Blog

  • क्या राम विरोधी ही कांग्रेस में रहेंगे :प्रमोद कृष्णम

    क्या राम विरोधी ही कांग्रेस में रहेंगे :प्रमोद कृष्णम

    मौजूदा विपक्ष नरेन्द्र मोदी से नफरत करते-करते भारत से नफरत करने लगा

    संभल। कांग्रेस से निष्कासन के बाद आचार्य प्रमोद कृष्णम ने प्रेसवार्ता कर कहा कि क्या कांग्रेस में सिर्फ वही रह सकते हैं जो राम का अपमान करें। जो सनातन को मिटाने की बात करें। जो हिन्दुओं की आस्था को ठेस पहुंचाने का काम करें। राम और राष्ट्र पर समझौता नहीं किया जा सकता। आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा कि निष्कासन बहुत छोटी चीज है। राम, राष्ट्रीय अस्मिता और सनातन पर कोई समझौता नहीं कर सकता। कांग्रेस ने मुझे मुक्ति देने का काम किया है। उन्होंने कहा कि कि मौजूदा विपक्ष नरेन्द्र मोदी से नफरत करते-करते भारत से नफरत करने लगा है।

    कांग्रेस बताये क्या राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल होना पार्टी विरोधी

    आचार्य प्रमोद कृष्णम ने पूछा कि क्या अयोध्या जाना और राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल होना पार्टी विरोधी है। क्या राम का नाम लेना पार्टी विरोधी है। कांग्रेस बताए कि पार्टी विरोधी गतिविधियां क्या थीं। क्या कल्कि धाम मंदिर का शिलान्यास कराना पार्टी विरोधी है। क्या प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलना पार्टी विरोधी है।

    कांग्रेस ने आचार्य प्रमोद कृष्णम को छः साल के लिए निष्कासित किया है। इस पर उन्होंने कहा कि भगवान राम को 14 वर्ष का वनवास दिया गया था तो एक रामभक्त को केवल छः साल के लिए ही क्यों निकाला जा रहा है। मैं छात्र जीवन से करीब 17 वर्ष की आयु में स्व. राजीव गांधी से मिला था। तब से लेकर मैं कांग्रेस में रहा। राजीव गांधी को मैंने एक वायदा किया था। हमने कहा था कि हम आखिरी सांस तक कांग्रेस के साथ रहेंगे।

    आचार्य ने कहा कि बहुत से ऐसे मोड़ आये, बहुत से फैसले थे जिस पर मैं सहमत नहीं था। अनुच्छेद 370 और तीन तलाक के विषय पर कांग्रेस को विरोध नहीं करना चाहिए था। मैंने कहा था कि भारत की संसद का उद्घाटन भारत का प्रधानमंत्री नहीं करेगा तो क्या पाकिस्तान का प्रधानमंत्री करेगा। मैंने अपमान के कई घूंट पिये लेकिन पार्टी नहीं छोड़ी, क्योंकि राजीव गांधी को जो वचन दिया था वह आड़े आ रहा था। उन्होंने कहा कि जो शख्स अपनी दादी, अपनी मां,अपने पिता के साथ सुख-दुख में खड़े रहने वाले नेताओं की इज्जत करना नहीं जानता। जो नेता इंदिरा गांधी के साथ रहे, राजीव गांधी के साथ रहे, जो नेता सोनिया गांधी के साथ रहे, गुलाम नबी आजाद से लेकर कमलनाथ तक यह वह लोग हैं जो इंदिरा के साथ रहे, राजीव के साथ रहे और सोनिया गांधी के साथ रहे। इन लोगों ने राहुल गांधी को अंगुली पकड़कर चलना सिखाया। जब इनका सम्मान नहीं हो रहा है तो हम क्या हैं। आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा कि कांग्रेस को हमने नहीं, कांग्रेस ने हमको छोड़ा है। अब आखिरी सांस तक प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ रहेंगे।

  • मुख्यमंत्री योगी के साथ मंत्री और विधायकों ने किए रामलला के दर्शन

    मुख्यमंत्री योगी के साथ मंत्री और विधायकों ने किए रामलला के दर्शन

    – जगह-जगह पर लोगों ने पुष्पवर्षा के साथ जय श्रीराम के उद्घोष से किया स्वागत

    – भाजपा के साथ आरएलडी, बसपा व कांग्रेस के भी विधायक पहुंचे अयोध्या धाम

    अयोध्या। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को अपने सभी मंत्री और विधायकों के साथ रामलला का दर्शन किया। दर्शन करने वालों में भाजपा के साथ आरएलडी, बसपा, कांग्रेस और जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के भी विधायक शामिल थे जबकि सपा के विधायक नहीं पहुंचे। मुख्यमंत्री योगी और विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना के आग्रह पर यह धार्मिक यात्रा तय की गई थी।

    अयोध्या धाम में सभी मंत्री और विधायक बेहद उत्साहित दिखे और भक्तिभाव में डूबे नजर आए। सभी ने मुख्यमंत्री आदित्यनाथ और विधानसभा अध्यक्ष महाना के साथ मंदिर परिसर में बैठकर प्रभु श्रीराम का गुणगान किया। इस दौरान सुरक्षा की भी चाक चौबंद व्यवस्था की गई। इसकी कमान खुद गृह सचिव संजय प्रसाद और डीजीपी प्रशांत कुमार ने संभाली। वीवीआईपी मूवमेंट के दौरान आम श्रद्धालुओं को कोई परेशानी न हो, इसका भी पूरा ध्यान रखा गया।

    मंत्री और विधायकों के साथ बड़ी संख्या में आम श्रद्धालुओं ने भी रामलला के दर्शन किए। इस दौरान वह अपने बीच मुख्यमंत्री को पाकर काफी गदगद नजर आए और पूरा परिसर जय श्रीराम के उद्धोष से गूंज उठा।

    रामलला के दर्शन के लिए मंत्री और विधायकों का काफिला सुबह करीब 09 बजे 10 लग्जरी बसों से लखनऊ से अयोध्या के लिए रवाना हुआ। रास्ते में बाराबंकी में सभी जनप्रतिनिधियों के नाश्ते की व्यवस्था की गई थी, जहां पर नाश्ता करने के बाद जय श्रीराम के उद्घोष के साथ सभी आगे के लिए रवाना हो गए। मंत्री और विधायकों का काफिला करीब 11.30 बजे अयोध्या धाम पहुंचा, जबकि मुख्यमंत्री आदित्यनाथ विमान से अयोध्या धाम पहुंचे।

    मंत्री और विधायकों का समूह जैसे ही श्रीराम जन्मभूमि पहुंचा, वहां पर पहले से मौजूद स्थानीय लोगों ने पुष्पवर्षा और जय श्रीराम के उद्घोष के साथ उनका भव्य स्वागत किया। इस दौरान उत्साहित जनता ने बुलडोजर पर सवार होकर पुष्पवर्षा की। मंत्री और विधायक हाथ हिलाकर लोगों का अभिवादन स्वीकार करते रहे। लंबी कतार में खड़ी महिलाओं ने भी पुष्प वर्षा कर विधायकों का स्वागत किया। इस दौरान लोक कलाकरों ने अलग-अलग विधा से लोक नृत्य के जरिए सभी जनप्रतिनिधियों का अभिनंदन किया। स्कूल के बच्चे भी जनप्रतिनिधियों का स्वागत करते नजर आए। मंत्री और विधायकों को गेट नंबर 11 से प्रवेश दिया गया। इसके बाद सभी मंत्री और विधायक मुख्यमंत्री योगी के साथ विधानसभा अध्यक्ष महाना की अगुवाई में रामलला के दर्शन करने पहुंचे। दर्शन के बाद सभी मंत्री और विधायकों को प्रसाद दिया गया। सभी ने मंदिर परिसर में भोजन भी किया।

    दर्शन के बाद विधानसभा अध्यक्ष महाना ने कहा, “मैं बहुत भावुक हूं क्योंकि मैं जब इस स्थान पर आया था तो यहां एक ढांचा खड़ा था, जो 6 दिसंबर को हमारे सामने टूटा था। मैं उस समय यहां पर आया था जब 1990 में यहां गोली चली थी। मैं उस समय यहां पर आया था जिस समय चबूतरे का निर्माण हुआ था और आज सबसे सौभाग्य की बात है कि भगवान का प्रत्यक्ष रूप से दर्शन करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ।”

    दर्शन करने वालों में बसपा विधायक उमाशंकर सिंह, जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजाभैया भी थे।

  • राज्यसभा चुनाव : भाजपा ने सात राज्यों के 14 उम्मीदवारों की घोषणा की

    राज्यसभा चुनाव : भाजपा ने सात राज्यों के 14 उम्मीदवारों की घोषणा की

    नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने आगामी राज्यसभा चुनावों के लिए सात राज्यों के 14 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की है।

    इसमें बिहार से धर्मशिला गुप्ता और भीम सिंह, छत्तीसगढ़ से राजा देवेंद्र प्रताप सिंह, हरियाणा से सुभाष बराला, कर्नाटक से नारायण कृष्णासा भांडगे, उत्तर प्रदेश से आरपीएन सिंह, सुधांशु चौधरी, तेजवीर सिंह, साधना सिंह, अमरपाल मौर्य, संगीता बलवंत, नवीन जैन, उत्तराखंड से महेंद्र भट्ट और पश्चिम बंगाल से सामिक भट्टाचार्य का नाम शामिल है।

  • आईजीआरएस की शिकायत का निस्तारण करने गई राजस्व विभागीय टीम के साथ मारपीट

    आईजीआरएस की शिकायत का निस्तारण करने गई राजस्व विभागीय टीम के साथ मारपीट

    झांसी। मऊरानीपुर कोतवाली क्षेत्र में आईजीआरएस पोर्टल पर आई शिकायत का निस्तारण करने गई राजस्व विभाग की टीम के साथ गांव के ही पूर्व प्रधान ने दबंगई दिखाते हुए हाथापाई की तथा जाति सूचक शब्दों से अपमानित किया। इसकी शिकायत लेखपाल और कानूनगो ने मऊरानीपुर कोतवाली प्रभारी से की। पुलिस ने जांच-पड़ताल शुरू कर दी है।

    मऊरानीपुर तहसील के ग्राम रूपाधमना निवासी राजाराम उर्फ फद्दे ने आईजीआरएस पोर्टल पर राजस्व संबंधी शिकायत की थी। इस पर रविवार को तहसील में तैनात कानून-गो चेतराम लेखपाल ओमप्रकाश निरंजन के साथ ग्राम रूपा धमना मुख्यमंत्री पोर्टल पर आई शिकायत का निस्तारण करने गए थे। गांव के ही पूर्व प्रधान भानसिंह यादव ने टीम के साथ अभद्रभाषा का उपयोग करते हुए राजस्व निरीक्षक के साथ मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी देते हुए जातिसूचक शब्दों से अपमानित किया। राजस्व निरीक्षक एवं लेखपाल ने घटना की सूचना उप जिलाधिकारी मऊरानीपुर सहित कोतवाली पुलिस को दी। इस पर हरकत में आई पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है।

  • पत्नी ने शराब पीने से मना किया तो पति ने कर ली आत्महत्या

    पत्नी ने शराब पीने से मना किया तो पति ने कर ली आत्महत्या

    मुरादाबाद। मुरादाबाद के थाना कटघर क्षेत्र में पत्नी ने शराब पीने से मना किया तो पति ने उसके साथ मारपीट की और रविवार देर शाम किसी जहरीले पदार्थ का सेवन कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली।

    कटघर क्षेत्र के पीतलनगरी सूरजनगर निवासी सत्यप्रकाश ने बताया कि उनका बड़ा भाई संजू (35) एसी, फ्रीज, इंवर्टर, मिक्सी, वाशिंग मशीन आदि का मैकेनिक था। परिवार में पत्नी रानी और एक बेटी है। सत्यप्रकाश ने बताया कि संजू शराब बहुत पीता था और अपनी पत्नी से आए दिन झगड़ा करता था। शनिवार को वह शराब पीकर घर आया तो पत्नी ने उसे शराब पीने से मना किया। इसी बात को लेकर दोनों में कहासुनी व मारपीट हो गई थी जिसके बाद संजू घर से चला गया था और देर रात्रि घर आकर सो गया। आज दोपहर फिर पति-पत्नी के बीच शराब पीने को लेकर मारपीट हो गई। झगड़े से क्षुब्ध होकर संजू ने रविवार शाम जहर खा लिया। हालत बिगड़ने पर आनन-फानन में परिजन उसे जिला अस्पताल ले जाया गए जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

    थाना कटघर एसएचओ कटघर तेजवीर सिंह ने बताया कि मृतक संजू के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले में किसी ने कोई तहरीर नहीं दी है।

  • डीआईजी मुनिराज के निर्देश पर मंडल भर में चला आपरेशन हंट, 80 आरोपित दबोचे

    डीआईजी मुनिराज के निर्देश पर मंडल भर में चला आपरेशन हंट, 80 आरोपित दबोचे

    – मंडल के मुरादाबाद, अमरोहा, संभल, बिजनौर, रामपुर में चलाया अभियान

    मुरादाबाद। मुरादाबाद परिक्षेत्र के पुलिस उप महानिरीक्षक मुनिराज जी. के निर्देश पर मुरादाबाद मंडल के पांचों जिलों में वारंटी और वांछितों की गिरफ्तारी के लिए ऑपरेशन हंट के तहत अभियान चलाया गया। इस दौरान 12 वारंटी, 5 वांछित समेत कुल 80 आरोपितों को गिरफ्तार किया गया।

    डीआईजी मुनिराज जी. ने बताया कि रविवार सुबह से रात्रि तक चले अभियान के दौरान अमरोहा पुलिस ने एक वारंटी और एक वांछित समेत आठ, बिजनौर पुलिस ने दो वारंटी समेत 14 और रामपुर पुलिस ने 5 वारंटी समेत 19 आरोपियों को गिरफ्तार किया। इसी तरह मुरादाबाद पुलिस ने 3 वारंटी, 2 वांछित और 13 अन्य आरोपितों को मिलाकर 18 आरोपितों को गिरफ्तार किया। अभियान में संभल जिले की पुलिस ने 1 वारंटी, 2 वांछित समेत 21 आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। सभी गिरफ्तार आरोपितों को कल कोर्ट में पेश किया जाएगा।

  • विधायक विक्रांत भूरिया समेत कुछ कांग्रेस नेताओं को आयकर विभाग ने भेजा नोटिस

    विधायक विक्रांत भूरिया समेत कुछ कांग्रेस नेताओं को आयकर विभाग ने भेजा नोटिस

    – अलग-अलग तारीखों में आय-व्यय से संबंधित दस्तावेजों के साथ दिल्ली बुलाया

    भोपाल। झाबुआ से विधायक और मध्य प्रदेश यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. विक्रांत भूरिया और भिंड से कांग्रेस के टिकट पर लोकसभा चुनाव लडे़ देवाशीष जरारिया समेत कुछ कांग्रेस नेताओं को आयकर विभाग ने नोटिस भेजा है। इन्हें इसी माह अलग-अलग तारीख में आय-व्यय से संबंधित दस्तावेजों के साथ आयकर भवन में उपस्थित होने के लिए कहा गया है। देवाशीष जरारिया को 13 फरवरी और विक्रांत भूरिया को 21 फरवरी को बुलाया गया है।

    कांग्रेस के कुछ विधायकों पार्टी नेताओं को आयकर (आईटी) विभाग ने समन जारी कर दिल्ली बुलाया है। रविवार को झाबुआ से विधायक डॉ. विक्रांत भूरिया और वर्ष 2019 में भिंड से कांग्रेस से लोकसभा चुनाव लड़े देवाशीष जरारिया ने समन मिलने की पुष्टि की है। हालांकि, इन नेताओं ने कहा कि अभी उन्हें यह पता नहीं है कि समन क्यों भेजा गया है। इन्हें आयकर अधिनियम की धारा 131 के अंतर्गत समन जारी किया गया है, जिसमें साक्ष्य प्रस्तुत करने का नियम है।

    डॉ. विक्रांत भूरिया ने कहा कि हमें समन मिला है। आयकर के पास तो पूरी जानकारी है। लोकसभा चुनाव नजदीक है, इसलिए यह डराने की कोशिश है। हम डरेंगे नहीं, क्योंकि मेरे पास छुपाने के लिए कुछ नहीं है। उधर, देवाशीष जरारिया ने कहा कि केंद्र सरकार विपक्ष के नेताओं को परेशान कर रही है। ईडी और आइटी का डर दिखाया जा रहा है, पर हम डरने वाले नहीं हैं।

  • कई जिलों में बारिश के साथ गिरे ओले, अगले दो दिन ऐसा ही मौसम रहने का अनुमान

    कई जिलों में बारिश के साथ गिरे ओले, अगले दो दिन ऐसा ही मौसम रहने का अनुमान

    भोपाल। मध्यप्रदेश में मौसम एक बार फिर बदल गया है। बीते 24 घंटों के दौरान जबलपुर, छंदवाड़ा, नर्मदापुरम, अनूपपुर, मंडला, उमरिया समेत प्रदेश के कई जिलों में बारिश के साथ ओले गिरे। इससे तापमान में गिरावट दर्ज हुई है और मौसम ठंडा होने से ठंड भी बढ़ गई है। मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों तक ऐसा ही मौसम रहने का अनुमान जताया है। विभाग की मानें तो बादल छंटने के बाद प्रदेश में एक बार फिर ठंडक बढ़ेगी।

    मौसम विभाग के अनुसार, शनिवार की रात नर्मदापुरम, अनूपपुर, मंडला, बालाघाट में गरज-चमक के साथ शनिवार बारिश हुई, जबकि रविवार को भी जबलपुर, अनूपपुर, शहडोल और उमरिया में बारिश के साथ ओले गिरे। इसके अलावा सिवनी और मंडला में ओलावृष्टि से फसलों को काफी नुकसान हुआ है। भोपाल मौसम विज्ञान केन्द्र से मिली जानकारी के अनुसार, प्रदेश में अगले तीन दिन बादल, बारिश और आंधी चलने के आसार हैं। अभी दक्षिणी गुजरात के आसपास साइक्लोनिक सर्कुलेशन एक्टिव है। ट्रफ लाइन भी गुजर रही है। इसका असर मध्यप्रदेश पर पड़ा है। शनिवार रात प्रदेश में सबसे कम तापमान दतिया का रहा। यहां न्यूनतम पारा 5.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ।

    इधर, अनूपपुर जिले में शनिवार की रात से ही मौसम लगातार बदलते जा रहा है, जहां लगातार जिले के कई हिस्सों पर बारिश हो रही है। इसके साथ ही पवित्र नगरी अमरकंटक में जमकर ओले गिरे और साथ ही बारिश भी जमकर हुई। रात्रि दो बजे के बाद इस मौसम के बदलाव से अमरकंटक क्षेत्र में ठंड बढ़ गई है। अमरकंटक में देर रात ओले गिरने के कारण सुबह अमरकंटक में मौसम सुहाना हो गया, जहां कोहरे तथा धुंध की आगोश में अमरकंटक के जंगलों की खूबसूरती और भी ज्यादा बढ़ गई। इसके साथ ही जिला मुख्यालय अनूपपुर, राजेंद्रग्राम, जैतहरी, कोतमा, बिजुरी, राजनगर, वेंकट नगर क्षेत्र में भी सुबह जोरदार बारिश हुई जिसके कारण बादल छाए होने की वजह से मौसम में एक बार फिर ठंड बढ़ गई।

    शहडोल जिले में रविवार की सुबह बे मौसम बरसात हुई है, बारिश के साथ-साथ शहडोल के कई ग्रामीण क्षेत्रों में ओलावृष्टि भी हुई है। जिससे खेतों में खड़ी फसलों को काफी नुकसान होने की संभावना बताई गई है। मौसम विभाग का कहना है कि खेतों में लगी चना, मशहूर, मटर, अरहर जैसी कई फसल खेतों में खड़ी है, ओलावृष्टि से इनको नुकसान हो सकता है। मौसम वैज्ञानिक गुरप्रीत सिंह गांधी का कहना है कि आने वाले दिनों में बादल छाए रहेंगे, ठंड और अधिक पढ़ सकती है। रविवार सुबह हुई बरसात के साथ ओलावृष्टि से खेतों में लगी फसलों को भी नुकसान हो सकता है।

    इधर, उमरिया जिले में भी रविवार सुबह से ही लगातार मौसम ने करवट बदल ली है। जहां पहले तो घना कोहरा हुआ करता था, लेकिन उसके बाद ओले पड़े और ओले के बाद बारिश भी आती हुई दिखाई दी। अचानक इस मौसम के बदलाव की वजह से किसानों के चेहरे में मायूसी साफ तौर पर देखी जा सकती थी, क्योंकि बारिश होना तो एक अलग बात है लेकिन उसके अलावा अगर ओले पड़े तो सारी खेती नष्ट हो जाएगी।

  • ट्रंप रिपब्लिकन पार्टी की तरफ से राष्ट्रपति उम्मीदवार के और करीब पहुंचे, नेवादा व वर्जिन आइलैंड में जीते

    ट्रंप रिपब्लिकन पार्टी की तरफ से राष्ट्रपति उम्मीदवार के और करीब पहुंचे, नेवादा व वर्जिन आइलैंड में जीते

    लास वेगास। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप नेवादा और वर्जिन आइलैंड में जीत के साथ रिपब्लिकन पार्टी की तरफ से राष्ट्रपति उम्मीदवार की तरफ एक कदम और करीब पहुंच गए हैं।

    ट्रंप ने नेवादा में प्रतिद्वंद्वी निक्की हेली ने काकस के बजाय प्राइमरी चुनाव का विकल्प चुना था, इसलिए ट्रंप यहां इकलौते प्रमुख उम्मीदवार थे। दक्षिण कैरोलिना की पूर्व गवर्नर निक्की हेली रिपब्लिकन पार्टी में ट्रंप के सामने डटी हुई हैं। नेवादा में ट्रंप की जीत से उन्हें राज्य के सभी 26 डेलीगेट मिल गए। इस प्रकार वर्जिन आइलैंड से भी चार डेलीगेट हासिल कर लिए है। वर्जिन आइलैंड में ट्रंप को 74 फीसदी तो निक्की को 26 फीसदी वोट मिले।

    औपचारिक रूप से पार्टी का नामांकन हासिल करने के लिए उन्हें 1,215 प्रतिनिधियों की आवश्यकता है और वह मार्च में इस संख्या तक पहुंच सकते हैं। गुरुवार को मतदान के दौरान रिनो एरिया के प्राइमरी स्कूल में चुनाव शुरू होने के 20 मिनट बाद लगभग एक हजार की संख्या में ट्रंप के समर्थक मतदान केंद्र पर पहुंच गए थे। उधर, लगातार हार रहीं निक्की ने कहा कि 2024 में महिला राष्ट्रपति होगी, चाहे मैं बनूं या कमला हैरिस, दोनों भारतवंशी हैं।

  • रूस ने यूक्रेन पर 45 ड्रोन हमले किए, यूक्रेन के युद्ध मंत्रिमंडल में फेरबदल जारी

    कीव। यूक्रेन पर रूस ने साढ़े पांच घंटों के दौरान 45 ड्रोन से हमले किए। वहीं, यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की का अपने युद्ध मंत्रिमंडल में बदलाव का दौर जारी है। यूक्रेन की वायुसेना ने एक बयान जारी कर बताया कि रूस द्वारा भेजे गए ईरान निर्मित 40 शाहिद ड्रोन को राजधानी कीव के बाहरी इलाके सहित देश के नौ क्षेत्रों में मार गिराया।

    यूक्रेन के दक्षिणी रक्षा बलों के अधिकारियों ने टेलीग्राम चैनल से जानकारी दी, साढ़े पांच घंटे तक चली लड़ाई में रूस द्वारा कृषि सुविधाओं और तटीय बुनियादी ढांचे को निशाना बनाया गया। उन्होंने बताया कि मायकोलाइव क्षेत्र में एक हमले में एक व्यक्ति घायल हो गया जबकि आग लगने से आसपास की आवासीय इमारतों को नुकसान पहुंचा। क्षेत्र के सैन्य प्रशासन के प्रमुख सेरही लिसाक ने कहा कि यूक्रेन के निप्रॉपेट्रोव्स्क क्षेत्र में एक अन्य व्यक्ति तब घायल हो गया जब नष्ट हुए ड्रोन के मलबे के कारण आग लग गई। रूस द्वारा ये हमले ऐसे समय किए गए हैं जब जेलेंस्की जवाबी हमलों की गति बनाए रखने के लिए सैन्य कमांडरों की नियुक्ति में फेर बदल कर रहे हैं।

    यूक्रेन ने रविवार को घोषणा की कि पूर्व उप रक्षा मंत्री लेफ्टिनेंट जनरल अलेक्जेंडर पावल्युक यूक्रेन की जमीनी सेना के नए कमांडर होंगे। यह पद पहले कर्नल जनरल ऑलेक्जेंडर सिर्स्की के पास था। सिर्स्की को गुरुवार को यूक्रेन के निवर्तमान सैन्य प्रमुख जनरल वलेरी जालुजनी के स्थान पर नियुक्त किया गया था।

    राष्ट्रपति के नए आदेशों के मुताबिक यूक्रेन के समुद्री कोर के पूर्व प्रमुख यूरी सोडोल को अब देश की संयुक्त सेना का नया कमांडर नामित किया गया है। ब्रिगेडियर जनरल इहोर स्किबियुक को यूक्रेन के हवाई हमला बलों का कमांडर और मेजर जनरल इहोर प्लाहुता को यूक्रेन के प्रादेशिक रक्षा बल का कमांडर नियुक्त किया गया है।