Blog

  • मऊ के बंदना नर्सिंग होम के डा के सी राय पर अधिवक्ता का शल्य क्रिया मे उपेक्षा का आरोप

    मऊ के बंदना नर्सिंग होम के डा के सी राय पर अधिवक्ता का शल्य क्रिया मे उपेक्षा का आरोप


    — बीते २०२३के सितम्बर माह मे डा के सी राय ने उच्च न्यायालय के अधिवक्ता सुधीर कुमार सिंह का किया था ऑपरेशन, ५ माह बाद भी तकलीफ नही हुई दूर


    — पांच माह बाद भी नही जुटी हड्डी, से तकलीफ झेल रहे सुधीर ने प्रयागराज मे दुबारा कराया उसी हाथ का ऑपरेशन,जिसका डा के सी राय कर चुके थे ऑपरेशन

    प्रयागराज / मऊ(खरी दुनिया) । जिला मुख्यालय की नाक के नीचे संचालित “बंदना नर्सिंग होम” के चिकित्सक डा के सी राय के “चिकित्सकीय उपेक्षा” के शिकार हुए उच्च न्यायालय के अधिवक्ता सुधीर कुमार सिंह को श्री राय द्वारा की गई उपेक्षित “शल्य क्रिया” का खामियाजा, दूसरी बार प्रयागराज के चिकित्सक से दुबारा ऑपरेशन कराकर भोगना पड़ा।


    सुधीर कुमार सिंह ने खरी दुनिया से अपना दुःख साझा करते हुए बताया कि बीते १८ सितम्बर २०२३ को एक सड़क हादसे मे उनके दाहिने हाथ की हड्डी टूट गई थी। प्रभावित हांथ का डा के सी राय द्वारा एक्सरे कराने के बाद हाथ की हड्डी को उनको टूटने की जानकाती देकर ऑपरेशन इलाज बताकर्, हाथ का ऑपरेशन कर उसमे स्टील का राड डाला गया था। डा ने कहा था दो माह बाद हाथ सही हो जायेगा, लेकिन जब कई माह बीत गया तो उनके द्वारा हाथ का दुबारा एक्सरे कराकर प्रयागराज के एक हड्डी रोग बिशेषज्ञ को दिखाया गया।

    इस दौरान प्रयागराज के चिकित्सक ने सुधीर कुमार सिंह को उनके हाथ की हड्डी को नही जुटने की जानकारी देते हुए हाथ मे लगाए गये स्टील के राड के तरीके को कारण बताया गया। चिकित्सक के इस कथन से सुधीर कुमार सिंह काफी परेशान हुए और प्रयागराज के ही चिकित्सक से इलाज का आग्रह किया । सुधीर के अनुसार डा के सी राय द्वारा हाथ का गलत ऑपरेशन होने के कारण हड्डी का जुड़ाव नही हुआ।

    मजबूरी मे सुधीर कुमार सिंह ने प्रयागराज मे रविवार को अपने उस हाथ का ऑपरेशन कराया जिसका पहले डा के सी राय कर चुके थे। के सी राय द्वारा बताये गये समय सीमा के बाद जब सुधीर को उनके हाथ मे दर्द बना रहा तो उन्होंने प्रयागराज के एक निजी “नर्सिंग होम” मे खुद को दिखलाया तो पता चला कि श्री राय द्वारा ऑपरेशन दौरान उपेक्षित शल्या क्रिया के कारण हाथ की हड्डी जुड़ी नही है। अधिवक्ता को दुबारा चिकित्स्कीय सलाह मे ऑपरेशन कराने का निर्णय लेना पड़ा।

    बताते चले कि बीते पांच महीने से लगातार पीड़ा झेल रहे अधिवक्ता सुधीर कुमार सिंह ने रविवार को प्रयागराज के एक निजी नर्सिंग होम मे डा के सी राय के द्वारा ऑपरेटेड हाथ को दिखा कर दुबारा मजबूरी मे वहा के चिकित्स्कीय सलाह मे दूसरी बार ऑपरेशन करवाया है। सुधीर सिंह , डा के सी राय के इलाज से काफी दुखी और परेशान दिखे उन्होंने बंदना नर्सिंह होम के खिलाफ कानूनी कार्यवाही करने की बात कही।

  • मऊ मे अंतर जनपदीय दो बदमाश गिरफ्तार, एक पिस्टल समेत २ असलहे और नकदी बरामद

    मऊ मे अंतर जनपदीय दो बदमाश गिरफ्तार, एक पिस्टल समेत २ असलहे और नकदी बरामद

    ( ब्रह्मा नन्द पाण्डेय)

    मऊ ( खरी दुनिया)। थाना सरायलखनसी और एसओजी पुलिस द्वारा मिलकर दो अंतर्जनपदीय बदमाशों को गिरफ्तार करने मे सफलता हासिल किये जाने की खबर है। एक बदमाश पर ९ तो दूसरे पर ६ मुकदमे दर्ज है। दोनो के पास से पुलोस ने पिस्टल समेत २असलहे, गोलिया और लूट की रकम बरामद किया गया है।


    पुलिस के अनुसार एसओजी और थाना सरायलाखंसी की पुलिस के द्वारा गाजीपुर जनपद निवासी दो अंतर जनपदीय बदमाशों को लूट के समान के साथ एक ३२ बोर की पिस्टल और एक् ३१५ बोर का तमंचा गोली और नकदी के साथ गिरफ्तार करने मे सफलता हासिल जी है।

    पत्रकारो के सामने खुलासा करते हुए पुलिस ने इनके खिलाफ गुंडा एक्ट मे भी कार्यवाही किये जाने की बात कही है। गिरफ्तार दोनो बदमाशों का नाम क्रमशः परमहंश और राजा है। परमहंस पर 6 मुकदमे तो राजा पर 9 उकदमे पहले से बिभिन्न जनपदो मे दर्ज है।

  • मऊ मे आत्महत्या हुई नही आत्महत्या को उकसाने मे दर्ज हो गया मुकदमा

    मऊ मे आत्महत्या हुई नही आत्महत्या को उकसाने मे दर्ज हो गया मुकदमा

    (ब्रह्मा नंद पाण्डेय )

    मऊ ( खरी दुनिया)। उत्तर प्रदेश के मऊ जिले की पुलिस ने बिना आत्महत्या हुए आत्महत्या के लिए उकसाने का मुकदमा दर्ज कर एक और इतिहास रच दिया है। पुलिस के इस कारनामे का उदाहरण है थाना सरायलखनसी मे भाजपा के राकेश गुप्ता के खिलाफ दर्ज मुकदमा ।


    पुलिस सूत्रों के अनुसार मऊ जिले की पुलिस ऐसे ही एक मामले मे जिसमे धन का बिना व्यवहार हुए पुलिस द्वारा ३८६ जोड़ने के बाद उसे कुछ दिन पहले ही उच्च न्यायालय मे लानत मलानत झेलनी पड़ी है।

    फिर एक दूसरे मामले मे पुलिस ने बिद्वेषपूर्ण कार्यवाही करते हुए बिना आत्मह्त्या हुए थाना सरायलखनसी पुलिस भाजपा नेता राकेश गुप्ता के खिलाफ अपराध संख्या ३३/२०२४ पर भा द वि की धारा ३०६/५११ मे अपराध दर्ज कर हसी का पात्र बन गई है।

    ऐसी घटनाओ को देखते हुए पुलिस को अभी और प्रशिक्षण की आवश्यकता की चर्चा शुरु हो गई है। उधर बताते चले कि विना किसी धन का व्यवहार हुए “खरी दुनिया” के खिलाफ ३८६ आदि का मुकदमा दर्ज करने के मामले मे मा उच्च न्यायालय द्वारा मांगे जाने के वावजूद पुलिस द्वारा प्रति सपथ पत्र दाखिल नही किया जा सका है।

  • यूपी का बजट में 90 फीसदी जनता के लिए कुछ भी नहीं : अखिलेश यादव

    यूपी का बजट में 90 फीसदी जनता के लिए कुछ भी नहीं : अखिलेश यादव

    लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा सत्र 2024-25 के आठवें दिन शनिवार को सदन में नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव ने योगी सरकार के पेश बजट पर प्रदेश की गरीब, किसान, नौजवान, बेराेजगार, उद्यमी और आम जन की बात रखी। उन्होंने भारी भरकम बजट पर सवाल खड़ा करते हुए 90 फीसदी जनता की अनदेखी का आरोप लगाते हुए सिर्फ 10 प्रतिशत लोगों को ध्यान में रखने वाला बताया।

    अखिलेश ने सदन में कहा कि बजट पर चर्चा करते हुए कहा कि यूपी का बजट चाहे 7 करोड़ का हो या 8 लाख करोड़ का हो, सवाल यही रहेगा कि 90 पर्सेंट जनता के लिए उसमें क्या है? विश्व की 5वीं अर्थव्यवस्था में 80 करोड़ जनता 5 किलो राशन पर निर्भर है। विश्व की 5वीं अर्थव्यवस्था, लेकिन पुरानी पेंशन के लिए 5 पैसे भी नहीं।

    नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि जब प्रभु राम दिल में बसते हों तो नाम लेने की क्या जरूरत है। जब आप और हम नहीं थे तब भी राम थे, जब हम नहीं रहेंगे वो तब भी रहेंगे। ऐसा कहना कि आप प्रभु राम को लाए हैं, यह कहकर आप भगवान और धर्म का अपमान कर रहे हैं।

    अपनी बात रखते हुए सदन का ध्यान आकर्षित करते हुए नेता प्रतिपक्ष ने दो पंक्तियां कहीं। उन्होंने कहा कि हुजूर-ए-आला आज तक खामोश बैठे इसी गम में, महफिल लूट ले गया कोई जबकि सजाई हमने।

    अखिलेश यादव ने कहा कि यूपी के लिए पहचान का संकट अगर कोई पैदा कर रहा है तो वह आपकी सरकार कर रही है। आपने कहा था झांसी से दिल्ली को जोड़ने के लिए एक्सप्रेसवे बनाएंगे, अब तक क्यों नहीं बना पाए? मेट्रो क्यों नहीं बना पाए? हम तो भगवान कृष्ण के वंश से आते हैं। भगवान विष्णु के सब अवतारों को मैं मानता हूं। हम तो पांडव वाले पक्ष के लोग हैं।

    यूपी ही नहीं, देश के किसान की आवाज को उठाते हुए नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि क्या किसान की आय दोगुनी हो गई? क्या एमएसपी मिलने लगा? हमने कई बार पूछा है इस सरकार से कि आखिरकार ये 46 में 56 वाली कहानी क्या है? यूपी में जो वाइस चांसलर अप्वाइंट हुए हैं, 34 में पीडीए (पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक) कितना है? और फिर ये वाइस चांसलर और किनको अपॉइंट कर रहे हैं?

  • उप्र में भाजपा 25 फरवरी से चलायेगी लाभार्थी सम्पर्क अभियान : धर्मपाल सिंह

    उप्र में भाजपा 25 फरवरी से चलायेगी लाभार्थी सम्पर्क अभियान : धर्मपाल सिंह

    पूरे प्रदेश में 25 फरवरी से 05 मार्च के मध्य चलेगा लाभार्थी सम्पर्क अभियान

    2024 में लोकसभा की सभी सीटों पर खिलाना है कमल : भूपेन्द्र चौधरी

    लखनऊ। भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) लोकसभा चुनाव में जन-जन का समर्थन जुटाने के लिए पूरे प्रदेश में लाभार्थी सम्पर्क अभियान चलाएगी। यह अभियान पूरे प्रदेश में 25 फरवरी से 05 मार्च के मध्य चलेगा।

    प्रदेश महामंत्री (संगठन) धर्मपाल सिंह ने कहा कि लाभार्थी सम्पर्क के दौरान लाभार्थी द्वारा मोबाइल नम्बर 9638002024 पर मिस्डकॉल करवाना है और मोदी का पत्र सौंपकर लाभार्थी के घर पर स्टीकर लगाने का कार्य पार्टी कार्यकर्ताओं को करना है।

    उन्होंने अभियान को लेकर बताया कि पूरे प्रदेश में 25 फरवरी से 05 मार्च के मध्य लाभार्थी सम्पर्क अभियान चलाया जाएगा व 01 मार्च से 03 मार्च के मध्य विशेष अभियान चलाया जाएगा। अभियान में प्रदेश भर में लाभार्थी परिवारजनों से व्यापक स्तर पर सम्पर्क व संवाद स्थापित करना है।

    उन्होंने कहा कि 11 फरवरी से 16 फरवरी के मध्य लोकसभा स्तर पर लाभार्थी सम्पर्क अभियान की कार्यशाला आयोजित करनी है। जबकि 12 फरवरी से 20 फरवरी के मध्य मण्डल स्तर पर कार्यशाला आयोजित की जायेंगी।

    उल्लेखनीय है कि प्रदेश भर में चलने वाले अभियान को लेकर शनिवार को राजधानी लखनऊ के विश्वेश्वरैया सभागार में कार्यशाला सम्पन्न हुई। कार्यशाला में प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी व प्रदेश महामंत्री (संगठन) धर्मपाल सिंह ने उपस्थित प्रतिनिधियों का मार्गदर्शन किया।

    2024 में लोकसभा की सभी सीटों पर खिलाना है कमल : भूपेन्द्र चौधरी

    कार्यशाला को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी ने कहा कि 2024 में लोकसभा की सभी सीटों पर कमल खिलाना है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने गरीब कल्याण को ध्यान में रखते हुए कई लोककल्याणकारी योजनाओं को शुरू किया। जिसका परिणाम रहा कि 2014 से 2023 के बीच लगभग 25 करोड़ से अधिक भारतीय गरीबी से बाहर आए।

    उन्होंने कहा 2014 के बाद मोदी सरकार में अनेकों जनकल्याणकारी योजनाओं जैसे उज्जवला,जन-धन,आवास,शौचालय,हर घर नल,हर घर जल, बिजली,प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना,किसान सम्मान निधि सहित कई अन्य योजनायें लागू करने का काम किया है।

    प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि केन्द्र व राज्य में भाजपा सरकार की योजनाओं से लाभान्वित हुए लोगों में लाभार्थी सम्पर्क अभियान के अन्तर्गत सम्पर्क व संवाद स्थापित करना है। उन्होंने कहा मोदी सरकार ने जो भी योजनाएं चलाई है वे सीधे तौर पर जरूरतमंद लोगों तक पहुंची है। केन्द्र सरकार ने जनहित की योजनाओं को धरातल पर उतारकर जनता से किए गए एक एक वादे को पूरा किया है।

    पार्टी के प्रदेश महामंत्री गोविन्द नारायण शुक्ला ने पूरे अभियान को लेकर पीपीटी के माध्यम से प्रस्तुतिकरण किया। कार्यशाला का संचालन पार्टी के प्रदेश मंत्री शंकर लाल लोधी ने किया। आभार ज्ञापन प्रदेश मंत्री मीना चैबे ने किया।

    कार्यशाला में पार्टी के प्रदेश पदाधिकारी,क्षेत्रीय अध्यक्ष,क्लस्टर इंचार्ज,जिला प्रभारी,लाभार्थी सम्पर्क अभियान के क्षेत्रीय संयोजक एवं सहसंयोजक और लोकसभा संयोजक व सहसंयोजक सहित अन्य पार्टी पदाधिकारी सम्मिलित हुए।

  • बीएसएफ ने 12 करोड रुपए मूल्य के सर्प विष के साथ तस्कर को पकड़ा

    कोलकाता। सीमा सुरक्षा बल ने पश्चिम बंगाल के उत्तरी क्षेत्र में दक्षिण दिनाजपुर जिले ऋके हिली में भारत-बांग्लादेश सीमा से लगे इलाके से 12 करोड़ रुपये मूल्य का तस्करी कर लाया गया सांप का जहर जब्त किया है।बीएसएफ के मुताबिक, एक आरोपित को गिरफ्तार किया गया है, जिसके पास से सांप के जहर वाला क्रिस्टल जार जब्त किया गया है, जिसे अब वन विभाग के अधिकारियों को सौंप दिया गया है।गिरफ्तार हुए आरोपित की पहचान 51 वर्षीय तपन अधिकारी के रूप में हुई है। वहीं, सांप के जहर की खेप रखने वाला विशेष क्रिस्टल जार फ्रांस में बनाया गया था। राज्य वन विभाग के अधिकारियों को संदेह है कि संभवत: यह खेप नेपाल के रास्ते चीन में तस्करी के लिए लाई गई थी।

    बालुरघाट वन प्रभाग के रेंजर सुकांत ओझा ने बताया कि 61 बटालियन बीएसएफ ने सांप के जहर की खेप के साथ व्यक्ति को गिरफ्तार किया था। उन्होंने कहा, “वह त्रिमोहिनी का निवासी है जो हिली पुलिस स्टेशन के अंतर्गत आता है। जब्त की गई खेप को जांच के लिए मुंबई भेजा जा रहा है।””

    सूत्रों ने बताया कि पिछले 14 महीनों में तस्करी कर लाए गए सांप के जहर की खेप पकड़े जाने की यह तीसरी घटना है।सितंबर 2022 में, जलपाईगुड़ी जिले के वन क्षेत्र के अधिकारियों ने 13 करोड़ रुपये के सांप के जहर को जब्त किया था। अक्टूबर 2022 में अधिकारियों ने दार्जिलिंग जिले के मैदानी इलाके में फांसीदेवा सामुदायिक विकास खंड में घोषपुकुर वन रेंज क्षेत्र से लगभग 30 करोड़ रुपये के अनुमानित बाजार मूल्य का तस्करी किया गया सांप का जहर जब्त किया था।

  • पूर्व मुख्यमंत्री के प्रेस सलाहकार अभिषेक प्रसाद उर्फ पिंटू पहुंचे ईडी ऑफिस

    पूर्व मुख्यमंत्री के प्रेस सलाहकार अभिषेक प्रसाद उर्फ पिंटू पहुंचे ईडी ऑफिस

    रांची। पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के प्रेस सलाहकार रहे अभिषेक प्रसाद उर्फ पिंटू ईडी कार्यालय पहुंचे हैं। ईडी के अधिकारियों ने छापेमारी के दौरान अभिषेक प्रसाद के ठिकानों से कई महत्वपूर्ण दस्तावेज बरामद किये थे। हालांकि ईडी के अधिकारी ने इसके पहले भी उनसे अवैध खनन मामले में पूछताछ की थी। फिलहाल ईडी के अधिकारी आर्किटेक्ट विनोद सिंह और अभिषेक से पूछताछ कर रहे हैं। सूत्रों ने बताया कि अभिषेक के मोबाइल के व्हाट्सएप चैट को भी ईडी खंगाल रही है। साथ ही कई विषयों के बारे में पूछताछ कर रहे हैं।

    वहीं दूसरी और कुछ देर पहले ईडी कार्यालय में एक एम्बुलेंस अंदर गया है। अभिषेक ने ईडी को पूर्व में पत्र लिखा था, पत्र में उन्होंने लिखा था कि उनकी पत्नी की तबीयत खराब है, इसलिए पूछताछ के लिए उन्हें 22 जनवरी के बाद का समय दिया जाये। इससे पहले ईडी ने बीते छह जनवरी को अभिषेक प्रसाद को समन भेजकर 16 जनवरी को ईडी के समक्ष पूछताछ के लिए उपस्थित होने को कहा था। हालांकि वो ईडी ऑफिस नहीं जा पाए थे। उनसे 1250 करोड़ के अवैध पत्थर खनन मामले में पूछताछ की जानी थी।

  • राजस्थान में सीकर का फतेहपुर और माउंट आबू सबसे ठंडा, फरवरी में भी चल रही शीतलहर

    राजस्थान में सीकर का फतेहपुर और माउंट आबू सबसे ठंडा, फरवरी में भी चल रही शीतलहर

    जयपुर। प्रदेश में फरवरी के दूसरे सप्ताह में भी सर्दी से राहत नहीं मिल पा रही है। हवा में नमी होने और पूर्वी दिशा से हवा चलने के कारण शीतलहर का अहसास हो रहा है। राजस्थान में सीकर का फतेहपुर और माउंट आबू सबसे ठंडा है। सीकर के फतेहपुर में तापमान गिरकर शून्य के नजदीक आ गया। जबकि, हिल स्टेशन माउंट आबू में भी पारा लुढ़कर माइनस में चला गया।

    प्रदेश के अधिकांश इलाकों में सर्दी का टॉर्चर जारी है। शीतलहर के सामने पारा गोते लगा रहा है। अगले दो दिन और प्रदेशवासियों को गलनभरी हाडकंपाने वाली सर्दी से राहत मिलने की उम्मीद फिलहाल नजर नहीं आ रही है। पहाड़ों से चलकर मैदानों तक पहुंच रही शीतलहर के कारण आमजन पस्त है। जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल में हुई भारी बर्फबारी के कारण अब मैदानी राज्यों में सर्दी तेज हो गई है। राजस्थान के शेखावाटी अंचल में शुक्रवार को पारा जमाव बिंदु के नजदीक आने से सुबह बर्फ जम गई। सीकर, चूरू के ग्रामीण इलाकों में खेतों में फसलों, पेड़-पौधों की पत्तियों और गाड़ियों पर ओस की बूंदें जमी रही। जयपुर में सुबह गलन भरी सर्दी रही।यहां न्यूनतम तापमान 8.7 डिग्री सेल्सियसरहा। सीकर के फतेहपुर में न्यूनतम तापमान 0.8 डिग्री सेल्सियस मापा गया। यहां खेतों में फसलों पर ओस की बूंदें जमी नजर आईं। सीकर के दूसरे ग्रामीण इलाकों में भी तापमान कम रहने से ओस की बूंदें जम गई। माउंट आबू में तापमान दो डिग्री गिरकर माइनस दो पर आ गया। सीकर, चूरू, पिलानी, भीलवाड़ा, अलवर में न्यूनतम तापमान पांच डिग्री सेल्सियस से नीचे मापा गया। सीकर में न्यूनतम तापमान 2.7, पिलानी में 4.5, चूरू, भीलवाड़ा में 3.5 और अलवर में 4.6 डिग्री सेल्सियस रहा।

    मौसम केन्द्र नई दिल्ली से जारी अगले दो सप्ताह के पूर्वानुमान में 15 फरवरी तक राजस्थान में सुबह-शाम सर्दी इसी तरह रहने का अनुमान जताया गया है, जबकि दिन के तापमान में हल्की बढ़ोतरी होने की संभावना जताई गई है। मौसम केन्द्र नई दिल्ली ने राजस्थान में 20 फरवरी तक आसमान साफ रहने और बारिश नहीं होने की संभावना जताई है। न्यूनतम तापमान सामान्य या उससे थोड़ा नीचे रह सकता है। इससे सुबह-शाम सर्दी बरकरार रहेगी। जबकि दिन के तापमान में 12-13 फरवरी से सामान्य या उससे थोड़ा ऊपर जाने की संभावना जताई है। हालांकि 15 फरवरी के बाद दक्षिण-पश्चिमी राजस्थान में तापमान सामान्य से ऊपर जाने की संभावना जताई गई है।

    मौसम के जानकारों का कहना है कि उत्तर भारत में पिछले दिनों हुई बर्फबारी के बाद अब उत्तर-पश्चिमी हवाएं सीधे मैदानी राज्यों में आ रही है। इस कारण हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान, पश्चिमी उत्तर प्रदेश के शहरों में तापमान तेजी से गिरा है। इन क्षेत्रों में सुबह-शाम हल्की सर्द हवाएं चलने से वापस गलन भरी सर्दी शुरू हो गई। जयपुर, अजमेर, सीकर, चूरू, झुंझुनूं, बीकानेर, गंगानगर समेत कई शहरों में न्यूनतम तापमान पिछले दो-तीन दिन में 8 से 10 डिग्री सेल्सियस तक नीचे आ गया।

  • छग विधानसभा : वित्तमंत्री ने पेश किया बजट, श्री रामलला दर्शन योजना के लिए 35 करोड़ का प्रावधान

    छग विधानसभा : वित्तमंत्री ने पेश किया बजट, श्री रामलला दर्शन योजना के लिए 35 करोड़ का प्रावधान

    विभिन्न मदों के लिए करोड़ों रुपये का प्रावधान

    रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा में शुक्रवार वित्तमंत्री ओपी चौधरी ने प्रदेश का बजट पेश किया, जिसमें विभिन्न मदों के लिए करोड़ों रुपये का प्रावधान किया गया है। भाजपा सरकार की महत्वाकांक्षी योजना श्री रामलला दर्शन योजना के लिए 35 करोड़ का प्रावधान किया गया है।

    इसी के साथ बजट में स्व सहायता समूह के माध्यम से महिलाओं को रोजगार देने के लिए 561 करोड रुपये का प्रावधान, पंचायत एवं ग्रामीण विकास के अंतर्गत 70 हजार 539 करोड़ का प्रावधान, 70 प्रतिशत वृद्धि, ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार हेतु 2887 करोड़ का प्रावधान, सड़कों के लिए 841 करोड़ का प्रावधान, कचरा प्रबंधन की योजनाओं के लिए 400 करोड़ का प्रावधान, योजना प्रारंभ करने के लिए 500 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। युवाओं के लिए छत्तीसगढ़ उद्यम क्रांति योजना का इसी बजट में प्रावधान, स्टेट कैपिटल योजना के लिए 5 करोड़ रुपए का प्रावधान, शक्तिपीठ परियोजना के लिए 5 करोड़ रुपये का प्रावधान, श्री रामलला दर्शन योजना के लिए 35 करोड़ का प्रावधान, कुनकुरी में कृषि अनुसंधान केंद्र की स्थापना की जाएगी।

    इन्वेस्ट छत्तीसगढ़ का आयोजन किया जाएगा, तेंदूपत्ता संग्राहकों को 5500 रुपये प्रति बोरा किया गया। देश की अर्थव्यवस्था के लिए पांच ट्रिलियन और 10 ट्रिलियन इकोनॉमी का लक्ष्य रखा है। पांच सालों के लिए भारत को तीसरी सबसे बड़ी आर्थिक शक्ति बनाने का टारगेट है। आज हमारे छत्तीसगढ़ की जीएसडीपी लगभग पांच लाख करोड़ है, जिसे आने वाले पांच साल में 2028 तक 10 लाख करोड़ करना हमारा महत्वाकांक्षी लक्ष्य है। नई सड़कों के लिए 841 करोड़ का प्रावधान, रायपुर, बिलासपुर स्मार्ट सिटी के लिए 402 करोड़ का प्रावधान, पर्यटन एवं संस्कृति मुख्यमंत्री जन पर्यटन योजना प्रारंभ की जाएगी। प्रदेश के पांच शक्तिपीठों के विकास के लिए योजना के लिए 5 करोड़, गोंडी भाषा के विकास हेतु 2 करोड़ 50 लाख का प्रावधान, आदिभाषाओं के संरक्षण और विकास के लिए प्रावधान, संवर्धन से जुड़े कार्यों के क्रियान्वयन के लिए कैम्पा में एक हजार करोड़ रुपये का प्रावधान, चरण पादुका के लिए 35 करोड़ का प्रावधान, हाथी मानव द्वंद से बचाव के लिए रैपिड रिस्पांस टीम के गठन के लिए 20 करोड़ का प्रावधान बजट में किया गया है।

  • वाराणसी में कड़ी सुरक्षा के बीच जुमे की नमाज पढ़ी गई

    वाराणसी में कड़ी सुरक्षा के बीच जुमे की नमाज पढ़ी गई

    वाराणसी। ज्ञानवापी परिसर के व्यासजी तहखाने में कोर्ट के आदेश के बाद पूजा-पाठ शुरू होने के दूसरे जुमे की नमाज शुक्रवार को कड़ी सुरक्षा के बीच पढ़ी गई। ज्ञानवापी सहित शहर के सभी मस्जिदों और इबादतगाहों में जुमे की नमाज शांतिपूर्वक सम्पन्न कराने के लिए सुबह से पुलिस अलर्ट मोड में रही। सुरक्षा को लेकर सभी धार्मिक स्थलों पर पुलिस अफसर भ्रमण कर जायजा लेते नजर आए। संवेदनशील जगहों पर चप्पे-चप्पे पर पुलिस के जवानों की पैनी नजर रही।

    ज्ञानवापी परिसर में सुरक्षा की कमान खुद पुलिस कमिश्नर मुथा अशोक जैन ने संभाली। श्री काशी विश्वनाथ धाम के गेट-4 पर पुलिस का कड़ा पहरा रहा। ज्ञानवापी परिसर में शांतिपूर्ण तरीके से जुमे की नमाज संपन्न होने के बाद नमाजी ज्ञानवापी से बाहर निकल समूह में अपने घरों, दुकानों, प्रतिष्ठानों के लिए रवाना हो गए तो अफसरों के साथ जवानों ने भी राहत की सांस ली। जिले के ग्रामीण अंचल में भी जुमे की नमाज को लेकर सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए गए थे।

    संवेदनशील क्षेत्र लोहता में पुलिस टीम ने पूरी सतर्कता बरती। लोहता थाना प्रभारी पुलिसकर्मियों के साथ गश्त कर इलाके की खबर लेते रहे। किसी भी स्थिति से निपटने के लिए जगह-जगह पुलिस बल को भी तैनात किया गया था। मस्जिदों के आस-पास बड़ी संख्या में पीएसी के जवान के साथ पुलिस फोर्स की तैनाती की गई थी। सारनाथ क्षेत्र में जुमे की नमाज के दृष्टिगत सारनाथ एडीसीपी वरुणा जोन टी सरवणन और थाना प्रभारी लगातार चक्रमण करते रहे।