Blog

  • यूएई के बाद कतर की यात्रा पर जायेंगे प्रधानमंत्री

    यूएई के बाद कतर की यात्रा पर जायेंगे प्रधानमंत्री

    नई दिल्ली। विदेश सचिव विनय मोहन क्वात्रा का कहना है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी यूएई की अपनी यात्रा पूरी करने के बाद बुधवार को कतर जायेंगे। यात्रा का मकसद द्विपक्षीय संबंधों के विभिन्न पहलुओं पर विचार करना है।

    उल्लेखनीय है कि कतर में भारतीय नौसेना के 8 पूर्व कर्मियों को रिहा कर दिया गया है। वे पिछले कई महीनों से यहां जेल में बंद थे। पहले उन्हें जासूसी के आरोपों पर मृत्यु दंड दिया गया। बाद में मृत्युदंड पर रोक लगी और अब उन्हें रिहा कर दिया गया। इनमें से सात सोमवार को भारत आ गए।

    विदेश सचिव विनय मोहन क्वात्रा ने सोमवार को प्रधानमंत्री की विदेश यात्रा की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि वे स्वयं कतर में कैद भारतीयों के विषय को देख रहे थे।

    क्वात्रा ने बताया कि प्रधानमंत्री कतर के अमीर के साथ विचार-विमर्श कर दोनों देशों के संबंधों को मजबूत करना चाहेंगे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री 14 फरवरी दोपहर को दोहा कतर की यात्रा करेंगे। यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री मोदी कतर के अमीर शेख तमीम बिन हमद और कतर के उच्चाधिकारियों के साथ द्विपक्षीय बातचीत करेंगे। यह प्रधानमंत्री की दूसरी कतर यात्रा होगी।

  • यमुना एक्सप्रेसवे पर हुए हादसे से मचा हड़कंप, पांच लोग जिंदा जले

    यमुना एक्सप्रेसवे पर हुए हादसे से मचा हड़कंप, पांच लोग जिंदा जले

    मथुरा । थाना महावन क्षेत्र अंतर्गत यमुना एक्सप्रेस-वे के माइलस्टोन 117 पर अनियंत्रित होकर डबल डेकर बस डिवाइडर से टकरा गई। इस दौरान पीछे से आ रही स्विफ्ट कार बस से भिड़ गई। टक्कर के साथ ही बस के डीजल टैंक में आग लग गई। कार सवार पांच व्यक्तियों को बाहर निकलने का मौका नहीं मिला। आग में जलकर कार के अंदर ही पांच व्यक्तियों की मौत हो गई। सूचना पाकर जिले के जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पहुंच गए।

    यमुना एक्सप्रेसवे पर सोमवार सुबह साढ़े सात बजे के लगभग स्लीपर कोच बस का टायर पंचर हो जाने से बस अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई पीछे से आती तेज रफ्तार कार बस से भिड़ गई। तेज धमाका हुआ और दोनों गाड़ियां जलने लगीं। हादसे में स्विफ्ट कार संख्या डी एल 9 सी ए सी 9726 में सवार 5 लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई। टक्कर के बाद आग इतनी तेज फैली की कार सवार लोग कार का गेट तक नहीं खोल पाए। कार को फिरोजाबाद जिले के शिकोहाबाद निवासी अंशुल यादव पुत्र मनोज यादव ड्राइव कर रहा था। बाकी 4 दिल्ली के गोविंदपुरी के बताए जा रहे है।

    हादसे की सूचना मिलते ही जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एवं महावन पुलिस, फायर ब्रिगेड टीम और एक्सप्रेस वे की रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंच गई। फायर फाइटर्स आग बुझाने की कोशिश में जुटे। आग इतनी भयंकर थी कि इसकी लपटें और धुआं दूर तक दिखाई दिया। आग तो कुछ घंटे की मशक्कत में बुझा ली गई, लेकिन तब तक दोनों गाड़ियां जल चुकी थीं। पुलिस ने ऐहतियात के तौर पर आगरा से नोएडा की तरफ जाने वाला ट्रैफिक रोक दिया। सभी बस सवार यात्रियो को सुरक्षित अन्य वाहनों से गंतव्य के लिए रवाना किया गया।

    वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पांडे ने बताया कि महावन थाना इलाके के यमुना एक्सप्रेस-वे पर आज सुबह एक बस और स्विफ्ट कार में टक्कर हुई। अभी तक की जांच में यह पाया है कि आगे चल रही बस का टायर फटने से उसका संतुलन बिगड़ गया और बस रोड पर तिरछी हो गई। इस दौरान पीछे चल रही स्विफ्ट कार जाकर बस से टकरा गई। बस में सवार सभी यात्री उतर गए थे। आग की लपटें तेज थी इस वजह से कार में बैठे लोग फंसकर झुलस गए। एक मृतक की शिनाख्त हो गई है। परिजनो से संपर्क किया जा रहा है। फायर एम्बुलेंस मौके पर है।

    भीषण हादसे के बाद बस में सवार सत्य प्रकाश ने बताया कि बस बिहार के गया से दिल्ली जा रही थी। वह एग्जाम देने जा रहे थे। उनके एडमिट कार्ड, बैग और पैसा बस में ही जल गए। हादसे वाली जगह से कुछ पहले एक ढाबे पर बस रुकी थी। ढाबे से कुछ दूरी पर बस पंचर हो अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई तभी पीछे से आती तेज रफ्तार कार बस से आकर भिड़ गई।

    बांग्लादेश के यात्री राहत ने बताया कि बस में 35-40 यात्री सवार थे। अचानक बस दाएं मुड़ी और कार आकर घुस गई। बस सवार लोगों को एक्सीडेंट के बारे में ज्यादा महसूस नहीं हुआ। ऐसा लगा कि धक्का लगा हो। खिड़की से झांक कर देखा तो कार में भीषण आग लगी थी। बस में भी आग फैल गई थी। जिसे देख यात्रियों में भगदड़ मच गई और यात्री खिड़कियों से कूद कर अपनी जान बचाने भागे।

  • अलग-अलग हादसों में तीन लोगों की मौत, 23 घायल

    अलग-अलग हादसों में तीन लोगों की मौत, 23 घायल

    भोपाल। मध्य प्रदेश के शाजापुर और मैहर जिले में सोमवार को हुए दो अलग-अलग हादसों में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि 23 लोग घायल हुए हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका उपचार जारी है।

    पहला हादसा शाजापुर जिले के मक्सी के समीप नेशनल हाईवे पर हुआ। यहां ट्रक और बारातियों से भरी पिकअप वाहन के बीच टक्कर हो गई। इस हादसे में 14 लोग घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए जिला चिकित्सालय लाया गया। यहां उपचार के दौरान एक व्यक्ति की मौत हो गई।

    जानकारी के अनुसार शाजापुर जिले के निपानिया डाबी से बारात लेकर एक पिकअप वाहन उज्जैन जा रहा था। तभी मक्सी के समीप कनासिया नाका से निकले नेशनल हाईवे पर मोड़ पर सामने से तेज रफ्तार में आ रहे ट्रक ने पिकअप वाहन को जोरदार टक्कर मार दी। इसमें पिकअप वाहन में सवार 14 लोग घायल हो गए। जिन्हें नेशनल हाईवे की एंबुलेंस के साथ मक्सी थाना की हंड्रेड डायल की मदद से सभी घायलों को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय शाजापुर लाया गया। यहां इलाक के दौरान एक घायल ने दम तोड़ दिया। वहीं दो की हालत गंभीर होने से उन्हें इंदौर के लिए रेफर कर दिया गया। इधर अस्पताल चौकी पर जीरो पर कायमी कर मामले को कार्रवाई के लिए मक्सी थाना भेज दिया गया है।

    वहीं, दूसरी घटना मैहर जिले के बदेरा थाना क्षेत्र के रझौड़ी गांव में हुई। यहां सरिया से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली में बैठकर मजदूर ग्राम पंचायत में काम करने जा रहे थे। इसी दौरान ट्रैक्टर ट्रॉली पलट गई और सरिया में दबने से एक महिला और एक पुरुष की मौत हो गई। वहीं, 10 अन्य मजदूर घायल हो गए, जिसमें से कुछ नाबालिग भी शामिल हैं। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए सिविल अस्पताल में भर्ती कराया। कुछ घायलों की गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया है। फिलहाल, पुलिस मृतकों के शव का पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवा दिया है। पुलिस मर्ग कायम कर जांच में शुरू कर दी है।

  • किसान आंदोलन में शामिल होने जा रहे किसानों को ट्रेन से उतारा

    किसान आंदोलन में शामिल होने जा रहे किसानों को ट्रेन से उतारा

    – प्रदेशभर में करीब 150 गिरफ्तार

    भोपाल। देशभर के किसान अपनी मांगों को लेकर बार फिर से दिल्ली की घेराबंदी करने की तैयारी कर रहे हैं। राजधानी दिल्ली में आगामी 16 फरवरी को किसानों का धरना प्रदर्शन प्रस्तावित है। इसके पहले 13 फरवरी को दिल्ली कूच का आव्हान किया गया। आव्हान करने वाले संगठनों से जुड़े किसान भारी संख्या में दिल्ली की ओर कूच कर रहे हैं। वहीं, पुलिस ने भी इनको रोकने के लिए कमर कस ली है। प्रदेशभर में ऐसे सैंकड़ों किसानों को पुलिस ने पकड़ा है। बताया जा रहा है कि प्रदेशभर में करीब 150 किसानों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार किए गए किसानों को पुलिस थानों में बैठाया गया है।

    दरअसल, एक दिन पहले किसान नेता शिव कुमार शर्मा उर्फ कक्काजी को दिल्ली जाने से रोकने के बाद अब ट्रेनों से दिल्ली जा रहे किसानों को भी रोका जा रहा है। बेंगलुरु से नई दिल्ली जाने वाली कनार्टक एक्सप्रेस से किसान आंदोलन में शामिल होने दिल्ली जा रहे करीब 50 लोगों को रविवार रात भोपाल में ट्रेन से उतारकर हिरासत में ले लिया गया है। इसके अलावा सोमवार को इंदौर, ग्वालियर, नर्मदापुरम आदि जगहों पर किसान नेताओं को पुलिस ने रोका है।

    भोपाल की बजरिया थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि कर्नाटक से दिल्ली की ओर जा रही संपर्क क्रांति एक्सप्रेस से किसानों एक जत्था सफर कर रहा है। सभी किसान दिल्ली जा रहे हैं। सूचना मिलते ही पुलिस भोपाल रेलवे स्टेशन पर पहुंची तथा किसानों को ट्रेन से नीचे उतार लिया। बजरिया थाना प्रभारी जीतेन्द्र गुर्जर ने बताया कि ट्रेन से उतारे गए सभी किसानों को अलग-अलग स्थानों पर ठहरा दिया गया है। उन्हें उनके घर वापस भेजा जाएगा।

    दिल्ली जाने से रोके जाने के बाद किसान नेता शिव कुमार शर्मा ने भी कहा कि मध्य प्रदेश में किसानों को दिल्ली जाने से रोका जा रहा है और उनसे अभद्रता की जा रही है। बता दें कि शर्मा को रविवार को दोपहर तीन बजे भोपाल के नजदीक 11 मील चौराहे स्थित उनके घर से हिरासत में लिया गया था और डेढ़ घंटे की पूछताछ के बाद छोड़ दिया गया था। वे फिलहाल अपने घर पर ही हैं। शर्मा का कहना है कि 300 किसानों को पुलिस ने हिरासत में लिया है।

  • चित्रकूट में 50 लाख की फिरौती न मिलने पर व्यापारी पुत्र की अपहरण के बाद हत्या

    चित्रकूट में 50 लाख की फिरौती न मिलने पर व्यापारी पुत्र की अपहरण के बाद हत्या

    चित्रकूट। रैपुरा कस्बे की काॅलोनी में रहने वाले व्यापारी के बेटे की अपहरण के बाद हत्या कर दी गई। अपहरणकर्ताओं ने बेटे को छोड़ने की एवज में 50 लाख रुपये मांगे थे। पैसे न मिलने पर अपहरणकर्ताओं ने व्यापारी पुत्र की हत्या कर दी। पुलिस ने अपहृत बच्चे की लाश को बरामद कर लिया।

    रैपुरा थाना क्षेत्र के कस्बा कॉलोनी में रहने वाले राजधर कोटार्य कानपुर से गुटखा लाकर यहां बेचते हैं। व्यापारी ने बताया कि उनका 16 वर्षीय बेटा सुधांशु गांव के ही एक स्कूल में कक्षा नौ में पढ़ता था। वह 10 फरवरी से गायब है। सोमवार की सुबह उनके पास अंजान नम्बर से फोन आया कि अगर अपने बेटे की सलामती चाहते हैं तो पचास लाख रुपये का इंतजाम कर लें। उन लोगों ने सुधांशु को अगवा किया हुआ है। पहले तो उसे विश्वास नहीं हुआ पर अपहरकर्ताओं ने जब बेटे से बात कराई तो वह विश्वास कर पाया। दोपहर में फिर फोन कर आधे घंटे में पैसा बेड़ी पुलिया के पास पहुंचाने को कहा। बेटे के अपहरण की जानकारी व्यापारी ने अपनी पत्नी मंजू को दी। इसके बाद पत्नी ने थाना में बेटे के अपहरण की सूचना दी।

    आनन-फानन पुलिस हरकत में आयी और नम्बर को ट्रेस कर सोमवार की देर शाम पुलिस ने कर्वी कोतवाली क्षेत्र स्थित देवांगना घाटी के गढ़ीवा से सटे जंगल में सुंधाशु का शव को बरामद कर लिया। मौके पर एसपी अरुण सिंह, एएसपी चक्रपाणि त्रिपाठी, सीओ राजापुर निष्ठा उपाध्याय, सीओ सिटी हर्ष पांडेय पहुंचे। एसपी ने बताया कि कई संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। मामले को काफी हद तक ट्रेस कर लिया गया है।

  •  पाकिस्तान में फिर प्रधानमंत्री बनने की राह पर नवाज शरीफ

    -इमरान खान की पार्टी पीटीआई विपक्ष में बैठने को तैयारी

    इस्लामाबाद। पाकिस्तान में एक बार फिर नवाज शरीफ प्रधानमंत्री बनने की राह पर आगे बढ़ रहे हैं। देश में अगली सरकार गठबंधन वाली होगी और इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक ए इंसाफ (पीटीआई) विपक्ष में बैठेगी।

    ताजा रिपोर्ट के अनुसार नवाज शरीफ की पार्टी-पाकिस्तान मुस्लिम लीग (नवाज), बिलावल भुट्टो जरदारी की पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) और मुत्ताहिदा कौमी मूवमेंट (एमक्यूएम) आपसी तालमेल करके पाकिस्तान में नई सरकार बना सकते हैं।

    वहीं पीपीपी का एक वर्ग अभी भी बिलावल के लिए प्रधानमंत्री पद की पैरोकारी कर रहा है। इसलिए पांच वर्ष के सरकार के कार्यकाल में नेतृत्व को लेकर साझेदारी का समझौता संभव है, जिसमें शुरुआती तीन वर्ष पीएमएल एन को और बाद के दो वर्ष पीपीपी को मिल सकते हैं। इस बीच निर्दलीय सांसदों और विधायकों का पीएमएल एन में शामिल होना जारी है। नवाज की पार्टी को सरकार बनाने के लिए सेना का समर्थन भी माना जा रहा है।

    पीटीआई प्रमुख गौहर अली खान ने देश में सरकार बनाने के दावे से पीछे हटते हुए सोमवार को कहा, हम नवाज की पीएमएल एन और पीपीपी के साथ नहीं बैठ सकते। इसलिए हमने उनसे सरकार बनाने के संबंध में बात नहीं की। उनके साथ गठबंधन करके सरकार बनाने से अच्छा है कि हम विपक्ष में बैठें। लेकिन सभी को ध्यान रखना चाहिए कि हम बहुमत में हैं। चुनाव में तमाम गड़बड़ियों के बावजूद पीटीआई के सबसे ज्यादा प्रत्याशी जीतकर नेशनल असेंबली (संसद) में आए हैं। इसलिए मजबूत विपक्ष की भूमिका अदा करेंगे। संसद में बैठकर सभी समस्याओं का समाधान करेंगे।

    चुनाव आयोग ने जिन 101 निर्दलियों के जीतने की घोषणा की है उनमें से ज्यादातर पीटीआई द्वारा समर्थित हैं। पीएमएल एन ने 75 सीटें, पीपीपी ने 54 और एमक्यूएम ने 17 सीटें जीती हैं। जबकि अन्य दलों ने भी 17 सीटें जीती हैं। एक सीट का परिणाम चुनाव आयोग ने रोक रखा है जबकि एक सीट पर प्रत्याशी के निधन के कारण चुनाव स्थगित कर दिया गया था। इसलिए सरकार बनाने के लिए फिलहाल 133 सांसदों का समर्थन जरूरी है। 336 सदस्यों वाली नेशनल असेंबली में 266 सदस्यों को मतदाता चुनकर भेजते हैं, जबकि 70 सदस्य नामित होते हैं।

    इन नामित सदस्यों में 60 महिलाएं होती हैं, जबकि 10 अल्पसंख्यक वर्ग के होते हैं। सरकार को नेशनल असेंबली में बहुमत साबित करने के लिए 169 सदस्यों के समर्थन की जरूरत होगी।

    वहीं किसी भी दल को बहुमत न मिलने से देश में राजनीतिक अनिश्चितता का असर पाकिस्तान के शेयर बाजार में सोमवार को दिखाई दिया और शुरुआती कारोबार में सूचकांक 2,200 अंक तक नीचे गया।

    चुनाव में अपने दलों को जनता द्वारा नकारे जाने के बाद इस्तेहकाम ए पाकिस्तान पार्टी के प्रमुख जहांगीर खान तरीन और पाकिस्तान तहरीक ए इंसाफ-पार्लियामेंटेरियन के प्रमुख परवेज खटक ने राजनीति से संन्यास लेने की घोषणा की है। ये दोनों ही एक समय इमरान की पार्टी पीटीआई के प्रमुख नेता थे, लेकिन इमरान की गिरफ्तारी के बाद नौ मई, 2023 को हुई हिंसक घटनाओं और उसके बाद प्रशासन के दमन के चलते तरीन और खटक ने पीटीआई छोड़कर अपने अलग दल बना लिए थे।

    सोमवार को पीटीआई के प्रतिनिधिमंडल ने राष्ट्रपति आरिफ अल्वी से मुलाकात कर उनसे चुनाव के दौरान हुई धांधली की शिकायत की और अपने दावे को पुष्ट करने वाले सुबूत दिए। पाकिस्तान की 24 संसदीय सीटें ऐसी हैं जिन पर जितने अंतर से जीत हुई है, उससे ज्यादा संख्या में वहां पर मत रद किए गए। अगर उन मतों को वैध करार दिया जाता तो कई सीटों पर परिणाम बदल सकते थे।

  • मोदी के स्वागत के लिए यूएई में जबरदस्त तैयारी पर मौसम का असर, भारी बारिश से कार्यक्रम छोटा किया गया

    मोदी के स्वागत के लिए यूएई में जबरदस्त तैयारी पर मौसम का असर, भारी बारिश से कार्यक्रम छोटा किया गया

    – कार्यक्रम में 65 हजार लोगों ने कराया पंजीकरण

    अबूधाबी/दुबई। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को लेकर संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के लोगों में जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा हैं। वहीं वहां बसे भारतीय लोगों में दीवानगी बढ़ती जा रही है। संयुक्त अरब अमीरात में होने वाले अहलान मोदी कार्यक्रम के लिए कराए गए पंजीकरण से यह साफ झलक रही है। इस कार्यक्रम के लिए 65 हजार लोगों ने पंजीकरण कराया है।

    संयुक्त अरब अमीरात के अबू धाबी में मंगलवार को होने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बहुप्रतीक्षित कार्यक्रम ‘अहलान मोदी’ (अरबी में हैलो मोदी) को छोटा कर दिया गया है। इस कार्यक्रम की तैयारियों में शामिल एक अधिकारी ने बताया कि यूएई में खराब मौसम की वजह से यह फैसला लिया गया है।

    दरअसल, संयुक्त अरब अमीरात में रात भर बिजली की चमक के साथ भारी बारिश हुई है, जिसके कारण शहर में ट्रैफिक जाम और जलभराव की स्थिति है। समुदायिक नेता सजीव पुरूषोतमन ने समाचार एजेंसी पीटीआई को बताया कि अबू धाबी के जायद स्पोर्ट्स सिटी स्टेडियम में प्रधानमंत्री मोदी के अब तक के सबसे बड़े प्रवासी कार्यक्रमों में से एक की तैयारी अच्छी चल रही थी, लेकिन मौसम के कारण लोगों की भागीदारी 80,000 से घटाकर 35,000 कर दी गई है।

    हालांकि, पहले यह बताया गया था कि कार्यक्रम में शामिल होने के लिए वेबसाइट के माध्यम से 60,000 लोगों ने पहले ही रजिस्ट्रेशन करवा लिया था। इसमें केवल भारतीय मूल के ही लोग शामिल होंगे।

    पुरूषोतमन के मुताबिक, अहलान मोदी में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम स्थल पर 1000 से ज्यादा स्वयंसेवकों के साथ 500 से अधिक बसें संचालित होंगी।

    वहीं, अबू धाबी में भारतीय दूतावास के एक सूत्र ने कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा संबोधित किए जाने वाले सार्वजनिक कार्यक्रम में 45,000 लोग शामिल होंगे। यूएई में लगभग 35 लाख भारतीय रहते हैं। इसके साथ ही खाड़ी देश यूएई में सोमवार सुबह से ही सुरक्षा अलर्ट जारी कर दिए गए हैं।

    यूएई की अपनी यात्रा के दौरान पीएम मोदी 13 फरवरी को अहलन मोदी कार्यक्रम में भारतीय प्रवासियों को संबोधित करेंगे। इंडियन पीपल फोरम के अध्यक्ष और अहलन मोदी पहल के नेता जितेंद्र वैद्य ने इस आयोजन की अनूठी प्रकृति के बारे में अपना उत्साह व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि यह अनोखे प्रकार का आयोजन है क्योंकि इसे आयोजन करने वाला कोई एक संगठन नहीं है। इसकी व्यवस्था एक पूरा समुदाय कर रहा है। जैसा कि आप जानते होंगे कि जब पीएम मोदी का नाम आता है, तो लोग बड़ी संख्या में इकट्ठा होते हैं। यह पीएम मोदी के लिए लोगों का प्यार है।

    संयुक्त अरब अमीरात में भारतीय राजदूत संजय सुधीर ने कहा कि जैसे ही कार्यक्रम में शामिल होने वाले लोगों की संख्या 65,000 तक पहुंची उन्हें पंजीकरण रोकना पड़ा, क्योंकि वे और अधिक लोगों को शामिल नहीं कर सकते थे।

    प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मंगलवार से शुरू होने वाली अपनी यात्रा में यूएई और कतर में प्रवासी भारतीयों के साथ भारत के गहरे जुड़ाव को मजबूत करेंगे। संयुक्त अरब अमीरात में पहला हिंदू मंदिर बनकर तैयार है। इस मंदिर का उद्घाटन 14 फरवरी को प्रधानमंत्री करेंगे। विदेश सचिव विनय मोहन क्वात्रा ने कहा कि मंदिर का उद्घाटन पीएम की यूएई यात्रा का अहम हिस्सा है। उस दिन लगभग 2000-5000 भक्तों के मंदिर में आने की उम्मीद है।

    पीएम मोदी की 2015 के बाद से यह यूएई की सातवीं यात्रा होगी। यात्रा के दौरान पीएम मोदी यूएई के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान के साथ द्विपक्षीय बैठक करेंगे। दोनों नेता आपसी हित के क्षेत्रीय और अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर विचारों का आदान-प्रदान करेंगे। प्रधानमंत्री दुबई में आयोजित होने वाले वर्ल्ड गवर्नमेंट समिट 2024 में गेस्ट आफ आनर के रूप में भी भाग लेंगे और एक विशेष भाषण देंगे।

    उन्होंने कहा कि 14 फरवरी को प्रधानमंत्री की कतर की दूसरी यात्रा दोनों देशों के शीर्ष नेतृत्व को साझेदारी को और गहरा करने के तरीकों पर चर्चा के साथ-साथ पारस्परिक महत्व के विभिन्न क्षेत्रीय और अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर विचारों का आदान-प्रदान करने का अवसर प्रदान करेगी।

  • हरदोई से राम भक्तों की पहली दो बसें अयोध्या धाम के लिए रवाना

    हरदोई से राम भक्तों की पहली दो बसें अयोध्या धाम के लिए रवाना

    हरदोई । जनपद अयोध्या में श्रीरामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद पिहानी कस्बे से रामभक्तों की पहली दो बसें रविवार को अयोध्या धाम के लिए रवाना हुई । भारतीय जनता पार्टी के पिहानी नगर अध्यक्ष गौरव गुप्ता ने कहा कि आज सौभाग्य का दिन है, जब अयोध्या धाम के लिए यहां से बस जा रही है। सदियों की तपस्या सफल हुई।

    जहानी खेड़ा भाजपा मंडल अध्यक्ष सुबोध सिंह ने कहा कि 22 जनवरी को आयोध्या में श्रीराम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के बाद से ही रामभक्तों का आयोध्या में प्रभु श्रीराम के दर्शन करने के लिए लगातार लोगों के जाने का सिलसिला जारी है। रविवार आज सुबह से भारतीय जनता पार्टी व हिन्दू संगठनों के नेतृत्व में दस बसें रवाना हुई है। माझिया मंडल अध्यक्ष नागेंद्र सिंह ने कहा कि अयोध्या में श्रीराम मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा हो चुकी है । सभी भक्तों को पांच सौ साल बाद श्री राम लला के दर्शन का स्वभाव प्राप्त हो रहा है।

    भाजपा जिलाध्यक्ष हरदोई अजीत सिंह बब्बन ने सभी राम भक्तों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपार तपस्या के कारण सदियों-सदियों के बाद यह कार्य सफल हुआ है। आज बड़ा हर्ष होता है कि हम अपनी आयु के अंदर अपने सामने श्री रामलाल के दर्शन करके अभिभूत होने जा रहे है। इस नाते हम एक बार फिर अयोध्या करने जाने वाले सभी राम भक्तों को बधाई देते हैं।

  • आगरा में 24 फरवरी को भारतीय मजदूर संघ की विशाल रैली

    आगरा में 24 फरवरी को भारतीय मजदूर संघ की विशाल रैली

    लखनऊ। भारतीय मजदूर संघ और उससे सम्बद्व यूनियनों के प्रतिनिधियों की ओर से आगरा में तीन दिवसीय प्रदेश अधिवेशन आगरा में होने जा रहा है। इस अधिवेशन के दूसरे दिन 24 फरवरी को भारतीय मजदूर संघ के पदाधिकारी और प्रतिनिधि विशाल रैली करेंगे। रैली के बाद श्रमिकों के विभिन्न मुद्दों पर एक सभा आयोजित होगी।

    23, 24 25 फरवरी को आगरा में भारतीय मजदूर संघ के प्रदेश अधिवेशन की जानकारी देते हुए प्रदेश संगठनमंत्री रामनिवास ने बताया कि प्रदेश अधिवेशन में भारतीय मजदूर संघ से संबध यूनियनों के एक हजार प्रतिनिधि सम्मिलित होगे। संगठित और असंगठित क्षेत्र से आए मजदूरों से जुड़े अहम प्रस्ताव को अधिवेशन में पारित किया जायेगा।

    रामनिवास ने कहा कि 24 फरवरी को आगरा में रैली होगी और इसके बाद खुला सत्र होगा। सभा के रुप में होने वाले खुला सत्र में तमाम यूनियनों के प्रतिनिधियों को अपनी समस्याओं और भविष्य योजना को रखने का मौका मिलेगा। 25 फरवरी को भारतीय मजदूर संघ की प्रदेश कार्यसमिति का चुनाव होगा। इस चुनाव में चुने गये पदाधिकारी अगले तीन वर्षो के लिए होंगे।

    उन्होंने कहा कि भारतीय मजदूर संघ की यूनियनों को अधिवेशन के निमित्त सूचनाएं की जा रही है। विभिन्न यूनियनों के प्रतिनिधियों के साथ एक बैठक हो चुकी है। आने वाले 23 फरवरी की सुबह तक यूनियनों के प्रतिनिध अपने स्थानों से चलकर आगरा को पहुंचेंगे।

  • कानपुर में लेफ्टिनेंट कर्नल के खिलाफ पत्नी ने दर्ज कराया मुकदमा

    कानपुर में लेफ्टिनेंट कर्नल के खिलाफ पत्नी ने दर्ज कराया मुकदमा

    कानपुर। एयरफोर्स से सेवानिवृत्त महिला अधिकारी ने अपने पति लेफ्टिनेंट कर्नल और उनके साथ अवैध तरीके से रह रही उनकी प्रेमिका के खिलाफ कैंट थाना में मुकदमा दर्ज कराया है। पत्नी ने महिला पर सेना की जासूसी करने का भी आरोप लगाया है।

    इस संबंध में रविवार को पुलिस उपायुक्त पूर्वी ने बताया कि कैंट इलाके में रहने वाली राखी अग्रवाल जो एयरफोर्स से सेवानिवृत्त हो चुकी हैं, उनके पति सेना में लेफ्टिनेंट कर्नल हैं। थाने में दी गई तहरीर में उन्होंने आरोप लगाया गया है कि उनके पति के साथ अवैध रूप से पत्नी बनकर दिल्ली की एक महिला रहती है। अब वह मेरे नाम राखी अग्रवाल बनकर सेना से मिलने वाली सारी सुविधाओं का लाभ उठा रही है। सैनिक क्षेत्र में पति के साथ रहकर सेना की गोपनीय जासूसी भी करती है।

    उन्होंने बताया कि पीड़ित महिला अधिकारी से मिली तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज करके जांच शुरू कर दी गई है। आरोपों की जांच के साथ साक्ष्य एवं प्रमाण भी जुटाए जा रहे हैं। साक्ष्य एवं प्रमाण के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।