घर पर फायरिंग की घटना सामने आई है। जानकारी के अनुसार के ओंटारियो प्रांत के ब्रैम्पटन में आतंकवादी पन्नू की के करीबी इंद्रजीत सिंह गोसल के घर की खिड़की पर गोली का छेद मिला है। हालांकि, किसी के घायल होने की सूचना नहीं है।

    इंद्रजीत सिंह ने हाल ही में घोषणा की थी कि टोरंटो स्थित भारतीय वाणिज्य दूतावास के बाहर वह 17 फरवरी को खालिस्तान समर्थक रैली निकालेगा। एक रिपोर्ट के अनुसार, उसने पन्नू के साथ कार्य किया है।

    गौरतलब है कि यह घटना आतंकी हरदीप सिंह निज्जर के करीबी के घर पर की गई फायरिंग के कुछ दिन बाद सामने आई है। निज्जर के सहयोगी सिमरनजीत सिंह के सरे स्थित घर पर कई राउंड फायरिंग की गई थी। प्रतिबंधित खालिस्तान टाइगर फोर्स के नेता निज्जर की पिछले वर्ष ब्रिटिश कोलंबिया में गुरुद्वारे के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।

    कनाडा सरकार ने निज्जर की हत्या में भारत के हाथ होने का आरोप लगाया था। इस आरोप को भारत ने सिरे से खारिज कर दिया था। साथ ही कहा था कि दूसरे देश की लोकतांत्रिक प्रक्रिया में हस्तक्षेप करना भारत की नीति नहीं है। वास्तव में यह कनाडा है जो भारत के आंतरिक मुद्दों में हस्तक्षेप कर रहा है।

  • IPS पियूष मॉर्डिया को वाराणसी जोन की कमान, हर्ष मे मऊ

    IPS पियूष मॉर्डिया को वाराणसी जोन की कमान, हर्ष मे मऊ

    (ब्रह्मा नंद पाण्डेय)

    मऊ( खरी दुनिया)। उत्तर प्रदेश के मऊ जिले मे पुलिस अधीक्षक रहे पीयूष मॉर्डिया को शासन द्वारा वाराणसी जोंन् को संभालने की जिम्मेदारी से नवाजे जाने की फैली खबर से वुद्धिजीवियों मे खुशी की लहर है। मऊ के बाद कई जनपद, मंडल को संभालते हुए मोर्डिया जी वर्ष २०१२ मे डी आई जी, वर्ष २०१६ मे आईजी वर्ष २०२३ मे एडीजी बने।


    बतौर आईपीएस पियूष मॉर्डिया से खरी दुनिया के संवाददाता की मुलाक़ात जनपद मऊ मे पदासीन होने के बाद हुई थी। उस समय संवाददाता एक् समाचार एजेंसी के संवाददाता थे। न्यायप्रिय और कर्तब्यनिष्ठ “आईपीएस” पीयूष मॉर्डिया जी ने अपने मऊ कार्यकाल के दौरान कई चुनौतियों को बड़े सहज भाव से नियंत्रित किया था।

    थाना सराय लखनसी के ताजोपुर गाव मे हुए गोली कांड मे आरोपियों की गिरफ्तारी मे पियूष मॉर्डिया साहब ने बड़ी ईमानदारी से कर्तब्यो का निर्वहन किया था।

    इनकी सतर्कता के कारण इलाके मे बड़ी वारदात पर नियंत्रण पाया गया था। इस घटना मे करीब करीब 3 दर्जन लोग प्रभावित हुए थे। पीयूष मॉर्डिया जी को वाराणसी जोन की कमान मिलते ही जनपद के बुद्धिजीवियों मे हर्ष का वातावरण है। लोग उनके कार्यकाल को याद कर फुले नहीं समा रहे है।

  • ग्राम प्रधान इटौरा डोरीपुर को डीएम मऊ की नोटिस, 7 लाख 95 हजार से अधिक का गबन

    ग्राम प्रधान इटौरा डोरीपुर को डीएम मऊ की नोटिस, 7 लाख 95 हजार से अधिक का गबन

    —-15 दिन में स्पष्ट जवाब देने का दिया निर्देश
    स्थलीय जांच में 795 961 रुपए के गबन का हुआ खुलासा

    ( ब्रह्मा नन्द पाण्डेय )

    मऊ(खरी दुनिया)। जिलाधिकारी प्रवीण मिश्रा ने घोसी ब्लॉक के इटोरा डोरी प्रोग्राम पंचायत के प्रधान और पंचायत सेक्रेटरी को 795961 रुपए की सरकारी धन के गबन का दोषी पाया है। तीन सदस्यीय जांच समिति की रिपोर्ट के आधार पर जिलाधिकारी ने ग्राम प्रधान को कारण बताओं नोटिस जारी किया है।

    जारी आदेश में जिलाधिकारी ने कहा है कि इटौरा डोरीपुर गांव के शिकायत कर्ता रीतेश राजभर कि शिकायत पर तत्कालीन जिलाधिकारी अरुण कुमार ने नवंबर 2023 को जांच समिति का गठन कर जांच क्या 15 दिन के अंदर प्रस्तुत करने का निर्देश दिया था जांच समिति में जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी तथा अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग को जांच की जिम्मेदारी दी गई थी।

    जिलाधिकारी द्वारा दी गई समयावधि बीत जाने के बाद जांच रिपोर्ट 17 नवंबर को जांच टीम गांव में पहुंची तो प्रधान और सेक्रेटरी गांव में मौजूद ही नहीं थे। प्रधान को फोन करके जांच समिति ने मौके पर बुलाया तो वह 2 घंटे बाद पहुंचे लेकिन शिकायत संबंधी कोई भी अभिलेख जांच समिति के समक्ष प्रस्तुत नहीं किया। शिकायतकर्ता द्वारा बार-बार चक्कर लगाने के बाद भी जांच समिति के समक्ष प्रधान न तो उपस्थित हुए और नहीं अभिलेख प्रस्तुत किया।

    इस पर शिकायतकर्ता सहित गांव के अन्य लोगों ने जांच अधिकारियों पर ही ग्राम प्रधान और सेक्रेटरी को गांव में विकास कार्यों की निवेश बदलने का समय देने का आरोप लगाने लगे बाद में जाट समिति में नौ बिंदुओं से संबंधित विकास कार्यों की अभिलेखीय और स्थलीय जांच की। जांच समिति ने अपनी रिपोर्ट मैं लिखा है कि ग्राम प्रधान और सेक्रेटरी में गांव में कई विकास कार्यों के नाम पर बिना कोटेशन और गांव में खुली बैठक के ही साधना ट्रेडर्स मूंग मास और भावनपुर की एक संस्था को डेस्क बेंच और ह्यूम पाइप आदि का भुगतान किया गया दर्शाया गया है।

    स्थलीय जांच में परिषदीय विद्यालय में डेस्क बेंच लगे नहीं मिले। नव बिंदु पर जांच रिपोर्ट में समिति ने 7 लाख 95 हजार 961 रुपए का गबन का आरोप ग्राम प्रधान अनुपमा देवी और सेक्रेटरी पर लगाते हुए जिलाधिकारी को रिपोर्ट प्रेषित कर दिया।

    जिलाधिकारी ने ग्राम प्रधान को कारण बताओं नोटिस जारी करते हुए नोटिस का जवाब 15 दिनों के अंदर देने का निर्देश दिया है जिलाधिकारी ने वीडियो घोषित खंड विकास अधिकारी घोसी को आदेश दिया है कि नोटिस ग्राम प्रधान को तामील करा कर उसकी पावती अधोहस्ताक्षरी को तुरंत भेजें।

    उधर ग्राम पंचायत में विकास कार्य में हुई अनियमितता की शिकायत करने वाले रितेश राजभर और उसके परिजनों को ग्राम प्रधान की ओर से लगातार धमकियां दी जा रही थी और शिकायत को वापस लेने का दबाव डाला जा रहा था जिसकी शिकायत उसने पुलिस अधीक्षक से की है।

    लेखक – इलाहाबाद हाई कोर्ट मे अधिवक्ता है

  • रकुल प्रीत और जैकी भगनानी की शादी 21 तारीख को गोवा में, तैयारियां शुरू

    रकुल प्रीत और जैकी भगनानी की शादी 21 तारीख को गोवा में, तैयारियां शुरू

    बॉलीवुड अभिनेत्री रकुल प्रीत सिंह इस वक्त अपनी फिल्मों की वजह से नहीं, बल्कि अपनी निजी जिंदगी और शादी की वजह से सुर्खियों में है। रकुल प्रीत और जैकी भगनानी इसी महीने की 21 तारीख को गोवा में शादी करने जा रहे हैं। अब दोनों की शादी की तैयारियां शुरू हो गई हैं। रकुल प्रीत का घर भी सजाया गया है।

    रकुल और जैकी बॉलीवुड में सबकी पसंदीदा जोड़ी है। दोनों की शादी से पहले के कार्यक्रम शुरू हो चुके हैं। जैकी भगनानी ने अपने घर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है। मुंबई में जैकी का घर आकर्षक रोशनी से सजा हुआ दिखता है। रकुल और जैकी दोनों के घर के बाहर कड़ी सुरक्षा रखी गई है।

    रकुल और जैकी कई सालों से एक-दूसरे के पड़ोसी थे लेकिन पड़ोसी होने के बावजूद दोनों कभी एक-दूसरे से नहीं मिले थे। दोनों की मुलाकात लॉकडाउन के दौरान कॉमन फ्रेंड्स के जरिए हुई थी। इसके बाद इनकी दोस्ती प्यार में बदल गई और अब फैंस इनकी शादी के लिए काफी एक्साइटेड हैं।

  • भिनेता अरशद वारसी करेंगे दोबारा शादी

    भिनेता अरशद वारसी करेंगे दोबारा शादी

    अरशद वारसी को बॉलीवुड में कॉमेडी और सीरियस एक्टर के तौर पर जाना जाता है। अरशद अब अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में है। अरशद जल्द ही दोबारा शादी करने जा रहे हैं। अरशद अब किससे शादी कर रहे हैं? ये सवाल हर किसी के मन में है।

    अरशद वारसी अपनी पत्नी मारिया गोरेटी से दोबारा शादी करने जा रहे हैं। 14 फरवरी 1999 को अरशद ने एक चर्च में पारंपरिक तरीके से मारिया से शादी की थी। उनकी शादी को करीब 25 साल हो गए हैं लेकिन उन्होंने अभी तक कानूनी तौर पर शादी नहीं की है। इसलिए अरशद ने अपनी 25वीं शादी की सालगिरह पर दोबारा शादी करने का फैसला किया है। वह कोर्ट रजिस्टर में शादी करने जा रहे हैं।

    अरशद ने हाल ही में मीडिया को इंटरव्यू दिया। इस इंटरव्यू में उन्होंने इतने सालों बाद शादी करने के पीछे की वजह बताई है। अरशद ने कहा कि, ‘यह विचार हमारे मन में कई बार आया लेकिन यह हमारे लिए महत्वपूर्ण नहीं था लेकिन हमें इसका एहसास तब हुआ जब हम संपत्ति और अन्य चीजों से संबंधित कागजी काम निपटा रहे थे। हम सिर्फ कानून के लिए ऐसा कर रहे हैं।’ अन्यथा, एक भागीदार के रूप में, यदि आप एक-दूसरे के प्रति प्रतिबद्ध हैं, तो अन्य चीजें मायने नहीं रखतीं।

    इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि उनकी शादी को 25 साल पूरे हो रहे हैं। हमारी शादीशुदा जिंदगी सिर्फ खुशहाल नहीं बल्कि सफल शादीशुदा जिंदगी है। हमारे जीवन के ये 25 साल बहुत अलग थे। मारिया और मैं बहुत अलग हैं। शायद इसीलिए हम आज साथ हैं। मारिया बहुत भावुक हैं और मैं बहुत शांत हूं। वह पढ़ी-लिखी है और मैं ज्यादा पढ़ा-लिखा नहीं हूं।’ उसकी जिंदगी में बहुत कम लोग हैं और मैं जहां भी जाता हूं वहां लोग जानते है। शायद इन्हीं और अन्य चीजों की वजह से हम आज साथ हैं।’ उसका पागलपन और मेरा शांत स्वभाव हमें एक साथ बांधता है।’

  • किरण राव की फिल्म ‘लापता लेडीज़’ का दूसरा गाना ‘सजनी…’ रिलीज

    किरण राव की फिल्म ‘लापता लेडीज़’ का दूसरा गाना ‘सजनी…’ रिलीज

    किरण राव की निर्देशित फिल्म ‘लापता लेडीज़’ का ट्रेलर मजेदार है। इससे उत्सुकता बढ़ी है कि निर्देशक किरण राव इस बार अपने दर्शकों के लिए क्या लाई हैं। ”डाउटवा” गाने को दर्शकों से अच्छी प्रतिक्रिया मिली है, जिसके बाद फिल्म के नए ‘सजनी’ गाने का दर्शक खूब मनोरंजन कर रहे हैं। ‘सजनी…’ कॉमेडी ड्रामा फिल्म ‘लापता लेडीज’ का दूसरा गाना है, जिसमें रोमांस और प्यार की झलक देखने मिली है। इस गाने को अरिजीत सिंह ने गाया है और संगीत राम संपत ने दिया है, जबकि दिव्यनिधि शर्मा ने गाने के बोल लिखे हैं।’सजनी…’ गाना एक सुंदर मेलोडी है, जो आपके दिल को छू जाएगी। यह गाना ‘प्यार’ की मीनिंग को बहुत ही अच्छे तरीके से बयां करता है।

    जियो स्टूडियोज dh प्रस्तुति फिल्म ‘लापता लेडीज’ किरण राव की निर्देशित और आमिर खान और ज्योति देशपांडे की निर्मित है। यह फिल्म आमिर खान प्रोडक्शंस और किंडलिंग प्रोडक्शंस के बैनर तले बनाई गई है, जिसकी स्क्रिप्ट बिप्लब गोस्वामी की अवॉर्ड विनिंग कहानी पर आधारित है। फिल्म के स्क्रीनप्ले और डायलॉग को स्नेहा देसाई के लिखा गया है, जबकि बाकी डायलॉग्स को दिव्यनिधि शर्मा ने लिखा है। यह फिल्म 1 मार्च 2024 को रिलीज होने के लिए पूरी तरह से तैयार है।

  • रणबीर कपूर की ‘रामायण’ में बिगबी की एंट्री, निभाएंगे दशरथ का किरदार ?

    रणबीर कपूर की ‘रामायण’ में बिगबी की एंट्री, निभाएंगे दशरथ का किरदार ?

    नितेश तिवारी की ‘रामायण’ के लिए इस वक्त कास्टिंग जोर-शोर से चल रही है। फिल्म में विभिन्न भूमिकाओं के लिए लोकप्रिय अभिनेताओं को लिया जा रहा है। फिल्म में रणबीर कपूर भगवान श्रीराम की भूमिका निभा रहे हैं, जबकि अभिनेत्री साई पल्लवी सीता की भूमिका निभाएंगी। अब फिल्म ‘रामायण’ में महानायक अमिताभ बच्चन की भी एंट्री हो गई है और वह दशरथ का किरदार निभाएंगे।

    इससे पहले भी अमिताभ को फिल्म ‘द लीजेंड ऑफ रामा’ के लिए दशरथ का रोल ऑफर किया गया था। फिल्म ‘रामायण’ की कास्टिंग की बात करें तो फिल्म में सनी देओल भगवान हनुमान के रोल में नजर आने वाले हैं। केजीएफ स्टार यश रावण की भूमिका में नजर आएंगे। कुंभकर्ण का किरदार बॉबी देओल निभाएंगे। लारा दत्ता कैकेयी और विजय सेतुपति विभीषण की भूमिका निभाएंगे। फिल्म ‘रामायण’ का निर्देशन नितेश तिवारी करेंगे और यह फिल्म 2025 में रिलीज होने की संभावना है।

  • सार्वजनिक खरीद प्रक्रिया का अग्रदूत बना जेम : प्रशांत कुमार सिंह

    नई दिल्ली। इलेक्ट्रानिक माध्यम से सार्वजनिक खरीद प्रक्रिया की शुरुआत करने वाले गवर्नमेंट ईमार्केटप्लेस (जेम) ने नया रिकार्ड बनाया है। वित्त वर्ष 2023-24 की चौथी तिमाही अभी जारी है। फिलहाल इस 11 महीनों के भीतर ही जेम ने 3 लाख करोड़ रुपये सकल मर्चेंडाइज वैल्यू (जीएमवी) के रिकार्ड स्तर को हासिल कर लिया है। इसने पिछले वित्त वर्ष के 2 लाख करोड़ जीएमवी के आंकडे़ को काफी पीछे छोड़ दिया है।

    गवर्नमेंट ई मार्केटप्लेस (जीईएम) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) प्रशांत कुमार सिंह ने सोमवार को एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान कहा कि जेम पर खरीद का चलन बढ़ रहा है। इस माध्यम पर सहकारी संस्थाओं सहित ग्राम पंचायतों को अधिक से अधिक जोड़ने की दिशा में काम चल रहा है। जेम पर लोगों का भरोसा बढ़ रहा है। यही कारण है कि वित्त वर्ष 2022-23 में 504 करोड़ रुपये के मुकाबले 12 फरवरी 2024 तक ये 914 करोड़ रुपये तक बढ़ गया है।

    उन्होंने कहा कि सार्वजनिक खरीद प्रक्रिया में अग्रदूत की भूमिका रखने वाले इस प्लेटफॉर्म का गठन प्रधानमंत्री की परिकल्पना से किया गया, जिसका लक्ष्य डिजिटल प्लेटफॉर्म के माध्यम से ‘मिनिमम गवर्नमेंट मैक्सिमम गवर्नेनंस’ को बढ़ावा देना है। वर्ष 2016 में अपनी शुरुआत के बाद से ही जेम ने सार्वजनिक खरीद प्रक्रिया में नई क्रांति ला दी है। इसने केन्द्र/राज्य सरकार के मंत्रालयों, विभागों, सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों, पंचायतों व सहकारी समितियों द्वारा वस्तुओं एवं सेवाओं की खरीदारी के लिए पारदर्शी एवं सशक्त ऑनलाइन इंफ्रास्ट्रक्चर प्रदान किया है।

    प्रशांत कुमार सिंह ने कहा कि 12 फरवरी, 2024 तक के आंकड़ों के मुताबिक जेम ने देश भर के लाखों विक्रेताओं एवं सेवा प्रदाताओं को 3 लाख से भी ज्यादा सरकारी क्रेताओं (प्राइमरी एवं सेकेंडरी बायर) के साथ प्रत्यक्ष रूप से जोड़ा है। सार्वजनिक खरीद प्रक्रिया में सभी हितधारकों को डिजिटल माध्यम से जोड़ते हुए जेम ने सरकारी खरीद में आपसी सांठ-गांठ, भ्रष्टाचार एवं घूसखोरी जैसी अनैतिकता को खत्म किया है। नतीजतन, सार्वजनिक वित्तीय मामलों में पारदर्शिता बढ़ी है। इस प्लेटफॉर्म पर वर्तमान में लगभग 12,200 से भी अधिक उत्पाद एवं सेवा कैटेगरी को प्रदर्शित किया गया है, जो देश भर के सरकारी क्रेताओं की जटिल एवं आधुनिक आवश्यकताओं को पूरा करने में सक्षम है।

    उन्होंने कहा कि जेम पर सेवाओं की खरीद के मामले में तेजी से वृद्धि देखी गई है। पिछले तीन वर्षों में जेम ने अपने प्लेटफार्म पर सेवाओं के दायरे को रणनीतिक रूप से बढ़ाया है। इसके नतीजे में सरकारी विभागों, मंत्रालयों की तरफ से सेवाओं की खरीद मामले में उल्लेखनीय वृद्धि दर्ज हुई है। वित्त वर्ष 2022-23 के लगभग 66,000 करोड़ रुपये के मुकाबले वित्त वर्ष 2023-24 (12 फरवरी, 2024) में 1,30,984 करोड़ रुपये हो गया है। जारी वित्त वर्ष के अंत तक सेवाओं के खरीद का आंकड़ा 1.5 लाख करोड़ रुपये तक पहुंचने का अनुमान है।