Blog

  • बीस आरपीएस अधिकारियों के ट्रांसफर

    बीस आरपीएस अधिकारियों के ट्रांसफर

    जयपुर। राज्य सरकार ने पुलिस विभाग में बदलाव करते हुए बीस राजस्थान पुलिस सेवा अधिकारियों के ट्रांसफर किए गए है। साथ ही इन सभी पुलिस अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से अपने नवीन पर कार्यभार संभालने के निर्देश दिए हैं।

    कार्मिक विभाग की ओर से जारी आदेश के अनुसार दिनेश कुमार शर्मा को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुख्यमंत्री (सतर्कता) राजस्थान, दीपक गर्ग को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीआईडी (एसएसबी) जयपुर अटैच मुख्यमंत्री (सतर्कता) , राजस्थान (पदोन्ति पर), सोहेल राजा को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लीव रिजर्व सीआईडी (सीबी) जयपुर, योगिता मीणा को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आरपीए जयपुर,कमल शेखावत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विकास कोष एवं आधुनिकीरण ,जयपुर मुख्यालय जयपुर,रामचद्र मूड को अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त पुलिस लाइन, जयपुर पुलिस कमिश्नरेट, रामसिह को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एंटी चीटिंग सैल ,एसओजी जयपुर, राजेन्द्र कुमार गुप्ता को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीआईडी (सीबी) जयपुर, अनुकृति उज्जैनिया अतिरिक्त पुलिस आरपीए जयपुर, समीर कुमार को अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त पश्चिम जयपुर पुलिस कमिश्नरेट,सुरेन्द्र कुमार सागर को अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त प्रोटोकाॅल जयपुर पुलिस कमिश्नरेट,लालचंद कायल को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीमराना ,कोटपूतली बहरोड,गजेन्द्र सिंह जोधा को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जिला सीकर,रामस्वरूप शर्मा को अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त मेट्रो जयपुर पुलिस कमिश्नरेट, अनिल कुमार मीणा को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जीआरपी अजमेर, हिम्मत सिंह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सिवि राईट्रस पुलिस मुख्यायल जयपुर, राजेन्द्र सिंह सिसोदिया को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लीव रिजर्व सिविल राईट्रस पुलिस मुख्यालय जयपुर,विनोद कुमार सीपा को अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त ट्रैफिक दक्षिण जयपुर पुलिस कमिश्नरेट,अंजुम कायल को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सतर्कता जयपुर मुख्यायल राजस्थान जयपुर और बृजमोहन मीणा को अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त बर्गलरी,थेफ्ट जयपुर पुलिस कमिश्नरेट लगाया गया है।

  • ब्लैक पेपर और वाइट पेपर से जनकल्याण कैसे संभव – मायावती

    ब्लैक पेपर और वाइट पेपर से जनकल्याण कैसे संभव – मायावती

    लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने कहा कि कांग्रेस और भाजपा के बीच अगले आम लोकसभा चुनाव से पहले गंभीर आरोप प्रत्यारोप का दौर जारी है। इसी बीच ब्लैक पेपर और वाइट पेपर जारी करके एक दूसरे को गलत साबित करने का खेल चुनावी स्वार्थ के सिवाय कुछ भी नहीं है। ऐसी संक्रीर्ण राजनीति से देश व जनहित एवं जन कल्याण कैसे संभव है।

    खासकर ऐसे समय पर जबकि कुछ मुट्ठी भर लोगों को छोड़कर देश के करोड़ों लोग जबरदस्त महंगाई, गरीबी और बेरोजगारी, किसानों की बदहाली ग्रामीण भारत की दुर्दशा आदि के तनावपूर्ण जीवन की मार से लगातार त्रस्त है। इससे देशहित भी लगातार प्रभावित है, सभी स्वार्थ एवं विद्वेष को त्याग करके देश के अति चिंतनीय राष्ट्रीय समस्याओं पर संगठित प्रयास जरूरी है।

    वैसे भी हर सरकार समय-समय पर वाइट पेपर जारी करके आंकाड़ों के माध्यम से अपनी वाहवाही बटोरने के साथ पिछली सरकार को कठघरें में खड़ा करके आत्मसंतुष्टि का प्रयास करती है। लेकिन सरकार की नीति और उसके कार्यकलापों का सही आकलन जनता की बेहतर रोजी रोटी व इनकी खुशी एवं खुशहाल जीवन पर निर्भर है। और जिस मामले में पहले कांग्रेस पार्टी की तरह वर्तमान में भाजपा सरकार का रिकार्ड भी न तो उल्लेखनीय और न ही सराहनीय माना जाएगा।

    मायावती ने आगे कहा कि वर्तमान की भाजपा सरकार का पिछले दस वर्षों का कार्यकाल अगर जनहित जनकल्याण, देशहित, समाजिक एवं धार्मिक सौहार्द, शांति व्यवस्था आदि के मामले में बेहतरीन होता तो सर्वसमाज के करोड़ों लोग आज जीवन के हर क्षेत्र में इतने परेशान व बदहाल कभी नहीं होतें। महंगाई, गरीबी, बेरोजगारी, पिछड़पान आदि के तंग जीवन से गुजर रहे 80 करोड़ से अधिक मेहनतकश लोगों को थोड़े से सरकारी अनाज की मजबूरी व मोहताज जिंदगी को मजबूर होना पड़ता था।

    बसपा प्रमुख ने आगे कहा कि भाजपा सरकार अगर श्वेत पत्र के जरिए पिछली यूपीए सरका पर अर्थव्यवस्था को दस साल में बर्बाद करने का आरोप अगर सही भी है तो अब गड़े मुर्दें उखाड़ने का क्या लाभ है। वास्तव में अगर देखा जाये तो केंद्र में चाहे कांग्रेस की सरकार हो या फिर भाजपा की, देश के करोड़ो दलित, पिछड़े, मुस्लिम समाज के गरीबों, बेरोजगार युवाओं, किसानों, महिलाओं एवं मेहनतकश समाज का जीवन हर प्रकार से लाचार और मजबूर बना हुआ है। जिस तरह से ध्यान बांटने के लिए पार्टियां व वर्तमान की सरकारें लोगों को धार्मिक भावनाओं को भड़काने आदि का राजनितिक खेल लगातार खेलती रहती है जो दुर्भाग्यपूर्ण है।

  • छत्तीसगढ़ विधानसभा : कैंसर संस्थान बिलासपुर का कार्य समय से होगा पूरा, 30 प्रतिशत कार्य पूर्ण

    छत्तीसगढ़ विधानसभा : कैंसर संस्थान बिलासपुर का कार्य समय से होगा पूरा, 30 प्रतिशत कार्य पूर्ण

    रायपुर। विधानसभा में शुक्रवार को बिलासपुर के कैंसर संस्थान का मुद्दा उठा। भाजपा विधायक सुशांत शुक्ला ने इस मुद्दे पर सवाल उठाया। सुशांत शुक्ला ने पूछा कि बिलासपुर में जो राज्य कैंसर संस्थान की स्थापना की जा रही है, इसके लिए कहां कितनी भूमि है, आरक्षित की गई है? संस्थान कब किस योजना के तहत स्वीकृत किया गया? कुल कितनी लागत की है? कितनी राशि निर्माण कार्य और उपक्रम खरीद के लिए व्यय किया जाना है? क्या कार्रवाई की जा चुकी है? निर्माण के लिए कितना राज्यांश और कितना केंद्रांश है?

    स्वास्थ्य मंत्री शयाम बिहारी ज्यासवाल ने जवाब में बताया कि बिलासपुर जिले के कोनी में जिसमें वर्ष 2018 में स्कीम बनाई गई थी, योजना की कुल लागत एक सौ 15 करोड़ 20 लाख रुपये है। कार्य करने के लिए 80.70 रुपये भवन निर्माण के लिए 34.50 रुपये व्यय किया जाना है। कार्य के लिए शासन से 34.19 करोड़ की स्वीकृति प्राप्त हुई है।

    मंत्री ने कहा कि केंद्रांश 60 प्रतिशत और राज्यांश 40 प्रतिशत व्यय किया गया है, जिसमें एजंसी को 2022 -23 में 20.91 करोड़ का भुगतान किया गया है। निर्माण कार्य लगभग 30 प्रतिशत पूर्ण हो गया है। विधायक सुशांत शुक्ला ने पूछा कि आगे का कार्य कब तक प्रारंभ किया जाएगा? जवाब में स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी ने कहा कि टेंडर के अनुसार जो समय सीमा दी गई है, कोशिश यह रहेगी की समय से पहले पूर्ण हो जाए।

    इसी सवाल पर भाजपा विधायक धरमजीत सिंह ने पूरक प्रश्न करते हुए कहा कि इसके संबंध में क्या यह उपक्रम खरीद गई? वहां के अधिकारियों के साथ बैठक कर काम को गति प्रदान करेंगे क्या? जवाब में मंत्री ने कहा कि अगले प्रवास में जब भी बिलासपुर जाना होगा, वहां के विधायकों के साथ हाई लेवल मीटिंग करके पूरे कार्य को गति प्रदान करने की समीक्षा की जाएगी।

  • अमेठी सड़क हादसे में मां-बेटे और बहू की मौत

    अमेठी सड़क हादसे में मां-बेटे और बहू की मौत

    अमेठी। जिले के गौरीगंज कोतवाली थाना क्षेत्र में शुक्रवार को हुए सड़क हादसे में मां-बेटे और बहू की मौत हो गई।

    गौरीगंज कोतवाली क्षेत्र के रायबरेली-सुल्तानपुर रोड पर सराय भागमानी गांव के पास रायबरेली की ओर से सुल्तानपुर की तरफ जा रही तेज रफ्तार कंटेनर ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। इसके चलते बाइक पर सवार एक ही परिवार के तीन लोगों की मौके पर मौत हो गई।

    मृतकों की शिनाख्त विशाल (25), उसकी पत्नी मनीषा (24) और विशाल की मां सरिता (50) निवासी ग्राम गढ़ामाफी जिला अमेठी के रूप में हुई है। प्रभारी निरीक्षक अमर सिंह ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। घटना के बाद मुंशीगंज कोतवाली पुलिस की सहायता से कंटेनर चालक को पकड़ लिया गया है।

  • बिजनौर एसपी ने उपनिरीक्षक समेत दो पुलिसकर्मी को निलंबित किया

    बिजनौर एसपी ने उपनिरीक्षक समेत दो पुलिसकर्मी को निलंबित किया

    बिजनौर। पुलिस अधीक्षक नीरज जादौन ने शुक्रवार को उपनिरीक्षक और सिपाही को निलंबित करते हुए उनके खिलाफ विभागीय जांच के आदेश दिए हैं।

    एसपी ने बताया कि उपनिरीक्षक अजय कुमार के अधीनस्थ पुलिसकर्मी राजन द्वारा रिश्वत की मांग की गई। इस मामले में पुलिस चौकी प्रभारी अजय कुमार की भूमिका संदिग्ध मानते हुए उपनिरीक्षक अजय कुमार को निलंबित कर दिया गया है। उनके खिलाफ विभागीय जांच के आदेश पुलिस क्षेत्राधिकारी अपराध को दी गई है।|

    इसी तरह एक अन्य मामले में शहर कोतवाली की जाटान चौकी में नियुक्त आरक्षी अंकुर यादव के बीट क्षेत्र में अभियुक्त विशाल को गांजा बेचते हुए गिरफ्तार किया गया था। इसमें आरक्षी अंकुर यादव को अपराध नियंत्रण में शिथिलता पाये जाने के आरोप में सिपाही को निलंबित कर दिया गया है। इस मामले की जांच कर पुलिस क्षेत्राधिकारी नजीबाबाद सात दिन के भीतर आख्या प्रेषित करेंगे।

  • पूर्व हिस्ट्रीशीटर को अवैध रूप से गनर उपलब्ध कराने के मामले में थाना प्रभारी निलंबित

    पूर्व हिस्ट्रीशीटर को अवैध रूप से गनर उपलब्ध कराने के मामले में थाना प्रभारी निलंबित

    गाजियाबाद। लोनी के पूर्व हिस्ट्रीशीटर चाहत राम को अवैध रूप से गनर उपलब्ध कराने के मामले में लोनी थाना प्रभारी अनिल राजपूत को निलंबित कर दिया गया है। साथ ही उनके खिलाफ विभागीय जांच भी बैठा दी गई है।

    पुलिस उपायुक्त ग्रामीण विवेक चंद यादव ने शुक्रवार को बताया कि निठौरा का चाहत राम पूर्व में हिस्ट्रीशीटर बदमाश रहा है। उनके पास पूर्व में एक गनर था। लोनी कोतवाली प्रभारी अनिल राजपूत ने अपने स्तर से पूर्व हिस्ट्रीशीटर को गनर मुहैया कराया था। मामला संज्ञान में आने पर गनर को हटा दिया गया था। इस मामले का संज्ञान आने के बाद उन्हें हटा दिया गया है।

    आपको बता दें कि गौतमबुद्ध नगर में छात्र की पिटाई कर झूठे केस में जेल भेजने का इंस्पेक्टर अनिल कुमार राजपूत पर मुकदमा दर्ज हुआ था। मामला लखनऊ तक पहुंचने पर अनिल राजपूत सहित 10 नामजद व पांच-छह अज्ञात के खिलाफ बीटा दो थाना में मुकदमा दर्ज हुआ था। गाजियाबाद में ट्रांसफर होकर आने पर उन्हें दिसम्बर में ही लोनी का कोतवाल बनाया गया था।

  • मऊ मे पत्रकारों ने भरी हुंकार, ..जो टकराएगा चूर चूर हो जायेगा

    मऊ मे पत्रकारों ने भरी हुंकार, ..जो टकराएगा चूर चूर हो जायेगा

    (ब्रह्मा नन्द पाण्डेय)

    मऊ ( खरी दुनिया)। पत्रकारों के सम्मान से जो कोई टकराएगा चूर चूर हों जाएगा ! के नारे के साथ गुरुवार को जिले के पत्रकारों ने कलेक्ट्रेट परिसर मे हुंकार भरी । मामला था ए आर आई प्रमोद कुमार द्वारा पत्रकारों को भिखमँगा कहने का और इसके बाद ज्ञापन उपरांत कार्यवाही नही होने का।

    हुंकार के दौरान पत्रकारों ने प्रसाशन को कार्यवाही के बाबत दो दिन का समय दिया। इस बिच एडीएम द्वारा पत्रकारों को कार्यवाही का अस्वाशन दिया गया। धरने मे जिले के सैकड़ो पत्रकार मौजूद रहे। बताते चले कि जी न्यूज़ संवाददाता प्रकाश पाण्डेय ने आर टी ओ दफ्तर मे ब्याप्त भ्रष्टाचार को खोलने मे जनहित मे अपने कार्यो को गति दे रहे थे तभी एक ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने वाले ब्यक्ति की परेशानियों को कवर् दे रहे पत्रकार से वहा के ए आर आई प्रमोद कुमार ने पत्रकारों को भंगी बनाया गया।

    ए आर आई प्रमोद कुमार के इस ब्यवहार से जिले के पत्रकारों मे आक्रोश बन गया, जिसके दौरान पत्रकारों ने जिलाधिकाती को ज्ञापन सौपा लेकिन कै दिन बीतने के बावजूद जब कार्यवाही नही हुई तो गुरूवार को जिले के पत्रकारी ने कलेक्ट्रेट मे इकट्ठा होकर हुंकार भरी ।

  • गाड़ी ओवरटेक करने में भिड़े दो पक्ष, चार गिरफ्तार

    गाड़ी ओवरटेक करने में भिड़े दो पक्ष, चार गिरफ्तार

    कानपुर। बिधनू थाना क्षेत्र में गाड़ी ओवरटेक करने पर दो पक्षों में मारपीट हो गई। इधर पुलिस घायलों का मेडिकल करा रही थी उधर पीड़ित पक्ष ने दूसरे पक्ष के घर हमला बोल दिया। दोनों पक्षों की ओर से मिली तहरीर व वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस कार्रवाई में जुट गई। एसीपी ने बताया अब तक चार लोग मामले में गिरफ्तार किये जा चुके हैं।

    घाटमपुर एसीपी रंजीत कुमार ने गुरुवार को बताया कि बिधनू थाना क्षेत्र के दलेलपुर निवासी आशीष पासवान और अभिषेक पासवान गाड़ी से कहीं जा रहे थे। इसी दौरान गाड़ी ओवरटेक करने पर उनकी आयुष और हर्षित से झड़प हो गई। बातचीत इतनी बढ़ गई कि दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई और सूचना पर पहुंची पुलिस घायल आयुष और हर्षित को मेडिकल के लिए ले गई।

    चौकी प्रभारी अभी उनका इलाज ही करा रही थी कि आयुष और हर्षित के पक्ष के लोगों ने आशीष और अभिषेक के घर पर हमला कर दिया और मारपीट की। दोनों मारपीट का वीडियो वायरल हो गया। मामले में दोनों पक्षों की ओर से मिली तहरीर के आधार पर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है और दोनों पक्षों से दो-दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

  • रंगदारी मांगने वाले अंतरजनपदीय गिरोह के चार बदमाश गिरफ्तार

    रंगदारी मांगने वाले अंतरजनपदीय गिरोह के चार बदमाश गिरफ्तार

    – बिना नम्बर की बोलेरों, तमंचा व कारतूस तथा मोबाइल व सिम कार्ड बरामद

    मीरजापुर। अदलहाट पुलिस ने एक लाख की रंगदारी मांगने वाले अन्तर्जनपदीय गिरोह के चार बदमाशों को गुरूवार को टोल प्लाजा फत्तेपुर के पास से गिरफ्तार किया।

    प्रभारी निरीक्षक अदलहाट रवीन्द्र भूषण मौर्य ने बताया कि पीड़ित मनसुख प्रजापति पुत्र जगदीश प्रजापति निवासी बालोतरा थाना बालोतरा जिला बाड़मेर राजस्थान (हाल पता दृटोल प्लाजा ने सात फरवरी को नामजद अभियुक्तों के विरूद्ध उसके घर आए रिश्तेदार मुकेश कुमार की शादी के लिए रिश्ते का झांसा देकर बुलाने तथा बिना नम्बर की वाहन से आकर स्वयं को क्राइम ब्रान्च की टीम बताते हुए उसे एवं उसके रिश्तेदार को मारने पीटने, वाहन में बैठाकर एक लाख की मांग करने, न देने पर जान से मारने की धमकी देने के सम्बन्ध में लिखित तहरीर दी थी।

    अदलहाट पुलिस टीम ने भौतिक व इलेक्ट्रानिक साक्ष्य संकलित करते हुए प्राप्त सूचना के आधार पर टोल प्लाजा फत्तेपुर के पास से बिना नम्बर की बोलेरो वाहन पर सवार चार आरोपितों नागेन्द्र सिंह पटेल, कुन्दन सिंह उर्फ विशाल पटेल, हीरामनी गिरि उर्फ अमरनाथ, लवकुश पासवान निवासी सोनभद्र को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपितों के कब्जे से एक तमंचा 315 बोर, कारतूस, घटना में प्रयुक्त चार मोबाइल व 13 अदद विभिन्न कम्पनी का सिम कार्ड तथा मौके से एक बिना नम्बर की बोलेरो वाहन को बरामद किया। आरोपी नागेन्द्र सिंह पटेल के पास से बरामद अवैध तमंचे के सम्बन्ध में थाना अदलहाट पर आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया। आरोपितों के विरुद्ध विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेजा।

  • माघ मेला : मौनी अमावस्या पर पुण्य अर्जित करने उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

    माघ मेला : मौनी अमावस्या पर पुण्य अर्जित करने उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

    प्रयागराज। मौनी अमावस्या की शुरुआत 9 फरवरी को सुबह 8 बजकर 2 मिनट पर होगी और समापन 10 फरवरी को सुबह 4 बजकर 28 मिनट पर होगा। इस दिन स्नान और दान का काफी महत्व होता है। हिन्दू धर्म की मान्यताओं के अनुसार मौनी अमावस्या यानी मौन रहकर ईश्वर की साधना करने का अवसर है।

    खुशनुमा मौसम होते ही माघ मेला क्षेत्र में मौनी अमावस्या के पावन पर्व पर बुधवार की रात्रि से ही श्रद्धालुओं के आने का सिलसिला जारी है। काशी सुमेरू पीठाधीश्वर स्वामी नरेन्द्रानंद सरस्वती ने बताया कि मौनी अमावस्या पर्व पर जो भी स्नान-ध्यान करता है, उसके कई जन्मों के पापों का नाश हो जाता है। मौनी अमावस्या पर स्वर्गलोक से देवता भी संगम में स्नान करने आते हैं।

    दण्डी संन्यासी के पीठाधीश्वर स्वामी ब्रह्माश्रम महाराज बताते हैं कि मौनी अमावस्या पर मौन रहकर संगम में स्नान करने से जाने-अनजाने में हुए समस्त पाप नष्ट हो जाते हैं। ये पवित्र पल मनुष्य को आत्मशुद्धि का सुअवसर प्रदान करता है। उक्त विधि पर तन, मन और वाणी को पवित्र रखना चाहिए। शास्त्रों में मौनी अमावस्या पर मौन रखने का विधान बताया गया है। यदि किसी व्यक्ति के लिए मौन रखना सम्भव नहीं तो वह अपने विचारों को शुद्ध रखे।

    मौनी अमावस्या के मद्देनजर मेला प्रशासन, जिला प्रशासन व पुलिस विभाग की ओर से विशेष तैयारियां की गई हैं। पुलिस प्रशासन के व्यवस्था की बात की जाए तो चप्पे-चप्पे पर पुलिस निगरानी कर रही है। ड्रोन से भी निगरानी की जा रही है। वाहनों को बकायदा वाहन स्टैंडों पर खड़ा करने की व्यवस्था है और डायवर्जन की समुचित व्यवस्था की गई है, ताकि किसी भी श्रद्धालु या स्नानार्थी को किसी भी प्रकार की समस्या न होने पाए। वहीं, रेलवे एवं रोडवेज ने भी श्रद्धालुओं को ले आने व ले जाने के लिए पूरी तैयारी कर ली है।