Blog

  • एक्टिंग में अपना करियर बनाना चाहती है सुष्मिता सेन की बड़ी बेटी रेने

    एक्टिंग में अपना करियर बनाना चाहती है सुष्मिता सेन की बड़ी बेटी रेने

    बॉलीवुड की लोकप्रिय अभिनेत्रियों में से एक सुष्मिता सेन की शादी नहीं हुई है, लेकिन उनकी दो बेटियां रेनी और अलीसा हैं। इन दोनों लड़कियों को सुष्मिता ने गोद लिया था। अलीसा तो अभी छोटी है, लेकिन रेने 24 साल की है। रेनी अपनी मां की तरह एक्टिंग में अपना करियर बनाना चाहती हैं। इस बात का खुलासा खुद सुष्मिता ने किया है।

    हाल ही में मीडिया से बात करते हुए सुष्मिता सेन ने कहा, “रेनी एक्ट्रेस बनना चाहती हैं और वह बहुत अच्छी एक्ट्रेस बनेंगी। उसकी तैयारी चल रही है।” सुष्मिता ने अपनी बेटियों को अकेले बड़ा करने के बारे में कहा, “मेरी बेटियों को कभी भी पिता न होने की कमी महसूस नहीं होती। उन्हें पिता की जरूरत नहीं है। आप उन्हीं चीजों को मिस करते हैं जो आपके पास हैं। आप उस चीज़ को कैसे खो सकते हैं जो आपके पास कभी नहीं थी।”

    रेनी की बात करें तो उन्होंने 2021 में शॉर्ट फिल्म ‘सुट्टाबाजी’ में काम किया था। रेने ने सुष्मिता की वेब सीरीज ‘ताली’ में महामृत्युंजय मंत्र को भी आवाज दी थी। रेनी और अलीसा के साथ सुष्मिता की बेहद खूबसूरत बॉन्डिंग है। सुष्मिता अपनी बेटियों के साथ कई इवेंट्स में जाती हैं।

  • देश का कोयला उत्पादन जनवरी में 99.73 मीट्रिक टन पर पहुंचा

    देश का कोयला उत्पादन जनवरी में 99.73 मीट्रिक टन पर पहुंचा

    – जनवरी में कोयला उत्पादन 10.30 फीसदी बढ़कर हुआ 99.73 मीट्रिक टन

    नई दिल्ली। देश का कोयला उत्पादन जनवरी महीने में सालाना आधार पर 10.30 फीसदी बढ़कर 99.73 मीट्रिक टन (एमटी) पर पहुंच गया है। पिछले साल की समान अवधि में भारत का कोयला उत्पादन 90.42 मीट्रिक टन रहा था।

    कोयला मंत्रालय ने सोमवार को जारी बयान में बताया कि देश का कोयला उत्पादन जनवरी में सालाना आधार पर 10.3 फीसदी बढ़कर 99.73 मीट्रिक टन रहा है। पिछले साल की समान अवधि में भारत का कोयला उत्पादन 90.42 करोड़ टन रहा था।

    मंत्रालय के मुताबिक जनवरी महीने में कोल इंडिया लिमिटेड (सीआईएल) का उत्पादन भी बढ़कर 78.41 मीट्रिक टन हो गया, जो जनवरी 2023 के 71.88 मीट्रिक टन की तुलना में 9.09 फीसदी की वृद्धि है। कोयला मंत्रालय ने बताया कि चालू वित्त वर्ष 2023-24 की अप्रैल-जनवरी के दौरान कोयला का उत्पादन सालाना आधार पर 12.18 फीसदी की वृद्धि के साथ 698.99 मीट्रिक टन से बढ़कर 784.11 मीट्रिक टन (अनंतिम) हो गया।

    कोयला मंत्रालय के मुताबिक इस साल जनवरी में देश का कोयला आपूर्ति सालाना आधार पर 6.52 फीसदी की वृद्धि के साथ 82.02 मीट्रिक टन से बढ़कर 87.37 मीट्रिक टन तक पहुंच गया है। इसी तरह 31 जनवरी तक कोयला कंपनियों के पास कोयले का भंडार बढ़कर 70.37 मीट्रिक टन तक पहुंच गया। यह 47.85 फीसदी की वार्षिक वृद्धि को दर्शाता है।

  • अवैध असलहा फैक्ट्री का भंडाफोड़, तीन गिरफ्तार

    अवैध असलहा फैक्ट्री का भंडाफोड़, तीन गिरफ्तार

    – शस्त्र निर्माण में प्रयुक्त उपकरण, तमंचा व कारतूस बरामद

    मीरजापुर। लालगंज पुलिस ने सोमवार को ददरी गांव में अवैध असलहा बनाने की फैक्ट्री का भण्डाफोड़ किया। 15 हजार के ईनामिया अन्तर्जनपदीय तमंचा तस्कर सहित तीन शातिर बदमाशों को गिरफ्तार। मौके से शस्त्र निर्माण में प्रयुक्त उपकरण, तमंचा व कारतूस बरामद किया।

    लालगंज क्षेत्र के गदहिया नाला के पास से एक अवैध तमंचा व जिंदा कारतूस के साथ 15 हजार के ईनामिया आरोपी जितेन्द्र कुमार निवासी बिसरी सुभाष थाना कोराव जनपद प्रयागराज को गिरफ्तार किया। उसकी निशानदेही पर ददरी गांव से अन्य दो बदमाश अनुराग कुमार निवासी पियरी थाना माण्डा जनपद प्रयागराज व दयाशंकर बिंद उर्फ जेहली निवासी ददरी केवटान को गिरफ्तार किया। मौके से एक चोरी की मोटरसाइकिल, शस्त्र निर्माण में प्रयुक्त उपकरण, चार तमंचे का नाल 315 बोर, तीन छिन्नी, दो सुम्मी, पेंचकस, हथौड़ा व भाथी, मैनुअल ड्रिल मशीन, अद्धी 315 बोर, पिलास, अर्ध निर्मित दो तमंचा, लोहे का ब्लेड, खराद मशीन, स्प्रिंग, रेती, लोहे का छड़, ट्रिगर गार्ड सहित अन्य सामाग्री तथा आरोपी अनुराग के पास से एक अवैध तमंचा 12 बोर व जिंदा कारतूस बरामद किया। गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में लालगंज थाने पर मुकदमा पंजीकृत कर आरोपितों के विरुद्ध विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेजा गया।

    थानाध्यक्ष लालगंज अजीत कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित जितेन्द्र कुमार अपने भांजे अनुराग कुमार के साथ जनपद प्रयागराज से ददरी गांव निवासी दयाशंकर बिंद के पास अवैध तमंचे की मरम्मत कराने एवं बिक्री के लिए नया तमंचा लेने आया था। दयाशंकर बिंद अपने घर पर अवैध तमंचा का निर्माण, मरम्मत एवं बिक्री का काम करता है। वह पूर्व में जेल भी जा चुका है। मौके से बरामद मोटरसाइकिल को माघ मेला प्रयागराज से चोरी का होना भी बताया गया।

  • बिहार के 94 लाख गरीब परिवारों को स्वरोजगार के लिए मिलेगा दो लाख : सीएम

    बिहार के 94 लाख गरीब परिवारों को स्वरोजगार के लिए मिलेगा दो लाख : सीएम

    पटना। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को बिहार लघु उद्यमी योजना का शुभारंभ किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि राज्य के 94 लाख गरीब परिवारों को दो-दो लख रुपये सहायता राशि स्वरोजगार के लिए दी जाएगी।

    मुख्यमंत्री ने कहा कि हमलोगों ने जाति आधारित गणना करवाई ताकि जाति के साथ-साथ हर किसी की आर्थिक स्थिति का भी पता चल सके। सर्वेक्षण के दौरान पता चला कि 94 लाख से अधिक गरीब परिवार हैं जिनको आर्थिक मदद की जरूरत है। हमलोग ऐसे सभी परिवार के लाभुकों को 2-2 लाख रुपया सहायता राशि देंगे ताकि वे लघु उद्यमी योजना के अंतर्गत अपना व्यवसाय शुरू कर सकें। इसकी ट्रेनिंग भी अलग से दी जाएगी।

    सीएम ने कहा कि आर्थिक रूप से गरीब परिवारों को स्व-रोजगार हेतु आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु ”बिहार लघु उद्यमी योजना” लागू की गयी है। योजना के अन्तर्गत राज्य के आर्थिक रूप से गरीब सभी परिवारों को लाभान्वित किये जाने का लक्ष्य है।

    मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी जिलाधिकारी इस कार्यक्रम से जुड़े हुये हैं मैं उनसे कहना चाहता हूं कि कि इस योजना के अलावे अगर कोई अपना रोजगार करना चाहता है तो उनकी भी पूरी मदद करें। हम आप लोगों से अनुरोध करेंगे कि हर जाति, धर्म के लोगों के बीच इस योजना को प्रचारित-प्रसारित करें ताकि अधिक से अधिक लोग इस योजना का लाभ उठा सकें। इस योजना के क्रियान्वयन में जितना पैसा लगेगा सरकार खर्च करेगी। हमलोग अगले 5 वर्ष के लिये पहला टर्म शुरू कर रहे हैं। इस योजना के बेहतर ढंग से कार्यान्वयन के लिये आप लोग ठीक से कार्य करें। हम यही चाहते हैं कि सभी को मदद मिल जाए ताकि उनकी आर्थिक स्थिति में सुधार हो सके।

    उल्लेखनीय है कि बिहार लघु उद्यमी योजना की शुरुआत ”हर घर उद्यमी, हर घर रोजगार, ऊंची उड़ान के लिए बिहार है तैयार” थीम के साथ की गई है। आर्थिक रूप से गरीब परिवारों को स्वरोजगार के लिए आर्थिक सहायता प्रदान करने एवं राज्य में बेरोजगारी दर में कमी लाये जाने के उद्देश्य से बिहार लघु उद्यमी योजना लागू की गयी है। जाति आधारित गणना के दौरान 94 लाख से अधिक गरीब परिवार पाये गये। बिहार लघु उद्यमी योजना के तहत ऐसे गरीब परिवार में लाभुक को 2-2 लाख रुपये की राशि दी जाएगी। आज इस योजना के लिए आवेदन के पोर्टल का लोकार्पण किया गया है। इसके लिये 61 परियोजनाओं को चिह्नित किया गया है जिसमें छोटे-छोटे उद्यम को शामिल किया गया है। यह पोर्टल आवेदकों के लिए खोल दिया गया है। 20 फरवरी तक इस योजना के लिये आवदेन किये जायेंगे। आवेदक की उम्र 18 से 50 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आवेदक की परिवारिक आय प्रतिमाह 6000 रूपये से कम होनी चाहिए। बिहार लघु उद्यमी योजना के तहत लाभुकों को तीन किस्तों में राशि दी जायेगी।

    प्रथम किस्त में परियोजना लागत की 25 प्रतिशत, द्वितीय किस्त में परियोजना लागत की 50 प्रतिशत एवं तृतीय किस्त में परियोजना लागत की 25 प्रतिशत राशि लाभुकों को दी जायेगी। योजना के कार्यान्वयन एवं अनुश्रवण हेतु राज्य अनुश्रवण समिति के गठन का प्रावधान है जबकि जिला स्तर पर योजना के अनुश्रवण हेतु जिला अनुश्रवण समिति का गठन किया जायेगा।

  • फिजी के उप प्रधानमंत्री एक सप्ताह के भारत दौरे पर नई दिल्ली पहुंचे

    – भगवान राम के दर्शन के लिए जाएंगे अयोध्या

    नई दिल्ली। फिजी के उप प्रधानमंत्री बिमान प्रसाद एक सप्ताह के भारत दौरे पर रविवार को नई दिल्ली पहुंच गए हैं। रोचक बात यह है कि फिजी के उप प्रधानमंत्री भगवान राम के दर्शन के लिए अयोध्या के नवनिर्मित राम मंदिर जाएंगे। इस तरह बिमान प्रसाद पहले विदेशी प्रमुख होंगे जो अयोध्या में रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा के बाद प्रसाद अयोध्या का दौरा करेंगे। विदेश मंत्रालय ने उनके दौरे के बारे में जानकारी दी थी। विदेश मंत्रालय ने बताया था कि वे 11 फरवरी को फिजी के लिए रवाना होंगे।

    प्रसाद अपने देश के वित्त, रणनीतिक योजना, राष्ट्रीय विकास और सांख्यिकी मंत्री भी हैं। उपराष्ट्रपति बिमान प्रसाद के राष्ट्रीय राजधानी के आगमन के बाद सोमवार को आधिकारिक कार्यक्रम शुरू होगा। 5 फरवरी को वे विदेश मंत्री एस जयशंकर के साथ बैठक के साथ-साथ विदेश और शिक्षा राज्य मंत्री राजकुमार रंजन सिंह से भी मुलाकात करेंगे।

    प्रसाद 6 फरवरी को राष्ट्रीय राजधानी में एक कार्यक्रम में भाग लेंगे और 7 फरवरी को एक अन्य कार्यक्रम के लिए गोवा जाएंगे। जैसा कि विदेश मंत्रालय ने कहा है कि 8 फरवरी को उनका अयोध्या जाने का कार्यक्रम है। वहीं, 9 फरवरी को प्रसाद अहमदाबाद के लिए प्रस्थान करेंगे। उसके बाद गांधीनगर का दौरा करेंगे। बिमान प्रसाद ने इससे पहले फरवरी 2023 में भारत का दौरा किया था। यह उनकी भारत के लिए पहली आधिकारिक यात्रा थी।

  • मुठभेड़ में तीन बदमाश गिरफ्तार, एक के पैर में लगी गोली

    मुठभेड़ में तीन बदमाश गिरफ्तार, एक के पैर में लगी गोली

    जालौन। एसओजी व डकोर थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने रविवार को राठ मार्ग पर मुठभेड़ में लूट व टप्पेबाजी की घटनाओं में लिप्त तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। भागने के प्रयास में बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग की, जवाब में पुलिस ने भी गोली चला दी, एक बदमाश के पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया। आरोपितों के पास से डेढ़ लाख रुपये की नकदी एवं सोनी की एक जंजीर बरामद की गई है।

    एसओजी व डकोर थाना पुलिस को सटीक सूचना मिली की लूट व टप्पेबाजी की घटनाओं में लिप्त तीन बदमाश बाइक से जा रहे हैं। सटीक सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई, पुलिस को देख बाइक सवार बदमाशों ने भागने की कोशिश फायरिंग कर दी, इसके बाद पुलिस ने भी गोली चला दी बाइक चला रहे बदमाश के पैर में गोली लगी जिसके बाद वह अपने दो साथियों को साथ बाइक समेत गिर गया। बाद में पुलिस ने सभी को गिरफ्तार कर लिया। गोली लगने से घायल बदमाश का नाम रौनक उर्फ रहमान निवासी ग्राम औंता थाना चुर्खी बताया गया है जबकि उसके दो साथियों निर्दोष राजपूत निवासी ग्राम ऐर थाना डकोर एवं सुलखे वर्मा निवासी ग्राम औंता थाना चुर्खी बताए गए हैं। आरोपितों ने चौरसी गांव के पास एक व्यक्ति की सोने की जंजीर लूटने समेत टप्पेबाजी एवं लूट की कई घटनाओं में अपना हाथ होने की बात स्वीकार की है। लूट व चोरी के कई मामलों में आरोपित पहले भी जेल जा चुके हैं। गोली लगने से घायल रौनक को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस अधीक्षक डा. ईरज राजा ने बताया कि आरोपितों से पूछताछ की जा रही है, जिससे लूट व चोरी की और घटनाओं का राजफास हो सकता है।

  • सामूहिक विवाह में फर्जीवाड़ा : समाज कल्याण मंत्री ने जांच में तेजी लाने के दिये निर्देश

    सामूहिक विवाह में फर्जीवाड़ा : समाज कल्याण मंत्री ने जांच में तेजी लाने के दिये निर्देश

    बलिया। 25 जनवरी को मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह में हुए व्यापक फर्जीवाड़े के बाद समाज कल्याण मंत्री असीम अरूण समाज कल्याण विभाग के निदेशक के साथ रविवार को बलिया पहुंचे। उन्होंने अधिकारियों के साथ बैठक कर कहा कि सामूहिक विवाह आयोजनों में रजिस्ट्रेशन के अनुसार मौके पर भी सत्यापन कर लिया जाए। फरवरी महीने में भव्य तरीके से सामूहिक विवाह कराने के लिए भी अधिकारियों को निर्देशित किया।

    मंत्री श्री अरूण ने सामूहिक विवाह के लिए हुए पंजीकरण व अन्य पूरी प्रक्रिया के बारे में जानकारी ली। उन्होंने मनियर में हुए सामूहिक विवाह में फर्जीवाड़े को लेकर सख्ती दिखाई। उन्होंने जांच में और तेजी लाने का निर्देश डीएम व एसपी को दिया। उन्हें जिलाधिकारी रवीन्द्र कुमार ने आश्वस्त किया कि इस प्रकरण का कोई भी दोषी कार्रवाई से नहीं बच पाएगा। ऐसी रणनीति बनाई गयी है कि इसके हर दोषी पुलिस की गिरफ्त में आ जाएंगे। जबकि एसपी देवरंजन वर्मा ने बताया कि चार थानों के अपराध निरीक्षकों को इस प्रकरण में लगाया गया है। इसमें संलिप्त दलालों की खोजबीन जारी है। कई संदिग्धों को मोबाइल फोन के जरिए ट्रेस कर लिया गया है।

  • नेतन्याहू की हमास को चेतावनी, बंधकों की रिहाई के मुद्दे पर हर शर्त नहीं मानेगा इजराइल

    नेतन्याहू की हमास को चेतावनी, बंधकों की रिहाई के मुद्दे पर हर शर्त नहीं मानेगा इजराइल

    – इजराइल ने हिजबुल्ला के ठिकानों पर किए हमले

    – जर्मनी में यहूदी छात्र पर हमला, अस्पताल में भर्ती

    तेल अवीव। इजराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने हमास को चेतावनी देते हुए कहा है कि बंधकों की रिहाई के मुद्दे पर इजराइल हर शर्त नहीं मानेगा। नेतन्याहू ने कहा कि हमास इजराइली बंधकों की रिहाई के मसले पर दबाव बनाने की नीति पर चल रहा है। इजराइल ने हिजबुल्ला के ठिकानों पर हमले किए हैं। एक अन्य मामले में जर्मनी में इजराइल हमास युद्ध विवाद को लेकर यहूदी छात्र पर हमला किया गया है।

    हमास रिहाई के बदले में गाजा में अपनी सत्ता बनाए रखने के लिए वहां स्थायी युद्धविराम चाहता है। इजराइल की जेलों में जघन्य अपराधों में बंद हजारों आतंकियों-अपराधियों को छुड़वाना चाहता है, इसलिए इजराइल आतंकी संगठन की हर बात नहीं मानेगा।

    नेतन्याहू ने यह बात 130 इजराइली बंधकों की रिहाई पर हमास के साथ चल रही वार्ता पर कही है। इन लोगों को सात अक्टूबर को इजराइली शहरों के अगवा कर हमास ने बंधक बना रखा है।

    इस बीच इजराइली सेना ने लेबनान के दक्षिणी क्षेत्र में स्थित सशस्त्र संगठन हिजबुल्ला के ठिकानों पर हवाई हमले किए हैं। इन हमलों में हुए जान-माल के नुकसान की जानकारी अभी नहीं मिली है। सीमा पर दोनों ओर से गोलाबारी भी जारी है। इससे पहले हिजबुल्ला ने इजराइल के सीमावर्ती इलाकों में राकेटों से हमले किए। इन हमलों में किसी के मारे जाने की सूचना नहीं है।

    गाजा में चल रहे इजराइल-हमास युद्ध से उपजे वैमनस्य का असर विश्व के बड़े हिस्से में दिखाई दे रहा है। जर्मनी में फलस्तीन मुद्दे पर बहस के दौरान एक 23 वर्षीय विश्वविद्यालय छात्र ने अपने सहपाठी 30 वर्षीय यहूदी छात्र को पीट-पीटकर घायल कर दिया। घायल छात्र को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

    बर्लिन की इस घटना में 23 वर्षीय छात्र फलस्तीन के समर्थन में तर्क दे रहा था तो यहूदी छात्र उसका प्रतिवाद कर रहा था। उसी के बाद उत्तेजित 23 वर्षीय छात्र ने यहूदी सहपाठी के चेहरे पर घूंसे मारने शुरू कर दिए और उसके गिरने पर पैर से उसमें ठोकरें भी मारीं। यह करने के बाद ¨हसक छात्र मौके से फरार हो गया।

    ज्ञात रहे कि इजराइल और हमास युद्ध चार महीने से जारी गाजा युद्ध में इजराइली सैनिकों की मौत का आंकड़ा रविवार को बढ़कर 225 तक पहुंच गया। दक्षिणी गाजा में लड़ रहे इजराइली सेना के सार्जेंट शिमोन सेहोशुआ असुलिन (24) के मरने के साथ ही मृतक सैनिकों की संख्या बढ़ी है जबकि गाजा में मरे फलस्तीनियों की संख्या 27,500 के आंकड़े को पार कर गई है।

  • माता-पिता से बदला लेने के लिए महिला ने की थी बच्ची की हत्या, गिरफ्तार

    माता-पिता से बदला लेने के लिए महिला ने की थी बच्ची की हत्या, गिरफ्तार

    फिरोजाबाद। थाना रामगढ़ पुलिस टीम ने रविवार को बच्ची की गला दबाकर हत्या करने वाली अभियुक्ता को गिरफ्तार किया है। अभियुक्ता ने बच्ची के माता-पिता से बदला लेने के लिए गुस्से में आकर हत्या की थी।

    थाना रामगढ़ क्षेत्र के गांव रैपुरा निवासी विनोद कुमार की पुत्री तुलसी (11) शनिवार की शाम मोहल्ले में खेल रही थी, तभी पड़ोस की महिला रूबी पत्नी मनीष अपने घर में ले गई और उसने गला दबाकर तुलसी की हत्या कर दी। घटना को अंजाम देने के बाद रूबी भाग रही थी कि तभी ग्रामीणों ने उसे पकड़ लिया।

    सूचना पर अपर पुलिस अधीक्षक नगर सर्वेश कुमार मिश्रा,सीओ सिटी हिमांशु गौरव के अलावा थाना प्रभारी रामगढ़ प्रदीप कुमार मौके पर पहुंचे और घटना स्थल का निरीक्षण कर घटना की जानकारी हासिल की। पुलिस ने महिला को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने बच्ची की हत्याकारित करना स्वीकार किया है। जिसके बाद पुलिस ने रविवार को उसे गिरफ्तार कर लिया।

    पुलिस के अनुसार अभियुक्त ने पूछताछ पर बताया कि मृतिका का पिता व उसके परिवारीजन उसके पति को उसके विरुद्ध भड़काते थे। इसी कारण उसके पति ने करीब 05 वर्ष पहले उसे छोड़ दिया है तथा दूसरी शादी कर ली है। मृतिका के परिवारीजन भी उससे तरह-तरह की उल्टी सीधी बातें करते थे। इसी कारण उसने गुस्से में उनकी बच्ची की गला दबाकर हत्या कर दी।

  • लूट व हत्या जैसी वारदातों से बलिया को दहलाने की थी तैयारी, तभी पुलिस ने पकड़ लिया

    लूट व हत्या जैसी वारदातों से बलिया को दहलाने की थी तैयारी, तभी पुलिस ने पकड़ लिया

    बलिया। एसओजी टीम व सुखपुरा थाने की संयुक्त पुलिस टीम ने चार शातिर लुटेरों को गिरफ्तार कर जिले को आपराधिक वारदातों से बचा लिया है। पुलिस ने इनके पास से भारी मात्रा में अवैध असलहे और अन्य सामग्री बरामद किया है।

    पुलिस के अनुसार, दिसम्बर 2023 में बनारस के गोइठहां मे गुटखा फैक्ट्री की गाड़ी को लूटने का प्रयास करने वाले अपराधी चोरी कर मिलने वाले पैसे से अवैध असलहा खरीद कर हत्या व लूट जैसी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे। इस सूचना पर सर्विलांस टीम व थाना सुखपुरा की संयुक्त पुलिस ने आसन-नकहरा मार्ग के पास से गोठौली निवासी सतीश सैनी, नकहरा निवासी रुदल नट, पहेसर का रहने वाला प्रदीप उर्फ गोलू राम और रवि चौरसिया को शनिवार की मध्यरात्रि के बाद गिरफ्तार कर लिया।

    गिरफ्तार बदमाशों के पास से चार तमंचा, आठ जिन्दा कारतूस दो लोहे की रॉड और एक प्लास बरामद हुआ। पुलिस के अनुसार, पकड़े गए बदमाशों में स्वीकार किया कि ये लोग एकसाथ नहीं रहते। मोबाइल के जरिए बात के बाद घटना के लिए इकट्ठा होते हैं। पूछताछ की गई तो सतीश सैनी ने बताया कि नौ नवम्बर को जीराबस्ती में बंधन बैंक के कर्मचारी से एक लाख 35 हजार की लूट की घटना को अपने साथी सचिन रावत, मनोज यादव तथा अफरोज उर्फ कल्लू को बुलाकर अंजाम दिया था। उसने बताया है कि इस बार बड़ी घटनाएं कर ज्यादा पैसे कमाने की योजना थी। इसलिए कई योजनाएं बनाए हैं।

    सतीश सैनी ने बताया कि उसकी बहन की शादी पैसे के अभाव में टूट गई तथा मेरे ऊपर तेरह मुकदमे भी हैं, जिसमें काफी जमानतदारों को पैसा देना है। इसलिए प्रदीप से बात लिया तो प्रदीप उर्फ गोलू ने बताया कि दो-तीन आसान काम हैं। जहां से काफी पैसे मिल सकता है। गोलू फोन पर ही बताया था कि जाम में समूह वालों से लूट करने पर करीब डेढ़ लाख मिलेगा। बसंतपुर पोस्ट ऑफिस से किसी भी दिन पांच लाख लूट लिया जा सकता है। नूरपुर में भी एक समूह वाला है, वह सोने की चैन पहने रहता है। वहां से भी एक से डेढ़ लाख मिल जाएगा।

    इस बारे में मैं रुदल नट से बात हुई तो पूरी बात सुन कर रुदल नट बोला कि ठीक है मैं राजी हूं और एक काम मैं भी देखा हूं सुखपुरा में एक सुनार की दुकान है। जहां 50 लाख तक का माल मिल सकता है। इसी घटना को करने हम लोग जा रहे थे कि आप लोग पकड़ लिए। इसके अलावा सचिन रावत जो वाराणसी का रहने वाला है। वह बोला कि भलुही में मुन्ना राजभर की हत्या करनी है। इसमें काफी पैसा मिलेगा तो मैं राजी हो गया। आज यदि यह चोरी कर लेते तो मिलने वाले हिस्से से दो पिस्टल खरीदते और सभी योजनाबद्ध लूट और भलुही वाली हत्या करते।