Blog

  • ज्ञानवापी के व्यासजी तहखाने में पूजा अर्चना शुरू करने के आदेश को लेकर हाईकोर्ट में सुनवाई जारी

    ज्ञानवापी के व्यासजी तहखाने में पूजा अर्चना शुरू करने के आदेश को लेकर हाईकोर्ट में सुनवाई जारी

    प्रयागराज। ज्ञानवापी परिसर में व्यासजी के तहखाने में पूजा अर्चना शुरू किए जाने के मामले में मंगलवार को सुनवाई से पहले अंजुमन इंतेजामिया मसाजिद कमेटी ने इलाहाबाद हाईकोर्ट में नई अर्जी दाखिल कर जिला जज के आदेश को चुनौती दी है। आदेश के खिलाफ अपील दाखिल कर 17 जनवरी 24 के जिला जज वाराणसी के आदेश को चुनौती दी है।

    31 जनवरी के आदेश के खिलाफ अपील में दाखिल संशोधन अर्जी कोर्ट ने मंजूर कर ली है और सुनवाई जारी है। दोनों मामलों की बुधवार को पुनः सुनवाई होगी। अंजुमन इंतेजामिया मसाजिद कमेटी की आदेश के खिलाफ अपील की सुनवाई न्यायमूर्ति रोहित रंजन अग्रवाल कर रहे हैं।

    मस्जिद पक्ष के वरिष्ठ अधिवक्ता एस एफ नकवी व पुनीत गुप्ता द्वारा बहस की गई कि जब 17 जनवरी को धारा 9 ग की अर्जी मंजूर करते हुए अदालत ने डीएम को रिसीवर नियुक्त करने की एक मांग मंजूर कर ली तो बिना किसी अर्जी के अदालत ने 31 जनवरी को कैसे आदेश दे दिया।

    इसका जवाब देते हुए मंदिर पक्ष के अधिवक्ता विष्णु शंकर जैन ने कहा कि धारा 151 सीपीसी में अदालत को विवेकाधिकार है। जिला अदालत ने 17 जनवरी को रिसीवर नियुक्त करने की एक मांग मान ली और अर्जी मंजूर कर ली तो पूजा के अधिकार की दूसरी मांग को लेकर आदेश पारित करने की दलील दी गई। जिस पर कोर्ट ने 31 जनवरी का आदेश दिया है।

    कोर्ट ने कहा जब अर्जी मंजूर कर ली गई तो बिना किसी अर्जी के क्या जिला जज आदेश दे सकते हैं। इसी कानूनी मुद्दे को लेकर बुधवार को बहस होगी। कोर्ट ने सुनवाई का मीडिया ट्रायल किए जाने पर आपत्ति की और कहा दोनों पक्ष मीडिया ट्रायल से बचें।

  • 24 नर्सिंग होम्स को नोटिस, बनाने होंगे पार्किंग स्थल

    24 नर्सिंग होम्स को नोटिस, बनाने होंगे पार्किंग स्थल

    झांसी। विकास भवन सभागार में मंगलवार को मुख्य विकास अधिकारी जुनैद अहमद की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक हुई। सीडीओ ने कहा कि स्कूली बच्चों के साथ आम जनमानस की सुरक्षा प्रशासन की उच्च प्राथमिकताओं में शामिल है और इसकी जिम्मेदारी शिक्षण संस्थानों एवं अभिभावकों की भी होगी। यातायात नियमों का सख्ती से पालन कराया जाना सुनिश्चित किया जाए।

    मुख्य विकास अधिकारी ने जनवरी में दुर्घटना एवं दुर्घटना में मृतक की संख्या में कमी आने पर जागरूकता अभियान की सराहना करते हुए निर्देश दिए कि जागरुकता कार्यक्रम निरन्तर संचालित किए जाएं। बैठक में सुप्रीम कोर्ट कमिटी ऑन रोड सेफ्टी द्वारा दिए गए नवीनतम दिशा निर्देशों के अनुपालन में निर्देश दिए कि नगर निगम, पुलिस, परिवहन एवं आरएम रोडवेज संयुक्त भ्रमण करते हुए दुर्घटना बाहुल्य ब्लैक स्पॉट पर दुर्घटनाओं को प्रभावी ढंग से रोकने के लिए होर्डिंग एवं बैनर के माध्यम से लोगों को जानकारी देना सुनिश्चित करें।

    मुख्य विकास अधिकारी ने मेडिकल कॉलेज के सामने यातायात को कैसे सुलभ बनाया जाए पर चर्चा करते ट्रैफिक व्यवस्था को कैसे तैयार किया जाए की जानकारी ली। झांसी विकास प्राधिकरण के टाउन प्लानर ने बताया कि मेडिकल कॉलेज के सामने ट्रैफिक कंट्रोल के लिए लगभग 24 नर्सिंग होम्स को नोटिस निर्गत किए गए हैं और उन्हें निर्देशित किया गया कि स्वीकृत मानचित्र के अनुसार पार्किंग का होना सुनिश्चित करें।

    उन्होंने बताया कि नर्सिंग होम में पार्किंग न होने की वजह से ही यातायात व्यवस्था सुचारु नहीं है।अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग राहुल शर्मा ने बताया कि पाली पहाड़ी से मेडिकल कॉलेज के मध्य लगभग 46 अवैध कट को नगर निगम व पुलिस के संयुक्त सर्वे में देखा गया और लगभग 12 किमी की सड़क में 23 अवैध कट चिन्हित किए गए जिन्हें बंद किया जाना आवश्यक है।

    बैठक में अपर जिलाधिकारी ए के सिंह, एसपी सिटी ज्ञानेंद्र कुमार सिंह, अपर नगर आयुक्त मोहम्मद उमर, नगर मजिस्ट्रेट विधेश कुमार, एआरटीओ हेमचंद गौतम आदि मौजूद रहे।

  • मऊ मे डीएम ने सहायक श्रमायुक्त कार्यालय का किया औचक निरीक्षण

    सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ श्रमिकों को देने के दिए निर्देश

    (ब्रह्मा नन्द पाण्डेय)

    मऊ ( खरी दुनिया)। जिलाधिकारी प्रवीण मिश्रा ने बुद्धवार को सहायक श्रमायुक्त कार्यालय का औचक निरीक्षण किया । इस दौरान डीएम ने पंजीकृत एवं मृतक श्रमिकों के पत्रावलियों के रखरखा की जानकारी लेते हुए विभाग द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी ली।

    विभागीय सूत्रों के अनुसार जिलाधिकारी ने श्रम विभाग के द्वारा।संचालित योजनाओं के बारे मे जानकारी लेते हुए पात्रों को योजनाओं से अच्छादित करने का निर्देश दिया। डीएम ने अपने निर्देश मे कहा कि किसी भी दशा में पात्र लाभार्थी विभाग द्वारा संचालित योजना से वंचित न होने पाए।

    मृतक श्रमिकों की पत्रावलियों का मिलन किया गया, जिसमें लंबे समय से भुगतान न किए जाने पर काफी नाराजगी व्यक्त करते हुए चेतावनी दिए कि श्रमिकों का हक उन्हें किसी भी दशा में मिलना चाहिए यदि किसी पंजीकृत श्रमिक या मृतक श्रमिकों के आश्रितों द्वारा शिकायत मिली तो संबंधित के खिलाफ कठोर कार्रवाई निश्चित रूप से की जाएगी।

    जिलाधिकारी द्वारा प्रवर्तन अधिकारी लइक अहमद को निर्देश दिए कि लगनशीलता पूर्वक कार्य करते हुए मृतक सहित अन्य लाभार्थियों का लंबित भुगतान से संबंधित कार्यों को 16 फरवरी तक किसी भी दशा में पूर्ण हो जाने चाहिए। जिलाधिकारी द्वारा पंजीकृत श्रमिकों को दिए जाने वाले लाभों की पत्रावलियों का मिलान किया गया।

    पत्रावलियों में लंबे समय से श्रमिकों को मिलने वाले लाभों को न दिए जाने की कमी पाई गई, जिसपर सहायक श्रमायुक्त प्रभात कुमार सिंह सहित समस्त कार्मिकों को निर्देश दिए कि भुगतान से संबंधित सभी लंबित देयकों का जल्द से जल्द निस्तारण कराएं अन्यथा की स्थिति में निश्चित रूप से कार्रवाई की जाएगी।
    निरीक्षण के दौरान सहायक श्रमायुक्त प्रभात कुमार सिंह, प्रवर्तन अधिकारी लइक अहमद सहित समस्त कार्यालय के कर्मचारी उपस्थित रहे।

  • सच उकेरने मे सच से संवाददाता का हुआ सामना, आर आई पर भारी पड़ने लगा पत्रकारो को भंगी बनाना

    सच उकेरने मे सच से संवाददाता का हुआ सामना, आर आई पर भारी पड़ने लगा पत्रकारो को भंगी बनाना


    ( सरफराज)
    मऊ ( खरी दुनिया)। भ्रष्टाचार के खुलासे से खिसिआऐ परिवहन बिभाग के आर आई प्रमोद् कुमार द्वारा पत्रकारों को भंगी बनाना भारी पड़ गया है। पहले से भ्रष्टाचार की जाँच झेल रहे आर आई को एक और जांच से उनके गले पड़ गई है।


    बिभागीय सुत्रो के अनुसार विभाग मे भ्रष्टाचार की महक को महसूस करने के लिए जी न्यूज़ संवाददाता प्रकाश चंद पांडेय ने एक ब्यक्ति का ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए परिवहन कार्यालय पहुंच गये।

    नियमानुसार लाइसेंस बनाने की प्रक्रियाओ मे वाहन को चलवा कर मौके पर देखने के नाम पर विभाग मे लिफाफे के खेल का फूल हर रोज खिलता है।आर आई वाहन चलवाने के नाम पर ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने वालो से समयानुसार रोज लिफाफे की जुगत मे रहने की आदत के मुताबिक आर आई द्वारा जी न्यूज़ संवाददाता के साथ आये ब्यक्ति से भी ड्राइविंग लाइसेंस के नाम पर लिफाफे की तैयारी थी लेकिन लिफाफे के बींच बन रही बात के आगे आर आई की चली जुबान उनके लिए मुसीबत बन गई।

    जुबान मे पत्रकारो को भंगी बना कर विभागीय रौब मे झूल गये आर आई। सोमवार को आजमगढ़ के अफसरों की एक टीम ने जांच की। बताते चले कि उत्तर प्रदेश संभागीय परिवहन अधिकारी कार्यालय मे लिफाफे के खेल की महक ने जी न्यूज़ संवाददाता को हिला दिया है। इस लिफाफे के खेल को जनहित मे आगे बढ़ने की चिढ मे आर आई पर दूसरी जाँच बैठा दी।

  • बाराबंकी: अयोध्या-लखनऊ रेल ट्रैक पर मिला युवक का शव, शिनाख्त नहीं

    बाराबंकी: अयोध्या-लखनऊ रेल ट्रैक पर मिला युवक का शव, शिनाख्त नहीं

    बाराबंकी। जनपद में अयोध्या-लखनऊ रेलमार्ग पर सोमवार को एक युवक का शव मिला है। सूचना पर पहुंची दरियाबाद की थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मृतक की पहचान शुरू कर दी है।

    थानाध्यक्ष शैलेंद्र कुमार आजाद ने बताया कि सोमवार को सूचना मिली कि दरियाबाद सैदखानपुर रेलवे स्टेशन के बीच पड़ने वाले नेवली पुल के पास एक व्यक्ति का शव पड़ा हुआ है। पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त शुरू कर दी।

    जांच के दौरान जेब से बीती 31 जनवरी का मुरियारी जंक्शन से दीमापुर व दीमापुर से गुवाहाटी जाने के लिए एक फरवरी का रेलवे टिकट व सौ रुपये मिला है। मृतक की आयु 30 वर्ष की लग रही है और प्रारम्भिक जांच में यही लग रहा है कि ट्रेन से गिरने के कारण व्यक्ति की मौत हुई है। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम भेजकर शिनाख्त करने का प्रयास किया जा रहा है।

  • मप्रः दमोह घटना की होगी मजिस्ट्रियल जाँच, मुख्यमंत्री बोले- दोषियों पर होगी कड़ी कार्रवाई

    मप्रः दमोह घटना की होगी मजिस्ट्रियल जाँच, मुख्यमंत्री बोले- दोषियों पर होगी कड़ी कार्रवाई

    भोपाल। दमोह जिले में हुए सांप्रदायिक तनाव के मामले में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सोमवार को मामले की मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिए हैं। अपर कलेक्टर मीना मसराम, अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी दमोह को मजिस्ट्रियल जांच अधिकारी नियुक्त किया गया है।

    मुख्यमंत्री ने उन्होंने सोमवार को सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स के माध्यम से कहा है कि मध्यप्रदेश में शांति और सौहार्द बनाए रखना सरकार की विशेष प्राथमिकता है। दमोह में कतिपय असामाजिक तत्वों ने कानून और व्यवस्था को बिगाड़ने का प्रयास किया, जिसे पुलिस प्रशासन ने बखूबी संभाल लिया। घटना की जांच के निर्देश दिए गए हैं। दोषियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

    उल्लेखनीय है कि दमोह के दमयंती नगर क्षेत्र में 03 फरवरी की रात लगभग 10 बजे बड़ी संख्या में असामाजिक तत्वों ने कोतवाली थाने का घेराव कर अनर्गल नारेबाजी की तथा कानून एवं शांति व्यवस्था भंग करने का प्रयास किया। दमोह कलेक्टर मयंक अग्रवाल ने घटना के कारणों की मजिस्ट्रियल जाँच के आदेश दे दिये हैं।

    यह है विवाद

    नगर पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी ने बताया कि लालू शर्मा ने अंसार टेलर्स की दुकान में कपड़े सिलवाने के लिए डाले थे। कपड़े समय पर नहीं सिलने पर लालू ने शनिवार रात करीब 9.30 बजे अंसार टेलर्स की दुकान पर जाकर गाली-गलौज कर दी। उसके साथ गए राजू ठाकुर, विक्की शर्मा सहित एक अन्य युवकों ने अंसार खान के साथ मारपीट कर दी। इसी दौरान मौलाना हाफिज रिजवान जिला जेल के पास स्थित मस्जिद से घर जा रहे थे। मस्जिद की मार्केट में अंसार टेलर्स की दुकान में झगड़ा करते लोगों को देखा तो मौलाना उन्हें समझाने के लिए पहुंच गए। इस दौरान झगड़ा कर रहे चारों लोगों ने मौलाना के साथ झूमाझटकी की और उनकी गाड़ी में भी तोड़फोड़ कर दी। इसके बाद टेलर और दूसरे पक्ष के लोग कोतवाली पुलिस थाने पहुंच गए और शिकायत दर्ज कराई। जैसे ही लोगों को इसकी जानकारी लगी तो हजारों की संख्या में लोग कोतवाली पहुंच गए और आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर घेराव करने लगे।

    भारी भीड़ के बीच व्यवस्था बिगड़ गई। काफी संख्या में पुलिस फोर्स मौके पर पहुंचे। रात 11 बजे तक थाने में गहमा-गहमी का माहौल रहा। इस मामले में पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ 294, 323, 506 और 427 धारा के तहत मामला दर्ज किया है। एक आरोपित को गिरफ्तार भी कर लिया है।

    मामला बिगड़ता देख एएसपी संदीप मिश्रा, तहसीलदार, एसडीएम आरएल बागरी के साथ पुलिस फोर्स पैदल ही सड़कों पर उतरा और पूरी रात शहर में गश्त की गई।

    एसपी सुनील तिवारी ने बताया कि शनिवार रात कुछ प्रदर्शनकारी कोतवाली पहुंचे थे, जिन्हें समझाइश देकर जाने के लिए कहा गया था, लेकिन उनके द्वारा हंगामा किया गया था और सामाजिक सौहार्द्र बिगड़ने का प्रयास किया गया था। जिन्हें बलपूर्वक हटाया गया। ऐसे करीब 40 लोगों पर धारा 153 ए,141,147 के तहत मामला दर्ज कर उनकी पहचान की जा रही है। इसके बाद इनकी संख्या बढ़ भी सकती है।

  • मप्र के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने गृह मंत्री शाह और भाजपा अध्यक्ष नड्डा से की मुलाकात

    मप्र के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने गृह मंत्री शाह और भाजपा अध्यक्ष नड्डा से की मुलाकात

    नई दिल्ली। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अध्यक्ष जेडी नड्डा से सोमवार को यहां मुलाकात की।

    मुलाकात के बाद यादव ने एक्स पर लिखा कि आज संसद भवन में उन्होंने केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की है।

    सूत्रों के अनुसार मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री यादव ने राज्य के विकास कार्यों से गृह मंत्री शाह और पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा को अवगत कराया है साथ ही इस दौरान मुख्यमंत्री ने लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर भी चर्चा की है।

  • राजनीतिज्ञों ने मुझे षड्यंत्र का शिकार बनाया : चिन्मयानंद

    राजनीतिज्ञों ने मुझे षड्यंत्र का शिकार बनाया : चिन्मयानंद

    -हरिद्वार से संत को टिकट देने की मांग को पूर्व केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री ने किया खारिज

    हरिद्वार। पूर्व केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री स्वामी चिन्मायानंद ने अपने ऊपर लगे दुष्कर्म के आरोपों से बरी होने के बाद मीडिया से मुखातिब हुए। उन्होंने इस षड्यंत्र में कुछ राजनीतिज्ञों के शामिल होने का आरोप लगाया। साथ ही उन्होंने हरिद्वार लोकसभा सीट से संतों को टिकट दिए जाने की मांग को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि हरिद्वार की जनता संतों को संतों के ही रूप में देखना चाहती है न की किसी राजनीतिक के रूप में।

    प्रेस क्लब में पत्रकारों से वार्ता करते हुए स्वामी चिन्मयानंद सरस्वती महाराज ने कहा कि उनके ऊपर लगे आरोप में वही राजनीतिज्ञ लोग शामिल थे, जो रामजन्म भूमि आंदोलन को समाप्त करना चाहते थे। उन्होंने कहाकि वहीं लोग रामजन्म भूमि आंदोलन के कारण उनकी बढ़ती लोकप्रिय से इर्ष्या कर रहे थे,लेकिन अब उनके हौसले पस्त हैं।

    उन्होंने कहा कि यह देश राम, कृष्ण के साथ खड़ा है और सभी मामलों को मिल बैठकर निपटाया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि राम मंदिर आंदोलन से जुड़े संतों को बदनाम करने के लिए व्यक्तिगत रूप से उन्हें फंसाकर बदनाम करने की कोशिश की गई थी। इसमें आशाराम बापू, प्रणव पंड्या जैसे कई संत शामिल रहे।

    स्वामी चिन्मयानंद ने हरिद्वार लोकसभा सीट से किसी संत को टिकट देने की मांग को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि तीर्थनगरी से संत को टिकट देने का प्रयोग पहले भी किया जा चुका है। इसमें एक संत को हरिद्वार से टिकट दिया गया था, लेकिन संत की हार ने यह बात सिद्ध होती है कि हरिद्वार की जनता संत को पॉलिटीशियन के रूप में नहीं देखना चाहती।

    श्री रामजन्म भूमि के बाद काशी स्थित ज्ञानवापी मसले पर स्वामी चिन्मयानंद ने कहा कि देश का मुसलमान अपने को आक्रांताओं का वशंज न समझे। वे इसी देश के लोग हैं। उन्होंने कहा कि मथुरा और काशी के मसले पर मिल बैठकर ही हल निकाला जाना चाहिए। उन्होंने उत्तराखंड सरकार क लाये जा रहे सीसीसी कानून का स्वागत किया।

  • हिमाचल से हर सप्ताह अयोध्या के लिए तीन ट्रेन चलाने का प्रयास : राजीव बिंदल

    हिमाचल से हर सप्ताह अयोध्या के लिए तीन ट्रेन चलाने का प्रयास : राजीव बिंदल

    शिमला। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष राजीव बिन्दल ने कहा कि श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद हिमाचल प्रदेश से रामभक्तों की पहली गाड़ी सोमवार को ऊना जिला के अम्ब-अंदौरा रेलवे स्टेशन से अयोध्या धाम के लिए रवाना हुई। केन्द्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर की उपस्थिति में जब हरी झण्डी दिखाई तो ऐसा लगा कि वर्षों-वर्षों की सदियों की तपस्या सफल हुई।

    राजीव बिन्दल ने कहा कि हमारा प्रयास है कि प्रत्येक सप्ताह एक, दो, तीन गाड़ियां हिमाचल प्रदेश से रामभक्तों को लेकर निकले। जहां 7 फरवरी को ऊना से एक और ट्रेन जाने वाली है वहीं 9 फरवरी को पठानकोट रेलवे स्टेशन से और 12 फरवरी को एक और ट्रेन हिमाचल प्रदेश से जाएगी। आज रवाना हुई ट्रेन में हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के रामभक्त निकले हैं, दूसरी ट्रेन के अंदर संभवतः कांगड़ा संसदीय क्षेत्र के रामभक्त और तीसरी ट्रेन में मण्डी संसदीय क्षेत्र के रामभक्त अयोध्या जी जाएंगे। इस प्रकार लगातार प्रयास से जो लोग बरसों से रामलला के दर्शन का इंतजार कर रहे थे, वह अब लालायित है जल्दी से रामलला के दर्शन करने के लिए और लोग स्वतः प्रेरणा से जुड़ रहे हैं।

    बिन्दल ने आगे कहा कि ऊना जिला के भाजपा कार्यकर्ताओं ने अयोध्या में लंगर भी लगाया है। यह बहुत अच्छा स्थान है और लगभग 1000 के करीब वहां बिस्तर लगे हैं। इस प्रकार हमारी एक टोली हिमाचल प्रदेश में प्रदेश उपाध्यक्ष संजीव कटवाल के नेतृत्व में कार्य कर रही है। इनके साथ पूर्व विधायक एवं प्रदेश सचिव राजेश ठाकुर व एक पूरी टीम लगातार पंजीकरण करते हुए लोगों को भेजने और वहां पर रिसीव करके रामलला के दर्शन करवाकर वापिस भेजने के काम में जुटी हुई है।

    बिन्दल ने सब रामभक्तों को एक बार फिर शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह प्रधानमंत्री नरेन्द्र भाई मोदी की अपार तपस्या के कारण सदियों-सदियों के बाद यह कार्य सफल हुआ है। लालकृष्ण अडवाणी, अशोक सिंघल, विश्व हिन्दू परिषद के हजारों कार्यकर्ता, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और उनके अनुसांगिक संगठन सबकी जो तपस्या रही उसको फलीभूत करने का काम नरेन्द्र भाई ने किया।

  • विद्युत कर्मचारियों ने शक्ति भवन का किया घेराव

    विद्युत कर्मचारियों ने शक्ति भवन का किया घेराव

    लखनऊ। उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन के अंतर्गत विभिन्न इकाईयों से जुड़े कर्मचारी संगठनों ने संयुक्त रुप से शक्ति भवन का घेराव किया। कर्मचारियों ने घेराव में हड़ताल में हटाए गए बिजली कर्मचारियों की बहाली, एग्रीमेंट 18 हज़ार करने, ईपीएफ घोटाला जांच कराने, बिजली संविदा कर्मचारियों की नियुक्ति जैसे तमाम मुद्दों को उठाया।

    उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन निविदा संविदा कर्मचारी संघ के नेता दीपक देहाती ने कहा कि शक्ति भवन पर प्रदर्शन कर पुरानी मांगों को दोहराया गया है। विद्युत विभाग के कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर मिले आश्वासन की एक अवधि बित जाने के बाद से आशा में है। अपनी आशा के साथ एक बार फिर से आवाज को अधिकारियों के कानों तक पहुंचायी गयी है।

    उन्होंने कहा कि ईपीएफ को दिये जाने के बजाव घोटाला किया गया। ईपीएफ के घोटाले की जांच के आदेश नहीं हो रहे है। जिससे कर्मचारियों को उनके अधिकार का ईपीएफ मिल सके। हमारे ढ़ेरों साथी अभी तक हड़ताल या प्रदर्शन करते हुए बर्खास्त किये गये और आज तक उन्हें बहाली नहीं मिली है। ऐसे सभी साथियों को तत्काल बहाल किया जाये।

    शक्ति भवन पर घेराव करने पहुंचें विद्युत कर्मचारियों की मांगों को सुनने के लिए अधिकारी अपने कक्ष से निकल कर आये। फिर कर्मचारियों ने उनकी एक ना सुनी और घेराव के दौरान नारेबाजी करते रहे। विद्युत कर्मचारियों पर खराब मौसम का भी कोई असर नहीं दिखा।